मजदूर की जमीन पर भूमाफियाओं ने किया जबरन कब्जा, दी जान माल की धमकी
माल / हरदोई : माल स्थित एक गांव में भूमाफियाओं ने जबरन एक मजदूर की जनजन पर कब्जा कर लिया है। पीड़ित मजदूर ने संबंधित थाने पर प्रार्थनापत्र सौप न्याय की गुहार लगाई है। बताते चले कि पीड़ित कुंजी पुत्र पुत्ती निवास ग्राम मझिगवा थाना अतरौली जनपद हरदोई ने अतरौली थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया है कि उसकी भूमि ग्राम साले नगर थाना माल तहसील मलिहाबाद जनपद लखनऊ, घटघटा बाबा मन्दिर के दक्षिण में घाटा संख्या 281 के 1/3 भाग यानी 0.3290 हेक्टेयर भूमिधर दर्ज कागजात है पीड़ित कि उक्त भूमि को राम प्रताप पुत्र लक्ष्मण जमुना पुत्र झूरी वा छेदाना पत्नी झूरि ने लखनऊ निवासी देवेंद्र के नाम एग्रीमेंट करवा दिया है तथा देवेंद्र ने तीनों की हिस्से की जमीन पर बलपूर्वक कब्जा भी कर लिया है जब पीड़ित मौके पर पहुंचा तो देखा कि उमेश कुमार सिंह पुत्र शिवनंदन सिंह निवासी इस्लामगंज जनपद सीतापुर जमीन पर कब्जा कर उस पर दीवार बनाने जा रहा है तो पीड़ित उक्त विपक्षी गणों से कहने लगा कि आप लोग अपनी-अपनी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं मेरे हिस्से की जमीन कहां चली जाएगी तो उक्त विपक्षीगढ़ गंदी-गंदी गालियां देते हुए कहने लगे कि मैने जमीन खरीदी है मैं बलपूर्वक कब्जा करूंगा, महोदय उक्त ही बिपछी गण दबंग व्यक्ति हैं तथा राजनीतिक प्रबल वाले हैं पर पीड़ित की भूमि पर विपक्षी द्वारा किया गया कब्जा पुलिस बल एवं राजस्व विभाग द्वारा हटवाए जाने एवं विपक्षी गणों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट - अक्षय कुमार
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें