हर्षोल्लास के साथ हिंदू जागरण मंच कार्यालय का हुआ शुभारंभ-लोगों ने एक दूसरे को दी बधाई

 



रिपोर्ट पीयूष तिवारी

प्रांत संयोजक ने जनसंपर्क कार्यलय की शुभारंभ शुरुआत नारियल फोड़कर की

जनपद हरदोई के विकासखंड अहिरोरी के ग्राम पंचायत करीमनगर जलालपुर में बना नवनिर्माण कार्यालय हिंदू जागरण मंच अवध प्रांत उत्तर प्रदेश का शुभारंभ लखनऊ मंडल से चलकर आए संघ के प्रांत संयोजक हिंदू जागरण मंच राहुल तिवारी ने पूजा अर्चना कर मंत्रोंच्चारण के साथ नारियल फोड़ कर की। मौके पर मौजूद संघ के कार्यकर्ताओं व संभ्रांत लोगों ने तालियां बजाकर एक दूसरे को मीठा खिलाकर बधाई दी। आशुतोष तिवारी, ब्रजकिशोर पाल, इस्तियाक अहमद ने संघ के प्रांत संयोजक राहुल तिवारी जिला अध्यक्ष अनुराग शुक्ला,गोला जिला संयोजक शिवचरण को सीतारामनामी अंगवृस्त भेंट कर सम्मानित किया।बता दें रविवार को ग्राम करीमनगर जलालपुर में हिंदू जागरण मंच अवध प्रांत कार्यालय का संपूर्ण कार्यक्रम संघ के जिला संपर्क प्रमुख हरदोई आशुतोष तिवारी उर्फ आशू के नेतृत्व में संपन्न हुआ। संघ के जिला अध्यक्ष अनुराग शुक्ला ने कार्यालय पर मौजूद सभी लोगों को शुभकामनाएं दी। प्रांत संयोजक राहुल तिवारी ने बताया आज जनसंपर्क कार्यालय की शुरुआत की गई है। हर भारतवासी हिंदू है कार्यालय की शुरूवात होने से यहां के आसपास क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। क्षेत्र में किसी भाई को समस्या होती है तो बेहिचक कार्यालय पर आकर अपनी पीड़ा को बयां कर सकता है। कार्यालय के जिम्मेदार उसके साथ पूरी तरीके से तत्परता के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़ी होगी। सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं का भी जिक्र किया। कार्यालय पर जिम्मेदारी ईमानदारी पर वह कार्य करें। आशुतोष तिवारी ने बताया कार्यालय में लोगों की बैठने की समुचित व्यवस्था व सी.सी.टी.वी. फुटेज लगाया गया है। जिसके चलते अराजक तत्वों पर नजर बनी रहेंगी।इस अवसर पर बृजकिशोर पाल उर्फ बिरजू को ब्लॉक अध्यक्ष अहिरोरी कि ज़िम्मेदारी दी गई हैं। इस मौके पर प्रधान सत्रुघन सिंह, डॉ रमेश कुमार, अंकित अग्निहोत्री, शैलेंद्र कुमार एडवोकेट, देशराज, रजी अहमद, पुरुषोत्तम सिंह, शोभित त्रिपाठी, शशांक अग्निहोत्री ,शिवनंदन सहित तमाम संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

सीएचसी सण्डीला अधीक्षक ने बचाई बच्चे की जान

अच्छी बारिश से लहलहाने लगी धान की फसल अब आई प्रबंधन की बारी - प्रोफेसर सत्येंद्र सिंह