Posts

Showing posts from October, 2024

भारतीय करणी सेना के जिलाध्यक्ष की अनूठी पहल: अमर शहीद व गरीबों के बीच मनाई दीपावली, बांटी खुशियां

Image
  कछौना /हरदोई : हरदोई जनपद में कार्यरत भारतीय करणी सेना के जिलाध्यक्ष रमन सिंह दिवाली के त्योहार पर अपने अनोखे कदम से लोगो का दिल जीत लिया है। खबर में विस्तार से पढ़े की आखिर उन्होंने ऐसा क्या किया है जिसकी जमकर तारीफ हो रही है। भारतीय करणी सेना के जिलाध्यक्ष रमन सिंह ने इस वर्ष दीपावली को बेहद खास बना दिया दरअसल जिलाध्यक्ष रमन सिंह ने कछौना ग्राम के अमर शहीद स्व: शैलेंद्र वर्मा के घर जाकर व मोहई गांव के गरीबों के बीच जाकर उनके साथ दीपावली मनाई, जिसमे मिठाई, दीपक, तेल, इत्यादि सामग्री भी बांटी। जिलाध्यक्ष के इस अनूठी पहल की जमकर प्रशंशा हो रही है। लोगो का कहना है की 70 वर्षो में पहली बार किसी ने इस तरह से गरीबों के साथ उत्सव मनाया है। दीपावली के अवसर पर भारतीय करणी सेना के जिला अध्यक्ष रमन सिंह ने मिट्टी से बने स्वदेशी दीपकों को खरीदने के लिए लोगों से अपील की उन्होंने स्थानीय कुम्हारो के बने दीपकों को खुद भी खरीदा और समाज के अन्य लोगों से भी इसे अपनाने का आग्रह किया लोगों का कहना है कि भारतीय करणी सेना के जिला अध्यक्ष ने अपने इस कदम से स्थानीय कुम्हारो की मेहनत को सराहने के साथ ही...

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा युवा मंच के संगठन मंत्री बने मोहम्मद यासिर

Image
  लखनऊ जन्मदिन पर मोहम्मद यासिर को सुहेलदेव पार्टी प्रमुख ने दिया युवा मंच संघठन मंत्री बना कर तोहफा,समर्थकों में दिखा भारी उत्साह शुरू हुआ बधाईयों का सिलसिला। बुधवार को छोटी दिवाली के पर्व पर लखनऊ निवासी प्रमुख समाजसेवी मोहम्मद यासिर को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रमुख  व उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने प्रमुख पार्टी पदाधिकारियों की मौजूदगी में यासिर के जन्मदिन के अवसर पर स्वयं केक मंगाकर जश्न मनाया।जिसके बाद उन्होंने उनके भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उनकी मौजूदगी से संघठन में एक नई जान आ गई है।शिक्षित व समाजसेवी युवा व्यक्ति के साथ आने से राजनीति की दिशा व दशा जरूर बदलती है। https://x.com/SudhirA68631807/status/1851651791953494328?t=6XNLkZvoysTFZUVN1sJ-uQ&s=19 इस खास अवसर पर पार्टी कार्यालय पर पार्टी प्रमुख द्वारा नए पद की जिम्मेदारी प्राप्त कर मोहम्मद यासिर ने बताया कि वह श्री राजभर की नीतियों से खासे प्रभावित थे,जिनके साथ वह कार्य करने में दिन रात एक कर देंगें।इस मौक़े पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर व युवा मंच के प्रदेश अ...

करोड़ों की धनवर्षा, सराफा-बर्तन और इलेक्ट्रॉनिक की सजीं दुकानें

Image
संडीला/हरदोई धनतेरस पर नए ट्रेंड के अनुसार बाजार में मोबाइल और स्मार्ट गैजेट्स प्रेमी अपनी पसंद और बजट के हिसाब से इन्हें खरीद रहे हैं।  इसके अलावा टीवी, वाशिंग मशीन, गीजर सहित अन्य बिजली उत्पाद की भी जमकर बुकिंग और बिक्री हो रही है। धनतेरस के लिए बेनीगंज नगर के बाजार सजकर तैयार है। बीते दिन देर रात तक बाजारों में प्रतिष्ठान और शोरूमों की सजावट चलती रही। सराफा, ऑटो, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद, बर्तन, कपड़े, साड़ी, फुटवियर के शोरूम फूलों और रंग बिरंगी लाइटों से सजे हैं। यहां के स्थानीय कारोबारियों ने इस बार बाजार पर करोड़ों रुपये की धनवर्षा होने की उम्मीद जताई है। सदर बाजार, बस स्टॉप, कुर्सी रोड, बेलहैया रोड, नगर पंचायत कार्यालय आदि जगहों में रौनक रही। जिससे धनतेरस दिवाली के जश्न में चार चांद लग गए हैं। बाजारों में पहुंचने वाले ग्राहकों को जाम से राहत देने के लिए यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। सुरक्षा के लिए पुलिस के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। ग्राहकों की खातिरदारी के लिए अलग से लोगों को लगाया गया है। जिससे उन्हें अच्छी सेवा का अहसास कराया जा सके। ग्राहकों को बेहतर से...

सर्व समाज के आराध्य है भगवान परशुराम

Image
  संडीला/हरदोई स्थानीय अयोध्या प्रसाद आदर्श विद्यालय परिसर में ब्राह्मण परशुराम संगठित समाज की ओर से बैठक का आयोजन किया गया। साथ ही संगठन का विस्तार किया गया। ब्राह्मण संगठित समाज की ओर से आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय वरिष्ठ जन रहे, जबकि अध्यक्षता समाजसेवी पुनीत मिश्रा ने की। इस अवसर पर भाजपा सहित विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग मौजूद थे।  संगठन के नगर अध्यक्ष अभय त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान परशुराम को किसी एक जाति में बाधना उचित नहीं है, क्योंकि वह किसी जाति विशेष के नहीं बल्कि सर्व समाज के आराध्य है। उन्होंने सर्व समाज को दिशा देने का काम किया था। उन्होने कहा कि भगवान परशुराम त्याग की प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने बुराइयों का डटकर विरोध करते हुए एक संगठित समाज की स्थापना की। आज सामाजिक माहौल में गिरावट आ रही है, जिसके चलते विशेषकर युवा पीढ़ी दिग्भ्रमित हो रही है। उन्होंने कहा कि समाज को क्या खोया व क्या पाया पर मंथन करना होगा। आजादी दिलाने में ब्राह्मण समाज का अहम योगदान रहा है। नियमों का पालन करने वाला ही सच्चा ब्राह्मण है। ब्राह्मणों के आरक्षण मागने के मुद...

सड़क हादसे में अधिवक्ता की हुई दर्दनाक मौत, परिवार में फैली शोक की लहर

Image
  रिपोर्ट - अक्षय कुमार कछौना / हरदोई : कछौना थाना के सामने बन रहे ओवर ब्रिज के पास एक चार पहिया वाहन ने बैक करते वक्त कछौना के ठाकुरगंज निवासी येनपाल वर्मा पुत्र राजेंद्र वर्मा के टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की येनपाल मौके पर ही गिर गया उसके दोनो पैर लगभग टूट गए। मौके पर सन्नाटा देख वाहन चालक फरार हो गया। स्थानीय लोगो की सूचना पर मौके पर पहुंची एम्बुलेंस से घायल को सीएचसी कछौना लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्रथम दृष्टया में तत्काल ट्रामा सेंटर हरदोई रिफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान येनपाल की मृत्यु हो गई। अचानक हुए इस हादसे से मृतक के परिजनों में शोक की लहर है। मृतक वर्तमान में संडीला तहसील में वकालत करता था। मृतक के 3 बच्चे है।लखनऊ हरदोई राजमार्ग पर बन रहे हाईवे पर पीएनसी वालो की घोर लापरवाही के चलते एक और हंसते खेलते परिवार की खुशियां उजाड़ दी। https://sharechat.com/post/nkgQ3xRM?d=n&ui=BaVzn5M पूर्व में भी पीएनसी विभाग द्वारा की गई लापरवाहियों के चलते कई लोगो ने अपनी जान गवाई है। बनरहे ओवर ब्रिज पर कोई भी डायरेक्शन या डाईवर्जन का बोर्ड नही लगा हुआ है जिसके चलते शनिव...

भाकियू (सावित्री) जिला अध्यक्ष रफीक लंबू ने उपजिलाधिकारी संडीला को सौंपा ज्ञापन

Image
हरदोई भारतीय किसान यूनियन सावित्री गुट के जिला अध्यक्ष  रफीक लंबू ने अपने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ तहसील संडीला के अंतर्गत सरकारी व प्राइवेट दुकानों मे डी0 ए0 पी0 खाद मनचाहा रेट किसानो से लिया जा रहा है और जब किसानो के द्वारा इसका विरोध किया जाता है तो खाद सालटेज़ का हवाला दिया जाता है और ये कहा जाता है की जब हमें खाद ब्लैक मे मिलती है तो आपको रेट पर कैसे उपलब्ध करा सकते है इसी संबंध में उपजिलाधिकारी संडीला को ज्ञापन सौंपा। उपजिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है की जल्द से जल्द समाधान इस समस्या का समाधान होगा। इसी मौके पर  ठाकुर सतेंद्र सिंह जिला प्रभारी हरदोई, वसीम अंसारी तहसील अध्यक्ष संडीला, चाँद बाबू अंसारी, राजा आसिफ मौजूद रहे।

सामुदायिक कंपोस्टर से निकाय के वार्डों में तैयार की जाएगी कंपोस्ट खाद

Image
  नंदन वार्ड को बनाया गया आत्मनिर्भर वार्ड :  संध्या मिश्रा  जैविक किचन गार्डन बनाने में मिलेगा बढ़ावा: डॉ सत्येंद्र  बक्शी का तालाब 24 अक्टूबर।  नगर पंचायत बीकेटी तथा आईटीसी मिशन 'सुनहरा कल' के संयुक्त तत्वाधान में बृहस्पतिवार को आदर्श वार्ड के रूप में चयनित  नंदना वार्ड 13 में नगर पंचायत अध्यक्ष गनेश रावत  तथा अधिशासी अधिकारी श्रीमती संध्या मिश्रा   के द्वारा एक सामुदायिक कंपोस्टर  का शुभारंभ करके नंदना स्वच्छता समिति के सदस्यों की देखरेख में समर्पित किया गया।  इस कंपोस्टर के माध्यम से वार्ड से निकले हुए गीले कचरे का समुचित प्रबंधन किया जा सकेगा इसमें तरल और ठोस दो तरह की कंपोस्ट तैयार होगी जिसका लाभ वार्ड के नागरिकों को मिलता रहेगा। निकाय के ब्रांड एंबेसडर डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया   कि जिस तरह से आज के परिवेश में जैविक खेती की आवश्यकता है  सामुदायिक कंपोस्टर से निकाय के कचरे से ही जैविक खाद तैयार की जाएगी  जिसका प्रयोग  किचन गार्डन, बागवानी, फूल उत्पादन एवं  सब्जी फसलों के लिए अधिक लाभकारी होगी।  ...

आमजन को समर्पित है मेरा जीवन: पवन सिंह चौहान

Image
  - विधान परिषद की वित्तीय एवं प्रशासकीय समिति के सभापति पवन सिंह चौहान का हुआ नागरिक अभिनंदन - सीतापुर एमएलसी श्री चौहान ने संयुक उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को किया सम्बोधित      बीकेटी/लखनऊ। विधान परिषद की वित्तीय एवं प्रशासकीय बिलंब समिति के सभापति पवन सिंह चौहान ने कहा कि उनका सम्पूर्ण जीवन आमजन की सेवा में समर्पित है। वह देश-विदेश कहीं पर भी रहें, किन्तु बख़्शी का तालाब उनके अंतर्मन में सदैव रहता है। बीकेटी के लोगों का उन पर विशेष अधिकार है।       व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए सभापति श्री चौहान ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन को लेकर पूरी यूपी में सक्रिय हैं। यह भारत का अमृत काल है। इसी स्वर्णिम काल में भारत आत्मनिर्भर बनने की दिशा में चल चुका है। वह स्वयं विगत दो दशक से शिक्षा, संस्कार एवं रोजगार पर अहर्निश कार्य कर रहे हैं। https://sharechat.com/post/nQwA5eJ?d=n&ui=BaVzn5M     सीतापुर एमएलसी श्री चौहान मंगलवार शाम बीकेटी सोलर हाउस में आयोजित अपने नागरिक अभिनंदन समारोह क...

नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी एवं ब्रांड एंबेसडर ने किया वार्ड का निरीक्षण

Image
दिनांक 19 अक्टूबर 2024  नगर पंचायत बख्शी का तालाब के वार्ड संख्या 13 नवीकोट नन्दना में अधिशासी अधिकारी संध्या मिश्रा एवं ब्रांड एंबेसडर डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह तथा सभासद दिलीप यादव  द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया।  अधिशासी अधिकारी संध्या मिश्रा ने बताया कि नवीकोट नन्दना को आत्मनिर्भर वार्ड/ माॅडल वार्ड चयनित किया गया है वार्ड में ही गीले कचरे को निस्तारित करने हेतु कम्पोस्टर लगाया जायेगा व सूखे कचरे को निस्तारित करने हेतु मिनी एम0आर0एफ0 प्लांट लगाया जायेगा तथा उचित स्थान पर डस्टबिन लगाये जायेंगे। नगरके  ब्रांड एंबेसडर डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नगर पंचायत का वार्ड 13 नेशनल हाईवे- 24 से लगा हुआ है और यहां के लोग नगर को साफ-सुथरा  रखने में मदद करते हैं इस वार्ड में कई छोटे बड़े पार्क बनाने का भी प्रस्ताव है । नेशनल हाईवे से लगा हुआ भुईयां देवी मंदिर इसी वार्ड में है वहां पर पार्क बनाने का प्रस्ताव है। निरीक्षण के दौरान वार्ड के सभासद दिलीप सिंह यादव समाजसेवी शिव बहादुर सिंह चौहान, प्रशान्त सिंह, नरोत्तम सिंह, राम नरेश यादव सहित नगर के सुपरवाइजर एवं कर्मच...

नगर पंचायत बक्शी का तालाब में ट्यूलिप इंटर्नशिप मे 47 छात्र-छात्राओं का चयन

Image
नगर पंचायत का बक्शी का तालाब तालाब बनायेगे इको फ्रेंडली: संध्या मिश्रा 19 अक्टूबर 2024 नगर पंचायत बख्शी का तालाब के सभागार कक्ष में स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शहरी शिक्षण इंटर्नशिप कार्यक्रम (ट्यूलिप)  इन्टर्नशिप कार्यक्रम के तहत  के विद्यार्थियों की चयन प्रक्रिया आयोजित की गयी। निकाय के ब्रांड एंबेसडर डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इंटर्नशिप  छात्र-छात्राये पठन-पाठन के साथ में आज के परिवेश में समाज से जुड़ने का एक अच्छा साधन है । शहरी शिक्षक इंटर्नशिप कार्यक्रम से प्रमुख रूप से युवाओं को जोड़कर शहर की महत्वपूर्ण चुनौतियां को हल करने के लिए नई ऊर्जा और विचारों के संचार से लाभान्वित करने के लिए यह प्रशिक्षण बहुत जरूरी है, इसमे युवाओं को सम्मिलित होने और उन्हें सीखने का एक अच्छा मौका मिलेगा।   ट्यूलिप इनटर्नशिप के 47 विद्यार्थी को क्षेत्र को साफ सुथरा रखने के लिए प्रशिक्षित किया गया तथा उन्हें ऑडियो वीडियो माध्यम से विभिन्न प्रकार के चलचित्र भी दिखाए गए। नगर की अधिशासी अधिकारी संध्या मिश्रा ने अभ्यर्थियों से निकाय को सुंदर बनाने के लिए सुझाव भी मांगे गए तथ...

भाकियू सावित्री की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सण्डीला से पैदल किया जिला मुख्यालय हरदोई के लिए कूच एसडीएम सण्डीला रास्ते में रोककर वार्ता कर लिया ज्ञापन

Image
 सोमवार को जनपद हरदोई की तहसील सण्डीला क्षेत्र के मीरनगर अजिगवां तकिया क्रिकेट मैदान पर भारतीय किसान यूनियन सावित्री गुट की किसान पंचायत आयोजित हुई।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के बावजूद सुबह से शाम तक चली किसान पंचायत में विभिन्न मुद्दों को लेकर संगठन ने बैठक की।लेकिन संघठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सावित्री सिंह की अध्यक्षता के बावजूद तहसील कार्यालय सण्डीला से कोई भी जिम्मेदार ज्ञापन लेने नहीं पहुंचा।जिसके बाद करीब पांच बजे से संघठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सावित्री सिंह सहित प्रदेश कार्यालय के पदाधिकारियों व जिला अध्यक्ष रफीक लंबू जिला प्रभारी ठाकुर सतेंद्र सिंह की मौजूदगी में सैकड़ों की संख्या में किसानों ने जिला मुख्यालय के लिए पैदल कूच कर दिया।जिसके बाद पुलिस प्रशासन के हांथ पांव फूल गए। मामले की जानकारी मिलते ही उपजिलाधिकारी सण्डीला सोमवार देर शाम कार्यक्रम स्थल से करीब तीन किमी दूर पहुंचकर नाराज किसान संघठन के पदाधिकारियों से लंबी वार्ता कर ज्ञापन लिया। ज्ञापन में संघठन द्वारा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक हरदोई की मौजूदगी में कमेटी गठन कर वार्ता के बाद 10 बिंदुओं का ज्ञापन पत्र निस्तारण ...

पुलिस की कार्यवाई से खुन्नस मान विपक्षी ने महिला को शुरू किया गाली गलौज

Image
  यही वह अवैध अतिक्रमण जिसे पुलिस की मौजूदगी में हटाया गया था हरदोई जनपद हरदोई में थाना अतरौली क्षेत्र के गांव सागरगढ़ी निवासी मुन्नी देवी अर्कवशी पत्नी मुन्नू लाल ने पुलिस को शिकायत भेजते हुए बताया है कि उसके घर के सहन के सामने गांव निवासी हीरालाल व रामस्वरूप पुत्र स्व० गाजी द्वारा सड़क पर तालाब की भूमि पर चन्नी बनाकर जानवर बाधते है।जबकि उक्त व्यक्तियों का घर लागभग 100 मी० दूर है, विरोध करने पर गाली गलौज मारपीट पर आमादा हो जाते है। बरसात के दिनों में जानवरों द्वारा गन्दगी करने के कारण कीचड हो जाती है, जिससे लोगो को आने जाने में असुविधा होती है। इससे पूर्व उसने उपजिलाधिकारी सण्डीला को एक लिखित प्रार्थना पत्र के माध्यम से अतिक्रमण हटाये जाने हेतु अनुरोध किया गया था।जिस पर पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में विपक्षी द्वारा अवैध रूप से बनाई गई पक्की चन्नी हटायी गयी।लेकिन कुछ समय बाद बाद फिर विपक्षियों बाद विपक्षियों द्वारा अपने जानवरों को बाधना शुरू कर दिया।पीड़िता परिवार सहित लखनऊ में निवास कर रही है।जिसके घर जाने पर विपक्षी द्वारा तरह तरह के अपशब्दों का प्रयोग किया जाता है।पीड़िता ने बताया क...

चंद्रभानु गुप्त कृषि महाविद्यालय के परा स्नातकोत्तर कृषि के छात्रों को मिले लैपटॉप

Image
लैपटॉप पाकर खिल उठे छात्रों के चेहरे सरकार की बहु आयामी लैपटॉप योजना से छात्र हो रहे लाभान्वित:  पवन सिंह चौहान बख्शी का तालाब, 7 अक्टूबर।   बख्शी का तालाब स्थित चंद्रभानु गुप्त कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एमएससी कृषि  के  करीब 27 छात्र-छात्राओं को टैबलेट  वितरित किये गये महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की बहुआयामी स्मार्टफोन एवं टेबलेट वितरण योजना के तहत चंद्रभानु गुप्त कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के 27 छात्र- छात्राओं को  टेबलेट वितरित किए गये। मुख्य अतिथि के तौर पर  विधान परिषद सदस्य पवन कुमार सिंह चौहान ने सम्मिलित होकर टेबलेट वितरित किया । विधान परिषद सदस्य सीतापुर पवन सिंह चौहान  ने छात्र छात्राओं को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी और कहा कि मेहनत से पढ़कर ही आगे बढ़ा जा सकता है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो गजेंद्र सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश की बहुआयामी योजना के तहत छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण प्रदेश सरकार कर रही है इससे छात्र-छात्राएं लाभा...

एनएच -24 पर स्थित भुईयां देवी मंदिर में शारदीय में भक्तों का लगा ताता

Image
  मंदिर में बनाया जायेगा सुंदर दार्शनिक पार्क: संध्या मिश्रा बक्शी का तालाब  सीतापुर लखनऊ नेशनल हाईवे  संख्या- 24 पर स्थित नवीकोट नंदना गांव के प्रख्यात  भुईयां देवी मंदिर में आज शारदीय नवरात्र रविवार के दिन बृहद स्तर पर लखनऊ जिले सहित एवं अन्य दूर दराज से आये श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए । मंदिर का कार्य देख रहे पवन कुमार शुक्ला,  शिव लाल यादव  एवं संरक्षक शिव बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि शारदीय नवरात्र के प्रारंभ दिन से  हजारों श्रद्धालु यहां दर्शन करने आते हैं और यहां पर आए दिन बच्चियों की  गोद भराई एवं  अन्य धार्मिक कार्यक्रम होते रहते हैं। यहां पर किसी भी प्रकार का कोई चंदा आदि नहीं लिया जाता। यह  नंदना गांव का ग्राम देवी मंदिर है इसकी स्थापना के बारे मे बताया गया कि लगभग 600 वर्ष पुराना है यहां पर छोटा सा मंदिर था जिसको भुईयां देवी मंदिर नंदना के नाम से जाना जाता था। यहां पर पूरे वर्ष  श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। नंदना गांव के निवासी प्रदीप कुमार सिंह "डिम्पल" ने बताया कि मंदिर की बहुत ही मानता है जो भी श्रद्धालु यह...

क्षेत्रीय विधायक ने सुनी भौली गांव की समस्याएं कहा रुदही से भौली रोड का होगा चौड़ीकरण

Image
  बक्शी का तालाब, 6 अक्टूबर।  नगर पंचायत बक्शी का तालाब के वार्ड भौली में रविवार को बक्शी का तालाब के विधायक योगेश शुक्ला द्वारा जन -समस्याओं को सुनने के लिए समाजसेवी सेवानिवृत्ति फौजी राजेश सिंह चंदेल के निवास पर बैठक का आयोजन किया गया। नगर पंचायत बक्शी का तालाब के ब्रांड एंबेसडर एवं कृषि वैज्ञानिक डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने गांव की प्रमुख समस्याओं को बताया उन्होंने कहा कि बक्शी का तालाब से रुदही होते हुए लगभग 3 किलोमीटर का रोड 1952 में श्रद्धेय बाबू भगवती सिंह ने बनवाया था उस रोड के चौड़ीकरण करने की आवश्यकता है आए दिन वहां पर एक्सीडेंट होते हैं पिछले सप्ताह 5 एक्सीडेंट हुए रोड चौड़ी ना होने के कारण घटनाएं भी बढ़ रही हैं इस रोड पर 10000 से अधिक छात्र-छात्राएं प्रतिदिन बक्शी का तालाब के विभिन्न विद्यालयों में पढ़ने जाते हैं। नगर के सभासद  राजकुमार रावत एवं आशु राजपूत के द्वारा यह अवगत कराया गया कि नगर पंचायत का यह सबसे बड़ा गांव है इसमें लगभग 8000 से अधिक वोटर हैं और यहां की जनसंख्या लगभग 15000 से अधिक है यहां पर कोई चिकित्सालय और बैंक नहीं है विधायक जी ने बताया कि नगर पं...