Posts

Showing posts from March, 2024

हरदोई के संडीला पोस्टमार्टम हाउस पर शव विच्छेदन की सुविधा 25 मार्च तक रहेगी बाधित

Image
  सामु०स्वा०केन्द्र सण्डीला हरदोई पर दिनांक 23.03.2024 से 25.03.2024 तक पोस्टमार्टम सुविधा बाधित होने के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ शरद वैश्य ने जानकारी देते हुए बताया है कि सामु० स्वा०केन्द्र सण्डीला हरदोई पर कार्यरत शवविच्छेदक श्री उपेन्द्र दिनांक 23.03.2024 से 25.03.2024 तक आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे। जिस कारण दिनांक 23.03.2024 से 25.03.2024 तक पोस्टमार्टम बाधित रहेगा। आने वाले पोस्टमार्टम जिला मुख्यालय पर संदर्भित किए जाएंगे।इस बात की जानकारी उन्होंने विभागीय उच्चाधिकारियों के साथ क्षेत्र के पुलिस थाना अधीक्षकों को भी अवगत करा दी है।

पति की हत्या करने के आरोप‌ में पत्नी व उसका प्रेमी गिरफ्तार

Image
       संवाददाता  मुकेश सिंह   सण्डीला (हरदोई ) सण्डीला के मलकाना में पति की हत्या करने की आरोपी पत्नी व उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मलकाना सण्डीला निवासी फईम की पुत्री फरीन का निकाह नई कालोनी कछोना पूर्वी निवासी नजमुद्दीन उर्फ पोलू पुत्र हनीफ उर्फ हामिद के साथ 29 फरवरी 2024को हुआ था। बताया जाता है कि पत्नी फरीन का मलकाना सण्डीला में अंसार पुत्र नासिर के साथ काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसने अपने पति नजमुद्दीन को 17 मार्च को अपने मायके मलकाना‌ सण्डीला बुलाया और अपने प्रेमी अंसार पुत्र नासिर व साथी अरशद पुत्र सिद्दीक अली निवासी मलकाना सण्डीला जनपद हरदोई के साथ मिलकर हत्या कर‌ दी और ससुराल में बिना सूचना दिए ही पोस्टमार्टम करवाया।  मामले में संदिग्धता जाहिर होने पर मृतक के भाई कुतुबुद्दीन ने पत्नी फरीन प्रेमी अंसार व साथी अरशद के विरुद्ध धारा 302,34 में मुकदमा पंजीकृत करवाया। गुरुवार को पुलिस ने मामले में सतर्कता बरतते हुए हत्या करने की आरोपी पत्नी फरीन व उसके प्रेमी अंसार को गिरफ्तार कर जेल ...

लोकसभा चुनाव और त्योहारों के मद्देनजर पुलिस अलर्ट, गौसगंज कस्बा में अर्धसैनिक बलों का फ्लैग मार्च

Image
  रिपोर्ट - पुनीत सिंह पटेल *लोकसभा चुनाव और त्योहारों के मद्देनजर पुलिस अलर्ट, गौसगंज कस्बा में अर्धसैनिक बलों का फ्लैग मार्च* *गौसगंज - हरदोई* होली पर्व के और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को गौसगंज चौकी पुलिस ने गौसगंज कस्बा में अर्द्धसैनिक बल के साथ फ्लैग मार्च किया।

निपुण भारत मिशन के अर्न्तगत ब्लॉक स्तरीय "हमारा आंगन हमारे बच्चे" उन्मुखीकरण का किया गया आयोजन

Image
रिपोर्ट -प्रियदर्शी गुप्ता *निपुण लक्ष्य के अनुरूप करें शिक्षण-खण्ड शिक्षाधिकारी सण्डीला* *संडीला/हरदोई*  संडीला ब्लाक संसाधन केन्द्र पर‘‘हमारा आंगन हमारे बच्चे’’कार्यक्रम का आयोजन कर निपुण बच्चों,अभिभावकों तथा शिक्षकों को सम्मातिन किया गया।खण्ड शिक्षाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में आहूत इस कार्यक्रम में बीडीओ तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। अपने संबोधन में खण्ड शिक्षाधिकारी दीपेश कुमार ने कहा कि पूर्वप्राथमिक शिक्षा प्राथमिक शिक्षा की रीढ़ है। आंगनवाड़ी केन्द्रों मंे यदि भलि भांति निपुण लक्ष्य के अनुरूप शिक्षण किया जाएगा तो इससे आगे चलकर बच्चे विद्यालय आकर आसानी से अपना लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे।इस अवसर पर निपुण हुए विद्यालयों जमसारा, बेगमगंज, लूमामऊ, मुन्नू खेड़ा, गोस्वाडोंगा, कल्लीखेड़ा तथा आंगनवाड़ी केन्द्र उमरताली, महंगवां तथा मोहम्मदपुर के 5 5 बच्चों को प्रशस्ति पत्र तथा पुरस्कार वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों से संबंधित अभिभावक संगोष्ठि का भी आयोजन किया गया जिसमें विशेष श...

दंगा नियंत्रण योजना को लेकर एसपी हरदोई ने संडीला पुलिस की परखी व्यवस्था

Image
 संडीला से मुकेश सिंह की रिपोर्ट रविवार  दिनांक 17.03.2024 को आगामी त्योहारों व लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद में कानून एवम् व्यवस्था की प्रभावी तैयारियों के परिपेक्ष्य में संडीला सर्किल क्षेत्र में दंगा नियंत्रण योजना के क्रियान्वयन के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा थाना संडीला क्षेत्र के प्रमुख चौराहों, संवेदनशील स्थानों, धार्मिक स्थलों आदि पर दंगा नियंत्रण योजना का निरीक्षण कर सभी अधिकारी/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए, जिससे जनपद में त्योहारों व लोकसभा चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो, इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी, क्षेत्राधिकारी संडीला, क्षेत्राधिकारी बघौली, प्रभारी निरीक्षक अभिसूचना इकाई , प्र0नि0 संडीला सहित समस्त पुलिस फोर्स दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ मौके पर मौजूद रही।छोटा चौराहा सण्डीला,बड़ा चौराहा सण्डीला,खादी तिराहा सण्डीला,आशू तिराहा सण्डीला,बस अड्डा चौराहा सण्डीला,नत्था तिराहा सण्डीला,रेलवे क्रॉसिंग सण्डीला जिसमें उ0नि0 वीरप्रताप सिंह,उ0नि0 मनोज यादव,उ0नि0 श्री अभय राय,उ0नि0 श्री मुकुल दुबे,उ0नि0 श्र...

त्योहारों को लेकर सण्डीला थाने पर आयोजित हुई पीस कमेटी बैठक सीओ व कोतवाल ने बताई गाइडलाइंस

Image
सण्डीला से मुकेश सिंह/प्रियदर्शी गुप्ता *संडीला/हरदोई* संडीला क्षेत्र के अंतर्गत आगामी होली और ईद के दृष्टिगत पीस कमेटी की मीटिंग की गई। संडीला सी.ओ शिल्पा कुमारी नें सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आह्वान किया साथ ही सभी कों होली और ईद की शुभकामनाये भी दी।यहाँ भी कहा शासन ने तैयारियां भी शुरू कर दी है। इसके लिए थाने मेें पीस कमेटी की बैठक कर हिंदु व मुस्लिम पक्ष के लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा गया है।यहाँ होली और ईद का त्यौहार बहुत ही रंगो और इबादत भरा होता है। इस लिये सभी से अपील की कोई भी ऐसा कोई काम ना करें जिससे पुलिस कों सकती से पेश आना पड़े।थाने में पीस कमेेटी की बैठक में संडीला कोतवाल ने कहा कि सभी लोगो ने मुझे निराश नहीं किया है क्यूंकि मुझे अभी ज्यादा दिन नही हुए है।संडीला के लोग बहुत अच्छे है। इसलिये शांति बनाए रखे। यदि कोई उपद्रव करता हुआ पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी।वर्तमान में त्योहार और इलेक्शन का भी महौल है। इसी लिये कोई भी आपत्तिजनक  बात या सोशल मीडिया द्वारा किसी प्रकार की पोस्ट को शेयर ना करें क्योंकि पोस्ट को बनाने के लिए भी उतना ही जुर्म ...

पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स की बूटों की धमक से गूंज उठी सण्डीला की गलियां

Image
  सण्डीला से मुकेश सिंह की रिपोर्ट लोकसभा चुनाव में मतदाता अपने मत का निर्भीक होकर कर सके इसलिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी से तैयारी में जुटा हुआ है उसी क्रम में बुधवार दिनाँक 13 मार्च 2024 को पुलिस क्षेत्राधिकारी सण्डीला शिल्पा कुमारी व कोतवाली सण्डीला प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह ने थाना पुलिस बल व पैरामिलिट्री बल के साथ नगर के विभिन्न हिस्सों में फ्लैग मार्च कर अपनी शक्ति प्रदर्शन कर सुरक्षित माहौल में मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने का अनुभव कराया।जिसके लिए संडीला पुलिस ने 5 पायलट नियुक्त किए जिनके नेतृत्व में पैरामिलिट्री फोर्स के बूटों की धमक से संडीला पुलिस बल के जवानों ने कदमताल में बराबरी का साथ दिया।जिसमें कोतवाली सण्डीला पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स ने संयुक्त रूप से नगर में फ्लैग मार्च कर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एरिया डोमिनेशन का जायज़ा लिया।रुट चार्ट के अनुसार पैरामिलिट्री/स्थानीय पुलिस बल एरिया डोमिनेशन में जिम्मेदार पायलट-1 उ0नि0 वीरप्रताप सिंह, का० आकाश मीना ने बस अड्डा चौराहा से नहरकोठी से नारायनदास गली से ट्रैक्टर एजेंसी लखनऊ रोड से बस अड्डा चौराहा से कोतवाली सण्ड...

आध्यात्मिक गुरु देवेंद्र मोहन (भैया जी) के सानिध्य में दिव्य कृपाल महाविद्यालय, गोसवा मल्लावां, हरदोई में भव्य सत्संग एवं भंडारे का आयोजन

Image
संत जो हमें सिखाना चाहता है वो बाहरी चीज़ो के जुड़ाव से नहीं मिल सकता। हमारे जीवनकाल में प्रभु से जुड़ाव हो जाए तभी जीवन की सार्थकता है। हमें जीवन में कुछ ऐसे काम करने चाहिए जिससे हमारा जीवन सार्थकता की ओर बढ़े।  समय की महत्ता और समय रहते जीवन में सिद्धता प्राप्त करने का यह मार्ग आध्यात्मिक गुरु देवेंद्र मोहन भैयाजी ने संगत को बताया। हरदोई के गोसवा, मल्लावां स्थित दिव्य कृपाल महाविद्यालय में देवेंद्र मोहन भैयाजी के सानिध्य में भव्य सत्संग एवं भंडारे का आयोजन किया गया।  मिश्रिख से लोकसभा सांसद अशोक रावत के सत्संग में बड़ी संख्या में पहुंची संगत को आशीर्वचन देते हए भैयाजी ने कहा कि हमारे जीवन की शुरुआत गुरुज्ञान से होती है। गुरु हमें क्या सिखाना चाहता है और हम उसकी बातों का किस प्रकार, कितना अनुसरण कर रहे हैं इसी से जीवन की सार्थकता है। मनुष्य का शरीर और मन ही उसके आत्मिक विकास  का सबसे बड़ा साधन हैं। अगर हमारा मन बाहरी मोहमाया में फंसा रहेगा तो गुरुज्ञान की अनुभूति नहीं होगी। हमारी मनगति पर नियंत्रण जरुरी है।  आध्यात्मिक गुरु देवेंद्र मोहन जी ने कहा कि आज कम उम्र में ...

जनहित की विकराल समस्या को लेकर संडीला कोतवाल ने लोकनिर्माण विभाग को भेजा पत्र

Image
जनपद हरदोई की संडीला कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर से जनहित के लिए सरकारी विभाग को आईना दिखाया है।जिसने लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखकर सड़क किनारे फुटपाथ बनाने की मांग की है। सण्डीला से मुकेश सिंह की रिपोर्ट दरअसल सरकार की बहुप्रतीक्षित गंगा एक्सप्रेस वे निर्माणाधीन संस्था द्वारा निर्माण कार्य के दौरान पूरी तरह सड़क को गहराई से खोद दिया गया है।जिसमें हर रोज कोई न कोई राहगीर चुटहिल होकर गम्भीर रूप से घायल हो जाता है।जिसके इलाज के लिए पुलिस के जवान भरसक कोशिश करते हैं यही नहीं सण्डीला कोतवाल द्वारा विशेष रूप से कुछ महिला व पुरूष पुलिसकर्मियों को बुजुर्ग व असहाय लोगों को सुरक्षित सड़क पार कराने के लिएचौराहा बस स्टैंड पर डयूटी पर लगाया है जो आप को लोगों की सेवा करते आसानी से दिखाई देते हैं।इतना सब कुछ करते हुए मूल समस्या सड़क किनारे उबड़ खाबड़ गड्ढे हैं जिन्हें कार्यदायी संस्था ने नहीं ठीक कराया है जबकि यह मार्ग जनपद हरदोई में सबसे व्यस्त है जहां से लोग स्थानीय स्तर के अलावा कई जनपदों में विभिन्न साधनों के जरिए आवागमन करते हैं। पूरी समस्या को लेकर अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग संडीला को कस्व...

मिलेट्स उत्पाद बनाने पर प्रशिक्षण एवं रेसिपी प्रतियोगिता।

Image
  बक्शी का तालाब  7  मार्च।  बक्शी का तालाब स्थित चंद्रभानु गुप्त कृषि महाविद्यालय के प्रांगण में  उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम का  आयोजन उत्तर प्रदेश कृषि विभाग जनपद लखनऊ द्वारा किया गया।  प्रशिक्षण मे मिलेट्स रेसिपी  प्रतियोगिता  चंद्रभानु गुप्त कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ तेज प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में किया गयी।  डॉ तेज प्रकाश सिंह ने बताया कि मोटे अनाजों कि आज बहुत आवश्यकता है जिस तरह से ग्लाइसेमिक इंडेक्स बढ़ रहा है जो चिंता का विषय है मोटे अनाजों के उपयोग से इस समस्या से बचा जा सकता है और बीमारियां भी कम होगी।  कृषि विभाग के सलाहकार सुरेश कुमार राजपूत, महाविद्यालय के सह आचार्य डॉ हृदय नारायण तिवारी एवं कृषि विभाग  अरुण कुमार सचान द्वारा मिलेट्स से बनाये जाने वाली रेसिपी पर किसानों, छात्र छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया।  कृषि  महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रमुख रूप से मिलेट्स रेसिपी बनाने के लिए चंद्रभानु गुप्त कृषि महाविद्यालय के चार ग्रुप तथ...

श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का किया वर्णन

Image
  बेनीगंज से पुनीत मिश्रा की रिपोर्ट बेनीगंज/हरदोई_अहिरोरी ब्लाक के काईमऊ गांव में श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन कथा समापन पर श्री श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। वासुदेव बने स्थानीय ब्रजेश तिवारी जब नन्हें से कृष्णा को लेकर कथा प्रांगन में पहुंचें तो श्रोताओं में कृष्ण जी के दर्शन की ललक मानो अत्यंत प्यासा होने का संदेश दे रही हो। तत्पश्चात छठे दिन बृहस्पतिवार को भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया गया। इस मौके पर कथा वाचक अनमोल कृष्ण शास्त्री महाराज जी ने संगीतमय कथा वाचन कर भगवान की बाल लीलाओं के चरित्र का वर्णन किया। श्रोताओं से कहा कि लीला और क्रिया में अंतर होता है। अभिमान तथा सुखी रहने की इच्छा प्रक्रिया कहलाती है। इसे ना तो कर्तव्य का अभिमान है और ना ही सुखी रहने की इच्छा, बल्कि दूसरों को सुखी रखने की इच्छा को लीला कहते हैं। भगवान श्रीकृष्ण ने यही लीला की, जिससे समस्त गोकुलवासी सुखी और संपन्न थे। उन्होंने कहा कि माखन चोरी करने का आशय मन की चोरी से है। कन्हैया ने भक्तों के मन की चोरी की। उन्होंने तमाम बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए उपस्थित श्रोताओं को वा...

बर्जर पेंट्स इण्डिया लिमिटेड ने मनाया महिला दिवस, एक विभाग को महिलाओं के लिए समर्पित किया

Image
सण्डीला से मुकेश सिंह की रिपोर्ट हरदोई के सण्डीला एंड्रेस्टियल एरिया में स्थापित बर्जर पेंट्स इण्डिया लिमिटेड की यूनिट में अतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सण्डीला विधायक अलका अर्कवंशी शामिल हुईं।महिला दिवस पर बर्जर ने एक पूरा विभाग महिलाओं के लिए समर्पित किया जिसमें सभी महिलाएं  ही कार्य करेंगी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सण्डीला विधायक अलका सिंह अर्कवंशी का मानव संसाधन प्रब्धक प्रणव बूटे ने बुके देकर स्वागत किया।इस अवसर पर महिलाओं के स्वास्थ्य के मद्देनजर एक स्वास्थ्य गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। गोष्ठी में महिलाओं में बढ़ते स्तन कैंसर के विषय में कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. शशांक निगम इसके लक्षण व बचाव के सम्बंध में जानकारी दी,उन्होंने बताया कि कैसे इस बीमारी को प्रथम चरण में ही पुर्णरूप से रोका जा सकें। डो. नेहामनी ने महिलाओ द्वारा स्वस्थ के सम्बंध में पूछे गए प्रश्नों का विस्तार से उत्तर दिया।   मुख्य अतिथि अलका अर्कवंशी ने बर्जर यूनिट की इस पहल की जमकर सराहना की, उन्होंने इस अवसर पर परिसर में पौधरोपण भी किया।जरनल मैनेजर जीवन ...

भाकियू इंडिया ने एसडीएम सदर हरदोई को सौंपा ज्ञापन

Image
 एसडीएम सदर सुशील चंद्र मिश्रा भाकियू इंडिया से युवा जिला अध्यक्ष देवेश त्रिपाठी व महिला जिला अध्यक्ष रेखा दीक्षित ने अपने किसान भाइयों की समस्याओं को अवगत कराते हुए मुलाकात की

श्री अन्न( मिलेट्स) पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन।‌

Image
बक्शी का तालाब, 6 मार्च। बक्शी का तालाब स्थित चंद्रभानु गुप्त कृषि महाविद्यालय के प्रांगण में उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम (राज्य सेक्टर) जनपद स्तरीय दो दिवसीय  मिलेट्स कार्यशाला  का आयोजन उत्तर प्रदेश कृषि विभाग जनपद लखनऊ  के तत्वाधान में किया गया। कार्यशाला की शुरुआत सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर की गई।  कार्यशाला  की शुरुआत करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो गजेंद्र सिंह ने जनपद के विभिन्न विकास खण्डो से आए हुए कृषकों, शिक्षकों, वैज्ञानिकों एवं छात्र -छात्राओं का स्वागत किया। कृषि विभाग के सलाहकार सुरेश कुमार राजपूत ने प्रमुख रूप से कार्यशाला की रुपरेखा बतायी तथा बज़ारा, ज्वार , रामदाना, कोदों, सावां, रागी, कुटकी ,काकून, कुट्टू,  चीना आदि की खेती पर विस्तृत चर्चा की। । इस अवसर पर  पूर्व कृषि निदेशक डॉ मुकेश गौतम ने मिलेट्स में पाए जाने वाले पोषक की  उपयोगिता बताई।  कृषि महाविद्यालय के पादप रोग विज्ञान के सह -आचार्य योगेंद्र कुमार सिंह ने प्रमुख रूप से ज्वार, बाजरा एवं मिलेट्स में लगने वाले कीट एव...

नैक में हुआ बदलाव लाभकारी होगा : डॉ सत्येंद्र

Image
  प्रोफेसर डॉ सतेंद्र सिंह देश का विकास तभी होगा जब शिक्षा व्यवस्था सुधरेगी शिक्षा व्यवस्था का व्यवसायीकरण बंद होना चाहिए। शिक्षण संस्थान शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान देने के साथ- साथ समाज के विकास में अपनी अग्रणी भूमिका जब से निभाना शुरू कर देंगे देश तरक्की करेगा। ‌ आज   शिक्षण संस्थान नौकरी का साधन बन गए और निजी विश्वविद्यालय सिर्फ छात्रों की संख्या बढ़ाने में लगे हुए हैं और शिक्षा के क्षेत्र में जिस तरह से राजनीतिक तत्व अपने विश्वविद्यालय और महाविद्यालय खोलकर यह दर्शना चाहते हैं कि हम देश को तरक्की के रास्ते पर ले जा रहे हैं यह कहीं ना कहीं एक सिर्फ दिखावा है आज शिक्षा की गुणवत्ता निरंतर गिरती चली जा रही है जो चिंता का विषय छात्र सिर्फ पास होने के लिए प्रवेश लेता है ना कभी पढ़ने नहीं आता है और ना ही कभी पढ़ने पर जोर देता है भारत की शिक्षा में जिस तरीके से बदलाव दिख रहा है वह घातक है.। अभी हाल ही में सरकार ने डॉ. राधाकृष्णन कमेटी की शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, एक्रीडिएशन और रैंकिंग में बदलाव वाली रिपोर्ट को मंजूरी दे दी है यह एक सफल कदम है। राष्ट्रीय मूल्यांकन व प्रत्य...

स्मार्ट फोन पाकर खिले छात्र छात्राओं के चेहरे

Image
  बिलग्राम हरदोई शासन की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत छात्र एवं छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए । बुधवार को सदरपुर गांव स्थित श्री रामलाल सिंह महाविद्यालय में स्मार्टफोन वितरित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य एवं पूर्व सांसद अंजू बाला ने सर्वप्रथम मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करते हुए अपने संबोधन मे कहा कि यह शासन की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत सभी छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन के जरिए और स्मार्ट बनाने की योजना है जी स्मार्टफोन के जरिए बच्चे आगे चलकर अपना भविष्य तय करेंगे उन्होंने कहा कि छात्र एवं छात्राएं अपने गुरुजनों का मान रखें और अपना भविष्य उज्जवल करें उन्होंने यह भी कहा कि यही बच्चे आगे चलकर देश में अपना नाम तथा अपने अभिभावक का नाम रोशन करेंगे  इस मौके पर नोडल अधिकारी जय सिंह यादव प्रबंधक रजनीकांत सिंह निर्देशिका रीना सिंह प्रधानाचार्य खुशबू उपाध्याय सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।