Posts

Showing posts from January, 2025

बेनीगंज के झरोईया में किसान कुटी का पुनः संचालन करना जरूरी था - ठाकुर सतेंद्र सिंह भाकियू सावित्री

Image
भाकियू सावित्री गुट के जिला प्रभारी ठाकुर सतेंद्र सिंह ने बताया कि बेनीगंज क्षेत्र के झरोईया में पूर्व में संचालित किसान कुटी का संचालन एक चुनौती था।जिसे उन्होंने स्वीकार किया।पहले भी किसान कुटी संचालन हो रही थी लेकिन एक वर्ष से कुछ क्षेत्रीय भ्रष्टाचारियों व अधिकारियों के गठजोड़ की वजह से उन्हें बेवजह फंसाया गया।उनके साथ कई पदाधिकारी प्रताड़ित किए गए।तो दबंगों व भ्रष्टाचारियों ने यह सोच लिया अब भाकियू नेता सतेंद्र सिंह दोबारा उठ नहीं पाएंगे।लेकिन क्षेत्रीय गरीब लोगों की दुआएं व भाकियू सावित्री की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सावित्री सिंह के आशीर्वाद व संघठन के जिलाध्यक्ष रफ़ीक लंबू के सहयोग व पदाधिकारियों के परामर्श पर क्षेत्रीय परेशान जनता के हक की आवाज़ बुलंद करने के उद्देश्य से झरोईया में पुनः किसान कुटी का संचालन शुरू हुआ है।यह किसान कुटी निष्पक्ष न्याय के लिए सभी की मददगार साबित होगी।जहां पर निडर कार्यकर्ता अन्याय के खिलाफ हमेशा खड़े हुए मिलेंगे।

मैं देश नही झुकने दूंगा" संकल्प के साथ भारतीय करणी सेना ने मनाया गणतंत्र दिवस, जिलाध्यक्ष रमन सिंह ने ली सलामी

Image
रिपोर्ट - अक्षय कुमार कछौना /हरदोई : भारतीय करणी सेना द्वारा राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर कछौना स्थित संगठन के कार्यालय में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा के समक्ष 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण, राष्ट्र गान बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ, ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में कछौना के प्रतिष्ठित मोहल्ला इमलीपुर के सभासद पति मुकेश कुमार सिंह (गोलू सिंह) एवम भारतीय करणी सेना के जिलाध्यक्ष रमन सिंह ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के उपरांत मुख्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए भारतीय करणी सेवा के पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि सन 1950 में 26 जनवरी को भारतीय संविधान लागू होने के कारण इस दिन गणतंत्र दिवस मनाया जाता है भारतीय संविधान सभा ने तो 26 जनवरी 1949 को ही संविधान को अपना लिया था परंतु सन 1930 में 26 जनवरी को ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भारत को पूर्ण रूप स्वराज घोषित कर दिया था इसलिए 26 जनवरी को ही गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। तथा साथ...

यूजे इंटरनेशनल स्कूल में 76वें गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन

Image
यूजे इंटरनेशनल स्कूल ने 76वां गणतंत्र दिवस बड़े ही जोश और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया। इस खास मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में वन अधिकारी  विनय कुमार सिंह की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को गौरवशाली बना दिया। स्कूल के निदेशक श्री शिवम गुप्ता और प्रधानाचार्या  प्रिया अवस्थी ने भी अपनी उपस्थिति से इस आयोजन को विशेष बनाया।   कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि  विनय कुमार सिंह द्वारा ध्वजारोहण से हुई। इसके बाद सामूहिक राष्ट्रगान गाया गया, जिससे समूचा वातावरण देशभक्ति और गर्व की भावना से भर गया। विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपने अद्भुत कौशल का प्रदर्शन किया। नृत्य, देशभक्ति गीत और प्रेरणादायक नाटकों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और राष्ट्र के प्रति प्रेम की भावना को प्रबल कर दिया।   अपने प्रेरणादायक संबोधन में  विनय कुमार सिंह ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए जीवन और पर्यावरण में पौधों की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्रकृति और मानवता के बीच संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता को रेखांकित किया। साथ ही, उन्होंने शिक्षा...

जश्न ए आजादी का 11वां वार्षिक उत्सव एवं शहीद स्मृति सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

Image
जनपद हरदोई के विकासखंड बेंहदर अंतर्गत 76वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर ग्राम उसरहा में 11वां भव्य वार्षिक उत्सव एवं शहीद स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ,इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  विनोद कुमार प्रभारी थाना कछौना ने फीता काट कर शुभारंभ किया। तत्पश्चात राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह व भारतीय संविधान पर पुष्प पर अर्पित किया। तथा इस कार्यक्रम में हाई स्कूल  व इंटर में उत्कृष्ट अकों से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। इन सभी छात्र-छात्राओं को माननीय मुख्य अतिथि ने  प्रमाण पत्र प्रदान किया, साथ ही अथिति ने गणतंत्र दिवस पर लोगों को संवैधानिक मूल्यों के बारे में बताते हुए बच्चों को प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने प्रतिभाग किया इन सभी प्रतिभागियों की प्रतिभा बहुत ही सराहनीय रही। कार्यक्रम के अंत में जितने भी छोटे - बड़े बच्चों ने प्रतिभाग़ किया सभी को उत्कृष्ट प्रतिभा सम्मान प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही अभिनीत मौर्य भी मौजूद रहे। आयोजक कमेटी ने जिले के एक मात्र अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही अभिनी...

भाकियू सावित्री ने मनाया स्कूली बच्चों के साथ गणतंत्र दिवस

Image
सण्डीला/हरदोई भारतीय किसान यूनियन सावित्री गुट के जिला अध्यक्ष रफीक लम्बू ने चौधरी फरहत अली मेमोरियल स्कूल तकिया दरगाह मीर नगर अजिगवां एवं संडीला में लखनऊ रोड स्थित मदरसा दारूल उलूम अहलेबेत में ध्वजारोहण किया गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूल व बदरसा के बच्चो को मिठाई और पेंसिल, रबर ,कटर, जमेट्री बॉक्स, जैसी सामग्री वितरण किया और जिला अध्यक्ष रफीक लम्बू ने कहा आज भारत की संस्कृति,जीवंत लोकतांत्रिक परंपरा की उपलब्धियों पर गर्व करने का दिन है। इसी मौके पर मौजूद रहे निज़ाम गाज़ी युवा जिला अध्यक्ष, ठाकुर सतेंद्र सिंह जिला प्रभारी,उत्तम सिंह यादव ब्लॉक अध्यक्ष कोथावां, विजेंद्र सिंह जिला सचिव,चौधरी फरहत अली मेमोरियल स्कूल के प्रबंधक वीरेंद्र सिंह, कारी सफीक साहब शकीक बाबा राजा जिला सचिव, लतीफ़ अहमद इंतिजार आदि लोग मौजूद रहे।

महिला नेत्री ने गणतंत्र दिवस पर संविधान गौरव यात्रा के साथ विपक्ष की निकाली हवा

Image
रिपोर्ट - हरिकृष्ण बीरू बिलग्राम/ हरदोई गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर बीजेपी महिला नेत्री दीपा विश्वास ने "संविधान गौरव पद यात्रा" निकाली।यह यात्रा सीएचसी बिलग्राम के सामने से शुरू हुई जिसमें पार्टी की महिला नेत्री दीपा विश्वास के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा के साथ बिलग्राम चौराहा से सांडी रोड सहित नगर भ्रमण किया।पार्टी नेताओं ने संविधान निर्माता के संघर्षपूर्ण जीवन को याद किया। जिन्होंने अंबेडकर के प्रति कांग्रेस की नकारात्मक मानसिकता को उजागर किया। इस अवसर पर बोलते हुए श्रीमती विश्वास ने कहा, "डॉ. बी.आर. अंबेडकर अपने समय के सबसे बड़े नेताओं में से थे, जिन्होंने देश के संविधान का मसौदा तैयार करने का गौरव हासिल किया। उनके शानदार योगदान को मान्यता देने की जरूरत थी, लेकिन दुर्भाग्य से कांग्रेस ने कभी भी अंबेडकर को किसी भी तरह का सम्मान देने की जहमत नहीं उठाई।यात्रा में अमित विश्वास, सार्थक मिश्रा,आरिफ़ खान "शालू", मुकेश पाठक व अम्बेश तिवारी  ऋषभ अग्निहोत्री, शैलेन्द्र राठौर, प्रधान पति राखन, संजीव कुमार, गौरव कुशवाहा   सहित भारी संख्या में महिलाओं के ...

हरदोई के सण्डीला में हिन्द तिरंगा यात्रा निकाली गई

Image
  सण्डीला, हरदोई। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर संडीला नगर मे हिन्द तिरंगा यात्रा टीम के द्वारा उन्नाव रोड स्थित विश्वनाथ मंदिर से भुईयन माता मंदिर तक छठी  तिरंगा यात्रा निकाली गई। हर वर्ष की भातिं इस वर्ष भी पीयूष गुप्ता के आयोजन में रजत गुप्ता के सयोंजन में छठी बार नगर संडीला मे कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य व उन वीर जवानों को जिनके बलिदान से आज हम सब इस स्वतंत्र भारत में स्वतंत्रता से भारत वर्ष में सविंधानत्मक रुप से रहे हैं।  यात्रा मे मुख्य रूप से ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमित गुप्ता , भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष नितीश जायसवाल रमन,मनोज अर्कवंशी ,रवि चौधरी,अमित शर्मा, वेद प्रकाश मिश्रा, रजत राठौर,अतुल तिवारी,संजय शुक्ला,स्पर्श गुप्ता, ऋषभ खन्ना विष्णु, विवेक द्विवेदी, अभिषेक त्रिपाठी, करुणेन्द्र तिवारी, हर्षित अर्कवंशी, अनुज श्रीवास्तव, रामगोपाल, श्रीकांत पाण्डेय, प्रभात गुप्ता, सचिन यादव, नमन गुप्ता, वैभव गुप्ता अनुभव, आयुष अवस्थी, अभय गुप्ता,गौरव मेहरोत्रा, पंकज गुप्ता, संजय चक्रवर्ती, धीरेंद्र चक्रवर्ती, आदर्...

कस्बे से लेकर गांव तक शान से लहराया तिरंगा

Image
दरगाह मीर अब्दुल वाहिदी मदरसा में होता ध्वजारोहण रिपोर्ट - हरिकृष्ण बीरू बिलग्राम क़स्बे सहित ग्रामीण क्षेत्र में गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सभी सरकारी व गैर सरकारी भवनों पर आन बान शान से तिरंगा फहराया गया। बिलग्राम नगर पालिका परिसर में पालिका अध्यक्ष अनिल राठौर व बिलग्राम कोतवाली परिसर में थाना प्रभारी ने ध्वजारोहण किया व लड्डू  वितरण कर सभी सर्किल के लोगों को बधाई दी। बिलग्राम ब्लाक में बीडीओ डॉ सौरभ कुमार पांडेय , सीएचसी परिसर में सीएचसी अधीक्षक तथा प्राथमिक विद्यालय रफैयत गंज में प्रधानाचार्य सुधीर कुमार एवं मदरसा जामिया मीर अब्दुल वाहिद में हजरत हुसैन मियां ने शान से तिरंगा फहराया। तथा अन्य विद्यालयों एवं मदरसों में अलग-अलग सभी उलेमाओं व धर्म गुरुओं ने ध्वजारोहण किया। जिसमें मदरसा दावतुस सुगरा, मदरसा रिज़्विया इमदुल उलूम,व कॉलेज से लेकर स्कूलों तक सभी ने धूमधाम से तिरंगा फहराकर में लड्डू व बाटकर ख़ुशी ज़ाहिर की।

कस्बे से लेकर गांव तक शान से लहराया तिरंगा

Image
रिपोर्ट - हरिकृष्ण बीरू बिलग्राम क़स्बे सहित ग्रामीण क्षेत्र में गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सभी सरकारी व गैर सरकारी भवनों पर आन बान शान से तिरंगा फहराया गया। बिलग्राम नगर पालिका परिसर में पालिका अध्यक्ष अनिल राठौर व बिलग्राम कोतवाली परिसर में थाना प्रभारी ने ध्वजारोहण किया व लड्डू  वितरण कर सभी सर्किल के लोगों को बधाई दी। बिलग्राम ब्लाक में बीडीओ डॉ सौरभ कुमार पांडेय , सीएचसी परिसर में सीएचसी अधीक्षक तथा प्राथमिक विद्यालय रफैयत गंज में प्रधानाचार्य सुधीर कुमार एवं मदरसा जामिया मीर अब्दुल वाहिद में हजरत हुसैन मियां ने शान से तिरंगा फहराया। तथा अन्य विद्यालयों एवं मदरसों में अलग-अलग सभी उलेमाओं व धर्म गुरुओं ने ध्वजारोहण किया। जिसमें मदरसा दावतुस सुगरा, मदरसा रिज़्विया इमदुल उलूम,व कॉलेज से लेकर स्कूलों तक सभी ने धूमधाम से तिरंगा फहराकर में लड्डू व बाटकर ख़ुशी ज़ाहिर की।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बच्चों को एसडीएम सण्डीला ने किया सम्मानित

Image
आज दिनांक 25 जनवरी 2025 को मतदाता राष्ट्रीय दिवस दिव्यानंद विद्या मंदिर महाविद्यालय में मनाया गया कार्यक्रम मैं उपस्थित रहे उप जिलाधिकारी संडीला व तहसीलदार संडीला नायब तहसीलदार संडीला खंड शिक्षा अधिकारी संडीला सहित अन्य तहसील स्टाफ विद्यालय स्टाफ शिक्षा विभाग स्टाफ भी उपस्थित रहे। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के समक्ष पैदल रैली निकाली गई व शपथ दिलाई गई । बच्चों ने मेंहदी, रंगोली,चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लिया प्रतिभाग करने वाले बच्चों को प्रथम द्वितीय व तृतीय आने वालों को शील्ड मेडल व निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी संडीला  व सुपरवाइजर व बी0 एल0 ओ0 को प्रशस्ती पत्र देकर उपजिलाधिकारी सण्डीला अरुणिमा श्रीवास्तव द्वारा सभी को सम्मानित किया गया।

निजी ख़र्च पर 17 बसों व अन्य निजी वाहनों पर 1100 यात्रियों को महाकुंभ स्नान हेतु किया रवाना,स्नानार्थियों ने दिया अजय कुमार सिंह "आदित्य" को आशीर्वाद

Image
  तहसील सण्डीला क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी व बीजेपी नेता अजय कुमार सिंह आदित्य ने गुरुवार को क्षेत्र के उन गरीब परिवार के बुजुर्गों (महिलाओं/पुरुषों) को महाकुंभ में स्नान हेतु अपने निजी खर्च के साथ 17 बसों व अन्य निजी वाहनों में बिठाया व उनसे आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद सभी को रवाना किया।इस अवसर पर उनके सहयोगियों ने बताया कि श्री सिंह कई वर्षों से लोगों की सेवा में प्रयासरत हैं।चाहे निर्धनों को कंबल बांटना हो या माता और बहनों को स्वास्थ्य सेवाएं देनी हैं जैसे वृद्धा पेंशन है विधवा पेंशन आदि विभिन्न सरकारी योजनाओं को वह पात्र लोगों की लाभान्वित करवाने के प्रयास करते रहते हैं। इसके साथ-साथ वह एक देशभक्त भी है आज दिनांक 23/01/2025  को उन लोगों को महाकुंभ भेजने के लिए जो लोग आर्थिक रूप से निर्धन है महाकुंभ नहीं जा सकते वृद्ध है महिला है बच्चे हैं युवक हैं निशुल्क बस यात्रा उसके साथ-साथ बस के अंदर जेब खर्च खाना पीना की व्यवस्था की लगभग उन्होंने 15 बसो में यात्रियों को सुरक्षित रूप से बैठाकर बुजुर्गों के पैर छूकर उन्हें रवाना किया।इस दौरान भक्तगणों ने बताया कि यदि श्री सिंह विधायक ...

किसान नेता रफीक लम्बू ने जरूरतमंदों को किया कंबल वितरण

Image
संडीला(हरदोई) भारतीय किसान यूनियन सावित्री के जिला अध्यक्ष रफीक लम्बू व प्रदेश संगठन मंत्री आज़म अली ने ठण्ड से बचने के लिए ब्लॉक बेहन्दर के सरसण्ड गांव के गरीब, बेसहारा और  महिलाओं को राहत पहुंचाने के लिए पूर्व प्रधान कमर अली के पुत्र आज़म अली भाकियू सावित्री के प्रदेश संगठन मंत्री के आवास पर कंबल व शाल वितरण किया। और फल व मिठाइयाँ भी वितरण किया जहां पर बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोग उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष रफीक लम्बू, प्रदेश संगठन मंत्री आज़म अली, दिलीप कुमार प्रबंधक शुभान खेड़ा ने स्वयं हाथों से कंबल वितरित किए। रफीक लम्बू ने कहा "हमारा कर्तव्य है कि समाज के उन वर्गों की मदद करें जो मुश्किल परिस्थितियों में खुद को असहाय महसूस करते हैं। भीषण सर्दी के इस मौसम में गरीब और बेसहारा लोगों को राहत पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है।" इस दौरान दिलीप कुमार प्रबंधक  ने सभी से अपील करते हुए कहा कि वे समाज में जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं। आज़म अली ने ग्राम वाशियों को यह आश्वासन भी दिया कि आपका बेटा आपका भाई जनहित के कार्यों में सदैव तत्पर रहेगा। कंबल पाकर गरीबों और महिलाओं के चेहरे पर खुशी ...

छोटी अयोध्या धाम पर 501 कन्याओं ने भोग ग्रहण कर महंत अजय बागी व भक्तों को दिया आशीर्वाद

Image
  सण्डीला/हरदोई अयोध्या में भगवान श्रीरामलला मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर सण्डीला में छोटी अयोध्या धाम पर मंदिर निर्माण के लिए नींव पूजन कर वृहद स्तर पर कन्या भोज कार्यक्रम हुआ संपन्न। उत्तर प्रदेश के अयोध्या धाम पर सैकड़ों वर्ष की प्रतीक्षा के उपरांत मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन जन्मभूमि पर श्रीरामलला के भव्य मंदिर निर्माण के उपरांत बुधवार को प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर जनपद हरदोई की सण्डीला तहसील क्षेत्र में अध्यात्म नगरी के रूप में विकसित हो रही छोटी अयोध्या में भगवान श्रीराम के भक्तों ने एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया।इस धार्मिक स्थल पर वृहद स्तर पर पांच सौ एक कन्याओं को स्टील की थाली में आस्था व भक्ति के साथ लीन होकर भक्तों ने भोजन करवाते हुए उपहार देकर कन्याओं से आशीर्वाद प्राप्त किया।मंदिर निर्माण के संकल्प लेने वाले समाजसेवी व राजनीतिक क्षेत्र में मुख्य भूमिका का निर्वहन करने वाले अजय कुमार बागी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों ने मंदिर परिसर क्षेत्र में नव ग्रहण मंदिर निर्माण कार्य में नींव पूजन किया।जिन्होंने बताया कि जनपद हरदोई की सण...

फाईनल क्रिकेट टूर्नामेंट में समाजसेवी डॉक्टर नृपेंद्र वर्मा ने विजेता टीम को दिया पुरस्कार

Image
कछौना (हरदोई)श्री बाबा रंजीत शहा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन गाजू गोठवा मैदान में आयोजित ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच मंगलवार को खेला गया। मैच बेनीगंज और गोठवा टीम के बीच में खेला गया। इसमें बेनीगंज की टीम विजय रही। इस प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज छोटू और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज विनय बने इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गरीब बेरोजगार सेवा फाउंडेशन व लक्ष्य नशा मुक्ति समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजसेवी डॉक्टर नृपेन्द्र वर्मा और इकाई अध्यमुख्यातिथि ने विजेता और उपविजेता टीम को सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने बेनीगंज की समस्त टीम को क्रिकेट प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। नृपेन्द्र वर्मा ने कहा है कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में टूर्नामेंट होने से खिलाड़ियों का खेल खेलने के प्रेरणा मिलती है ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभावान खिलाड़ी हैं वर्तमान राज्य सरकार राज्य के खिलाड़ियों के हित में काम कर रही है । बता दें कि टूर्नामेंट के फाइनल मैच बेनीगंज वी गोठवा के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए गोठवा की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी...

आपात स्थिति की सूचना मिलते ही तत्काल मिले मदद

Image
हॉटस्पॉट क्षेत्र में उपस्थित रहने का निर्देश हरदोई - बदलते मौसम में बढ़ती बीमारी व मौसम की चपेट में घने कोहरे को देखते हुए आज पुनः एक बार फिर सभी एंबुलेंस की जांच पड़ताल विभाग के अधिकारियों द्वारा की गई, निरीक्षण के दौरान एंबुलेंस कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिया गया की सभी लोग अपने चिन्हित हॉटस्पॉट केंद्र पर उपस्थित रहे, ताकि आपात स्थिति की सूचना प्राप्त होते ही या किसी दुर्घटना की सूचना मिलती ही अविलंब पहुंचकर मरीज/पीड़ित को समय से प्रथम उपचार देकर अस्पताल में भर्ती कराएं, निरीक्षण के दौरान एम्बुलेंस कर्मियों को बताया गया कि एंबुलेंस में ऑक्सीजन व आवश्यक दवाएं सही उचित मात्रा में उपलब्ध होनी चाहिए इसकी जानकारी CHC ई.एम.ई नितिन सिंह के द्वारा दी गई।

किसान नेता रफीक लम्बू ने किया खालिद फुटवियर का किया उद्घाटन

Image
संडीला हरदोई  संडीला नगर मे किला मार्किट पुलिस चौकी के सामने खालिद फुटवियर का शुभारंभ भारतीय किसान यूनियन सावित्री के जिला अध्यक्ष हरदोई रफीक लम्बू  के द्वारा फीता काटकर किया गया । खालिद फुटवियर के के ओनर मो अयान को शुभकामनायें दी इस अवशर पर भाकियू सावित्री के जिला प्रभारी ठाकुर सतेंद्र सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री आज़म अली, युवा जिला अध्यक्ष निजाम गाज़ी, जिला उपाध्यक्ष मुकीत सिद्दीकी, लतीफ़ सलमान आदि लोग मौजूद रहे.

युवा दिवस पर कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Image
  रिपोर्ट - मुकेश सिंह सण्डीला /हरदोई तहसील क्षेत्र के श्रीसाईं धाम मंदिर, सेमरी पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।इस प्रतियोगिता में सण्डीला जिले की सभी इकाइयों के स्वयंसेवको की टीम नेप्रतिभाग किया। जिसकी विजेता कछौना की टीम रही। इस कार्यक्रम का उद्‌घाटन जिला कार्यवाहके तीर्थराज द्वारा किया गया।जिन्होंने स्वामी विकानन्द के जीवन पर प्रकाश डालते हुये सभी प्रतिभागियो, को राष्ट्र निर्माण में संलग्न रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम में अन्य विशिष्ट अतिथियों में अविनाश सह बौद्धिक प्रमुख अवध प्रान्त, जिला संघचालक जयप्रकाश, प्रचारक राजेश, जिला सहकार्यवाह बृजमोहन, शशांक खण्ड कार्यवाह, अखिलेश, नागेंद्र, रजत, मनोज, अखिलेश यादव, शशिभूषण,प्रियम, संजय अनुज, उज्जवल व व्यवस्था में सहयोग करने वालों में  राजू राठौर विधायक पति अनूप सिंह, संतोष अस्थाना, सुनीता राठौर, आलोक अस्थाना प्रमुख रहे।प्रतियोगिता में कुल 16 टीमो ने भाग लिया।जिसका फाईनल मैच कछौना व सेमरी की टीम के मध्य खेला गया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में दर्शकों के साथ अतिथियों की उपस्थिति रही।

प्रयागराज में भाकियू अम्बवता के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि पाल अम्बवता

Image
दिनांक 10 11 12 जनवरी 2025 को प्रयागराज उत्तर प्रदेश में भाकियू अम्बवता का राष्ट्रीय अधिवेश व चिंतन शिविर सुनिश्चित,कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे संघठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिपाल अम्बवता सण्डीला में युवा प्रदेश अध्यक्ष यूपी नसीर खान ने दी जानकारी

भारतीय किसान यूनियन सावित्री गुट ने बैठक में किसानों की समस्याएं सुन कंबल वितरण किए

Image
हरदोई/संडीला - भारतीय किसान यूनियन सावित्री संगठन के द्वारा क्षेत्र के किसानो को समस्याओं को प्राथमिकता  देते हुए एक विशिष्ट बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें भाकियू सावित्री के जिला अध्यक्ष रफीक लम्बू के द्वारा ग्राम संडीला तहसील क्षेत्र के ग्राम मीरनगर अजिगवां पंचायत के मनिकापुर गांव मे आयोजित की संडीला ब्लॉक की सचिव को बैठक  स्थल पर बुलाकर समस्यायों के निस्तारण करने हेतु एक सप्ताह का समय दिया। जिला अध्यक्ष रफीक लम्बू व जिला प्रभारी ठाकुर सतेंद्र सिंह ने उक्त क्षेत्र के जरूरतमंद किसानो को कम्बल वितरित किए। इसी अवसर पर आज़म अली प्रदेश संगठन मंत्री, मुकीत सिद्दीकी जिला उपाध्यक्ष राजा, जिला सचिव इंतिजार, राजू, सुखखा, लतीफ़, आदि लोग मौजूद रहे। https://sharechat.com/post/0V9pEBk?d=n&ui=BaVzn5M https://www.facebook.com/share/p/1Ao59XuLYK/?mibextid=xfxF2i

कस्बे में ज्वैलर्स की दुकान में चोरी से हड़कंप, सोना और नकदी पार कर दी पुलिस को सीधी चुनौती

Image
रिपोर्ट - अक्षय कुमार  कछौना / हरदोई : कस्बा कछौना थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्टेशन रोड पर स्थित विशाल वस्त्रालय/ज्वैलर्स की दुकान को शातिर चोरों ने अपना निशाना बनाया और चोरी की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया। शनिवार देर रात चोरों ने दुकान का ताला व शटर तोड़कर करोड़ों के ज्वैलरी व नगद लगभग 2 लाख रुपए सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर पार कर दी। रविवार सुबह जब कारोबारी अपनी दुकान खोलने के लिए पहुंचा तो उसे पूरी घटना की जानकारी हुई, कारोबारी ने घटना की जानकारी कछौना कोतवाली में दी। सूचना पर  पर मौके पर एसपी नीरज जादौन, एएसपी पूर्वी न्रपेंद्र कुमार, क्षेत्राधिकारी बघौली अवधेश पाण्डेय कछौना कोतवाल विनोद कुमार मौके पर पहुंचे व फॉरेंसिक टीम की मदद से घटना से साक्ष्य जुटाए है। वही पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।   बताते चले की कछौना कस्बा स्थित स्टेशन रोड पर नहर कोठी के सामने स्थित रामशंकर गुप्ता के प्रतिष्ठान विशाल ज्वैलर्स/वस्त्रालय की दुकान है। दुकान से चंद कदम की दूरी पर तीन बैंक क्रमश: पंजाब नेशनल बैंक, आर्यावर्त ग्रामीण बैंक व बैंक ऑफ इंडिया है। इसके अलावा नगर अध्यक्ष क...

डॉ नृपेंद्र ने मेडिकल स्टोर का किया उद्घाटन

Image
गरीब बेरोजगार सेवा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ नृपेन्द्र वर्मा ने बेहंदर ब्लॉक के पाल्हारानी गांव में एक मेडिकल स्टोर का किया उद्घाटन मेडिकल के संचालक विपिन कुमार रहे मौजूद इस मौके पर डॉ वर्मा ने गरीब ग्रामीण लोगों से वार्तालाप किया और सभी लोगों से रूबरू हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अगर उनके पास में अच्छी दवाइयां उपलब्ध हो जाए तो उनके लिए एक सुविधाजनक बात रहेगी मेडिकल स्टोर के संचालक विपिन वर्मा के साथ राजेंद्र वर्मा सुशील वर्मा अनुपम अजय सिंह सुनीता वर्मा गांव के सैकड़ो लोगों पर उपलब्ध रहे और ग्रामीण लोगों ने बताया कि क्षेत्र में मेडिकल स्टोर खुलने से खुशी का माहौल हम लोगों के बीच में बना हुआ है।