भाकियू इंडिया ने जिलाधिकारी हरदोई को सम्बोधित ज्ञापन सौंप भीठादान गौशाला में घोटाले का आरोप लगा जाँचोंपरांत कार्यवाई की उठाई मांग

 


भाकियू इंडिया ने जिलाधिकारी हरदोई को सम्बोधित ज्ञापन सौंप भीठादान गौशाला में घोटाले का आरोप लगा जाँचोंपरांत कार्यवाई की उठाई मांग

हरदोई 

विकास खण्ड अहिरोरी जनपद हरदोई क्षेत्र की भीठादान गौशाला में ग्राम प्रधान सचिव व क्षेत्रीय पशु चिकित्साधिकारी की अभिलेखीय गणना गौशाला में रह रहे गोवंशों की वास्तविक गणना बिल्कुल ही अस्पष्ट है और लगभग 100 प्रतिशत गौवशों का अंतर स्पष्ट होता है इस प्रकार वास्तविकता से लगभग 100 गौवशों की अधिक दिखाकर धन आहरण किया जाता है और प्रत्येक माह लगभग 150000 ( डेढ लाख रू) का आपस में बदर-बाट करके सरकारी खजाने को चूना लगाया जा रहा है तथा घनघोर भृष्टाचार को अंजाम देकर गौवंशों की भूख-प्यास से मरने के लिए छोड़ दिया गया है जिसकी जिमेदारी व संवेदनशील अधिकारी से जांच कराया जाना न्यायोचित है।गोवंशों की गणना घोटाले की गहनता से जांच कराकर विधिक कार्यवाई करने की संघठन की महिला जिलाध्यक्ष हरदोई रेखा दीक्षित ने जिलाधिकारी हरदोई को सम्बोधित ज्ञापन में मांग की है।।

https://sharechat.com/post/ZVKkRn9?d=n&ui=BaVzn5M



Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

कछौना की बेटी का दिल्ली पुलिस में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल