भारतीय करणी सेना के जिलाध्यक्ष की अनूठी पहल: अमर शहीद व गरीबों के बीच मनाई दीपावली, बांटी खुशियां
कछौना /हरदोई : हरदोई जनपद में कार्यरत भारतीय करणी सेना के जिलाध्यक्ष रमन सिंह दिवाली के त्योहार पर अपने अनोखे कदम से लोगो का दिल जीत लिया है। खबर में विस्तार से पढ़े की आखिर उन्होंने ऐसा क्या किया है जिसकी जमकर तारीफ हो रही है। भारतीय करणी सेना के जिलाध्यक्ष रमन सिंह ने इस वर्ष दीपावली को बेहद खास बना दिया दरअसल जिलाध्यक्ष रमन सिंह ने कछौना ग्राम के अमर शहीद स्व: शैलेंद्र वर्मा के घर जाकर व मोहई गांव के गरीबों के बीच जाकर उनके साथ दीपावली मनाई, जिसमे मिठाई, दीपक, तेल, इत्यादि सामग्री भी बांटी। जिलाध्यक्ष के इस अनूठी पहल की जमकर प्रशंशा हो रही है। लोगो का कहना है की 70 वर्षो में पहली बार किसी ने इस तरह से गरीबों के साथ उत्सव मनाया है। दीपावली के अवसर पर भारतीय करणी सेना के जिला अध्यक्ष रमन सिंह ने मिट्टी से बने स्वदेशी दीपकों को खरीदने के लिए लोगों से अपील की उन्होंने स्थानीय कुम्हारो के बने दीपकों को खुद भी खरीदा और समाज के अन्य लोगों से भी इसे अपनाने का आग्रह किया लोगों का कहना है कि भारतीय करणी सेना के जिला अध्यक्ष ने अपने इस कदम से स्थानीय कुम्हारो की मेहनत को सराहने के साथ ही...