कछौना में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई कड़क महराजा बिजली पासी की जयंती
रिपोर्ट - अक्षय कुमार
बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर लखनऊ स्थित बिजली पासी किले में जयंती मनाने पहुंचे पासी समाज के लोग
कछौना /हरदोई - स्थानीय कछौना थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्टेशन चौराहा रोड पर तारा मार्केट में स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर पासी समाज के लोगो ने माल्यार्पण कर महाराजा बिजली पासी की जयंती मनाई। साथ ही थाना कछौना के अंतर्गत आने वाले कई गांव से हजारों की तादात में पासी समाज के लोग इकट्ठा हुए और सादगी के साथ महाराजा बिजली पासी की जयंती मनाई। तत्पश्चात सभी लोग बसों से लखनऊ के आशियाना स्थित महराजा बिजली पासी के किले पर पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संदीप कुमार गौतम, अशर्फी लाल वर्मा व कुकुही ग्राम के प्रधान प्रतिनिधि निर्भय राजवंशी ने की। सर्वप्रथम जयंती समारोह की शुरुआत स्टेशन चौराहा स्थित तारा मार्केट में बाबा साहेब की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर की गई। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि शिरोमणि कड़क महाराजा बिजली पासी महान वीर योद्धा थे उनका जन्म 22 दिसंबर लखनऊ में हुआ था। इनका राजकाल(945-1207) शताब्दी तक माना जाता है। उनका किला आज भी लखनऊ में वर्तमान में मौजूद है। जयचंद अपने साम्राज्य की विस्तारवादी सोच के कारण वह अवध के बड़े भूभाग को जितना चाहता था जहां पासी राजाओं के स्वतंत्र राज्य थे जिनमें से शक्तिशाली कड़क महाराजा बिजली पासी थे जो 12 किलो के मालिक थे जयचंद ने भारी कर की मांग रखते हुए उनकी अधीनता स्वीकार करने के लिए कहा था जिसे राजा बिजली पासी ने बलपूर्वक मना कर दिया और घोर विरोध किए। इनके किला में बहुत सारे सुरंग थे। आज भी मौजूद है।1956 की लड़ाई में अंग्रेजों के खिलाफ इस किला के द्वारा हमले किए गए बाद में अंग्रेजों ने इस किला को तोप से उड़ा दिया कर्नल हडसन के अनुसार 1857- 1858 के बीच के पहले यह किला सुरक्षित था।क्योंकि अंग्रेज समझ चुके थे इस किले पर विजय पाना मुश्किल है।
इस जयंती समारोह में शिरोमणि कड़क महाराजा बिजली पासी की जीवनी को सुने और उपस्थित लोगों ने उनके रास्ते पर चलने के लिए संकल्प लिए।इस मौके पर भीम आर्मी, अखिल भारतीय पासी समाज एवं पासी समाज के लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें