श्री अन्न( मिलेट्स) पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन।
बक्शी का तालाब, 6 मार्च।
बक्शी का तालाब स्थित चंद्रभानु गुप्त कृषि महाविद्यालय के प्रांगण में उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम (राज्य सेक्टर) जनपद स्तरीय दो दिवसीय मिलेट्स कार्यशाला का आयोजन उत्तर प्रदेश कृषि विभाग जनपद लखनऊ के तत्वाधान में किया गया। कार्यशाला की शुरुआत सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर की गई।
कार्यशाला की शुरुआत करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो गजेंद्र सिंह ने जनपद के विभिन्न विकास खण्डो से आए हुए कृषकों, शिक्षकों, वैज्ञानिकों एवं छात्र -छात्राओं का स्वागत किया। कृषि विभाग के सलाहकार सुरेश कुमार राजपूत ने प्रमुख रूप से कार्यशाला की रुपरेखा बतायी तथा बज़ारा, ज्वार , रामदाना, कोदों, सावां, रागी, कुटकी ,काकून, कुट्टू, चीना आदि की खेती पर विस्तृत चर्चा की। । इस अवसर पर पूर्व कृषि निदेशक डॉ मुकेश गौतम ने मिलेट्स में पाए जाने वाले पोषक की उपयोगिता बताई।
कृषि महाविद्यालय के पादप रोग विज्ञान के सह -आचार्य योगेंद्र कुमार सिंह ने प्रमुख रूप से ज्वार, बाजरा एवं मिलेट्स में लगने वाले कीट एवं रोग एवं उनके प्रबंधन पर चर्चा की। कृषि विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा जादू के माध्यम से किसानों को मिलेट्स की खेती को बढ़ावा देने पर जादू दिखाया गया। महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने कृषकों को जैविक विधि से श्री और की खेती करने पर जोर देते हुए बताया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के पूर्व निदेशक प्रो योगेश कुमार शर्मा, दुर्गेश कुमार सिंह, बीटीएम सत्येंद्र तिवारी, तकनीकी सहायक एस एस गगन, एटीएम विपिन नाग, एटीएम संजीव कुमार, पटल सहायक अनूप यादव, प्रशासनिक अधिकारी शिवमंगल चौरसिया, शिव बहादुर सिंह चौहान सहित 250 किसानों तथा 50 से अधिक छात्र -छात्राओं एवं शिक्षकों ने कार्यशाला में प्रतिभाग किया।
सभी किसानों एवं शिक्षकों को सार -संग्रह वितरित किए गए और लंच भी कराया गया। मंच का संचालन डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने किया।
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें