भाकियू इंडिया ने जिलाधिकारी हरदोई को सम्बोधित ज्ञापन सौंप भीठादान गौशाला में घोटाले का आरोप लगा जाँचोंपरांत कार्यवाई की उठाई मांग
भाकियू इंडिया ने जिलाधिकारी हरदोई को सम्बोधित ज्ञापन सौंप भीठादान गौशाला में घोटाले का आरोप लगा जाँचोंपरांत कार्यवाई की उठाई मांग
हरदोई
विकास खण्ड अहिरोरी जनपद हरदोई क्षेत्र की भीठादान गौशाला में ग्राम प्रधान सचिव व क्षेत्रीय पशु चिकित्साधिकारी की अभिलेखीय गणना गौशाला में रह रहे गोवंशों की वास्तविक गणना बिल्कुल ही अस्पष्ट है और लगभग 100 प्रतिशत गौवशों का अंतर स्पष्ट होता है इस प्रकार वास्तविकता से लगभग 100 गौवशों की अधिक दिखाकर धन आहरण किया जाता है और प्रत्येक माह लगभग 150000 ( डेढ लाख रू) का आपस में बदर-बाट करके सरकारी खजाने को चूना लगाया जा रहा है तथा घनघोर भृष्टाचार को अंजाम देकर गौवंशों की भूख-प्यास से मरने के लिए छोड़ दिया गया है जिसकी जिमेदारी व संवेदनशील अधिकारी से जांच कराया जाना न्यायोचित है।गोवंशों की गणना घोटाले की गहनता से जांच कराकर विधिक कार्यवाई करने की संघठन की महिला जिलाध्यक्ष हरदोई रेखा दीक्षित ने जिलाधिकारी हरदोई को सम्बोधित ज्ञापन में मांग की है।।
https://sharechat.com/post/ZVKkRn9?d=n&ui=BaVzn5M
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें