पीड़ित ने नाली एवं मार्ग अवरुद्ध करने का दिया शिकायती पत्र, खुलवाए जाने की मांग
दर - दर भटकने को मजबूर पीड़ित,कोतवाली कछौना का मामला। कछौना (हरदोई)। जनपद हरदोई के कछौना क्षेत्र अंतर्गत बेरुआ गांव निवासी विद्याधर पाल पुत्र परमेश्वर ने गांव के ही एक दबंग व्यक्ति पर उसके घर के सामने नाली बहाना व मार्ग को अवरूद्ध करने का शिकायती पत्र बीते दिनांक 11 अगस्त 2024 को अपने स्थानीय कोतवाली कछौना में दिया था। जिसको लेकर कछौना पुलिस ने आज कल-आज कल कह कर टाल दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाने में दी गई शिकायत में पीड़ित विद्याधर पाल ने बताया कि "साहब मेरी भी सुनो" मेरा घर बेरुआ गांव में प्राचीन शिव मन्दिर के समीप है। पड़ोसी पिंटू उर्फ शैलेंद्र सिंह पुत्र बलबीर सिंह अपनी दबंगई के चलते गुंडागर्दी करते हुए अपने घर का गंदा पानी मेरे घर के सामने दरवाज़े से निकाल रहे हैं। जिससे मेरे कच्चे घर की दीवारें कमजोर हो गईं हैं व घर आने जाने में बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सड़क मार्ग की ओर जाने वाले गंदे पानी से मुख्य कछौना_कोथावां सड़क मार्ग पर जल जमाव रहता है।जिसमें बाइक सवाल गिरकर चोटिल हो रहे हैं। वहीं जब गंदा पानी सरकारी नाली में बहाने व पास से निकला कच्चा...