निजी ख़र्च पर 17 बसों व अन्य निजी वाहनों पर 1100 यात्रियों को महाकुंभ स्नान हेतु किया रवाना,स्नानार्थियों ने दिया अजय कुमार सिंह "आदित्य" को आशीर्वाद
तहसील सण्डीला क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी व बीजेपी नेता अजय कुमार सिंह आदित्य ने गुरुवार को क्षेत्र के उन गरीब परिवार के बुजुर्गों (महिलाओं/पुरुषों) को महाकुंभ में स्नान हेतु अपने निजी खर्च के साथ 17 बसों व अन्य निजी वाहनों में बिठाया व उनसे आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद सभी को रवाना किया।इस अवसर पर उनके सहयोगियों ने बताया कि श्री सिंह कई वर्षों से लोगों की सेवा में प्रयासरत हैं।चाहे निर्धनों को कंबल बांटना हो या माता और बहनों को स्वास्थ्य सेवाएं देनी हैं जैसे वृद्धा पेंशन है विधवा पेंशन आदि विभिन्न सरकारी योजनाओं को वह पात्र लोगों की लाभान्वित करवाने के प्रयास करते रहते हैं। इसके साथ-साथ वह एक देशभक्त भी है आज दिनांक 23/01/2025 को उन लोगों को महाकुंभ भेजने के लिए जो लोग आर्थिक रूप से निर्धन है महाकुंभ नहीं जा सकते वृद्ध है महिला है बच्चे हैं युवक हैं निशुल्क बस यात्रा उसके साथ-साथ बस के अंदर जेब खर्च खाना पीना की व्यवस्था की लगभग उन्होंने 15 बसो में यात्रियों को सुरक्षित रूप से बैठाकर बुजुर्गों के पैर छूकर उन्हें रवाना किया।इस दौरान भक्तगणों ने बताया कि यदि श्री सिंह विधायक बन जाएं तो गरीबों के जीवन स्तर में अवश्य सुधार आएगा।
Comments
Post a Comment
कृपया उचित कमेंट करके हमें इस ब्लॉगपोस्ट को बेहतर बनाने में मदद करें