हरदोई का कोथावां ब्लॉक प्रशासन योगी सरकार के आदेशों पर चला रहा बुलडोजर

 



झरोईया गांव का प्राचीन शिव मंदिर व शिवभक्तों के लिए कोथावां ब्लॉक प्रशासन बना हरिद्रोही - ठाकुर सतेंद्र सिंह किसान सेवक


जनपद हरदोई के विकासखंड कोथावां क्षेत्र की ग्राम पंचायत झरोईया में शिवभक्तों को सरकारी कर्मचारियों के साथ ग्रामीण विकास की जिम्मेदारी संभालने वाले लोग प्राचीन व पौराणिक मान्यताओं वाले शिव मंदिर में जलाभिषेक करने वाले शिवभक्तों को हरिद्रोही की भांति व्यवहार करते हुए उनके मार्ग को बैतरणी बना दिया है।जबकि योगी सरकार का दावा है कि हर शिव मंदिर व उसके मार्ग को साफ सुथरा रख शिवभक्तों को कोई कष्ट न हो ऐसी व्यवस्था सम्बंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों से करवाई जाए।लेकिन उक्त गांव के लोगों व वर्तमान में चल रहे सावन मास जैसे महत्वपूर्ण त्यौहारों के साथ मनाए जाने वाले सावन मास के इस अवसर पर ब्लॉक प्रशासन के कारनामों के चलते आम जनता बेहद दुखी है जिसको लेकर इसी गांव के निवासी व किसान सेवक ठाकुर सतेंद्र सिंह ने बताया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों की ब्लॉक व ग्राम के जिम्मेदार द्वारा धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।जिन्होंने कहा कि यह मामला तहसील संडीला की ब्लॉक कोथावा की ग्राम पंचायत झरोइया का है जिसमें सावन में चल रहे हैं महादेव शिव शंकर की पूजा अर्चना की जाती है परंतु यहां के अधिकारी व प्रधान प्राचीन शिव शंकर मंदिर तक जाने के लिए कीचड़ की व्यवस्था किए हुए हैं जो कि कई बार शिकायत भी की गई परंतु कोई भी अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहे हैं और ना इस पर कोई आज तक कार्रवाई की गई है मैं योगी जी से निवेदन करता हूं कि पर संज्ञान लेते हुए तत्काल उचित कार्रवाई करें।

https://sharechat.com/post/ZkP319Z?d=n&ui=BaVzn5M


Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

कछौना की बेटी का दिल्ली पुलिस में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल