हरदोई के सण्डीला में युवाओं ने निकाली नगर में पांचवी हिन्द तिरंगा यात्रा


संडीला से मुकेश सिंह की रिपोर्ट

जनपद हरदोई के संडीला में हिन्द तिरंगा यात्रा के संयोजक पियूष गुप्ता ने युवाओं के साथ मिलकर निकाली भव्य तिरंगा यात्रा जिसमे मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक आशुतोष , जिला सहकार्यवाह ब्रजमोहन , खंड कार्यवाह अखिलेश , नगर प्रचारक सागर , माननीय सांसद अशोक रावत , ब्लॉक प्रमुख संचित अग्रवाल , संडीला ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमित गुप्ता ,एडवोकेट मानवेन्द्र सिंह मानू ,सहनगर कार्यवाह मनोज व रजत व अभिमन्यु गुप्ता, अर्पित गुप्ता, ऋषभ खन्ना, अमर गुप्ता,रितेश गुप्ता, प्रभात गुप्ता, रोहित सिंह,अमन त्रिपाठी,सुमित, विष्णू,रूद्र,बलराम, श्रीशकांत पाण्डेय पंकज पाल, सूरज, सौरभ , विराट,  अमन बाबू, नरेश  अर्कवंशी,हरिओम तिवारी अमर शर्मा,अन्य सैकड़ो जनमानस यात्रा को सफल बनाने में उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

कछौना की बेटी का दिल्ली पुलिस में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल