भाकियू सावित्री की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सण्डीला से पैदल किया जिला मुख्यालय हरदोई के लिए कूच एसडीएम सण्डीला रास्ते में रोककर वार्ता कर लिया ज्ञापन



 सोमवार को जनपद हरदोई की तहसील सण्डीला क्षेत्र के मीरनगर अजिगवां तकिया क्रिकेट मैदान पर भारतीय किसान यूनियन सावित्री गुट की किसान पंचायत आयोजित हुई।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के बावजूद सुबह से शाम तक चली किसान पंचायत में विभिन्न मुद्दों को लेकर संगठन ने बैठक की।लेकिन संघठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सावित्री सिंह की अध्यक्षता के बावजूद तहसील कार्यालय सण्डीला से कोई भी जिम्मेदार ज्ञापन लेने नहीं पहुंचा।जिसके बाद करीब पांच बजे से संघठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सावित्री सिंह सहित प्रदेश कार्यालय के पदाधिकारियों व जिला अध्यक्ष रफीक लंबू जिला प्रभारी ठाकुर सतेंद्र सिंह की मौजूदगी में सैकड़ों की संख्या में किसानों ने जिला मुख्यालय के लिए पैदल कूच कर दिया।जिसके बाद पुलिस प्रशासन के हांथ पांव फूल गए।



मामले की जानकारी मिलते ही उपजिलाधिकारी सण्डीला सोमवार देर शाम कार्यक्रम स्थल से करीब तीन किमी दूर पहुंचकर नाराज किसान संघठन के पदाधिकारियों से लंबी वार्ता कर ज्ञापन लिया।

ज्ञापन में संघठन द्वारा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक हरदोई की मौजूदगी में कमेटी गठन कर वार्ता के बाद 10 बिंदुओं का ज्ञापन पत्र निस्तारण करने की मांग शामिल है। 

https://sharechat.com/post/nk15lBV7?d=n&ui=BaVzn5M


 ठाकुर सतेंद्र सिंह ने कहा - न्याय न मिलने तक नहीं पहनेंगे यह कपड़े




 भाकियू सावित्री हरदोई जिला प्रभारी सतेंद्र सिंह ने खुला मंच से ऐलान किया जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा तब तक वह पैंट धारण नहीं करेंगे भले ही पूरा जीवन वह तहमल या अचरा पहने यह हरदोई या सण्डीला तहसील प्रशासन तय करे उसे न्याय दिलाना है या भ्रष्टाचार बढ़ाना है।

https://x.com/SudhirA68631807/status/1846124762260496675?t=Kg7IAUx7Go53vrhPWV6SwQ&s=19


Comments

Popular posts from this blog

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

कछौना की बेटी का दिल्ली पुलिस में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल