Posts

Showing posts from October, 2023

कोतवाली संडीला की मिशन शक्ति दीदियों ने राजकीय हाईस्कूल जामू में छात्राओं को सिखाए आत्मरक्षा के गुर

Image
मिशन शक्ति दीदियों ने छात्राओं को सिखाए आत्मरक्षा के गुण बताए उनके कानूनी अधिकार  संडीला से मुकेश सिंह की रिपोर्ट जनपद हरदोई के संडीला कोतवाली क्षेत्र के राजकीय हाईस्कूल जामू में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत महिलाओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।मंगलवार को इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी निरीक्षक संडीला नित्यानंद सिंह द्वारा की गई।जिसमें मिशन शक्ति दीदियों में महिला आरक्षी सुरभि दुबे, प्रगति, पूजा, साधना,मोहिनी, कौशल ने स्कूल की छात्राओं को महिलाओं के संबंधित उत्पीड़न प्रताड़ित यौन शोषण छेड़छाड़ फोन से अश्लील बात करना सहित कई मामले में अवगत कराया गया व महिला पुलिसकर्मी द्वारा महिलाओ को विस्तार से जानकरी दी गई ओर बताया है कि बिना डर बिना झिझक कर जीवन यापन करे। सरकार ने महिलाओ के लिए हर थाने में महिला हैल्पडेस्क बनाये गए है जो महिलाओ से बात महिला पुलिसकर्मी ही करेंगे और उनकी समस्याओं का सुनकर कारवाई अमल में लाई जाएगी योगी सरकार द्वारा लगातार महिलाओ की सहायता हेतु जारी किए गए टोल फ्री नंबर उपलब्ध कराएं जैसे वूमेन पावर लाइन 1090 1076 112 108, 102,182 व 1930 आदि निःशुल्क हेल्पलाइ...

लखनऊ में शर्मा जी की चाय, आम जनता की राय’’ लेने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय

Image
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने पुनीत पाठक ने बताया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज सायं 5ः30 बजे  लालबाग चौराहे पर स्थित ‘शर्मा जी की चाय’ की दुकान पर पहुंचे। जहां ‘‘शर्मा जी की चाय, आम जनता की राय’’ कार्यक्रम के तहत आम जनता से मिले और वर्तमान परिस्थितियों में उनका हाल चाल लिया। प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राय ने वहां पहुंचकर उपस्थित आमजनों से ‘‘जनता की राय‘‘ जानने का प्रयास किया। जिसमें प्रमुख रूप से प्रदेश की जनता के मुख्य मुद्दे जैसे बिजली, पानी, स्वास्थय, महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की समस्या, भुखमरी एवं प्रदेश की ध्वस्त कानून व्यवस्था पर उनसे राय एवं सुझाव लिये गये तो वहां पर उपस्थित आमजनों ने वर्तमान समय में भीषण महंगाई, महिलाओं ने अपनी सुरक्षित न होने, नौजवानों ने रोजगार न मिलने के कारण बेरोजगारी तथा गृहिणियों ने रसोई गैस एवं घरेल बिजली की बढ़ोत्तरी से उनके बजट बिगाडने जैसी प्रमुख बाते प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के समक्ष मुख्य रूप से रखी।  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय न...

हरदोई के कलौली में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

Image
  *कछौना, हरदोई।* ग्रामीण क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने के लिए कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि युवा भाजपा नेता प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य संचित अग्रवाल ने फीता काटकर किया। जिससे क्षेत्र के दूर दराज  के खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया। इस प्रतियोगिता में दो टीमों के बीच खेला जाता है। प्रत्येक टीम में सात-सात खिलाड़ी मैट पर होते हैं। एक दूसरे के पाला में खिलाड़ी जाकर प्रदर्शन करते हैं। मुकाबला रोमांचक होता है, कबड्डी खेलने से शरीर में भरपूर ऊर्जा बनी रहती है। इसके साथ ही तनाव से निजात मिलता है। मुख्य अतिथि संचित अग्रवाल ने कहा स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। कबड्डी भारत का सबसे प्राचीन खेल है। इस खेल से शारीरिक में मानसिक विकास होता है। आयोजक रवि वर्मा द्वारा यह पहल सराहनीय है। ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं को एक मंच उपलब्ध कराया हैं। हम क्षेत्र पंचायत व शासन स्तर से ग्राम सभा कलौली में खेल कूद मैदान का जीर्णोद्धार करने का प्रयास करेंगे। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों को एक स्थान मिल सकेगा। यह आयोजन कलौली ग्राम सभा के बाग ...

अहिरोरी ब्लाक के सलेमपुर गांव वासियों के लिये पुनीत मिश्रा बने भागीरथ

Image
  मेहनत नही जाती बेकार किसी की,पत्थर भी सुना करते हैं फरियाद किसी की" इस कहावत को चरितार्थ करते हुये बेनीगंज कस्बे मे जन्मे समाजसेवी, लेखक पुनीत मिश्रा विकास खण्ड अहिरोरी की ग्राम पंचायत डही के मजरा सलेमपुर गांव वासियों के लिये भागीरथ बन कर उभरे है। जिस प्रकार राजा सगर के एक सह्रस पुत्र कपिल मुनि के श्राप से भस्म हो गये जिन्हे तारने के लिये इस पवित्र भूमि पर भागीरथ ने जन्म लेकर अपने कठिन तपस्या के द्वारा धरती पर गंगा जी को लाकर अपने पुरखों को तार दिया उसी प्रकार सलेमपुर वासियों के लिये इस युवा समाजसेवी लेखक ने भडायल ड्रेन पर पुल बनवाने की सन 2020 में भीष्म प्रतिज्ञा कर डाली। बताते चलें कि सलेमपुर गांव को जाने वाले मुख्य और सीधे मार्ग पर भडायल ड्रेन बहती रहती थी जिससे ग्रामीणो को पानी मे घुसकर निकलना पडता था। बारिश के मौसम में ओवर फ्लू ड्रेन बहने से लोगों को खासी दिक्कत उठानी पडती थी। नन्हे मुन्ने बच्चे जहाँ पढ़ने नही जा पाते थे वही बीमार लोगों को इलाज के लिये ले जाना दुश्वार हो जाता था। इस भडायल ड्रेन मे कई लोग हादसे का शिकार भी हो गये। इस गम्भीर समस्या को लेकर कभी किसी भी राजनेता...

5 बच्चों की मां रहस्यमयी तरीके से घर से हुई लापता पुलिस पड़ताल में जुटी

Image
करवाचौथ के चंद दिनों पूर्व पांच बच्चों की मां अपने ससुराल के दहलीज़ से बच्चों को छोड़कर रहस्यमयी तरीके से हुई लापता,पति ने कोतवाली में गुमशुदगी का मामला कराया दर्ज,पीड़ित पति की शिकायत पर कछौना पुलिस खोजबीन में जुटी *कछौना, हरदोई कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एकगांव निवासिनी विवाहिता शनिवार को बिना बताए घर से लापता हो गई है। पीड़ित पति ने कोतवाली में तहरीर देकर पत्नी लापता होने की गुमशुदगी दर्ज करा दी है।               मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी किसान शनिवार को खेत पर काम कर रहा था।जिसने कछौना पुलिस को बताया है कि जब वह खेत पर गये तो पत्नी को बच्चों के साथ घर पर छोड़ कर गए थे। जब वह शाम को वापस लौटा तो पत्नी घर पर नहीं मिली, बच्चों ने बताया कि जब वह स्कूल गये थे, एक बेटी खेत पर खाना लेकर गयी थी, उस दौरान मां कहीं चली गई। जिसके बाद से घर नही लौटी है। जिसकी परिजनों द्वारा तलाश भी की गई, लेकिन वह कहीं भी नहीं मिली है। इस पर पति ने कोतवाली में तहरीर देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसकी तलाश की जा रही है।महिला की चार...

33 फीसदी आरक्षण मिला तो नारी शक्ति ने संडीला में पीएम मोदी का किया वंदन

Image
महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण मिला जिसके उपलक्ष्य पर संडीला विधानसभा क्षेत्र के मल्हेरा मंडल में विधानसभा स्तर का नारी शक्ति बंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संडीला से मुकेश सिंह की रिपोर्ट  कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा कल्पना तिवारी भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, संडीला विधायक अलका सिंह अर्कवंशी , मिश्रिख सांसद माननीय अशोक रावत , संडीला ब्लाक प्रमुख आरती गुप्ता , कार्यक्रम संयोजक/जिला उपाध्यक्ष सिद्ध प्रताप मौर्य , प्रदेश कार्य समिति सदस्य महिला मोर्चा शेरावाली शुक्ला कोमल, जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा  बिंदेश्वरी सिंह , सण्डीला नगर अध्यक्ष महेन्द्र कुमार सोनी, मल्हेरा मण्डल अध्यक्ष पंकज अवस्थी, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष हर्षवर्धन मिश्रा,संडीला नगर अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती छाया पांडे शाहिद सैकड़ो की संख्या में महिलाएं एकत्रित थी, पीएम नरेन्द्र मोदी ने महिलाओं को 33% आरक्षण दिया, इसी खुशी में महिलाओं द्वारा पीएम मोदी का वंदन अभिनंदन किया गया, और कार्यक्रम में एक महिला की गोद भराई और एक बच्चे के अन्न...

संडीला कोतवाली में मृतक के पुत्र की तहरीर पर दो लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज

Image
  कोतवाली संडीला पुलिस ने क्षेत्र के जामू गांव के तालाब से संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया था अधेड़ का क्षत विक्षत अवस्था में शव संडीला से मुकेश सिंह की रिपोर्ट जनपद हरदोई की कोतवाली सण्डीला क्षेत्र के भिठौली निवासी अवधेश पुत्र सुखदेव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है की वह बाहर गोवा में मजदूरी / काम करने गया था।उसके पिता घर पर रहते थे। दिनांक 23.10.2023 को उसके पिता सुखवीर को गाँव के फूलचन्द पुत्र सियाराम व रिश्तेदार सुरेश निवासी विश्राम गंज मजरा नरायनपुर सुण्डा थाना सण्डीला जनपद हरदोई शाम के समय बुलाकर ले गये और तीनों लोगों ने शराब पी। उसके बाद फूलचन्द व सुरेश ने उसके पिता को नशे में कोई भारी चीज सर पर मार दी। जिससे उसके पिता की मृत्यु हो गयी लाश को दोनो लोग वही तालाब में फेंककर भाग गये।उसके पिता जी की लाश दिनांक 24.10.2023 को तालाब के किनारे जामू ग्राम क्षेत्र मे बरामद हुयी थी।पीड़ित पुत्र ने सूचना पाकर दिनांक 25.10.2023 को घर आया पूरी जानकारी मिलने पर कोतवाली संडीला को दोनों आरोपी के विरुद्ध घटना कारित करने की लिखित तहरीर दी है। जिसमें पीड़ित ने बताया है कि घर से बुलाकर ले जाते ...

जिला प्रशासन हरदोई भाकियू महिला नेत्री रेखा दीक्षित को दिया सशक्त नारी - समृद्ध प्रदेश सम्मान

Image
जनपद हरदोई के जिलाधिकारी मंगलप्रसाद, पुलिस अधीक्षक केशवचन्द्र गोस्वामी व मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी ने भाकियू नेत्री रेखा दीक्षित निवासी कल्यानमल विकासखण्ड कोथावां निवासी को उन्नति कृषक के तौर पर एक सम्मान समारोह के दौरान एवार्ड दिया है। जिला प्रशासन हरदोई का मानना है कि महिला नेत्री ने महिला शशक्तिकरण के रूप में एक उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया है जिसकी जितनी प्रसंशा की जाए कम है।इसलिए इस महत्वपूर्ण पुरस्कार से जिला प्रशासन उन्हें सम्मानित करता है।

मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा की भव्य रैली निकाली गई

Image
   संडीला नगर में बुधवार को शासन  के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद संडीला में आजादी के अमृत महोत्सव पर मेरी माटी,मेरा देश कलश स्थापना यात्रा निकाली गई । आजादी का अमृत महोत्सव योजना के अर्न्तगत प्रदेश में मेरी माटी,मेरा देश अमृत कलश यात्रा  नगर पालिका अध्यक्ष मो0 रईस अंसारी व अधिशासी अधिकारी विजेता गुप्ता की अगुवाई में नगर पालिका कार्यालय से अमर जवान चौराहे और फिर वहां से इमलियाबाग तक गई। इस यात्रा में नगर के लोगों ने बड़चड कर हिस्सा लिया। इस यात्रा में सभी सदस्यगण, अधिकारी व कर्मचारी व पालिका का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। संडीला से मुकेश सिंह की रिपोर्ट https://youtu.be/-OHDFceKsyw 👆यहां देंखे पूरी वीडियो रिपोर्ट

मिशन शक्ति दीदियों ने छात्राओं को सिखाए आत्मरक्षा के गुण बताए उनके कानूनी अधिकार

Image
जनपद हरदोई के बिलग्राम नगर स्थित बीजीआर इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति कार्यक्रम  के तहत महिलाओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।बुधवार को इस कार्यक्रम की शुरुआत   प्रभारी निरीक्षक बिलग्राम डी डी सिद्धार्थ द्वारा की गई।जिसमें मिशन शक्ति दीदियों में आरक्षी शालू सिंह,पुष्पा यादव,सुधा व आराधना   ने कॉलेज की छात्राओं को महिलाओं के संबंधित उत्पीड़न प्रताड़ित यौन शोषण छेड़छाड़ फोन से अश्लील बात करना सहित कई मामले में अवगत कराया गया व महिला पुलिसकर्मी द्वारा महिलाओ को विस्तार से जानकरी दी गई ओर बताया है कि बिना डर बिना झिझक कर जीवन यापन करे सरकार ने महिलाओ के लिए हर थाने में महिला हैल्पडेस्क बनाये गए है जो महिलाओ से बात महिला पुलिसकर्मी ही करेंगे और उनकी समस्याओं का सुनकर कारवाई अमल में लाई जाएगी । योगी सरकार द्वारा लगातार महिलाओ के टोल फ्री नंबर उपलब्ध कराएं जैसे वूमेन पावर लाइन  1090 1076 112 108, 102,182 व 1930   आदि निःशुल्क हेल्पलाइन नम्बरो के बारे में बताया किसी भी जगह पर किसी भी प्रकार की घटना होने पर डरे नही बल्कि अपनी समस्या की शिकायत टोल फ्री नंबर पर दर्ज कराए...

सतरंगी आतिशबाजी के महामुकाबला के बीच हुआ संडीला के दशहरा मेला में रावण वध

Image
  असत्य पर सत्य की विजय के प्रतीक विजय दशहरा पर हुआ दशानन का वध जनपद हरदोई के संडीला नगर में चल रही श्रीरामलीला मेला में बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्याय बन चुका विजयदशमी पर्व जिसमें भगवान राम द्वारा रावण वध का रामलीला मंचन के माध्यम से आम जनमानस को बताया जाता है। भगवान राम की रावण पर जीत के जश्न के रूप में हिंदू जनमानस विजयदशमी के दिन दशहरे मेले का आयोजन कर एक दूसरे से अपनी खुशियां बांटते हैं। संडीला नगर में मेला अध्यक्ष अभय गुप्ता द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी राम लीला मैदान में भव्य दशहरे मेले का आयोजन किया गया।जिसमें 35 फीट ऊंचा रावण का पुतला आकर्षण का केंद्र बना मधूरा के तूफानी ग्रुप  की तरफ से सुंदर झांकियों का भी आयोजन किया गया है। इस भव्य मेले में 8 बजे से 9 बजे तक दो आतिशबाजों का महा लमुकाबला भी हुआ।इस कार्यक्रम में मिश्रित संसाद अशोक रावत, संडीला विधायक अलका अंर्कवंशी और कमेटी अध्यक्ष अभय गुप्ता,प्रबंधक प्रेमवाबा,गंगा शरण गुप्त,चंद्रमोहन आहूजा,आनंद गुप्ता उर्फ मोहन,नरोत्तम गुप्ता,मनोज गुप्ता,सरजू प्रसाद चौरसिया,राजेंद्र गुप्ता, आलोक मेहरोत्रा,गुरजीत सिंह,आशी...

भौली गांव में रावण वध के साथ दशहरा मेला का हुआ भव्य समापन

Image
  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बक्शी का तालाब नगर पंचायत के भौली गांव  के दशहरा मेले में रामलीला समारोह में श्रीराम वनवास की घटना का सजीव मंचन किया गया। गांव के ही शिक्षाविद् एवं मेला कमेटी के उपाध्यक्ष डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मंचन के माध्यम से यह दर्शाया गया श्री राम का वनवास रामायण की सबसे बड़ी घटना है राम रावण का युद्ध का अच्छा मंचन किया गया।। उन्होंने कहा कि रामायण की कथा के अनुसार मंचन किया गया कैकेयी की जिद्द की वजह से भगवान राम को वन जाना पड़ा था।कैकेयी ने हमेशा राम को अपने पुत्र भरत से अधिक प्रेम किया। कभी भी कैकेयी ने राम के साथ कोई भेद भाव नहीं किया। यही वजह थी कि जब राम के वन जाने की वजह का पता भरत को चला तो वह हैरान हुए थे कि माता कैकेयी ऐसा कैसे कर सकती है। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम का जन्म रावण वध करने के उद्देश्य से हुआ था। अगर राम राजा बन जाते तो देवी सीता का हरण और इसके बाद रावण वध का उद्देश्य अधूरा रह जाता। इसलिए देवताओं के अनुरोध पर देवी सरस्वती कैकेयी की दासी मंथरा की मति फेर देती हैं। मंथरा आकर कैकेयी का कान भरना शुरू कर देती है कि राम अग...

साड़ी का फंदा लगाकर विवाहिता ने की जीवनलीला समाप्त

Image
*कछौना, हरदोई।* कोतवाली क्षेत्र कछौना के अंतर्गत ग्राम छनोइया में एक विवाहिता में घर में पारिवारिक कल से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना पर कछौना पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है।                मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली कछौना के अंतर्गत ग्राम छनोइया में मधुर की 25 वर्ष की पत्नी पुष्पा ने सोमवार को घर में सांय कमरे की सरिया में साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने कोतवाली कछौना को सूचना दी। मंगलवार को कछौना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया। इस घटना से परिजनों के ऊपर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। ग्रामीणों के अनुसार मृतका की शादी 5 वर्ष पूर्व हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी। आसपास लोगों के कटाक्ष से मृतका अवसाद में रहती थी, कोई संतान न होने से सदैव परेशान रहती थी। इसी से अवसाद में आकर फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतका के पिता सर्वेश निवासी अहिंरावा मजरा बेरुआ थाना कछौना ने कोई आरोप नहीं लगाया है। रिपोर्ट - पी०डी० गुप्ता

लखनऊ के सरकारी स्कूल में पढ़ाई की जगह नमाज़ अदा करने का वीडियो वायरल, इंचार्ज निलंबित

Image
नोट यह फोटो प्रतीकात्मक तौर पर इस्तेमाल की गई है लखनऊ के सरकारी स्कूल में पढ़ाई की जगह नमाज़ अदा करने का वीडियो वायरल, इंचार्ज निलंबित बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई के दौरान बच्चों के नमाज पढ़ने का मामले को संज्ञान में लिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने स्थानीय अधिकारियों को निरीक्षण कर जांच के आदेश दिए। जिसमें स्कूल इंचार्ज मीरा यादव, सहायक अध्यापिका तहजीब फातिमा और ममता मिश्रा दोषी पाई गईं हैं। तीनो के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दे दिए गए हैं।  मिली जानकारी के अनुसार इस स्कूल में कुल 106 बच्चे पंजीकृत हैं, जिसमें एक विशेष समुदाय के बच्चों की अधिकता है। शुक्रवार के दिन स्कूल में नमाज पढ़ाए जाने की घटना हुई है। इस पूरे मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह स्कूल लखनऊ के ठाकुरगंज के नैपियर रोड कालोनी में स्थित है। जहां बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई के दौरान बच्चों के नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो के बाद क्षेत्रीय पार्षद मनीष रस्तोगी, विश्व हिंदू महासंघ के ...

दशहरा का पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय एवं असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक -अजय राय यूपी कांग्रेस अध्यक्ष

Image
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने ने विजयदशमी पर्व (दशहरा) के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके सुखी, समृद्ध जीवन की कामना की है।    अपने शुभकामना संदेश में श्री राय ने कहा है कि दशहरा का पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय एवं असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है। यह पर्व समाज में व्याप्त बुराईयों को दूर करने और सत्य की राह पर चलने की संदेश देता है और न्याय के साथ खड़े होने व अन्याय, तानाशाही से लड़ने को प्रेरणा देता है।

वार्षिकोत्सव में बच्चों ने गॉड ऑफ ऑनर सम्मान देकर जीता अतिथियों का दिल

Image
रिपोर्ट - मुकेश सिंह/प्रियदर्शी गुप्ता सण्डीला/हरदोई  संडीला तहसील के प्रसिद्ध विद्यालय सेण्ट थेरेसा के प्रांगण में वार्षिकोत्सव बड़े धूम धाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में  कैथोलिक डायस ऑफ लखनऊ के डॉo जेराल्ड जॉन मेथाइस  विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्राधिकारी सण्डीला वंदना शर्मा,सभापति के रूप में विद्यालय के प्रधानाचार्य फॉदर पॉल डिसूजा विद्यालय की उपप्रधानाचार्या सिस्टर एलाइस तथा विद्यालय के कोआर्डिनेटर मानवेन्द्र सिंह चौहान के साथ विद्यालय की सभी शिक्षक शिक्षिकाएँ अभिभावक गण और छात्र छात्राएँ सम्मिलित हुए।  विद्यालय का प्रांगण दर्शकों से खचाखच भरा हुआ दिखाई दिया।अतिथियों का स्वागत छात्रों ने बड़े सम्मान से गार्ड ऑफ ऑनर दे कर किया।  इसके उपरांत कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ हुई।विद्यालय कोआर्डिनेटर मानवेंद्र सिंह चौहान ने सभी अतिथियों का सम्मान स्वागत भाषण प्रस्तुत करके किया।तदुपरान्त छात्र छात्राओं ने टूटते बिखरते सामाजिक संबंधों को संजोने तथा एकसूत्र में पिरोने का संदेश देने वाले नाटक 'परवरिश' की ...

घर-घर डेंगू सर्च अभियान: स्वास्थ्य कर्मचारियों ने गौसगंज में घर-घर जाकर जांचा डेंगू का लार्वा

Image
*कछौना, हरदोई।* विभागों में आपसी समन्वय की कमी व लोगों में जागरूकता के अभाव व स्वास्थ्य सेवाओं में दवाओं व जांचों व डॉक्टरों की कमीशन के चलते डेंगू का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। गौसगंज में दो लोगों की डेंगू से जान चली गई। स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया। वहीं अन्य विभाग कुंभकर्णीय नींद में है। प्रभारी अधीक्षक डॉक्टर किसलय बाजपेयी के नेतृत्व में लैब टेक्नीशियन डॉक्टर विकास वर्मा की टीम ने गौसगंज गांव में रविवार को घर-घर जाकर प्रभावित लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर जांचे की। वहीं घरों में रखें कूलर व फ्रिज के पीछे रखी ट्रॉली की विधिवत सफाई की। डीडीटी व  एंटी लार्वा का छिड़काव किया गया। जलभराव वाले स्थानों की सफाई के लिए निर्देशित किया गया। वहीं आमजनमानस से अपील की छत पर पानी की टंकी का ढक्कन खुला न रखें। समय-समय पर टंकी की सफाई का ध्यान रखें। डेंगू का मच्छर अधिकतर दिन के समय ही काटता है। फुल कपड़ा पहने, मच्छरदानी का प्रयोग करें। घरों में छतों पर रखे खिलौने, प्लास्टिक कंटेनर, टायर, गमलों की सफाई अवश्य करें। किसी दशा में जलभराव न होने दे। बुखार होने पर योग डिग्री धारी डॉक्टर से दवा ले। ...

रेंजर के प्रयासों के बाबजूद लकडकट्टे काट डालते हैं हरे भरे पेड़

Image
  जनपद हरदोई के कछौना रेंज के रेंजर विनय कुमार पूरी तन्मयता से हरियाली के रक्षक बने हुए हैं। लगातार क्षेत्र भ्रमण कर लकडकट्टों की नींद हराम कर रखी है। लेकिन लकडकट्टे भी अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्हें जैसे ही मौका मिलता है वह हरे भरे पेड़ को काटने से नहीं मान रहे हैं।आज जनपद हरदोई के बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के महमूदपुर गांव के बाहर बेनीगंज सड़क मार्ग किनारे शनिवार को लकड़ी ठेकेदार ने क्षेत्रीय वन फॉरेस्टर शुशील कुमार श्रीवास्तव की मिली भगत से 45 हरे भरे सागौन के पेड़ों को काट डाला। रविवार सुबह ग्रामीणों ने पेड़ कटे देखे तो इसकी जानकारी वन विभाग को दी सूचना पर वन विभाग के वन अधिकारी कछौना विनय कुमार सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे उन्होंने घटना की बारीकी से जांच की। उन्होंने कहा बगैर सूचना के इतने बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित हरे भरे पेड़ों का कटान हो जाना बड़ी बात है पेड़ काटने वाले ठेकेदारों एवं पेड़ मलिक के विषय में जानकारी कर जल्द ही विभागीय कार्यवाही करते हुए कोतवाली बेनीगंज पर भी एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उपरोक्त मामले पश्चात् कोतवाली क्षेत्र के अमरगंज में गोमती किनारे काटे ...

जोनल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रधान की बेटी ने दो गोल्ड मेडल जीतकर परिवार समेत क्षेत्र व जिले का नाम किया रोशन

Image
सण्डीला(हरदोई) विकास खण्ड सण्डीला की ग्रामसभा छनोइया की ग्राम प्रधान सुधा देवी पत्नी संतोष कुमार(ग्राम पंचायत सचिव) की बेटी प्रतिभा ने पटना सेंट्रल स्कूल में 3 दिन चली जोनल स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए 02 गोल्ड मेडल जीतकर माता-पिता, परिवार, गांव, क्षेत्र व जिले का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता का आयोजन बिहार राज्य के पटना सेंट्रल स्कूल में संपन्न हुआ।  बेटी की इस उपलब्धि के अवसर पर परिवार समेत गांव व क्षेत्र में खुशी का माहौल है। इसके पूर्व जिला स्तरीय प्रतियोगिता में एक गोल्ड व एक सिल्वर मेडल जीतकर अपना नाम रोशन किया तथा गत वर्ष भी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 02 गोल्ड मेडल तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दो गोल्ड मेडल जीता था जिसका आयोजन ग्रेनो स्टेडियम नोएडा में संपन्न हुआ था। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दो गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही राष्ट्रीय स्तर होने वाले प्रतियोगिता में चयन हुआ जिसका आयोजन बेंगलुरु में संपन्न हुआ। इस प्रकार ग्राम प्रधान की बेटी प्रतिभा ने अथक परिश्रम से जिला स्तरीय प्रतियोगिता से लेकर राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता तक का सफर तय किया। क्षेत...

संडीला तहसील एसडीएम व सीओ संडीला ने संपूर्ण समाधान दिवस पर सुनीं जनसमस्याएं

Image
आज दिनांक.21.10.2023  तहसील संडीला मे आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर  उप जिलाधिकारी तान्या सिंह संडीला पुलिस क्षेत्राधिकारी संडीला वंदना शर्मा व तहसीलदार संडीला के द्वारा जन शिकायतों को सुनकर उनके तत्काल निस्तारण हेतु संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए गए। राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग को संयुक्त टीम के माध्यम से भूमि विवादों का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए ।इस मौके पर सभी नायब तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के लोगों की मौजूदगी दर्ज रही। संडीला से मुकेश सिंह की रिपोर्ट

भाकियू अम्बवता गुट की मांग पर संडीला के मोहल्ला माकुम कुआं में हुआ दवा छिड़काव

Image
भाकियू अम्बवता गुट की मांग पर संडीला के मोहल्ला माकुम कुआं में हुआ दवा छिड़काव नपाप संडीला ने कराया एंटीलार्वा दवा छिड़काव मच्छरों से परेशान मोहल्ले वालों ने की थी भाकियू अम्बवता गुट हरदोई के जिलाउपाध्यक्ष फ़ैज़ पहलवान से शिकायत जिला उपाध्यक्ष ने पूरे मामले को लेकर नपाप संडीला ईओ को बताई समस्या, ईओ के निर्देश पर नपाप के सफ़ाईकर्मियों ने किया दवा छिड़काव मोहल्ले वासियों ने दिया फ़ैज़ पहलवान को धन्यवाद

प्राइवेट बस की टक्कर लगने से तीन बाइक सवार की मौत

Image
  मवेशियों की खरीददारी के लिए रोशनपुर गांव आ रहे थे मृतक कटरा बिल्हौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ हादसा रिपोर्ट - कमरुल खान बिलग्राम (हरदोई) थाना में लगे रोशनपुर गांव में मवेशी मेला में जानवर खरीदने के लिए बाइक पर सवार होकर आ रहे तीन लोगों की प्राइवेट बस की टक्कर लगने से मौत हो गई घटना का समाचार पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया वहीं मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार थाना माधौगंज के गांव क्योंटी ख्वाजगीपुर निवासी सुरेंद्र पाल उम्र 45 वर्ष पुत्र सूबेदार तथा अर्पित उम्र 18 वर्ष पुत्र अशोक कुमार तथा इसी थाना अंतर्गत गांव मऊ निवासी जगदीश यादव उम्र 30 वर्ष पुत्र हरिराम तीनो लोग बाइक पर सवार होकर गाय खरीदने के लिए रोशनपुर गांव में लगने वाले मेले में आ रहे थे जैसे ही वह रोशनपुर गांव के पास पहुंचे ही थे तभी कटरा बिल्हौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर विपरीत दिशा से आ रही प्राइवेट बस  यूपी  35 टी 7486 ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी प्रत्यक्ष दर्शनों के मुताबिक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसा...

हरदोई के बिलग्राम में प्राइवेट बस व बाईक में भिड़ंत 3 की मौत

Image
टाटा बस की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की मौत। बिलग्राम के कटरा बिल्हौर मार्ग पर स्थित रोशनपुर गांव के पास की घटना बाइक सवार भैंस खरीदने रोशनपुर गांव आ रहे थे। सूचना पर पहुंची बिलग्राम कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।

सीएचसी संडीला अधीक्षक डॉ शरद वैश्य ने 5 वर्षीय अमन की बचाई जान

Image
  खेलते समय लोहे का नट बच्चे की नाक में अटका।परेशान पिता ने हालत खराब देख बच्चे को सीएचसी संडीला पर कराया भर्ती।सीएचसी अधीक्षक डॉ शरद वैश्य ने अल्प संसाधनों के बावजूद बच्चे की नाक में फंसे नट को निकाल उसकी अटकी हुई सांसे वापस लाने का किया साहसिक कार्य। संडीला से मुकेश सिंह की रिपोर्ट आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला पर अमन उम्र 5 साल पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी रैसों को गम्भीर हालत में उसके पिता द्वारा इलाज़ के लिए भर्ती कराया गया।जहां पर वह अधूरी सांस ले रहा था।बच्चे के तीमारदार पिता ने चिकित्सक को बताया कि उनके पुत्र ने अपनी नाक में लोहे का नट डाल लिया है,जो दिख नहीं रहा है इस बात की सूचना तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला के चिकित्सा अधीक्षक डॉ० शरद वैश्य जो एनीस्थिटिस्ट भी हैं मिली तो उन्होंने बच्चे को ऑपरेशन थिएटर में ले गए जहां पर सूक्ष्म बेहोशी देकर बच्चे की नाक से नट निकाल दिया। उसके बाद इस बात की सूचना बच्चे के पिता को दी गई।जिस पर उनकी आँखों मे खुशी के आंसू देखे गए और उन्होंने अधीक्षक डॉ शरद वैश्य को धन्यवाद भी दिया।बच्चे के पिता ने बताया कि धरती पर आज भगवान का र...