Posts

Showing posts from January, 2025

भारतीय किसान यूनियन सावित्री गुट ने बैठक में किसानों की समस्याएं सुन कंबल वितरण किए

Image
हरदोई/संडीला - भारतीय किसान यूनियन सावित्री संगठन के द्वारा क्षेत्र के किसानो को समस्याओं को प्राथमिकता  देते हुए एक विशिष्ट बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें भाकियू सावित्री के जिला अध्यक्ष रफीक लम्बू के द्वारा ग्राम संडीला तहसील क्षेत्र के ग्राम मीरनगर अजिगवां पंचायत के मनिकापुर गांव मे आयोजित की संडीला ब्लॉक की सचिव को बैठक  स्थल पर बुलाकर समस्यायों के निस्तारण करने हेतु एक सप्ताह का समय दिया। जिला अध्यक्ष रफीक लम्बू व जिला प्रभारी ठाकुर सतेंद्र सिंह ने उक्त क्षेत्र के जरूरतमंद किसानो को कम्बल वितरित किए। इसी अवसर पर आज़म अली प्रदेश संगठन मंत्री, मुकीत सिद्दीकी जिला उपाध्यक्ष राजा, जिला सचिव इंतिजार, राजू, सुखखा, लतीफ़, आदि लोग मौजूद रहे। https://sharechat.com/post/0V9pEBk?d=n&ui=BaVzn5M https://www.facebook.com/share/p/1Ao59XuLYK/?mibextid=xfxF2i

कस्बे में ज्वैलर्स की दुकान में चोरी से हड़कंप, सोना और नकदी पार कर दी पुलिस को सीधी चुनौती

Image
रिपोर्ट - अक्षय कुमार  कछौना / हरदोई : कस्बा कछौना थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्टेशन रोड पर स्थित विशाल वस्त्रालय/ज्वैलर्स की दुकान को शातिर चोरों ने अपना निशाना बनाया और चोरी की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया। शनिवार देर रात चोरों ने दुकान का ताला व शटर तोड़कर करोड़ों के ज्वैलरी व नगद लगभग 2 लाख रुपए सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर पार कर दी। रविवार सुबह जब कारोबारी अपनी दुकान खोलने के लिए पहुंचा तो उसे पूरी घटना की जानकारी हुई, कारोबारी ने घटना की जानकारी कछौना कोतवाली में दी। सूचना पर  पर मौके पर एसपी नीरज जादौन, एएसपी पूर्वी न्रपेंद्र कुमार, क्षेत्राधिकारी बघौली अवधेश पाण्डेय कछौना कोतवाल विनोद कुमार मौके पर पहुंचे व फॉरेंसिक टीम की मदद से घटना से साक्ष्य जुटाए है। वही पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।   बताते चले की कछौना कस्बा स्थित स्टेशन रोड पर नहर कोठी के सामने स्थित रामशंकर गुप्ता के प्रतिष्ठान विशाल ज्वैलर्स/वस्त्रालय की दुकान है। दुकान से चंद कदम की दूरी पर तीन बैंक क्रमश: पंजाब नेशनल बैंक, आर्यावर्त ग्रामीण बैंक व बैंक ऑफ इंडिया है। इसके अलावा नगर अध्यक्ष क...

डॉ नृपेंद्र ने मेडिकल स्टोर का किया उद्घाटन

Image
गरीब बेरोजगार सेवा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ नृपेन्द्र वर्मा ने बेहंदर ब्लॉक के पाल्हारानी गांव में एक मेडिकल स्टोर का किया उद्घाटन मेडिकल के संचालक विपिन कुमार रहे मौजूद इस मौके पर डॉ वर्मा ने गरीब ग्रामीण लोगों से वार्तालाप किया और सभी लोगों से रूबरू हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अगर उनके पास में अच्छी दवाइयां उपलब्ध हो जाए तो उनके लिए एक सुविधाजनक बात रहेगी मेडिकल स्टोर के संचालक विपिन वर्मा के साथ राजेंद्र वर्मा सुशील वर्मा अनुपम अजय सिंह सुनीता वर्मा गांव के सैकड़ो लोगों पर उपलब्ध रहे और ग्रामीण लोगों ने बताया कि क्षेत्र में मेडिकल स्टोर खुलने से खुशी का माहौल हम लोगों के बीच में बना हुआ है।