Posts

Showing posts from May, 2024

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला में अंतराष्ट्रीय महावारी स्वच्छता दिवस मनाया गया

Image
  रिपोर्ट - मुकेश सिंह आज दिनांक 28/05/2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला के प्रांगण में अंतराष्ट्रीय महावारी स्वच्छता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एचसीएल फाऊंडेशन के कार्यक्रम अधिकारी दिव्यांशु साकेत , स्टाफ नर्स नैंसी मिश्रा, सीएचसी संडीला की  मेडिकल ऑफिसर डा. सरोज शर्मा , अर्श काउंसलर सत्या शर्मा , बीपीएम आशीष ,सभी स्टाफ नर्स , एएनएम , संगिनी ,आशा, आगनवाड़ी सेविकाए उपस्थित थी। इस अवसर पर क्षेत्र के कई लाभार्थियों जैसे किशोरिया , गर्भवती महिलाएं, धात्री महिलाएं एवं क्षेत्र की 15-49 वर्ष की अन्य महिलाओं को बुलाकर उन्हें मासिक धर्म से संबंधित जानकारी दी गई, उनकी खून की जांच की गई, मासिक धर्म के समय  उपयोग करने के लिए  पैड का वितरण किया गया,  मासिक धर्म से जुड़ी पुस्तिका का वितरण सभी लाभार्थियों को किया गया तथा व्यक्तिगत एवं समूह में सभी लाभार्थियों को परामर्श दिया गया। एचसीएल फाउंडेशन से दिव्यांशु जी के द्वारा महामारी के समय पैड का इस्तेमाल एवं उचित निस्तारण, किशोरावस्था के दौरान उचित खान - पान एवं माहवारी से जुड़ी भ्रांतियां तथा मिथक के बारे में सभी लाभार्थियों को जानकारी

ग्रापय के जनक की मनाई गयी पुण्यतिथि

Image
संडीला-हरदोई  ग्रापय के स्वर्गीय श्री बाबू बालेश्वर लाल जी की 37 वीं पुण्यतिथि तिथि के अवसर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन इकाई संडीला हरदोई की पूरी टीम की तरफ से उनकी प्रतिमा को पुष्प माला समर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई कार्यक्रम मे ग्रापय तहसील अध्यक्ष मुकेश सिंह ने माल्यार्पण करते हुए कहा कि पत्रकारिता के युग मे श्री बाबू बालेश्वर लाल जी का बहुत बड़ा योगदान रहा हैँ उन्होने कहा आज ग्रापय को जो सम्मान पत्रकारिता जगत मे हैँ उसके लिए स्व0 बाबू लाल जी ने कड़ी मेहनत की है,कार्यक्रम को मोहम्मद हसनैन नगर अध्यक्ष आशीष गुप्ता आशु  प्रियदर्शी गुप्ता ने भी सम्बोधित किया कार्यक्रम मे तुषार गुप्ता विमलेश कुमार अर्कवंशी दीपक विश्वकर्मा सूरज बाबू गुप्ता अंसार अंसारी आदि पत्रकार गण मौजूद रहें

सफलता:मुंबई में जाफिरा ने सर्वाधिक अंक के साथ किया टाप

Image
  87.50 प्रतिशत अंक पाने पर जताई खुशी रिपोर्ट - रिजवान खान महाराष्ट्र (मुंबई) महाराष्ट्र एचएससी बोर्ड की परीक्षा में मुंबई की अंसारी जाफ़िरा ने सर्वाधिक 87.50 प्रतिशत अंक पाकर मुंबई के महाराष्ट्र कालेज में टाप किया है।अंसारी जाफ़िरा ने महाराष्ट्र कालेज मुंबई से इस परीक्षा में उत्तीर्ण कर सफलता पाने का गौरव पाया है। मुंबई  में सबसे अधिक अंक अर्जित करने वाली  जाफ़िरा के पिता अंसारी रईस अहमद और माता अंसारी रईसा ने इसको अपनी बेटी की मेहनत और लगन के साथ गुरुजनों के मार्गदर्शन व बड़ो के आशीर्वाद का परिणाम बताया है।होनहार बालिका जाफिरा ने बताया कि वह बड़ी होकर आईएएस बन कर देश का गौरव बढ़ाना चाहती है। कहा कि अगर प्रयास सार्थक दिशा में हैं तो मंजिल प्राप्त करना आसान है इसलिये सदैव अपने लक्ष्य को निर्धारण करके तैयारी करता है। इस सफलता पर उनके परिवारिकजनों में एडवोकेट अफशां अंसारी एडवोकेट फैजा अंसारी  व रिज़वान खान आदि ने हर्ष व्यक्त किया साथ ही स्कूल परिवार ने भी अपने छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

मानक विहीन गैस होज पाइप न करे उपयोग - फील्ड अधिकारी इण्डेन

Image
  जनपद हरदोई के बिलग्राम स्थिति गैस एजेन्सी माँ इंद्रा इण्डेन गैस सर्विस पर फील्ड आफीसर विशाल पोरवाल ने इण्डेन ग्राहकों के घर पर जाकर सिलेण्डर, चूल्हा, पाइप की बारीकी से जाँच की और इसके साथ ग्राम - वैफरिया में ग्राहकों के साथ सेफ्टी क्लीनिक करते हुए गैस के सुरक्षित उपयोग के बार में विस्तृत चर्चा की।  साथ है फील्ड आफीसर ने ग्राहको से अपील की अगर होज पाइप में दरार है या पाइप को लगे पाँच वर्ष हो गये हो तो उसे तुरुन्त बदलवा दे साथ ही बाजार से आनक विहीन गैस पाइप को खरीद कर उपयोग न करने की अपील को इस मौके पर गैस एजेन्सी के प्रबन्धक विनोद कुमार गुप्ता के साथ एजेन्सी के कर्मचारी भी मौजूद रहे।

हरदोई के सण्डीला में संचालित सेंट थेरेसा स्कूल बच्चों ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में रिकॉर्ड बनाया

Image
  रिपोर्ट - मुकेश सिंह/प्रियदर्शी गुप्ता ICSC/ISC हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में शत प्रतिशत परिणाम किया हासिल,सण्डीला के सेंट थेरेसा विद्यालय के प्रधानाचार्य पॉल डिसूजा समेत शिक्षकों ने बच्चों को दी बधाई।। आई० सी० एस० सी० एवं आई० एस० सी० बोर्ड ने दिन सोमवार (दिनांक 06. 05.2024) को हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित किया। इस बोर्ड से संचालित सण्डीला नगर के एकमात्र विद्यालय सेन्ट थेरेसा स्कूल के बच्चों ने परीक्षा में शत प्रतिशत परिणाम दिया, जिसमें इण्टरमीडिए की छात्रा उमरा मबूद सिद्दीकी ने सर्वाधिक 92.25 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान अर्जित किया, विनम्र सिंह 90.75 प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान पर रहे तथा आयुष यादव 87.5 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान पर रहे। वहीं हाईस्कूल परीक्षा में हर्षिता सिंह ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया, आरव गुप्ता 94.4 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान पर रहे तथा सजल त्रिवेदी 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान पर रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पॉल डिसूजा एवं समस्त शिक्षकगणों ने बच्च

एसओ कछौना राकेश कुमार ने सड़क सुरक्षा को लेकर pnc ड्राइवरों को दिलाई सपथ

Image
  *सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता गोष्ठी का हुआ आयोजन* *जनहानि को रोकने हेतु पीएनसी कर्मचारियों व ड्राइवरों को पढ़ाया गया यातायात के नियमों का पाठ* *#कछौना(हरदोई):* लखनऊ-हरदोई हाइवे NH-731 का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। बड़े पैमाने पर मिट्टी कार्य चल रहा है। सड़क निर्माण व डंफर की आवाजाही से सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हुआ है। कई दर्जन लोग असमय दुर्घटना का शिकार होकर काल के गाल में समा गये। जनहानि को रोकने हेतु पीएनसी कैम्प कार्यालय कछौना में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने पीएनसी कंपनी में कार्यरत ड्राइवर व कर्मचारियों को यातायात नियमों के पालन हेतु पाठ पढ़ाया व यातायात नियमों के पालन का संकल्प दिलाया जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि ओवर स्पीडिंग, गलत दिशा में वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करना एवं शराब पीकर वाहन चलाना, तेज गति सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण हैं। आपकी थोड़ी सी सावधानी से स्वयं व दूसरे का जीवन खतरे में

बरौना में विशाल सत्संग में विशाल संगत के साथ मल्लावां के विधायक आशीष सिंह (आशु) ने आध्यात्मिक गुरु देवेंद्र मोहन भैयाजी का लिया आशीर्वाद

Image
आध्यात्मिक गुरु पूज्य श्री देवेंद्र मोहन (भैया जी) द्वारा हरदोई के बरौना में विशाल सत्संग विशाल संगत के साथ मल्लावां के विधायक आशीष सिंह (आशु) ने आध्यात्मिक गुरु देवेंद्र मोहन भैयाजी का लिया आशीर्वाद  - आध्यात्म से जुड़ाव का पहला नियम है शुद्ध आहार और विचार – देवेंद्र मोहन भैयाजी - संत के साथ निस्वार्थ प्रेम बिन मांगे ही सारे काम बना सकता है – देवेंद्र मोहन भैया जी  - सुख और दुख दोनों ही विकास का रास्ता खोलते हैं – देवेंद्र मोहन भैयाजी सत्संगी वही होता है जो व्याभिचार और अहंकार को त्याग दे। विनम्रता ही सत्संगी का सबसे बड़ा गुण है, उसकी पहचान है। आध्यात्मिक गुरु देवेंद्र मोहन भैयाजी ने हरदोई के बरौना गांव में जुटी विशाल संगत से जोर देकर कहा कि अपने जीवन से अहंकार और व्यभिचार का संपूर्ण त्याग कर दें। इस मौके पर बिलग्राम, मल्लावां के विधायक आशीष सिंह भी भैयाजी का आशीर्वाद लेने पहुंचे। भैयाजी ने सभी सत्संगियों से कहा कि मतदान करना प्रत्येक नागरिक का सबसे महत्वपूर्ण कर्तव्य है। धर्म ही सत्ता को सत्मार्ग पर बनाए रखता है। भारतीय लोकतंत्र विश्व में इसका सबसे बड़ा उदाहरण प्रस्तुत करता है

देश के कई हिस्सों में आ रही आपदा को ध्यान में रखते हुए एनडीआरएफ ने किया उनवल ग्राम वासियों को प्रशिक्षित

Image
  *गोरखपुर/खजनी* . ब्लॉक पिपरौली के नगर पंचायत कस्बा संग्रामपुर ग्राम उनवल  में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गोरखपुर से आई एनडीआरफ टीम सदस्यों ने बच्चों और लोगों को बचाव एवं सुरक्षा के टिप्स दिए। एनडीआरफ आरआरसी गोरखपुर द्वारा  11 वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के *उपमहानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा के* मार्गदर्शन में गोरखपुर में आज दिनांक 4.5.2024 को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल द्वारा गोरखपुर में एक दिवसी कार्यशाला में आपदा के विषय पर कम्युनिटी अवेयरनेस प्रोग्राम के द्वारा तहसील सदर  ग्राम उनवल में करवाया गया इस दौरान एनडीआरएफ के निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया की बाढ़, भूकंप ,भूस्खलन, सड़क, सुरक्षा और आग जैसी आपदाओं के दौरान जीवन सुरक्षा के उपाय तथा साथ ही ध्वस्त ढांचा में फंसे व्यक्तियों को रोप के मदद से किस  तरह बाहर निकाला जाता है के प्रदर्शन दिखाएं आपदा के दौरान घायल व्यक्तियों को अस्पताल से पूर्व चिकित्सा के बारे में बताया गया और साथ ही इन आपदाओं में प्रयोग करने वाली रेस्क्यू तकनीकी से फंसे हुए लोगों को निकालने तथा उनकी प्राथमिक उपचार देने के बारे में बताया गया।  इसके अतिरिक्त कार्यक्र

एसओजी स्वाट सर्विलांस टीम के साथ कोतवाली बिलग्राम ने 2 अंतर्जनपदीय शातिर बदमाशों को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल,घटना में दो पुलिसकर्मियों को भी आईं चोटें इलाज जारी अवैध हथियार व बाईक समेत नशे की खेप हुई बरामद

Image
एसओजी स्वाट सर्विलांस टीम के साथ कोतवाली बिलग्राम ने 2 अंतर्जनपदीय शातिर बदमाशों को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार बिलग्राम/हरदोई थाना बिलग्राम पुलिस, एसओजी/स्वाट व सर्विलांस टीम द्वारा 02 शातिर अंतर्जनपदीय बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार (01 बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल), बदमाशों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल, 09 किलो डोडा पोस्ता छिलका व 02 अवैध शस्त्र बरामद । जनपद हरदोई में अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी एवं अवैध मादक पदार्थ निष्कर्षण हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बिलग्राम के कुशल नेतृत्व में थाना बिलग्राम पुलिस, एसओजी/स्वाट व सर्विलांस टीम द्वारा 02 शातिर अंतर्जनपदीय बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार (01 बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल), बदमाशों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल, 09 किलो डोडा पोस्ता छिलका व 02 अवैध शस्त्र बरामद । जनपद में लोकसभा सामान्य चुनाव-2024 के दृष्टिगत कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना बिलग्राम पुलिस, एसओज

हरदोई में शत प्रतिशत मतदान का रिकॉर्ड बनाना है - पर्वतारोही अभिनीत मौर्य

Image
  *हम सब ने यह ठाना है हरदोई में शत प्रतिशत मतदान का रिकॉर्ड बनाना है -अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही अभिनीत मौर्य*  हरदोई - जिले के प्रख्यात अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही अभिनीत मौर्य ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जनपद हरदोई के ब्लॉक कोथावां में कई ग्रामसभा आंट- सांट, नेवादा लोचन, गिरधरपुर, आदि जगह  मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को मतदान देने के लिए शपथ दिलाई तथा 13 मई को मत देने के लिए लोगों को स्लोगन के साथ सभी से अपील भी किया ,    **मतदान को बनाओ अपना धर्म, क्योंकि चुनाव है लोकतंत्र का पर्व।।**  ग्रामसभा आंट- सांट  के ग्राम गड़खरी में आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान में लोगों को अपने मत के अधिकार को प्रयोग करने के लिए सभी से आग्रह किया। इस अवसर पर कोटेदार जयपाल, सतेंद्र व दीपांशू शर्मा सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।  ग्रामसभा गिरधरपुर में अभिनीत मौर्य द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया जहां ग्राम प्रधान दर्शन लाल मौर्य व आशा बहू सीमा मौर्य,पंचायत सहायक रावेंद्र मौर्य व राम नरेश, दीपक, लेखराम, हिरदेश सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने शपथ ग्रहण की। पर्वतारोही अभिनीत ने लोगों को जाति,धर

बेटी के ससुराल में हुई दामाद व उसके भाई में कहासुनी दूसरे पक्ष ने गांव आकर परिजनों को पीटा, पीड़ित परिवार ने हरदोई की सण्डीला पुलिस पर लगाया आरोप

Image
बेटी के ससुराल में हुई दामाद व उसके भाई में कहासुनी दूसरे पक्ष ने गांव आकर परिजनों को पीटा, पीड़ित परिवार ने पुलिस पर लगाया आरोप,जनपद हरदोई के संडीला तहसील क्षेत्र का मामला जनपद हरदोई की कोतवाली सण्डीला क्षेत्र के गांव भरिगहना निवासी पीड़ित युवक ने सण्डीला पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया है कि उसकी बहन थाना क्षेत्र के ग्राम आरामऊ में ब्याही है,उसी घर में उसके गांव के अजय पुत्र सीताराम की बहन भी ब्याही है।गत तीस अप्रैल को वह अपनी बहन से फोन पर बात कर था, तभी अचानक वहां किसी बात पर उसके बहनोई व भाई के मध्य आपस में कहासुनी होने लगी।उसी रात साढ़े नौ बजे के आसपास मेरे पड़ोसी अजय व उसका भाई सुरेश मेरे घर पर आकर गाली गलौज करने लगे जहां पर लड़ाई भी हुई,विपक्षियों ने गाली गलौज के साथ उसकी पत्नी को भी पीटा मौके पर डायल 112 पहुँची उसके बाद उसकी मां सण्डीला थाने पर शिकायत दर्ज कराने गई लेकिन पुलिस ने पीड़ित परिवार पर ही कार्यवाई की।पूरे मामले पर सण्डीला पुलिस ने बताया है कि जांच की जा रही है वहीं मामले को लेकर पीड़िता महिला ने क्या कुछ लगाए आरोप सुनिए यह बयान वहीं पूरी घटना को लेकर भाकियू अम्बवता