सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा युवा मंच के संगठन मंत्री बने मोहम्मद यासिर

 


लखनऊ


जन्मदिन पर मोहम्मद यासिर को सुहेलदेव पार्टी प्रमुख ने दिया युवा मंच संघठन मंत्री बना कर तोहफा,समर्थकों में दिखा भारी उत्साह शुरू हुआ बधाईयों का सिलसिला।

बुधवार को छोटी दिवाली के पर्व पर लखनऊ निवासी प्रमुख समाजसेवी मोहम्मद यासिर को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रमुख  व उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने प्रमुख पार्टी पदाधिकारियों की मौजूदगी में यासिर के जन्मदिन के अवसर पर स्वयं केक मंगाकर जश्न मनाया।जिसके बाद उन्होंने उनके भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उनकी मौजूदगी से संघठन में एक नई जान आ गई है।शिक्षित व समाजसेवी युवा व्यक्ति के साथ आने से राजनीति की दिशा व दशा जरूर बदलती है।

https://x.com/SudhirA68631807/status/1851651791953494328?t=6XNLkZvoysTFZUVN1sJ-uQ&s=19

इस खास अवसर पर पार्टी कार्यालय पर पार्टी प्रमुख द्वारा नए पद की जिम्मेदारी प्राप्त कर मोहम्मद यासिर ने बताया कि वह श्री राजभर की नीतियों से खासे प्रभावित थे,जिनके साथ वह कार्य करने में दिन रात एक कर देंगें।इस मौक़े पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर व युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष रुद्र राजन राजभर और अभय सिंह समेत कई नेता मौजूद रहे।जैसे ही यह खबर श्री यासिर के समर्थकों को मिली बधाईयों का सिलसिला शुरू हो गया।

https://sharechat.com/post/nrGXb1J?d=n&ui=BaVzn5M

Comments

Popular posts from this blog

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

सीएचसी सण्डीला अधीक्षक ने बचाई बच्चे की जान

अच्छी बारिश से लहलहाने लगी धान की फसल अब आई प्रबंधन की बारी - प्रोफेसर सत्येंद्र सिंह