Posts

Showing posts from December, 2024

हरदोई के रहुला में मिशन शक्ति प्रभारी उपनिरीक्षक कोतवाली बिलग्राम डॉली शर्मा ने छात्राओं को सिखाए आत्मरक्षा के गुर बताए उनके कानूनी अधिकार

Image
बिलग्राम, हरदोई। क्षेत्र के राहुला  गांव  में बने आर एन एस पी हाइयर सेकेंडरी स्कूल में मिशन शक्ति व महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक डॉली शर्मा ने मंगलवार को छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह अपनी आत्मरक्षा स्वयं करें।  अगर उन्हें कोई शोहदा परेशान करता है तो वह इसकी जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित महिला पुलिस व संबंधित थाने में दें, इस दौरान उन्होंने डायल 112, 102, 108, 181 एवं 1098 के बारे में विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। जिससे संबंधित आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।  उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से महिला सुरक्षा के लिए कई कानून बनाये गए हैं। इसका सभी महिलाएं व छात्राएं प्रयोग करें। उपनिरीक्षक डॉली शर्मा ने कहा कि अगर उनके साथ कोई अपराध होता है तो वह अपने स्वजन व पुलिस से न छिपाएं और स्कूल में लगी पिंक पेटी में अपनी शिकायत लिखकर  डालने के बाद हम लोगों तक पहुंचा शक्ति  हैं अगर चाहें तो गुप्त नाम के साथ भी शिकायत पिंक पेटी में डाल सकती हैं। अगर अपने साथ हुए अपराध को वह छिपाएंगी तो शोहदों के हौसलें बढ़ेंगे।  इसी...

38वीं जयंती पर याद किए गए लोकबंधु राज नारायण

Image
  सी बी गुप्ता कृषि महाविद्यालय में उनके नाम से बना है छात्रावास लखनऊ 31 दिसंबर को  बक्शी का तालाब स्थित चंद्रभानु गुप्त कृषि महाविद्यालय कैंपस में स्थित लोकबंधु राज नारायण छात्रावास में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर 38वीं पूर्ण तिथि मनाई गई।  महाविद्यालय पूर्व निदेशक प्रोफेसर योगेश कुमार शर्मा ने बताया कि लोक बंधु जी ‘भुक्खड़, फक्कड़ और मस्तमौला’ समाजवादी नेता से लेकर विधायक, सांसद व केंद्रीय मंत्री तक का जीवन  जिया  सदैव सत्य के रास्ते पर चलते थे एक अच्छे राजनेता और समाजसेवी थे। हमने बहुत सारी कहानियां श्रद्धेय बाबू भगवती सिंह जी से लोकबंधु राजनरण की सुनी है। महाविद्यालय के प्रचार प्रोफेसर गजेंद्र सिंह ने बताया कि लोकबंधु जी इतने निःस्व थे कि उनके बैंक खाते में उनके देहांत के बाद केवल साढ़े चार हजार रूपये थे। कोई आठ सौ एकड़ पुश्तैनी कृषि भूमि का बड़ा हिस्सा उन्होंने दलितों-पिछड़ों को बांट दिया था, क्योंकि वे अपनी विचारधारा के अनुरूप जोतने-बोने वालों को ही कृषि भूमि का मालिक बनाने के पक्ष में थे और खुद को अपनी मान्यताओं का अपवाद बनाना उन्हें गवारा नहीं था। चंद्रभान...

बक्शी का तालाब स्थित एस एस इंटरनेशनल स्कूल मे कवि सम्मेलन का आयोजन

Image
मौसमी भोज में लोगों ने मौसमी खाने का उठाया आनंद।  बक्शी का तालाब 25 दिसंबर।  बक्शी का तालाब स्थित एस एस  इंटरनेशनल स्कूल मामपुर अस्ती रोड में शिशिरोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रमुख रूप से कवि सम्मेलन के साथ मौसमी भोज का लुप्त लोगों ने लिया। संध्या त्रिपाठी द्वारा वाणी वंदना के पश्चात प्रख्यात राष्ट्रीय कवि योगेश चौहान ने काव्यपाठ  की शुरुआत की उन्होंने कहा कि हिंदी साहित्य से ही बक्शी का तालाब की अपनी अलग पहचान है । कवि धनंजय शारस्वत की कविता क्रिसमस डे पर  लोगों को खूब भायी "बाहरी लोगों के हम मुरीद हो गए । क्रिसमस डे पर लाखों के खरीद हो गए । गुरु गोविंद सिंह के बच्चों को भूल गए हम ,जो भारत की आन के लिए शहीद हो गए। प्रतापगढ़ के मशहूर कवि हरिबहादुर 'हर्ष' ने अपनी ओज की कविता के माध्यम से जोश ला दिया।  घर-घर से अफजल निकलेंगे तो हम क्या चुप रहेंगे, हम राणा के वंशज हैं, हम घर में घुसकर मारेंगे। लखनऊ की कवित्री संध्या त्रिपाठी ने ( तुम प्रकृति हो सुहावन मैं हूं सारिका, ।साज हो तुम तो मैं गीत की साधिका  ) श्रंगार का गीत पढ़ कर सबको आकर्षित किया। बारा...

परंपरागत कृषि विकास योजना के अंतर्गत सिधौली में जैविक किसान मेले का आयोजन

Image
  मेले में जैविक उत्पाद के लगे दर्जनों स्टॉल मौसम बदल रहा है सतर्क रहे किसान:  डॉ सत्येंद्र कृषि वैज्ञानिक, चंद्रभानु गुप्त कृषि महाविद्यालय बक्शी का तालाब सिधौली, 25 दिसंबर। सिधौली सीतापुर स्थित उप संभागीय कृषि प्रसार विभाग उत्तर प्रदेश एवं  आर्मोन इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान  जैविक मिले आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन सिधौली ब्लाक प्रमुख राम बख्स रावत  काटकर  किया।  चंद्रभानु गुप्त कृषि महाविद्यालय के कृषि विशेषज्ञ डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मौसम में गर्मी अधिक है और मौसम परिवर्तित हो रहा है जिस कारण टमाटर, आलू, मिर्च एवं बैंगन,  फसलों की देखभाल करते रहें।  किसानों को सलाह दी कि टमाटर को फटने से बचाने के लिए दो प्रतिशत बोरान का छिड़काव करें और बताया कि बूंदाबांदी होने से आलू की फसल   पर  झुलसा‌ की बीमारी फैलेगी उन्होंने बताया कि झुलसा की बीमारी से बचाने के लिए मैंकोजेब 75 प्रतिशत डब्ल्यू पी  की 2  ग्राम मात्रा अथवा  मेटालैक्सिल 4%+ मैंकोजेब 64% डब्ल्यू पी अथवा कार्बनडाजिम...

किन्नर गुरु को गैर क्षेत्र के किन्नरों ने धमकाया सण्डीला पुलिस ने किया मामला दर्ज

Image
  सण्डीला(हरदोई) जनपद हरदोई के सण्डीला निवासी किन्नर सम्प्रदाय की गुरु रेखा ने लगाया गैर क्षेत्र के किन्नरों पर उनके क्षेत्र में घुसकर आम जनता से जबरन अवैध रूप से वसूली करने का आरोप,पुलिस को दिया प्रार्थनापत्र, मामला दर्ज। रामवती की चेला रेखा किन्नर पिता रामपति उर्फ अल्लावती निवासी मोहल्ला हरिजन सराय थाना व तहसील सण्डीला जिला हरदोई ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह लोगों के यहाँ मांगलिक कार्यों में पहुंचकर सण्डीला में  बीसियों वर्ष से मांगते है व अपनी रोजी रोटी कमाते है लेकिन माया की चेला चुलबुली कोयल व अन्य निवासी ग्राम बालामऊ तहसील सण्डीला जिला हरदोई जो विपक्षीगण हैं वह लोग उसके सण्डीला क्षेत्र में जबरन घुसकर रुपये मांगने का प्रयास कर रहे है। मना करने पर अमादा फौजदारी होकर झगड़ा फ़साद करते है व जाने से मारने को धमकी देते है।जबकि वह व उनका कोई भी शिष्य पूर्व निर्धारित क्षेत्रानुसार विपक्षी की क्षेत्रों में नहीं जाते हैं।उसके बावजूद विपक्षीगण उनके नगर में अवैध वसूली करते हैं व उसे व उसके शिष्यों को मारपीट करते हुए जानमाल की धमकी देते हैं।जिससे क्षेत्रीय सभ्रांतजनों के स...

शिक्षा का महत्व नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम मे पहुचे किसान नेता रफीक लम्बू

Image
संडीला तहसील के अंतर्गत ग्राम मीर नगर अजिगवां मे शिक्षा का महत्व कार्यक्रम मे भारतीय किसान यूनियन सावित्री के जिला अध्यक्ष रफीक लम्बू पहुंच कर बच्चो को मिठाई और कुछ सामग्री वितरण की शिक्षा का माहोत्व नुक्कड नाटक के कार्यक्रम के मोके पर रफीक लम्बू ने कहा की हर माँ बाप अपने बच्चो को जरूर पढ़ाई खासतौर पर बिटियों को क्युकी जैसे बेटा देश का भविष्य होता है उसी तरह बेटियां भी देश का भविष्य है  ईश्वर ने बेटियों को लक्ष्मी के रूप मे दिया है जब हमारे क्षेत्र के बच्चे पढ़ लिख कर कामयाब होंगे तो हमारे गावं का नाम रोशन करेंगे हमें गर्व होगा  इसी मोके पर मौजूद जिला पंचयात सदस्य सुरेश मौर्या, अध्यापक रविंद्र आशीष, श्रीमती  सरना, प्रताप मौर्य, किरण, फरजाना, शेजाल मौर्य, आरजू, प्रियंका, अंशिका,माधुरी,बिनीता प्रांशी, शबनम, अंजुम बनो आदि लोग मौजूद रहे।

विकासखण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता बेहंदर मे पहुचे किसान नेता रफीक लम्बू

Image
नेहरू युवा केन्द्र हरदोई द्वारा ब्लाक बेहंदर में  दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को किया गया है कार्यक्रम का उद्घाटन श्री तुलसी राम कनौजिया (राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार सम्मानित) एवं भाकियू जिला अध्यक्ष रफीक लम्बू द्वारा रिबन काट किया गया   बालक वर्ग में बालीवाल में पाल्हाराई विजेता और  श्री देवी दयाल इंटर कालेज सुभान खेड़ा उपविजेता रही बालक वर्ग 400मीटर में विकास कुमार प्रथम अंकित कुमार द्वितीय गोविंद कुमार  तृतीय और बालक वर्ग में कुश्ती करवाई गई। बालिका वर्ग में कबड्डी में बालाजी कल्ब बेहंदर विजेता और संतोष कुमार इंटर कालेज उप विजेता रही  बैडमिंटन में अरबिया परवीन प्रथम हिबा द्वितीय साइकिलिंग 500मीटर में  आयुषी प्रथम  बंदनी द्वितीय कशिश तृतीय रही सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र,शील्ड मेडल, दिये गए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  श्री उदय प्रकाश कनौजिया प्रधानाचार्य  श्री देवी दयाल इंटर कालेज सुभान खेड़ा, रफीक लम्बू  भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष, सतेंद्र सिंह भारतीय किसान यूनियन जिला प्रभारी आजम अली भारतीय किसान यूनियन प्...

भाकियू सावित्री गुट व एसडीएम सण्डीला के मध्य हुई बैठक लेकिन धरना जारी

Image
एसडीएम सण्डीला से किसान संघठन की बैठक में बनी सहमति लेकिन धरना जारी सण्डीला(हरदोई) धरना प्रदर्शन कर रहे भाकियू संघठन के प्रतिनिधिमंडल से मिलीं एसडीएम सण्डीला समाधान दिया आश्वासन, संघठन के नेताओं ने कहा कार्यवाई के बाद करेंगे धरना प्रदर्शन भंग ।जनपद हरदोई की सण्डीला तहसील के आलमपुर गांव में चल रहे भाकियू सावित्री गुट के धरना प्रदर्शन में बुधवार को संघठन के प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम सण्डीला से तहसील कार्यालय पर मुलाकात की।भाकियू सावित्री गुट हरदोई के जिलाध्यक्ष रफीक लंबू व जिला प्रभारी ठाकुर सतेंद्र सिंह ने एसडीएम अरुणिमा श्रीवास्तव को बताया कि उनके संघठन की चार मुख्य  मांग हैं जो जनसमस्या से जुड़ी हुई हैं। जिसमें सण्डीला के मलेहरा में चकरोड पर अवैध कब्जा है जिसे मुक्त करवाने की जरूरत है,नगर पंचायत बेनीगंज में निर्माणाधीन नाला को रोड की दोनों साइड से बराबर दूरी पर निर्माण करवाए जाने की जरूरत बताई तीसरी सबसे पुरानी समस्या  बेनीगंज क्षेत्र के झरोईया में चकरोड पर बनी अवैध दीवार है जिसके लिए पूर्व में संघठन द्वारा कई वर्षों से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है लेकिन उसे आज तक नहीं हटाया गय...

मिशन शक्ति दीदी उपनिरीक्षक मीनाक्षी राणा ने छात्राओं से किया वादा 10 मिनट में पहुंचेगी सहायता

Image
रिपोर्ट मुकेश सिंह संडीला हरदोई जनपद की सण्डीला तहसील क्षेत्र के बी डी एम इंटर कॉलेज भरावन  में महिला अपराध रोकने के लिए प्रदेश सरकार एवं एसपी हरदोई के  आदेश पर मिशन शक्ति दीदी अभियान चलाया जा रहा। इस अभियान के तहत महिलाओं/ लड़कियों को एंटी रोमियों टीम स्कूल, कॉलेज, एवं भीड़भाड़ वाले जगह और प्रमुख चौराहा पर सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबर देकर जागरूक किया। जिले में महिला अपराध और छेड़खानी की घटना पर लगाम लगाने के कसने के लिए मिशन शक्ति दीदी अभियान के तहत एंटी रोमियो टीम ने अभियान चलाया और शहर के कई स्कूल व अन्य महिला समहू कों उप निरीक्षक मीनाक्षी राणा द्वारा बताया कि मिशन शक्ति अभियान के तहत पूरे जिले में एंटी रोमियों टीम और पुलिस के द्वारा शहर ग्रामीण क्षेत्र में जाकर हेल्पलाइन नंबर 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर, 1090 वीमन पावर हेल्पलाइन, 1030 साइबर अपराध हेल्पलाइन, 102 स्वास्थ्य सेवा, 108 एम्बुलेंस सेवा, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन की जानकारी देकर जागरूक करने का काम कर रही है और महिला अपराध रोकने में  मदद मिलेगी  उन्होंने बताया कि हेल्पलाइन न...

मिशन शक्तमिशन शक्ति कार्यक्रम में कॉलेज की छात्राओं को सिखाए गए आत्मरक्षा के उपाय,बताए उनके कानूनी अधिकार

Image
  बिलग्राम(हरदोई) जनपद हरदोई के बिलग्राम नगर स्थित बीजीआर इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत महिलाओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।गुरुवार को इस कार्यक्रम की शुरुआत मिशन शक्ति प्रभारी कस्बा इंचार्ज डॉली शर्मा ने छात्राओं को पुलिस को हर संदिग्ध घटनाओं को जानकारी घर बैठे देने की विधि बताई।जिन्होंने बताया कि कम्प्यूटर युग में नवीन टेक्नोलॉजी के साथ पुलिस विभाग अब बेहद सरलता से महिलाओं के सम्मान व स्वाभिमान के लिए दिन रात कार्य कर रहा है।जिसमें स्कूली शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों द्वारा अपनी महती भूमिका निभाई जा रही है।महिला अपराध से सम्बंधित समस्याओं को महिला पुलिसकर्मी ही सुन रही हैं, जिन्हें निस्संकोच अपनी समस्याओं से किसी भी वक्त अवगत कराएं।मिशन शक्ति दीदी डॉली शर्मा कस्बा इंचार्ज द्वतीय ने कॉलेज की छात्राओं को महिलाओं के संबंधित उत्पीड़न प्रताड़ित यौन शोषण छेड़छाड़ फोन से अश्लील बात करना सहित कई मामले में अवगत कराया गया व महिला पुलिसकर्मी द्वारा महिलाओ को विस्तार से जानकरी दी गई ओर बताया है कि बिना डर बिना झिझक कर जीवन यापन करे सरकार ने महिलाओ के लिए हर थाने में महि...

एसडीएम सण्डीला को भाकियू अम्बवता ने ज्ञापन सौंपा

Image
  हरदोई उप जिलाधिकारी सण्डीला को भारतीय किसान यूनियन अम्बवता ने विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा, जिस पर लिखी मांगो पर निर्धारित समय में कार्यवाई करने की आवाज़ बुलंद की।ज्ञापन में मुख्य रूप से सम्पूर्ण भारत के समस्त किसान का कर्जा माफ किया जाये।किसानो को 10% भूखंड दिये जाये।गन्ने का मूल्य 600 रुपए किया जाय।किसान की शिक्षा व चिकित्सा मुफ्त की जाय।वृद्धावस्था पेंशन 6000 रुपए किये जाय।फसल बीमा योजना में सुधार किया जाये।सेंट थेरेसा स्कूल से ईमालियाबाग नाले की जांच कर कार्य को सुधारा जाये।भोलाखेडा से जमसारा में बिजली व्यस्था नलियों के सहारे चल रही है जिससे भविष्य घटना घटित होने की संभावना है।आवारा गौवंश के रख रखाव के लिए गोशाला की व्यवस्था ग्राम सभा सोम में एक स्थान चिन्हित कर निर्माण कराया जाये ।शुभ माँगलिक कार्यों के लिए सामूहिक आयोजन स्थल ग्राम सभा सोम में निर्माण कर सामूहिक उपयोग हेतु उपलब्ध कराये जाने की जरूरत बताई।वर्तमान समय से 10 वर्ष पूर्व गाटा स० 97 के च 97 ख बाजार के लिए आवंटित है। जिसमें अवैध कब्जों से मुक्त कराकर पुनः बाजार की स्थापना उपरोक्त स्थल पर शुरू कराने की मांग...

स्वच्छ पर्यावरण हम सब की प्राथमिकता - पर्वतारोही अभिनीत मौर्य

Image
अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस के शुभ अवसर पर पर्वतारोही अभिनीत ने साझा किये अपने अनुभव* जिसमें उन्होंने बताया कि हम पर्वतारोही जिस भी अभियान के लिए जाते हैं उसमें स्वच्छ पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए अपने साथ एक गार्बेज थैला जरूर लेकर जाते हैं उसे थैली में जो भी अपना रैपर या प्लास्टिक होता है उसे अपने साथ कैरी करके नीचे लेकर आते हैं जिससे हमारे माउंटेंस पर गंदगी व कचरा की समस्या ना हो । अभी हाल ही में मैंने माउंट यूनम की चढ़ाई की उस दौरान भी मैंने स्वच्छता को लेकर पूरा ध्यान रखा और साथ ही स्वच्छ भारत मिशन का बैनर फहराकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया, और आगे भी मैं जिस भी अभियान के लिए जाऊंगा सदैव पर्यावरण को ध्यान में रखकर स्वच्छता के लिए अपना प्रयास जारी रखूंगा।  हम सभी पर्वतारोही अपने अभियान के लिए जब भी निकालते हैं तो सभी सदस्यों की पूरी जिम्मेदारी रहती है कि माउंटेनिंग के साथ-साथ स्वच्छता का भी ध्यान रखें और पर्वतों को को साफ सुथरा बनाएं । आपको बताते चले कि पर्वतारोही अभिनीत पिछले कई वर्षों से इस पर्वतारोहण क्षेत्र में सक्रिय हैं और कई सारी उपलब्धियां देश क...

एक दिवसीय एग्रो क्लाइमेटिक किसान मेला एवं जनपद स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्टी 2024 का आयोजन हुआ

Image
लखनऊ कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय एग्रो क्लाइमेटिक किसान मेला एवं जनपद स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्टी 2024 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामचंद्र प्रधान  विधान परिषद सदस्य लखनऊ एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय जैन मुख्य विकास अधिकारी लखनऊ द्वारा की गई। मुख्य अतिथि रामचंद्र प्रधान माननीय विधान परिषद सदस्य द्वारा कृषकों को रासायनिक उर्वरकों का कम प्रयोग एवं प्राकृतिक/ जैविक  खेती करने हेतु बढ़ावा दिया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ अनिल कुमार दुबे अध्यक्ष/ प्रधान वैज्ञानिक केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान जेल रोड लखनऊ द्वारा कृषकों को ऊसर भूमियों में या जिसका पी एच मान अधिक हो, उसमें फसल एवं फलदार वृक्षों को उगाकर अपनी आमदनी को कैसे बढ़ाया जा सके।के बारे में बताया गया। उप कृषि निदेशक लखनऊ अनिल कुमार यादव द्वारा कृषि विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। मुख्य विकास अधिकारी श्री अजय जैन द्वारा उपस्थित कृषकों को कार्यक्रम में लगाई गई प्रदर्शनी एवं वैज्ञानिकों व अधिकारियों द्वारा बताई ...

बागेश्वर सरकार की पदयात्रा के समर्थन में हज़ारों लोगों की भीड़ रही शामिल

Image
रिपोर्ट - हरिकृष्ण "बीरू" बिलग्राम(हरदोई) हिंदू धर्म में अनगिनत साधु-संत हैं जिनके लाखों भक्त शिष्य भी हैं. मौजूदा समय में तो कई बाबा ऐसे हैं जो सोशल मीडिया पर भी छाए रहते हैं.  इन्हीं में से एक हैं बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री. वे कथा वचन करते हैं और राम भक्त हैं. उनकी कथा सुनने के लिए भारी संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं.  मौजूदा समय में बागेश्वर धाम बाबा पदयात्रा को लेकर चर्चा में हैं. वे सनातन हिंदू पदयात्रा में हैं और इस यात्रा में उनके साथ कई सारे लोग जुड़ रहे हैं.  इसी पदयात्रा में जनपद हरदोई के बिलग्राम नगर में रविवार को सनातन धर्म की आन बान शान कहे जा रहे बागेश्वर सरकार  धीरेंद्र कृष्ण के समर्थन में निकली पदयात्रा में बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए और नारे लगाए। जिसमें ब्लॉक प्रमुख सत्येन्द्र सिंह,आकाश तिवारी, कौशलेंद्र सिंह गुड्डा,दीपा विश्वास,आरती गुप्ता, विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह नगर अध्यक्ष हरिनाम कुशवाहा, अमित विश्वास, आराध्य मिश्रा सुधांशु कश्यप, हरिशचंद्र राठौर शामिल हुए। यात्रा के संयोजक अम्बेश तिवारी, सार्थक मि...