भाजपा के उद्योगपति मित्र की आमदनी1600 करोड़ रुपए प्रतिदिन क्यों -यूपी कांग्रेस



 इंडिया गठबंधन की पहली बैठक में ही यह तय कर दिया गया था कि हमारा उद्देश्य देश के संविधान को और आम आदमी के अधिकारों को बचाना है, क्योंकि इन 9 सालों में भाजपा की जनवीरोधी नीतियों की वजह से बेरोजगारी चरम पर है,मंहगाई दिन पर दिन बढ़ती जा रही है, भाजपा किसानों नौजवानों के लिए काम न करके सिर्फ अपने उद्योगपति मित्र के लिए काम रही है, आज इसी वजह से भाजपा के उद्योगपति मित्र की आमदनी 1600 करोड़ रुपए प्रतिदिन, और आम आदमी की आमदनी सिर्फ 27 रुपए, ऐसे में मुख्य विपक्षी पार्टी होने के नाते लोगों के अधिकारों की रक्षा को कांग्रेस की ज़िम्मेदारी और बढ़ जाती है बढ़ जाती है, गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर कोआर्डिनेशन कमेटी सीट वार चर्चा कर रही है, अभी 11 सीटों की स्थित साफ हुई है आगे अन्य सीटों पर भी तय होते ही आपको सूचित करेंगें।

पूरी स्थिति को यूपी कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी का आधिकारिक बयान सुनिए 

Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

कछौना की बेटी का दिल्ली पुलिस में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल