बेटी के ससुराल में हुई दामाद व उसके भाई में कहासुनी दूसरे पक्ष ने गांव आकर परिजनों को पीटा, पीड़ित परिवार ने हरदोई की सण्डीला पुलिस पर लगाया आरोप




बेटी के ससुराल में हुई दामाद व उसके भाई में कहासुनी दूसरे पक्ष ने गांव आकर परिजनों को पीटा, पीड़ित परिवार ने पुलिस पर लगाया आरोप,जनपद हरदोई के संडीला तहसील क्षेत्र का मामला

जनपद हरदोई की कोतवाली सण्डीला क्षेत्र के गांव भरिगहना निवासी पीड़ित युवक ने सण्डीला पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया है कि उसकी बहन थाना क्षेत्र के ग्राम आरामऊ में ब्याही है,उसी घर में उसके गांव के अजय पुत्र सीताराम की बहन भी ब्याही है।गत तीस अप्रैल को वह अपनी बहन से फोन पर बात कर था, तभी अचानक वहां किसी बात पर उसके बहनोई व भाई के मध्य आपस में कहासुनी होने लगी।उसी रात साढ़े नौ बजे के आसपास मेरे पड़ोसी अजय व उसका भाई सुरेश मेरे घर पर आकर गाली गलौज करने लगे जहां पर लड़ाई भी हुई,विपक्षियों ने गाली गलौज के साथ उसकी पत्नी को भी पीटा मौके पर डायल 112 पहुँची उसके बाद उसकी मां सण्डीला थाने पर शिकायत दर्ज कराने गई लेकिन पुलिस ने पीड़ित परिवार पर ही कार्यवाई की।पूरे मामले पर सण्डीला पुलिस ने बताया है कि जांच की जा रही है वहीं मामले को लेकर पीड़िता महिला ने क्या कुछ लगाए आरोप सुनिए यह बयान


वहीं पूरी घटना को लेकर भाकियू अम्बवता के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष नसीर खान ने सण्डीला में बड़ा बयान दिया है देखिए



Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

कछौना की बेटी का दिल्ली पुलिस में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल