नगर_पंचायत_बेनीगंज_गेट_पर_अनिश्चित_कालीन_धरना_नायब_तहसीलदार_के_आश्वासन_पर_समाप्त

 



15 अगस्त से नगर पंचायत बेनीगंज के गेट पर चल रहे अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन में तीसरे दिन SDM संडीला के आदेश पर पहुंचे नायब तहसीलदार अंकित तिवारी सहित अधिशाषी अधिकारी बेनीगंज विजेता गुप्ता और विद्युत विभाग के SDO और जेई सर्वेश कुमार और ब्लॉक के एडीओ पंचायत सुधाकर बाजपेई और इंस्पेक्टर बेनीगंज दिनेश यादव सभी संबंधित अधिकारी ने सभी समस्याओं को सुनते हुए नायब तहसीलदार के द्वार तीन हफ्ते का समय लेते हुए लिखित भी दिया की अगर सभी समस्याओं का समाधान तीन हफ्ते में नही होता है तो आप पुनः धरना प्रदर्शन कर सकते है कुछ कामों पर तत्काल काम कर दिया।


इस मौके ठाकुर सतेंद्र सिंह,सुरेश चंद्र वर्मा,ममता राजपूत, मोबिन अहमद बाबा,सुनील लोधी,नैमिष कुमार,उमेश वर्मा,अमरनाथ मौर्य,वसीम अंसारी,रामदेवी,पंकज वर्मा,सहित सैकड़ों किसान साथी सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा।



https://sharechat.com/post/ZQ8zrjaM?d=n&ui=BaVzn5M

Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

कछौना की बेटी का दिल्ली पुलिस में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल