Posts

Showing posts from October, 2024

भाकियू सावित्री की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सण्डीला से पैदल किया जिला मुख्यालय हरदोई के लिए कूच एसडीएम सण्डीला रास्ते में रोककर वार्ता कर लिया ज्ञापन

Image
 सोमवार को जनपद हरदोई की तहसील सण्डीला क्षेत्र के मीरनगर अजिगवां तकिया क्रिकेट मैदान पर भारतीय किसान यूनियन सावित्री गुट की किसान पंचायत आयोजित हुई।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के बावजूद सुबह से शाम तक चली किसान पंचायत में विभिन्न मुद्दों को लेकर संगठन ने बैठक की।लेकिन संघठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सावित्री सिंह की अध्यक्षता के बावजूद तहसील कार्यालय सण्डीला से कोई भी जिम्मेदार ज्ञापन लेने नहीं पहुंचा।जिसके बाद करीब पांच बजे से संघठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सावित्री सिंह सहित प्रदेश कार्यालय के पदाधिकारियों व जिला अध्यक्ष रफीक लंबू जिला प्रभारी ठाकुर सतेंद्र सिंह की मौजूदगी में सैकड़ों की संख्या में किसानों ने जिला मुख्यालय के लिए पैदल कूच कर दिया।जिसके बाद पुलिस प्रशासन के हांथ पांव फूल गए। मामले की जानकारी मिलते ही उपजिलाधिकारी सण्डीला सोमवार देर शाम कार्यक्रम स्थल से करीब तीन किमी दूर पहुंचकर नाराज किसान संघठन के पदाधिकारियों से लंबी वार्ता कर ज्ञापन लिया। ज्ञापन में संघठन द्वारा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक हरदोई की मौजूदगी में कमेटी गठन कर वार्ता के बाद 10 बिंदुओं का ज्ञापन पत्र निस्तारण करने

पुलिस की कार्यवाई से खुन्नस मान विपक्षी ने महिला को शुरू किया गाली गलौज

Image
  यही वह अवैध अतिक्रमण जिसे पुलिस की मौजूदगी में हटाया गया था हरदोई जनपद हरदोई में थाना अतरौली क्षेत्र के गांव सागरगढ़ी निवासी मुन्नी देवी अर्कवशी पत्नी मुन्नू लाल ने पुलिस को शिकायत भेजते हुए बताया है कि उसके घर के सहन के सामने गांव निवासी हीरालाल व रामस्वरूप पुत्र स्व० गाजी द्वारा सड़क पर तालाब की भूमि पर चन्नी बनाकर जानवर बाधते है।जबकि उक्त व्यक्तियों का घर लागभग 100 मी० दूर है, विरोध करने पर गाली गलौज मारपीट पर आमादा हो जाते है। बरसात के दिनों में जानवरों द्वारा गन्दगी करने के कारण कीचड हो जाती है, जिससे लोगो को आने जाने में असुविधा होती है। इससे पूर्व उसने उपजिलाधिकारी सण्डीला को एक लिखित प्रार्थना पत्र के माध्यम से अतिक्रमण हटाये जाने हेतु अनुरोध किया गया था।जिस पर पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में विपक्षी द्वारा अवैध रूप से बनाई गई पक्की चन्नी हटायी गयी।लेकिन कुछ समय बाद बाद फिर विपक्षियों बाद विपक्षियों द्वारा अपने जानवरों को बाधना शुरू कर दिया।पीड़िता परिवार सहित लखनऊ में निवास कर रही है।जिसके घर जाने पर विपक्षी द्वारा तरह तरह के अपशब्दों का प्रयोग किया जाता है।पीड़िता ने बताया कि वह

चंद्रभानु गुप्त कृषि महाविद्यालय के परा स्नातकोत्तर कृषि के छात्रों को मिले लैपटॉप

Image
लैपटॉप पाकर खिल उठे छात्रों के चेहरे सरकार की बहु आयामी लैपटॉप योजना से छात्र हो रहे लाभान्वित:  पवन सिंह चौहान बख्शी का तालाब, 7 अक्टूबर।   बख्शी का तालाब स्थित चंद्रभानु गुप्त कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एमएससी कृषि  के  करीब 27 छात्र-छात्राओं को टैबलेट  वितरित किये गये महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की बहुआयामी स्मार्टफोन एवं टेबलेट वितरण योजना के तहत चंद्रभानु गुप्त कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के 27 छात्र- छात्राओं को  टेबलेट वितरित किए गये। मुख्य अतिथि के तौर पर  विधान परिषद सदस्य पवन कुमार सिंह चौहान ने सम्मिलित होकर टेबलेट वितरित किया । विधान परिषद सदस्य सीतापुर पवन सिंह चौहान  ने छात्र छात्राओं को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी और कहा कि मेहनत से पढ़कर ही आगे बढ़ा जा सकता है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो गजेंद्र सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश की बहुआयामी योजना के तहत छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण प्रदेश सरकार कर रही है इससे छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर महाविद्यालय के अध्यक

एनएच -24 पर स्थित भुईयां देवी मंदिर में शारदीय में भक्तों का लगा ताता

Image
  मंदिर में बनाया जायेगा सुंदर दार्शनिक पार्क: संध्या मिश्रा बक्शी का तालाब  सीतापुर लखनऊ नेशनल हाईवे  संख्या- 24 पर स्थित नवीकोट नंदना गांव के प्रख्यात  भुईयां देवी मंदिर में आज शारदीय नवरात्र रविवार के दिन बृहद स्तर पर लखनऊ जिले सहित एवं अन्य दूर दराज से आये श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए । मंदिर का कार्य देख रहे पवन कुमार शुक्ला,  शिव लाल यादव  एवं संरक्षक शिव बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि शारदीय नवरात्र के प्रारंभ दिन से  हजारों श्रद्धालु यहां दर्शन करने आते हैं और यहां पर आए दिन बच्चियों की  गोद भराई एवं  अन्य धार्मिक कार्यक्रम होते रहते हैं। यहां पर किसी भी प्रकार का कोई चंदा आदि नहीं लिया जाता। यह  नंदना गांव का ग्राम देवी मंदिर है इसकी स्थापना के बारे मे बताया गया कि लगभग 600 वर्ष पुराना है यहां पर छोटा सा मंदिर था जिसको भुईयां देवी मंदिर नंदना के नाम से जाना जाता था। यहां पर पूरे वर्ष  श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। नंदना गांव के निवासी प्रदीप कुमार सिंह "डिम्पल" ने बताया कि मंदिर की बहुत ही मानता है जो भी श्रद्धालु यहां पर श्रद्धा भाव से मां से अपनी मनोकामना पू

क्षेत्रीय विधायक ने सुनी भौली गांव की समस्याएं कहा रुदही से भौली रोड का होगा चौड़ीकरण

Image
  बक्शी का तालाब, 6 अक्टूबर।  नगर पंचायत बक्शी का तालाब के वार्ड भौली में रविवार को बक्शी का तालाब के विधायक योगेश शुक्ला द्वारा जन -समस्याओं को सुनने के लिए समाजसेवी सेवानिवृत्ति फौजी राजेश सिंह चंदेल के निवास पर बैठक का आयोजन किया गया। नगर पंचायत बक्शी का तालाब के ब्रांड एंबेसडर एवं कृषि वैज्ञानिक डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने गांव की प्रमुख समस्याओं को बताया उन्होंने कहा कि बक्शी का तालाब से रुदही होते हुए लगभग 3 किलोमीटर का रोड 1952 में श्रद्धेय बाबू भगवती सिंह ने बनवाया था उस रोड के चौड़ीकरण करने की आवश्यकता है आए दिन वहां पर एक्सीडेंट होते हैं पिछले सप्ताह 5 एक्सीडेंट हुए रोड चौड़ी ना होने के कारण घटनाएं भी बढ़ रही हैं इस रोड पर 10000 से अधिक छात्र-छात्राएं प्रतिदिन बक्शी का तालाब के विभिन्न विद्यालयों में पढ़ने जाते हैं। नगर के सभासद  राजकुमार रावत एवं आशु राजपूत के द्वारा यह अवगत कराया गया कि नगर पंचायत का यह सबसे बड़ा गांव है इसमें लगभग 8000 से अधिक वोटर हैं और यहां की जनसंख्या लगभग 15000 से अधिक है यहां पर कोई चिकित्सालय और बैंक नहीं है विधायक जी ने बताया कि नगर पंचायत बक्शी का