Posts

Showing posts from August, 2024

पीड़ित ने नाली एवं मार्ग अवरुद्ध करने का दिया शिकायती पत्र, खुलवाए जाने की मांग

Image
  दर - दर भटकने को मजबूर पीड़ित,कोतवाली कछौना का मामला। कछौना (हरदोई)। जनपद हरदोई के कछौना क्षेत्र अंतर्गत बेरुआ गांव निवासी विद्याधर पाल पुत्र परमेश्वर ने गांव के ही एक दबंग व्यक्ति पर उसके घर के सामने नाली बहाना व मार्ग को अवरूद्ध करने का शिकायती पत्र बीते दिनांक 11 अगस्त 2024 को अपने स्थानीय कोतवाली कछौना में दिया था। जिसको लेकर कछौना पुलिस ने आज कल-आज कल कह कर टाल दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाने में दी गई शिकायत में पीड़ित विद्याधर पाल ने बताया कि "साहब मेरी भी सुनो" मेरा घर बेरुआ गांव में प्राचीन शिव मन्दिर के समीप है। पड़ोसी पिंटू उर्फ शैलेंद्र सिंह पुत्र बलबीर सिंह अपनी दबंगई के चलते गुंडागर्दी करते हुए अपने घर का गंदा पानी मेरे घर के सामने दरवाज़े से निकाल रहे हैं। जिससे मेरे कच्चे घर की दीवारें कमजोर हो गईं हैं व घर आने जाने में बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सड़क मार्ग की ओर जाने वाले गंदे पानी से मुख्य कछौना_कोथावां सड़क मार्ग पर जल जमाव रहता है।जिसमें बाइक सवाल गिरकर चोटिल हो रहे हैं। वहीं जब गंदा पानी सरकारी नाली में बहाने व पास से निकला कच्चा...

हरदोई के भरावन में समिति के सदस्यों की मीटिंग कल

Image
जनपद हरदोई के युवा ब्राह्मण नेता हिमांशु ने बताया कि  जय श्री राम सेवा समिति के सदस्यों एवं ग्रामवासियों को सूचित किया जाता है, रविवार 01/09/2024 सुबह 9 बजे मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें सभी को भरावन ब्लॉक के भोलेनाथ मंदिर चेचरी मे अपना कीमती समय अवश्य देने की अपील की गई है।  https://sharechat.com/post/ZQ58BPk5?d=n&ui=BaVzn5M

राष्ट्रीय युवा वाहिनी के हरदोई के जिला अध्यक्ष बने ठाकुर सत्येंद्र सिंह

Image
  उतर प्रदेश- भारत में हिन्दुत्व एवं सनातन धर्म की अलख जगाने वाले एवं हिंदुत्व की ध्वजा को देश के कोने कोने में फहराने वाले संगठन राष्ट्रीय युवा वाहिनी की कार्यप्रणाली से खुश होकर संगठन में हिन्दुओ का कारवां बढ़ता ही जा रहा है। ऐसा प्रतीत होता है आगामी वर्षों में पूरे भारत वर्ष में हिंदुत्व का सबसे बड़ा एवं एकमात्र संगठन बस यही होगा, जो भारत देश के हर सनातन प्रेमी के हृदय में निवास करेगा। भारत भूमि को हिन्दू राष्ट्र बनाने का लक्ष्य लेकर चलने वाले हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष हिन्दू देवप्रकाश शुक्ला जी के नेतृत्व में आज फिर एक हमारे संगठन एक नए सदस्य का आगमन हुआ है। आपको बताते हुए हर्ष हो रहा है कि उतर प्रदेश के हरदोई  के जिलाध्यक्ष के रूप में ठाकुर सत्येंद्र सिंह को संगठन के द्वारा जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। आशा है कि आगामी समय मे ठाकुर सत्येंद्र सिंह जी संगठन को अपने कार्य क्षेत्र में एक एक व्यक्ति तक ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।ठाकुर सत्येंद्र सिंह अपनी नियुक्ति पर राष्ट्रीय पदाधिकारियों से मार्गदर्शन की अपेक्षा करते हुए  कहा कि हम संगठन के लिए पूरे तन मन से लगकर कार्य करें...

नगर_पंचायत_बेनीगंज_गेट_पर_अनिश्चित_कालीन_धरना_नायब_तहसीलदार_के_आश्वासन_पर_समाप्त

Image
  15 अगस्त से नगर पंचायत बेनीगंज के गेट पर चल रहे अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन में तीसरे दिन SDM संडीला के आदेश पर पहुंचे नायब तहसीलदार अंकित तिवारी सहित अधिशाषी अधिकारी बेनीगंज विजेता गुप्ता और विद्युत विभाग के SDO और जेई सर्वेश कुमार और ब्लॉक के एडीओ पंचायत सुधाकर बाजपेई और इंस्पेक्टर बेनीगंज दिनेश यादव सभी संबंधित अधिकारी ने सभी समस्याओं को सुनते हुए नायब तहसीलदार के द्वार तीन हफ्ते का समय लेते हुए लिखित भी दिया की अगर सभी समस्याओं का समाधान तीन हफ्ते में नही होता है तो आप पुनः धरना प्रदर्शन कर सकते है कुछ कामों पर तत्काल काम कर दिया। इस मौके ठाकुर सतेंद्र सिंह,सुरेश चंद्र वर्मा,ममता राजपूत, मोबिन अहमद बाबा,सुनील लोधी,नैमिष कुमार,उमेश वर्मा,अमरनाथ मौर्य,वसीम अंसारी,रामदेवी,पंकज वर्मा,सहित सैकड़ों किसान साथी सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा। https://sharechat.com/post/ZQ8zrjaM?d=n&ui=BaVzn5M

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला ब्लाक भरावन के अर्पित सिंह ने अमृत महोत्सव के 78 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भव्य तिरंगा बाइक रैली निकाली गई

Image
हरदोई तिरंगा यात्रा जंगली शिव मंदिर अतरौली भरावन अतरौली चौराहा होते हुए भरावन चौराहा से गंज बाजार होते हुए होते हुए जंगली शिव मंदिर तक निकाली गई  रैली में भारत माता की जय हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे गूंजते रहे  अर्पित सिंह के साथ रवी बाजपेई युवा ब्राह्मण नेता हिमांशू मिश्रा शेरू सिंह अभय सिंह आशुतोष सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह मंडल अध्यक्ष सूरज सिंह प्रधान आलोक सिंह अर्कवंशी संडीला ब्लाक प्रमुख अमित गुप्ता (शीलू ) एडवोकेट राजवर्धन सिंह (राजू) समाजसेवी हरदोई राजवैश्य बाबा समाजसेवी लखनऊ प्रांशू पांडेय अनुपम मिश्रा क्रषणगोपाल मिश्रा आशीष पांडेय हरीश दिक्षित विजय सिंह अजय कनौजिया निहाल अरविंद सिंह करीब 300 से 400 लोग तिरंगा बाइक रैली में शामिल हुए इस मौके पर अतरौली थानाध्यक्ष दिलेश कुमार सिंह एवं थाने की पूरी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के लिए मौजूद रहीं  इस मौके पर सभी मित्र गणों की उपस्थिति रही सभी का सहयोग रहा युवा टीम द्वारा निकाली गई रैली जिसमें क्षेत्र वासियों का भी विशेष सहयोग रहा भारत माता की जय के जयकारे लगाते हुए रैली का उत्साह बढ़ाया🇮🇳🇮🇳🇮🇳

किसान सेवक कल हरदोई के बेनीगंज से मुख्यमंत्री आवास करेगा कूच जानिए वजह

Image
  जनपद हरदोई की नगर पंचायत बेनीगंज के खिलाफ भ्रस्टाचार व वादाखिलाफी के विभिन्न मुद्दों पर 15 अगस्त से नगर पंचायत के बाहर धरने पर बैठे किसान सेवक कल 17 अगस्त को धरना स्थल से लखनऊ मुख्यमंत्री आवास कूच कर सकते हैं । पूरी जानकारी दे रहे हैं ठाकुर सतेंद्र सिंह https://www.facebook.com/share/p/JktBYzu7jhLcmnXc/?mibextid=xfxF2i https://sharechat.com/post/Zza33yM?d=n&ui=BaVzn5M

हरदोई के बेनीगंज में विधुत चोरी में शामिल उपकेंद्र के कर्मचारी

Image
हरदोई के बेनीगंज में विधुत चोरी को अंजाम देने में पूर्ण सहयोग कर रहा विभागीय स्टॉफ,प्राइवेट कर्मचारी वसूल रहे बिजली चोरों से हफ्ता,हर महीने लाखों के राजस्व के बंदरबांट की होती व्यवस्था, शिकायतों के बावजूद उपकेंद्र के जेई का अघोषित समर्थन के साथ मौन व्रत जारी,कर्मचारी का वसूली के कई ऑडियो आए सामने।

स्वच्छ सारथी क्लब के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन पर नुक्कड़ नाटक।

Image
78 वें स्वतंत्रता दिवस पर नगर पंचायत में नुक्कड़ नाटक का मंचन।  बक्शी का तालाब, 15 अगस्त। बक्शी का तालाब स्थित नगर पंचायत के प्रांगण में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर पंचायत कार्यालय में झंडारोहण के बाद स्वच्छ सारथी क्लब चंद्रभानु गुप्त कृषि महाविद्यालय के छात्रों द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया तथा जागरूकता अभियान चलाया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष गनेश रावत ने छात्रों तथा नगर पंचायत के कर्मठ कर्मचारियों को पुरस्कृत किया। नगर पंचायत बक्शी का तालाब की ब्रांड एंबेसडर डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने मंच का संचालन किया तथा कहा कि स्वतंत्रता दिवस के पर पर सभी को शपथ लेनी चाहिए कि अपने कर्तव्यों का पालन करें  जो कार्य हो उसे मेहनत से करे अपने आसपास के लोगों को कभी कोई कठिनाई न होने दें तभी एक सच्ची आजादी मानी जाएगी और  क्षेत्र का विकास भी होगा।  ‌ इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी संध्या मिश्रा ने ब्रांड एम्बेसडरों को प्रतीक चिन्ह एवं पौधा देकर सम्मानित किया।  स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी कर्मचारी को मिष्ठान वितरित किया गया। का...

भीठादान में बैठक कर भाकियू इंडिया ने किया संघठन का विस्तार

Image
  आज दिनांक 14 तारीख को भारतीय किसान यूनियन इंडिया द्वारा ग्राम मीठा दान में बैठक हुई जिसमें प्रमोद कुमार को जिला प्रभारी नियुक्त किया गया और वहीं पर आनंद मिश्रा को जिला उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है और बहुत से किसान भाइयों को भारतीय किसान यूनियन इंडिया की महिला जिला अध्यक्ष रेखा दिक्षित ने जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों को सदस्यता दिलाई जिन्हें बहुत-बहुत बधाई और आशा जताई है कि यह सभी मिलकर इस संगठन को ईमानदारी पूर्वक कार्य करते हुए आगे की ओर ले जाएंगे इस मौके पर मंडल अध्यक्ष व महिला जिला अध्यक्ष रेखा दिक्षित मौजूद रही।

हरदोई के बेनीगंज क्षेत्र में राशन लाभार्थी से दबंग कोटेदार के परिजनों व तौला ने की मारपीट

Image
पीड़ित ने स्थानीय कोतवाली में तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार। कोतवाली बेनीगंज का मामला। बेनीगंज (हरदोई)।कोतवाली बेनीगंज क्षेत्र के अंतर्गत बीते 12 अगस्त 2024 को विकासखंड कोथावां क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरी के महडेऊरा के कोटेदार परिजनों सहित हरिजन राशन तौला ने राशन धारक को कम राशन मिलने को कहने पर जमकर पिटाई कर दी।वहीं पर अन्य राशन लाभार्थियों ने वीडियो बना ली। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस मामले को लेकर दोनों पक्षों ने स्थानीय पुलिस को तहरीर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पिपरी निवासी महडेउरा के राशन लाभार्थी नीरज कुमार पुत्र दर्शन लाल ने स्थानीय पुलिस चौकी प्रतापनगर में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि बीते दिनांक 12 अगस्त 2024 को अपने गांव में सरकारी सस्ते  गल्ले की दुकान पर अपना राशन लेने गया था। वहां पर मौजूद सर्वेश पुत्र राम प्रकाश यादव राशन वितरण का कार्य कर रहे थे कि तभी लाभार्थी ने अपना राशन कार्ड जमा करके अपनी बारी का इंतजार करने के बाद जब उसका नंबर आया तो उसने अपना अंगूठा ई पास मशीन पर लगाया और राशन वजन करने के लिए अपनी बोरी  दी...

हरदोई का कोथावां ब्लॉक प्रशासन योगी सरकार के आदेशों पर चला रहा बुलडोजर

Image
  झरोईया गांव का प्राचीन शिव मंदिर व शिवभक्तों के लिए कोथावां ब्लॉक प्रशासन बना हरिद्रोही - ठाकुर सतेंद्र सिंह किसान सेवक जनपद हरदोई के विकासखंड कोथावां क्षेत्र की ग्राम पंचायत झरोईया में शिवभक्तों को सरकारी कर्मचारियों के साथ ग्रामीण विकास की जिम्मेदारी संभालने वाले लोग प्राचीन व पौराणिक मान्यताओं वाले शिव मंदिर में जलाभिषेक करने वाले शिवभक्तों को हरिद्रोही की भांति व्यवहार करते हुए उनके मार्ग को बैतरणी बना दिया है।जबकि योगी सरकार का दावा है कि हर शिव मंदिर व उसके मार्ग को साफ सुथरा रख शिवभक्तों को कोई कष्ट न हो ऐसी व्यवस्था सम्बंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों से करवाई जाए।लेकिन उक्त गांव के लोगों व वर्तमान में चल रहे सावन मास जैसे महत्वपूर्ण त्यौहारों के साथ मनाए जाने वाले सावन मास के इस अवसर पर ब्लॉक प्रशासन के कारनामों के चलते आम जनता बेहद दुखी है जिसको लेकर इसी गांव के निवासी व किसान सेवक ठाकुर सतेंद्र सिंह ने बताया है कि  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों की ब्लॉक व ग्राम के जिम्मेदार द्वारा धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।जिन्होंने कहा कि यह मामला तहसील संडी...

भाकियू इंडिया की महिला जिलाध्यक्ष ने बेनीगंज कोतवाल को श्रीराम मंदिर का प्रतीक चिन्ह भेंट कर की मुलाक़ात।

Image
  हरदोई जनपद हरदोई की भारतीय किसान यूनियन इंडिया गुट की महिला जिलाध्यक्ष हरदोई रेखा दीक्षित ने कोतवाली बेनीगंज के नवनियुक्त कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार यादव से शिस्टाचार भेंट करते हुए देश की महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल अयोध्या स्थिति श्रीराम मंदिर का प्रतीक चिन्ह भेंट करने के बाद थाना समाधान दिवस में किसानों के हित में बात की।इस अवसर पर संघठन के वरिष्ठ किसान नेता संतोस कुमार मिश्रा भी उपस्थित रहे।

भाकियू इंडिया ने जिलाधिकारी हरदोई को सम्बोधित ज्ञापन सौंप भीठादान गौशाला में घोटाले का आरोप लगा जाँचोंपरांत कार्यवाई की उठाई मांग

Image
  भाकियू इंडिया ने जिलाधिकारी हरदोई को सम्बोधित ज्ञापन सौंप भीठादान गौशाला में घोटाले का आरोप लगा जाँचोंपरांत कार्यवाई की उठाई मांग हरदोई  विकास खण्ड अहिरोरी जनपद हरदोई क्षेत्र की भीठादान गौशाला में ग्राम प्रधान सचिव व क्षेत्रीय पशु चिकित्साधिकारी की अभिलेखीय गणना गौशाला में रह रहे गोवंशों की वास्तविक गणना बिल्कुल ही अस्पष्ट है और लगभग 100 प्रतिशत गौवशों का अंतर स्पष्ट होता है इस प्रकार वास्तविकता से लगभग 100 गौवशों की अधिक दिखाकर धन आहरण किया जाता है और प्रत्येक माह लगभग 150000 ( डेढ लाख रू) का आपस में बदर-बाट करके सरकारी खजाने को चूना लगाया जा रहा है तथा घनघोर भृष्टाचार को अंजाम देकर गौवंशों की भूख-प्यास से मरने के लिए छोड़ दिया गया है जिसकी जिमेदारी व संवेदनशील अधिकारी से जांच कराया जाना न्यायोचित है।गोवंशों की गणना घोटाले की गहनता से जांच कराकर विधिक कार्यवाई करने की संघठन की महिला जिलाध्यक्ष हरदोई रेखा दीक्षित ने जिलाधिकारी हरदोई को सम्बोधित ज्ञापन में मांग की है।। https://sharechat.com/post/ZVKkRn9?d=n&ui=BaVzn5M

स्वैच्छिक रक्तदान करने सभी आगे आएं - डॉ शरद वैश्य सीएचसी सण्डीला

Image
  जनपद हरदोई की सीएचसी सण्डीला अधीक्षक डॉ शरद वैश्य ने जानकारी देते हुए बताया है कि  कल दिनांक 9 अगस्त 2024 को जिला चिकित्सालय हरदोई के प्रांगण में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें आपके माध्यम से स्वैच्छिक रक्तदाताओं से अपील की जाती है कि वह अधिक से अधिक संख्या में उपरोक्त रक्तदान शिविर में पहुंचकर महादान रक्तदान करने की कृपा करें।यह अपील सीएचसी सण्डीला अधीक्षक डॉ शरद वैश्य ने आम जनता से की है। https://sharechat.com/post/ZknkjeM?d=n&ui=BaVzn5M

सूक्ष्म पोषक तत्वो के साथ धान में सल्फर बहुत उपयोगी - कृषि वैज्ञानिक प्रो0 डॉ सत्येंद्र सिंह

Image
अच्छी बारिश से लहलहाने लगी धान की फसल अब आई प्रबंधन की बारी बक्शी का तालाब 7 अगस्त। राजधानी में हुई झमाझम  बारिश होने से धान की फसल की सेहत सुधरने लगी है किसानों के चेहरे में मुस्कान देखने को मिल रही है वहीं पर बहुत सारे किसान अभी धान की पछेती प्रजातियों की रोपाई कर रहे हैं।  फसल को देखकर किसानों के चेहरे पर मुस्कान दिखाई  पड़ रही है।  जनपद में अच्छी बरसात से किसान गांव के चौराहों और बाजारों में चर्चा करने लगे है यदि इसी तरह बारिश होती रही तो धान की फसल अच्छी होगी। ‌ इस समय धान की अगेती फसल ग्रोथ अवस्था में है और यदि अच्छी बरसात होती रही तो उत्पादन बढ़ेगा। =कृषि वैज्ञानिकों ने दी अपनी राय= चन्द्रभानु गुप्त कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के  कृषि कीट विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पिछले हफ्ते धन तेजी से सूख रहा था और धान को अधिक पानी की आवश्यकता थी बरसात अमृत के रूप में हुई है और इस प्रकार की बरसात से धन को सीधे लाभ होता है प्रमुख रूप से आद्रता अधिक बढ़ने पर कीट एवं बीमारियों का भी खतरा बढ़ता है यहां पर किसानों को सतर्क रहने की आवश्यकता ह...

भाकियू इंडिया ने हरदोई सदर तहसील में सौंपा ज्ञापन

Image
  हरदोई ग्राम पंचायत भीठा दान विकास खण्ड अहिरोरी तहसील सदर जनपद हरदोई में संचालित गौशाला की दीन हीन दशा व दुर्दशा को दृष्टिगत रखते हुए उसकी समुचित व्यवस्थाओं को व्यवस्थित कराया जाये तथा उपरोक्त गौशाला में भूख व प्यास के कारण मरने वाले गोवंशों की गहनतम जाँच हुए कराकर जिम्मेदार पचायत सचिव प्रधान के विरुद्ध दण्डात्मक कानूनी कार्यवाही की जाये। ग्राम सुकवां म० मीठा दान विकास खण्ड अहिरोरी जनपद हरदोई के सर्व नि० रामकु‌मारी,सरोज,ओम रानी,प्रेमादेवी,सुमन तथा गुरुबख्श व मुन्नीलाल आदि पात्र व्यक्तियों के द्वारा शौचालय हेतु आवेदन किया गया था और समस्त आवश्यक कागजात पंचायत सचिव कृपाल सिंह को दिये गये किन्न अफसोस है कि उक्त हठधर्मी पंचायत सचिव के द्वारा अभी तक सत्यापन नहीं किया और जब इस बारे में जानकारी होने का प्रयास किया तो उपरोक्त कृपाल सिंह अशिष्टता पूर्ण वार्तालाप से अपमानित करने का प्रयास करता है।ग्राम तुरुकवां म० भीठादान उपरोक्त के सभी 90%.पात्रता श्रेणी व शौचालय से पूर्णतय: वचित है और पात्रता की श्रेणी में आते हैं, का भौतिक सत्यापन कराकर लाभार्थी घोषित किया जाये। अनाथ कुमारी ज्योति पुत्री ...

जैविक फर्टिलाइजर का उपयोग बहुत लाभकारी - प्रोफेसर सत्येंद्र सिंह

Image
एकदिवसीय किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन  मक्का की खेती को बढ़ावा देने पर जोर।  बक्शी का तालाब,  5 अगस्त। बक्शी का तालाब स्थित कृषि बीज केंद्र पर कृषि विभाग द्वारा संचालित सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना (आत्मा) के तहत एकदिवसीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।  सहायक विकास अधिकारी कृषि विजय प्रकाश निगम ने गोष्ठी का शुभारंभ किया। चंद्रभानु गुप्त कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कृषि विशेषज्ञ डॉक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह ने समसामयिक विषयों की जानकारी दी और बताया की  राजधानी में प्रमुख रूप से इस समय किसानों को अधिक आय हेतु टमाटर धनिया ,खीरा ,लौकी ,तरोई एवं कद्दू की खेती करनी चाहिए उन्होंने टमाटर की हिम शिखर, विश्वनाथ एवं धनिया की सोनालिका एवं सुमित तथा खीरा की जैनिफर और क्रिश तथा लौकी की महिमा, सरिता वरुण एवं कद्दू की पी, यू, 1296 प्रजाति उगाने की सलाह दी  साथ ही उरद की फसल में लगने वाले खरपतवार  नियंत्रण के रोकथाम हेतु इमाजेथापायर 70% डब्ल्यू जी 50 ग्राम का स्प्रे करे साथ ही मक्का की फसल में खरपतवार नियंत्रण के लिए टेंबोट्रियन लोडिश  42% एस सी 12  ...

जेई के ट्रांसफर तक अन्न जल नहीं करूंगा ग्रहण -किसान सेवक ठाकुर सतेंद्र सिंह

जेई के स्थानांतरण की मांग को लेकर किसान सेवक ठा0 सतेंद्र सिंह ने अन्य जल त्याग करने का किया ऐलान।हरदोई के बेनीगंज उपकेंद्र का मामला https://www.facebook.com/share/v/9YUVqn8FynsqoEDM/?mibextid=xfxF2i किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर किसान सेवक ठाकुर सतेंद्र सिंह कई किसानों के साथ बेनीगंज विधुत उपकेंद्र पर आज सोमवार सुबह वार्ता के लिए पहुंचे लेकिन जेई द्वारा अभ्रदता करने की बात को लेकर किसान सेवक ने जेई के स्थानांतरण तक अन्न जल त्याग करने का ऐलान कर दिया।क्या है मामला सुनिए किसान सेवक का बयान https://sharechat.com/post/ZQZ5Prln?d=n&ui=BaVzn5M

हरदोई के बेनीगंज विधुत उपकेंद्र पर धरने पर बैठे किसान

Image
  किसान नेता ठा0 सतेंद्र सिंह समेत बड़ी संख्या में किसानों ने बेनीगंज विधुत उपकेंद्र पर धरने पर बैठे। किसान सेवक ने दो दिन पूर्व उपकेंद्र के घेराव करने का दिया था अल्टीमेटम ।  विभाग के जिम्मेदार ने किसानों के साथ नहीं की कोई सार्थक बातचीत किसान सेवक ठाकुर सतेंद्र सिंह के उपकेंद्र के जिम्मेदार अधिकारियों पर गम्भीर आरोप।

600 वर्ष पुराने भुईयां देवी मंदिर पर यूपी सरकारों की उदासीनता हावी

Image
  लखनऊ के एनएच -24 पर स्थित भुईयां देवी मंदिर में सावन मास में भक्तों की है विशेष आस्था लखनऊ बक्शी का तालाब 4 अगस्त।राजधानी लखनऊ के सीतापुर लखनऊ नेशनल हाईवे  संख्या- 24 पर स्थित गांव के प्रख्यात  भुईयां देवी मंदिर में आज सावन मास के रविवार के दिन बृहद स्तर पर लखनऊ जिले सहित एवं अन्य दूर दराज से आये श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए । मंदिर का कार्य देख रहे शिव लाल यादव  एवं संरक्षक शिव बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि सावन मास के प्रारंभ दिन से  हजारों श्रद्धालु यहां दर्शन करने आते हैं और यहां पर आए दिन बच्चियों की  गोद भराई एवं  अन्य धार्मिक कार्यक्रम होते रहते हैं। यहां पर किसी भी प्रकार का कोई चंदा आदि नहीं लिया जाता। यह  नंदना गांव का ग्राम देवी मंदिर है इसकी स्थापना के बारे मे बताया गया कि लगभग 600 वर्ष पुराना है यहां पर छोटा सा मंदिर था जिसको भुईयां देवी मंदिर नंदना के नाम से जाना जाता था। यहां पर पूरे वर्ष  श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। नंदना गांव के निवासी प्रदीप कुमार सिंह "डिम्पल" ने बताया कि मंदिर की बहुत ही मानता है जो भी श्रद्धाल...

किसान सेवक ने बेनीगंज विधुत उपकेंद्र जेई को दिया अल्टीमेटम

Image
  किसान सेवक ठाकुर सत्येंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जे ई पावर हाउस बेनीगंज से दिनाक 22/7/2024 को जो धरना प्रदर्शन हुआ था और जिन-जिन मुद्दो पर  उनसे व जेई के बीच में सहमति बनी थी अभी तक उन्होंने संज्ञान में नहीं लिया अगर दिनांक 4/ 8/ 2024 तक उन सभी मुद्दो पर कार्य न हुआ तो 5/8/2024 को पुनः बेनीगंज पावर हाउस का घेराव किया जाएगा।।               9936966935

उपजिलाधिकारी संडीला को किसान नेता ने नोटिस सौंप मांगा न्याय

Image
  हरदोई जनपद हरदोई की तहसील सण्डीला कार्यालय पहुंचकर किसान सेवक ने पूर्व में दिए गए ज्ञापन के द्वारा कई बार अवगत कराए जाने के सम्बन्ध में शुक्रवार को एक नोटिस किसान सेवक ठाकुर सतेंद्र सिंह ने उपजिलाधिकारी सण्डीला को सौंपा जिसमें निम्नलिखित 10 सूत्रीय समस्याओं के निदान की मांग की है जिसमें क्रमशः 1. ग्राम पंचायत झरोईया में गाटा संख्या 1931 जो की चकरोड में दर्ज है उस पर कुछ दबंगों के द्वारा दीवान बना दी गई है उस दीवार को हटवा के ग्राम वासियों का रास्ता खुलवाया जाए 2. ग्राम पंचायत झरोईया में प्राइ‌मरी कन्या पाठशाला जो वि‌द्यालय बना हुआ है इसका रकबा कितना है 3. ग्राम पंचायत झरोईया में गाटा संख्या 1931 चकमार्ग से गाटा संख्या 2043/2722 के बीच की दूरी क्या है 4. तहसील संडीला के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायत में निराश्रित महिला व दिव्यांग पेंशन व वृद्धा पेंशन बहुत लोगों को फर्जी तरीके से लाभ पहुंचाया जा रहा है जिससे उत्तर प्रदेश सरकार पर राजस्व का बोझ बढ़ता चला जा रहा है उसकी जांच करवाकर संबंधित लोगों के खिलाफ एफ आई आर पंजीकृत करवाकर इसकी रिकवरी करवाई जाए। 5. ग्राम पंचायत झरोईया के मजरा प्रताप ...

भाकियू इंडिया ने एसडीएम व सीओ सण्डीला को किया सम्मानित

Image
आज दिनांक 1/8/24 बृहस्पतिवार को भारतीय किसान यूनियन महिला जिला अध्यक्ष हरदोई रेखा दीक्षित ने सडीला एसडीएम से मुलाकात कर उन्हें चांदी का कलम और डायरी भेंट की और कहा आशा है इस कलम से हमेशा सत्य का ही निस्तारण होगा और 24 तारीख को दिए गए ज्ञापन के बारे में चर्चा की जिसमें उन्होंने बताया कि कल 2 तारीख को बैठक होनी थी वह बैठक स्थगित करके 9 या 10 तारीख को सुनिश्चित की जाएगी और इस मौके पर लालजीत मौर्य जिला उपाध्यक्ष देवेश त्रिपाठी युवा जिला अध्यक्ष प्रतीक्षा वर्मा नगर अध्यक्ष ग्राम अध्यक्ष अखिलेश  मौजूद रहे और उसके बाद भारतीय किसान यूनियन इंडिया की टीम ने  संडीला पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र सिंह से मुलाकात की और गुलदस्ता देखकर उनका स्वागत किया और अपने किसान साथियों के काम के बारे में बातचीत की।संघठन की महिला जिलाध्यक्ष हरदोई रेखा दीक्षित ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेंद्र पहलवान के निर्देश पर जिला हरदोई में कारवां ऐसे ही बढ़ता रहेगा।