दंगा नियंत्रण योजना को लेकर एसपी हरदोई ने संडीला पुलिस की परखी व्यवस्था
संडीला से मुकेश सिंह की रिपोर्ट
रविवार दिनांक 17.03.2024 को आगामी त्योहारों व लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद में कानून एवम् व्यवस्था की प्रभावी तैयारियों के परिपेक्ष्य में संडीला सर्किल क्षेत्र में दंगा नियंत्रण योजना के क्रियान्वयन के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा थाना संडीला क्षेत्र के प्रमुख चौराहों, संवेदनशील स्थानों, धार्मिक स्थलों आदि पर दंगा नियंत्रण योजना का निरीक्षण कर सभी अधिकारी/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए, जिससे जनपद में त्योहारों व लोकसभा चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो, इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी, क्षेत्राधिकारी संडीला, क्षेत्राधिकारी बघौली, प्रभारी निरीक्षक अभिसूचना इकाई , प्र0नि0 संडीला सहित समस्त पुलिस फोर्स दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ मौके पर मौजूद रही।छोटा चौराहा सण्डीला,बड़ा चौराहा सण्डीला,खादी तिराहा सण्डीला,आशू तिराहा सण्डीला,बस अड्डा चौराहा सण्डीला,नत्था तिराहा सण्डीला,रेलवे क्रॉसिंग सण्डीला जिसमें
उ0नि0 वीरप्रताप सिंह,उ0नि0 मनोज यादव,उ0नि0 श्री अभय राय,उ0नि0 श्री मुकुल दुबे,उ0नि0 श्री अरविन्द कुमार, उ0नि0 बब्बन राम,उ0नि0 सुरेन्द्र मिश्रा, हे0का0 दीनबन्धु सिंह,हे0का0 हृदयेश तिवारी,हे0का0 सन्तोष यादव,हे0का0 सन्तराम यादव,हे0का0 योगेन्द्र कुमार,आरक्षी-4/महिला आरक्षी-2
,आरक्षी-4/महिला आरक्षी-2,का० राहुल कुमार,हे०का० श्रवण कुमार तिवारी,का० अमरजीत,का० टीकम सिंह,का० विजय भारती,हे०का० शाहबुद्दीन,का० भानू पाण्डेय,हे0का0 भीमबहादुर,हे0का0 बलराम सिंह,हे0का0 प्रवीण प्रताप,का० विपिन यादव,का० रंजीत बहादुर,का० शुभम सोनकर आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें