भाकियू अम्बवता गुट हरदोई के बिलग्राम में 8 दिसंबर को देगा धरना - नसीर खां मंडल अध्यक्ष लखनऊ

 




किसानों का हक दिलाकर ही रहेगा भाकियू अम्बवता गुट - नसीर खान लखनऊ मंडल अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया है कि भारतीय किसान युनियन अम्बावता गुट की एक पंचायत (धरना प्रदर्शन ) दिनांक 08/12/2023 को तहसील बिलग्राम में होगी। जिसकी अध्यक्षता  मुख्य अतिथि संघठन के लखनऊ मंडल अध्यक्ष नसीर खान व संघठन के युवा प्रदेश अध्यक्ष (अल्पसंख़्यक) मोर्चा के ऐमन खान के अलावा सैकड़ो किसान  कार्यकर्ता मौजूद रहेगे, पंचायत की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष हरदोई अशोक राठौर के नेतृत्व में होगी।जिसकी सूचना संघठन द्वारा तहसील प्रशासन बिलग्राम को दी जा चुकी है।



 जिसमें किसानो को विभिन्न समस्याएं जैसे आवारा पशुको को तत्काल गौशालाओ भेजवाया जाए।

बिजलीको समस्या जो सरकार से एकमुश्त बिजली बिल जमा करने की पारित की गई है। उसका लाभ नियमानुसार सभी किसानों को पहुंचाया जाए।

विकासखंड माधौगंज के करवा में कोटेदार की मृत्यू हो गई थी।वहाँ आज तक राशन नहीं बांटा गया लेकिन उस गाँव से 6 किमी दूर कोटे को अटैच किया गया इससे कमजोर किसानों को वहां जाने में काफी परेशानी होती है। इसके चलते तत्काल रूप से करवा गांव में ही कोटे का खाद्यान्न वितरण किया जाए।

Comments

Popular posts from this blog

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

सीएचसी सण्डीला अधीक्षक ने बचाई बच्चे की जान

अच्छी बारिश से लहलहाने लगी धान की फसल अब आई प्रबंधन की बारी - प्रोफेसर सत्येंद्र सिंह