संडीला निवासी विवेक मिश्रा "विराट" को राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो हरदोई बनाए गए
संडीला से मुकेश सिंह की रिपोर्ट
विवेक कुमार मिश्रा (विराट) पुत्र श्री राजीव कुमार मिश्रा निवासी मुरार नगर, औ० क्षेत्र० सण्डीला निवासी विवेक मिश्रा (विराट) बनायें गए राष्ट्रीय मानवाधिकार भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो (मानवाधिकार संरक्षण) संगठन जिला-हरदोई के जिलाध्यक्ष(सरकारी पंजीकरण 156/2022, भारत सरकार के कानून के तहत शामिल)
संघठन द्वारा अधिकृत लेटर जारी होने के मुताबिक सामाजिक कल्याण के लिए विराट के समर्पित प्रयासों की सराहना करते हुए, राष्ट्रीय मानवाधिकार और भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो जिला अध्यक्ष/सामान्य विंग के रूप में विवेक मिश्रा को नियुक्त किया गया है।वह अब उक्त संघठन मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम 1-993 के तहत मानवाधिकारों की सुरक्षा के लिए टीम के रूप में काम करेंगे।जैसे ही इस बात की जानकारी क्षेत्रीय लोगों को मिली श्री मिश्र को उनके शुभचिंतकों से बधाई मिलनी शुरू हो गई हैं।
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें