उन्नाव के हसनगंज क्षेत्र में पूजित अक्षत कलश यात्रा का हुआ भव्य स्वागत
रिपोर्ट - आशीष मिश्रा उन्नाव
हसनगंज पहुँची श्री राम मंदिर की पूजित अक्षत कलश यात्रा का स्वागत धीर खेड़ा स्थित संदाना में मुनेस्वर बक्श सिंह विद्यालय के प्रबन्धक अवनीश प्रताप सिंह नीरज सिंह व भाजपा मंडल अध्य्क्ष प्रवीण गुप्ता तथा जिला मीडिया प्रमुख आशीष मिश्रा विहिप बजरंग दल द्वारा पूजा अर्चना कर किया गया अक्षत कलश यात्रा का स्वागत बकक्तौरी खेड़ा मदरसा खेड़ा संदाना गावो में भी यात्रा का स्वागत जय श्री राम घोष व पुष्प वर्षा कर किया गया यात्रा में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ लवकुश नगर के जिला कार्यवाह रामनरेश एवम जिला संघ संचालक भगवान बक्स सिंह सतेंद्र सिंह , ग्राम प्रधान कंचन कुमारी विधान सभा विस्तारक देवेंद्र यादव लोक सभा विस्तारक अमित सिंह मण्डल उपाध्यक्ष देशपाल रावत राजेश मिश्रा (रामू गुरु) ओमकार सिंह नवाब सिंह ज्ञानेंद्र विमल राहुल सविता फूलचंद गौतम विनोद राजपूत भारी सख्या में ग्रामवासी व कार्यकर्ता कलश यात्रा में रहे शामिल रहे।
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें