Posts

Showing posts from November, 2023

हरदोई में DFO को भाकियू महिला नेता ने क्यों दी चेतावनी

Image
अवैध तरीके से बिना परमिट चल रही आरामशीन बंद कराने को लेकर भाकियू जिलाध्यक्ष ने भरी हुंकार  बाघोली थाना के भीठादान गांव के मजरा चाँदखेडा का मामला गांव निवासी एक व्यक्ति ने गांव के रमेश पुत्र नत्था पर बिना परमिट के अवैध रूप से आरामशीन संचालित करने का लगाया आरोप शिकायतकर्ता का आरोप कि कीमती हरे वृक्ष लकडकट्टे काटकर इसी आरामशीन पर रात को चिरान करवाते हैं। पर्यावरण के साथ राजस्व का भी हो रहा भरपूर नुकसान होता है। बिना परनिट व मशीन बंद कराते हुए कार्यवाही करने की जनसुनवाई के माध्यम से लगाई थी शिकायतकर्ता ने गुहार। सफलता नहीं मिली तब भाकियू महिला जिलाध्यक्ष रेखा दीक्षित ने मामले को लेकर डीएफओ के खिलाफ  मोर्चा खोलने का किया ऐलान।

ट्रेन का सफर करने वाले हैं तो ध्यान दें यह बात

Image
रिपोर्ट - मुकेश सिंह   वाराणसी 29 नवम्बर, 2023 ;  रेलवे प्रशासन द्वारा घने कोहरे एवं खराब मौसम से होने वाली परिचालनिक कठिनाईयों के कारण 01 दिसम्बर, 2023 से 29 फरवरी, 2024 तक निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं आवृत्ति में कमी निम्नवत् किया जायेगा । *पूर्ण निरस्तीकरण* 1. बरौनी जं. से 04 दिसम्बर, 2023 से 29 फरवरी, 2024 तक चलने वाली 14523 बरौनी-अम्बाला हरिहरनाथ एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी। 2. अम्बाला से 02 दिसम्बर, 2023 से 27 फरवरी, 2024 तक चलने वाली 14524 अम्बाला-बरौनी हरिहरनाथ एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी। 3. आनन्द विहार टर्मिनस से 01 दिसम्बर, 2023 से 29 फरवरी, 2023 तक चलने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी लिक्ष्वी एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी। 4. सीतामढ़ी से 03 दिसम्बर, 2023 से 02 मार्च, 2024 तक चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस लिक्ष्वी एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी। 5. मुजफ्फरपुर से 04 दिसम्बर, 2023 से 28 फरवरी, 2024 तक चलने वाली 12537 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग बापूधाम एक्सप्रेस  गाड़ी निरस्त रहेगी। 6. प्रयागराज रामबाग से 04 दिसम्बर, 2023 से 2...

पशु आरोग्य मेला का आयोजन ग्राम कटिया मऊ में पशुओं की जांच की गई :- सुशीला देवी

Image
जनपद हरदोई के विकासखंड कछौना क्षेत्र में आज दिनांक 30/11/2023 को ग्राम प्रधान सुशील पासी के नेतृत्व में ग्राम कटियामऊ में पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य था पशुओं के पूर्ण रूप से स्वास्थ्य लाभ देना कार्यक्रम पशु पालन विभाग हरदोई द्वारा किया गया व ग्राम वासियों द्वारा मदद की ..! उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर आशीष , डॉ रचित, चंद्रभान , हरिपाल , मुन्नी लाल, सुरेंद्र कुमार ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुधीर कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।यह जानकारी समाजसेवी पी पी वर्मा ने दी है।

प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए दंडवत यात्रा के साथ अयोध्या नगरी रवाना हुए बाबा सुमेर उर्फ दयालु बाबा

Image
रिपोर्ट - पुनीत सिंह पटेल प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए दंडवत यात्रा के साथ रवाना हुए बाबा सुमेर उर्फ दयालु बाबा जनपद हरदोई के माधौगंज थाना क्षेत्र के शुक्लापुर भगत गांव से पैदल दंडवत यात्रा के साथ बाबा सुमेर उर्फ दयालु बाबा गौसगंज संडीला मार्ग पर दण्डवत करते हुए निकले जिन्होंने बताया कि वह पैदल यात्रा के साथ दंडवत करते हुए अयोध्या में सरयू नदी में स्नान करने के साथ ही वहां जन्मे भगवान मर्यपुरुषोत्तम श्री राम जी व हनुमानगढ़ी में विराजे हनुमानजी के दर्शन करने के साथ लोककल्याण की प्रार्थना भी करेंगे जिससे उनके भक्तों का कल्याण निरंतर होता रहे। यहां देंखें दयालु बाबा ने क्या बताया

नपाप उन्नाव चेयरमैन प्रतिनिधि की कार्यप्रणाली से परेशान महिला कर अधिकारी ने जिलाधिकारी उन्नाव से लगाई न्याय की गुहार

Image
नपाप उन्नाव चेयरमैन प्रतिनिधि की कार्यप्रणाली से परेशान महिला कर अधिकारी ने जिलाधिकारी उन्नाव से लगाई लिखित न्याय की गुहार चेयरमैन प्रतिनिधि द्वारा मुझे पीड़ित किये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी उन्नाव को एक शिकायती पत्र के माध्यम से नपाप उन्नाव के चेयरमैन प्रतिनिधि प्रवीण मिश्रा की शिकायत करते हुए महिला कर अधिकारी किरनलता सोनकर ने पत्र में दर्शाया है कि चेयरमैन प्रतिनिधि प्रवीण मेरे कार्य में दखलअन्दाजी करते है और कहते है कि जो मैं कार्य दूँ उसे जल्दी करके दे दिया करे और उस भवन को चेक न किया जाए अनावासीय है तो रेजीडेनसयल टैक्स लगा दिया जाए मैने कहा कि मैं ऐसा नही करूगीं मैं चेक करके काम करूगी इनके द्वारा कई बार मेरा क्षेत्र हटाया गया और फिर वापस दिया गया और कहते है कि मैं जैसे कहूँ वैसे कार्य किया करें। महिला का वीडियो बयान पंचशाला 2020 में हो चुका है लेकिन इनके द्वारा जबरजस्ती टेनरियों में भेजा गया और मैं वहां पर गयी अपनी टीम के साथ फीता खकर नाप जोख भी किया तो इनके पास टेनरी के लोग आने लगे और इन्होंने कहा कि तुम टेनरी गयी तो वहां के सब लोग मेरे पास आ रहे है। इसी तरह काम करती रहो मेर...

कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा (मोना) सत्र में शामिल होने के बाद बयान

Image
कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा (मोना) सत्र में शामिल होने के बाद बयान बहुत से विभाग में 20 से 30 प्रतिशत बजट नहीं खर्च पा रही है। बड़े बड़े आकड़ो में बजट पेश कर अपनी उपलब्धि गिना रही है सरकार सरकार सिर्फ जनता के साथ छलावा कर रही है। उत्तर काशी के टनल में फसे मजदूरों की आर्थिक सहायता करे सरकार ।

जनपद हरदोई की नगर पंचायत बेनीगंज स्वच्छ भारत अभियान का उड़ा रही धज्जियां

Image
  नगर पंचायत बेनीगंज के सुलभ शौचालय की बदहाल दशा गन्दगी से लोगों का जीना मुहाल भयंकर गंदगी के बावजूद नगर पंचायत ने लगाए विज्ञापन लेने के स्लोगन स्वच्छ भारत अभियान को लगा रहे पलीता आम जनता परेशान जिला प्रशासन को गुमराह करने में जुटा विभाग गंदगी दूर करने की जगह जिम्मेदार ने मांगे शौचालय में विज्ञापन लगाने के बोर्ड स्वच्छ भारत अभियान का मजाक उड़ा खुद का मख़ौल उड़वा रही जनपद हरदोई की नगर पंचायत बेनीगंज

अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

Image
रिपोर्ट - प्रियदर्शी गुप्ता अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जनपद हरदोई की तहसील संडीला नगर के अंतर्गत में अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग छात्र-छात्राओ की तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बी.आर.सी सण्डीला पर किया गया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाज सेवीका संतोष अस्थाना प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा(भा.जा.प.)व कार्यक्रम् का आयोजन सीमी निगार खण्ड शिक्षा अधिकारी सण्डीला की अध्यक्षता में किया गया।खेलकूद प्रीतयोंगीता तहसील सण्डीला के सभी विकास खण्ड जैसे सण्डीला,बेहदर, कोथावा,भरावन,कछौना में परिषदीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक पढ़ने वाले छात्र-छात्राओ(दिव्यांग)ने खेलकुद प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।खेलकुद प्रतियोगिता में विजयी बच्चों में क्रमशः सौ मीटर दौड़ में हिमांशु (भरावन) प्रथम,राम मिल्लन(कोथावा) द्वितीय (जूनियर वर्ग) शिव सागर(भरावन) तृतीय रहे। पचास मी० दौड़ (प्राइमरी वर्ग) राहुल सडीला प्रथम,इस्लामुद्दीन संडीला,असीम आदिल तृतीय संडीला रहे।सुलेख प्रतियोगिता अर्पित भरावन प्रथम,हिमांशु भरावन द्वितीय, बीरु भरावन तृतीय र...

पूर्व राज्यपाल महावीर प्रसाद की मूर्ति का यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने किया अनावरण

Image
यूपी के गोरखपुर जनपद के उज्जर गांव निवासी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता महावीर प्रसाद, जो कई बार सांसद, केंद्रीय मंत्री, विभिन्न राज्यों के राज्यपाल रहे, उनकी मूर्ति/प्रतिमा का अनावरण मौजूदा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय द्वारा बांसगांव लोकसभा क्षेत्र स्थित श्रद्धेय महावीर प्रसाद के गांव उज्जर गांव में किया गया।यह जानकारी पार्टी के प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने दी है।

सिलक्यार टनल में खुदाई का काम पूरा, निकाले जाने लगे हैं बाहर श्रमिक

Image
भारतीय सेना और एनडीआरएफ की मेहनत, टनल में फंसे 41श्रमिकों के अपार धैर्य और सीएम धामी के नेतृत्व में डटे उनके अफसरों की रणनीति आखिर रंग लाई बहुत बड़ी सफलता हासिल, टनल से शुभ समाचार मिलना शुरू,  सिलक्यार टनल में खुदाई का काम पूरा, निकाले जाने लगे हैं बाहर श्रमिक दो श्रमिकों को बाहर निकल गया संकट की इस घड़ी में मोर्चे पर डटे नजर आए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो श्रमिकों के बाहर निकालने के बाद भारत माता की जय के लगे नारे एंबुलेंस के साथ चिकित्सकों की टीम बाहर निकलने वाले श्रमिकों की कर रही है, स्वास्थ्य की जांच

भाजपा के धार्मिक ध्रुवीकरण के एजेंडे का हिस्सा बन रहे हैं स्वामी प्रसाद मौर्य, कांग्रेस के मुद्दे जातीय जनगणना पर भाजपा से सवाल क्यों नही करते स्वामी प्रसाद

Image
भाजपा जो चाह रही है कि जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाकर उन पर जवाब ना देना पड़े, भाजपा चाहती है कि धार्मिक ध्रुवीकरण हो देश के लोगों का ध्यान बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, अपराध से हटे,   स्वामी प्रसाद मौर्य भी उसी एजेंडा का हिस्सा बन रहे हैं, हम 2024 के चुनाव में जनता के मुद्दों पर जा रहे हैं, जातीय जनगणना दलितों पर अत्याचार , किसानों की समस्याएं, जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे हमारे मुख्य रुप से हैं  स्वामी प्रसाद मौर्य आखिर धर्म पर इतनी बात करने के बजाय कांग्रेस का जो जातीय जनगणना मुद्दा है उस पर भाजपा से सवाल क्यों नहीं करते ? दलितों को जो मारा जा रहा है उसे पर सवाल क्यों नहीं करते ? बेरोजगारी - महंगाई पर भाजपा से सवाल क्यों नहीं करते ? ऐसी बातें क्यों कर रहे हैं जिससे धार्मिक ध्रुवीकरण हो और लोगों का ध्यान मुद्दों से हटे,  स्वामी प्रसाद मौर्य की धर्म पर टिप्पणी, संतों के ऊपर अशोभनीय टिप्पणी की हम निंदा करते हैं, हम राजनीतिक दल होने के नाते जनता के मुद्दों पर राजनीति करते हैं, स्वामी प्रसाद जी से भी यही आग्रह है कि वह जनता से जुड़े मुद्दों पर बात करें ना की धार्मिक टिप्प...

बंद रेलवे फाटक को पार करते समय बाइक सवार युवक की ट्रेन से कटकर मौत

Image
युवक गंगा स्नान कर गांव आ था वापस,टिकरा रेलवे फाटक पर की घटना रिपोर्ट -कमलेंद्र सिंह जनपद हरदोई की देहात कोतवाली क्षेत्र के मुहुईपुरी निवासी रमाकांत पुत्र रामप्रसाद की सोंमवार सुबह टिकरा रेलवे फाटक पार करते समय ट्रेन से कटकर मौत हो गई।घटना के समय रेलवे फाटक बंद था और युवक बाइक सहित फाटक पार कर रहा था। हादसे के दौरान ट्रैन की चपेट में आने से युवक व बाइक काफी दूर तक घसीटती चली गई। मृतक के पिता रामप्रसाद ने बताया कि रमाकांत टायल्स लगाने व मजदूरी का काम करता था।उसकी पत्नी अर्चना और दो पुत्र व एक पुत्री है।रमाकांत रविवार को गांव निवासी अपने मित्र चीकू के साथ बाइक पर राजघाट गंगा स्नान करने गया था।सोंमवार सुबह वहीं से आते समय मुहुईपुरी गांव से दो किलोमीटर पहले टिकरा रेलवे फाटक बंद होने के कारण,चीकू बाइक से उतर गया। जबकि रमाकांत दूसरी साइड से रेलवे लाइन पार करने लगा।इस बीच चीकू व अन्य मौजूद लोगों ने रमाकांत को रोकने का प्रयास किया लेकिन वह हेलमेट लगाए हुए था जिस कारण उसे उनकी आवाज सुनाई नहीं थी।और वह ट्रेन की चपेट में आ गया। इस दौरान रमाकांत और उसकी बाइक काफी दूर तक घसीटती चली गई।जिससे उसकी मौ...

आस्था श्रद्धा व विश्वास का संगम बना बिलग्राम का राजघाट

Image
  जनपद हरदोई की तहसील बिलग्राम क्षेत्र के राजघाट गंगा तट पर कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर किया पूजन अर्चन,आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने की माँ गंगा की आरती लिया साधु संतों का आशीर्वाद।सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहा पुलिस प्रशासन दिखा चौकन्ना। प्राप्त जानकारी के अनुसार हिंदू धर्म की प्रमुख आस्था के केंद्र में कार्तिक पूर्णिमा पर कई जनपदों से हज़ारों की संख्या में लोग बिलग्राम के राजघाट गंगा तट पर स्नान के लिए देर रात तक आते जाते दिखे।जहां पर स्नानार्थी पैदल यात्रा से लेकर बाइक, प्राइवेट बस,रोडवेज, ऑटो ,टैम्पो ,टैक्सी इत्यादि वाहनों में भर कर सवारी करते हुए नजर आए। पुलिस प्रशासन द्वारा स्थानीय गंगा स्नान मेला की महत्वता को देखते हुए राजघाट पर स्वयं पुलिस के आलाधिकारियों द्वारा स्थानीय मुआयना करने के बाद खामियों को अपने सामने ही दूर कराया गया।श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था भी चाकचौबंद दिखी।दमकल,पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम भी एम्बुलेंस सहित ड्यूटी पर रही।कार्तिक पूर्णिमा मेले में इस बार बिलग्राम तहसील क्षेत्र के रहुला जफरपुर मार्ग पर गुहा नदी...

सर्वजन हिताय नि:शुल्क शिक्षण संस्थान द्वारा संविधान दिवस समारोह आयोजन किया गया

Image
*संडीला/हरदोई* संडीला ब्लॉक के लूमामऊ में राष्ट्रीय पर्व संविधान दिवस समारोह आयोजन किया गया।इसमें सर्वजन हिताय नि:शुल्क शिक्षण संस्थान द्वारा इस कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों एवं गार्जियन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।और महा पुरुषों को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया गया।बच्चों को संविधान के बारे में बताया गया।संविधान हमारे देश का राष्ट्रीय धर्म ग्रंथ है। पहले अंग्रेजों का गुलाम हुआ करता था।हमारे महा पुरूषों ने बड़ी कुर्बानी दी उसके बाद 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ।फिर संविधान को 2 वर्ष 11 मार्च 18 दिन का बनने में समय लगा।तत्पश्चात हमारा संविधान 26 नवंबर 1949 को बनकर तैयार हुआ।एवं 26 जनवरी 1950 में लागू हुआ।संविधान हम सबके एकता अखंडता शौर्य का प्रतीक है।सभी को एक सूत्र में बांधकर रखने वाला हमारा राष्ट्रीय धर्म ग्रंथ हमारा संविधान है।आज 74 साल से हमारा संविधान लागू है।जिससे हमारे देश काफी प्रगति पर है।यह संविधान की ही ताकत है।संविधान देश के प्रत्येक नागरिक को बराबर का अधिकार देता है।भारत में 26 नवंबर को हर साल संविधान दिवस मनाया जाता है।26 नवंबर 1949 को भारत का संविधान सभा द्वार...

अतरौली क्षेत्र के सोनिकपुर गांव में स्थित बाणेश्वर महादेव मंदिर से करीब डेढ़ कुंतल घंटा चोरी,जनता आक्रोशित

Image
जनपद हरदोई के अतरौली थाना क्षेत्र स्थित बाणेश्वर महादेव मंदिर एवं त्रिशिव मंदिर सोनिकपुर थाना अतरौली में अज्ञात चोरों द्वारा बीती रात कई कुंटल घंटो को चोरी कर शिवलिंग को किया दो भागों में खंडित।मौके पर मौजूद तहसील प्रशासन एवं स्थानीय पुलिस जांच में जुटी।बजरंग दल के जिलासंयोजक अजय कुमार ने दी चेतावनी।

कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर में झन्ना बाबा मेला श्रद्धालु का तांता

Image
कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर  में झन्ना बाबा मेला श्रद्धालु का तांता। "मेले में मिट्टी के खिलौने की रहती है भरमार" बक्शी का तालाब, 28 नवंबर। लखनऊ स्थित ब्लॉक चिनहट के धतिंगरा- समाधानपुर गांव के पास स्थित पुरातन झन्ना बाबा के पवित्र देव स्थान पर कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर पर भव्य मेले का आयोजन किया गया। बक्शी का तालाब के शिक्षाविद् डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यह बहुत पुरातन मेला है और लगभग 300 वर्ष पहले से यहां पर एक अकोहर का वृक्ष है इस वृक्ष के नीचे मूर्ति रूप में स्थापित श्री झन्ना बाबा जी महाराज का छोटा सा मंदिर है इस मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा के दिन भव्य मेला लगाया जाता है यहां पर लोग अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए प्रतिवर्ष आते हैं ऐसी मान्यता है कि कहा जाता है कि इस मेले में कभी भी किसी भी सामान की कमी नहीं होती लगभग 20000 से अधिक श्रद्धालु इस मेले में दर्शन करने आते हैं। मेला स्थान से थोड़ी दूर पर स्थित गोमती नदी में लोग सुबह से ही स्नान करने लगते हैं और फिर मेला में प्रसाद चढ़कर अपने घर जाते हैं।  यहां पर सस्ते दामों में मिठाइयां खिलौने तथा सम-सामयिक...

टीचर पर 18 छात्राओं ने यौन शोषण का लगाया आरोप,यूपी के उन्नाव जनपद का मामला

Image
  उन्नाव : टीचर पर 18 छात्राओं ने यौन शोषण का लगाया आरोप पुलिस ने टीचर के खिलाफ FIR दर्ज किया टीचर राजेश कुमार पर अश्लील हरकत करने का आरोप राष्ट्रीय राज्य बाल अधिकार आयोग ने छात्राओं की शिकायत पर लिया एक्शन  आयोग सदस्य ने टीम के साथ स्कूल पहुंचकर की पूछताछ रसोइया की तहरीर पर शिक्षक के गंभीर धाराओं में FIR दर्ज उन्नाव क्षेत्र के सरोसी ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय का मामला।

कटान न होने पाए अवैध रूप से ये मेरी प्राथमिकता है विनय सिंह रेंजर कछौना वन विभाग ने दिया बड़ा बयान

Image
  रिपोर्ट - पुनीत मिश्रा जनपद हरदोई की बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र में रात्रि के एक बजे गस्त पर निकले कछौना वनाधिकारी (रेंजर) विनय कुमार सिंह ने कहा विभागीय स्टाफ की कमी के चलते अराजक तत्व हरे भरे पेड़ों को काटने में सफल हो जाते हैं जिन पर निगरानी को लेकर मैं रात्रि गस्त करता हूं। हरे भरे पेड़ों को कटने नहीं दिया जाएगा।

क्रय केंद्र पर 20 दिन पूर्व से धान खरीद की फीडिंग न होने पर किसान ने अपनी ही फसल में आग लगाने की घोषणा मचा हड़कंप

Image
क्रय केंद्र पर 20 दिन पूर्व धान खरीद की फीडिंग न होने पर किसान ने अपनी ही फसल में आग लगाने की घोषणा मचा हड़कंप,हरदोई के संडीला तहसील मुख्यालय के धान क्रय केंद्र का मामला किसान नें बोला धान में आग लगा देने अगर नहीं हुआ इसाफ *किसानो का हो रहा है। उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,अजय द्विवेदी* *संडीला/हरदोई* संडीला तहसील के अंतर्गत भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे हुए सण्डीला स्थित मंडी समिति के क्रय केंद्र के जिम्मेदार द्वारा किसानों के धान की खरीद न कर बिचौलिए बाजार से धान खरीद कर दिखा रहे सरकार को आईना।क्रय केंद्रों पर धान की खरीद किसान द्वारा धान में आग लगा देने की धमकी देने की जानकारी मिलने पर धान क्रय केंद्र पर पहुंचे यूपी.एस.एस के जिला प्रबंधक ।पूरा मामला की जानकारी देते हुए क्रय केंद्र पर आरोप लगाते हुए किसान अजय द्विवेदी ने बताया कि बीते 3 नवंबर को उनकी फसल धान की तौल होने के बाद भी अभिलेखों की फीडिंग न होने से वह परेशान हैं।जिसके चलते वह अपने धान की फसल में आग लगाना चाहते हैं।क्योंकि .एस.एस के धान खरीद केंद्र।पर क्रय केंद्र प्रभारी ने किसानों से अवैध वसूली के लिए रख रखा है सहायक क...

पर्वतारोही अभिनीत को राज्यपाल ने भेजा बधाई पत्र और दी शुभकामनाएं

Image
उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पर्वतारोही अभिनीत के द्वारा किया गया साहसिक कार्य के लिए बधाई पत्र लिखकर के शुभकामनाएं दी।   पर्वतारोही अभिनीत ने हॉल ही में यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस पर चढ़ाई करके देश की आन बान शान तिरंगा फहराकर देश प्रदेश का नाम रोशन किया था।  इसके पहले अभिनीत ने देश की कई चोटियों पर चढ़ाई करके देश का तिरंगा फहरा चुके हैं।  और आगे भी उनका सपना है कि वो विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराकर देश प्रदेश का नाम विश्व स्तर पर रोशन करने का है।  अभिनीत पर्वतारोहण के साथ प्रकृति प्रेमी भी हैं, लोगों को सदैव पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने का कार्य अपनी कविताओं के माध्यम से  करते रहते हैं।  अभिनीत को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने पर राजपाल जी ने राजभवन में  सम्मानित किया था ।  माउंट एलब्रुस पर 77वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 77 फीट का तिरंगा फहराकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है।  इसी तरह की अनेक उपलब्धियों की सराहना करते हुए राज्यपाल ने अभिनीत को बधाई द...

हरदोई के बेनीगंज में तिलक समारोह में गई महिला ने पूर्व प्रधान पर छेड़छाड़ व धमकी देने का लगाया आरोप

Image
जनपद हरदोई के कोतवाली बेनीगंज क्षेत्र में दिनाँक 24/11/123 को रात बेनीगंज में मेन रोड पर  स्थित राधा कृष्णा मैरिज लॉन में आयोजित एक तिलक-संस्कार के कार्यक्रम में  थाना बेनीगंज क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला जो गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने गई थी, वहाँ पर कार्यक्रम में आए हुये जनपद हरदोई की कोतवाली बेनीगंज क्षेत्र के नयागांव मझिगवां के रहने वाले पूर्व प्रधान पर छेड़छाड़ व धमकी देने का आरोप लगाते हुए एक शिकायती पत्र स्थानीय पुलिस को दिया है।पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया है कि उक्त गांव निवासी वीरेन्द्र पासी 'पूर्व प्रधान् 'जो शराब पिये हुये थे,अपना-२ चार पहिया वाहन "अन्य वाहनों के बीच से बाहर निकालते समय आपस में कहासुनी होने पर वीरेन्द्र नशे की हालत में मुझसे छेड़‌छाड़ करने लगे, तथा मेरे साथ जोर जबरदस्ती करते हुये अश्लील बातें करने लगे, तो मेरे विरोध करने पर वीरेन्द्र पासी मुझेसे गाली-गलौज व हाँथापाई करने लगे तथा मुझे जान से मारने व मेरे परिजनों को झुठे मुकदमें में फंसाकर अनुसूचित जाति उत्पीड़न एक्ट के मामले में जेल भिजवा देने की धमकी देने लगे, तब तक मौके पर...

थाना समाधान दिवस में 26 शिकायतों में से एक भी शिकायत का नहीं हो सका निस्तारण...

Image
   खबर है जनपद हरदोई के बेनीगंज से जहां गुरुवार को बेनीगंज कोतवाली परिसर में थाना समाधान दिवस उप निरीक्षक प्रमोद कुमार पाल व राजस्व निरीक्षकों के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। थाना समाधान दिवस में दो दर्जनों से अधिक फरियादियों ने अपनी शिकायतें निस्तारण हेतु संबंधित विभागों से फरियाद लगाई। उप निरीक्षक प्रमोद कुमार पाल ने बताया आज समाधान दिवस के दौरान टोटल 26 शिकायतें प्राप्त हुई है। जिसमें 22 राजस्व विभाग व चार पुलिस विभाग संबंधित है। राजस्व की ओर से चार शिकायतों के निस्तारण हेतु मौके पर राजस्व कर्मचारियों को भेजा गया है। पुलिस विभाग की ओर से दो समस्याओं को निस्तारण के लिए पुलिस प्रशासन को भेजा गया है। लेकिन अभी तक एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका है। वहीं थाना समाधान दिवस के दौरान राजस्व के कुछ जिम्मेदारों की लापरवाही भी सामने आई। समाधान दिवस में राजस्व कर्मचारी सिस्टमैटिक तरीके से फरियादियों की सुनवाई न करते हुए इधर-उधर चहल कदमी करते हुए व बैठे नजर आए। वहीं कुछ ग्रामीण बड़ी आशा के साथ अपनी फरियाद लेकर कोतवाली पहुंचे मगर हल्का के लेखपालों के न मिलने पर  घर वापस बेरंग लौटन...

झाड़ी शाह बाबा में शानदार जवाबी कव्वाली एवं पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन

Image
  *संडीला/हरदोई* नगर में चल रहे 32वें वार्षिक उत्सव मेले में रात नौ दिवसीय झाड़ी शाह उर्स मेले के आखरी दिन मेले के अध्यक्ष सज्जादा नशीन सूफी शाहनवाज आलम की अध्यक्षता में पत्रकार और शाशन के सभी सदस्यों कों सम्मानित किया गया। उसके बाद जवाबी कव्वाली का मुकाबला जिसमें दूर-दराज से मशहूर कव्वाल अरशद कामली (महाराष्ट्र) से उनके जवाब में सनम वारसी (सम्मल मुरादाबाद) के बीच हुआ। सबसे पहले कव्वालो ने हम्द और नात शरीफ पढ़कर प्रोग्राम का आगाज़ किया।और दोनो की जवाबी कव्वाली देखने के लिए मैदान में लाखों का जन सैलाब उमडा।कव्वाली पूरी रात चलती रही।लेकिन मुकाबला बराबरी का हुआ।मेले की कमान जिले के कई कस्बे से भारी पुलिस बल की कड़ी सुरक्षा कों देखने को मिली।एवं ग्रामीण पत्रकार की टीम अध्यक्ष मुकेश सिंह,शशीकांत मौर्य,आशीष गुप्ता,प्रियदर्शी गुप्ता,बुनियाद हुसैन,कों सम्मानित किया गया।इस पूरे कार्यक्रम की जिम्मेदारी मोo हसनैन मीडिया प्रभारी झाड़ी शाह बाबा मेला ने माल्यार्पण कर सभी का स्वागत किया।इसी बीच मेले के अध्यक्ष व दरगाह झाड़ी शाह के सज़्ज़ादा नशीन सूफ़ी शाहनवाज़ आलम ने सभी शासन,प्रशासन,नगर पालिका,पुलिस कर्...

जानलेवा जर्जर पुल से गुजरेंगे कार्तिक पूर्णिमा स्नान को श्रद्धालु विभाग जान कर भी बना अंजान

Image
  जनपद हरदोई की बिलग्राम तहसील क्षेत्र के अति पुनीत पतित पावनी मां गंगा नदी के पौराणिक स्नान पर्व कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर राजघाट गंगा तट पर लाखों भक्तों द्वारा सोमवार को गंगा स्नान की सम्भावना जताई गई है।भक्तगणों की सुविधा व सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी स्वयं जिला प्रशासन हरदोई के साथ बिलग्राम तहसील प्रशासन द्वारा की जानी है।जिसके लिए स्वयं पुलिस अधीक्षक हरदोई केशवचंद्र गोस्वामी ने प्रशासनिक अमले के साथ शुक्रवार रात तक राजघाट से लेकर बिलग्राम कोतवाली का निरीक्षण कर सम्बंधित जिम्मेदार अधीनस्थ कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे।हर साल बिलग्राम नगर की गुलाबबाड़ी चुंगी से वन वे ट्रैफिक व्यवस्था का पालन स्थानीय पुलिस द्वारा पर्व विशेष के दिन श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर करती रही है।जिसमें गुलाबबाड़ी चुंगी से बिलग्राम से राजघाट जाने वाले वाहनों को भेजा जाता है जबकि आने वाले वाहनों को छिबरामऊ जफरपुर मार्ग से सीधे बिलग्राम भेज दिया जाता है।जबकि माधौगंज क्षेत्र के हज़ारों लोग रहुला गनीपुर मार्ग को शार्ट कट के रूप में चुनते हैं।लेकिन लम्बे समय से ग्राम सभा रहुला क्षेत्र ...

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की नवनियुक्त प्रदेश कार्यकारिणी

Image
  उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की नवनियुक्त प्रदेश कार्यकारिणी हुई घोषित देंखें किसको मिली जगह

सपा नेता प्रमोद कुमार पटेल ने साइकिल छोड़कर ‘हाथ’ का साथ थामा

Image
  Media Update... Lucknow - 25 Nov 2023, सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के करीबी रहे स्व. जंग बहादुर सिंह पटेल के पुत्र और पूर्व लोकसभा प्रत्याशी प्रमोद कुमार पटेल ने साइकिल छोड़कर ‘हाथ’ का साथ थामा प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर प्रमोद कुमार पटेल को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अजय राय ने सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य व राज्यसभा में उपनेता प्रमोद तिवारी उत्तर प्रदेश में विधानसभा में कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद रहे

लखनऊ के सरोजिनी नगर में दलित गौरव संवाद में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय शामिल हुए

Image
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मंत्री  अजय राय ने दलित गौरव संवाद में कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार में निशाना बनाकर दलितों को मारा जा रहा है, भाजपा सरकार अपराधियों को बचा रही है, दलितों पर अत्याचार करने वालों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संरक्षण दे रहे हैं, हाथरस, उम्भा,लखीमपुर, आजमगढ़, प्रयागराज, कौशांबी, बहराइच सहित तमाम जनपदों में दलितों पर जो अत्याचार हुआ , दलितों की हत्याएं हुईं उसमें सरकार अपराधियों के साथ खड़ी थी। श्री राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश का कोई जिला नहीं है जहां भाजपा सरकार में दलित सुरक्षित हों एक डर का माहौल बनाने की कोशिश हो रही है, हम इसके खिलाफ लड़ रहे हैं यह संवाद दलितों के सम्मान ,स्वाभिमान और उनके अधिकारों की लड़ाई है , इसे हम आगे भी जारी रखेंगे, भाजपा और आरएसएस की दलित विरोधी मानसिकता को उत्तर प्रदेश में सफल नहीं होने देंगे

हरदोई के अहिरोहरी के ग्राम जासू में 6 माह से सार्वजनिक शौचालय में तालाबंदी ग्रामीण परेशान

Image
  हरदोई के अहिरोहरी क्षेत्र के अंतर्गत जासू गांव में 6 माह से सार्वजनिक शौचालय नहीं खुला है ग्रामीणों को दिक्कत उठानी पड़ रही है दिक्कतें

राजघाट गंगा तट से लेकर बिलग्राम कोतवाली तक चला एसपी हरदोई का निरीक्षण चाक चौबंद सुरक्षा का दिलाया भरोसा एडिशनल एसपी व सीओ बिलग्राम भी रहे मौजूद

Image
जनपद हरदोई की बिलग्राम तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पतित पावनी मां गंगा नदी के तट राजघाट पर कार्तिक पूर्णिमा मेले में शुरुआत से पूर्व ही सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए पुलिस अधीक्षक हरदोई केशवचंद्र गोस्वामी व एडिशनल एसपी नृपेंद्र सिंह तहसील बिलग्राम के प्रसाशनिक अमले के साथ कार्तिक पूर्णिमा मेले में भक्तगणों की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पहुंचे। जहां पर उन्होंने अधीनस्थ कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा पवित्र व धार्मिक माने जाने वाले पर्व विशेष के धार्मिक महत्व को देखते हुए भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था में बरती गई कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।साथ ही एसपी श्री गोस्वामी ने मौके पर मौजूद तहसील प्रशासन बिलग्राम को निर्देशित करते हुए कहा गंगा जी के तट पर साफ सफाई की व्यवस्था चाक चौबंद होनी चाहिए ताकि गोताखोरों की उचित व्यवस्था के साथ साफ सफाई की व्यवस्था ऐसी हो जिससे किसी को भी गंदगी से  गुजरना न पड़े।इसके बाद एसपी श्री गोस्वामी एडिशनल एसपी श्री सिंह व सीओ बिलग्राम सतेंद्र सिंह की मौजूदगी में कोतवाली बिलग्राम किया निरीक्षण,बाबा मंशानाथ के किए दर्शन,सुरक्षा व्यवस्थ...

ED द्वारा ट्रस्ट की संपति सीज कार्यवाही द्वेष भावना से ग्रस्त - यूपी कांग्रेस

Image
 भाजपा ने 2024 में कांग्रेस से हार मान ली है, उसी का डर भाजपा मोदी सरकार से गलतियां करवा रहा है,* श्री राहुल गांधी जी कांग्रेस पार्टी हमारे सभी नेता जनता के मुद्दों पर मोदी सरकार से सवाल कर रहे हैं, उन सवालों के जवाब भाजपा सरकार के पास नहीं है इसीलिए इस तरह की घटिया राजनीति द्वेष भावना के तहत ऐसी कार्यवाहियां की जा रही है हम इस तरीके की ईडी, सीबीआई की कार्रवाइयों से डरने वाले नहीं हैं, जनता के मुद्दों पर सवाल होते रहेंगे,  *2024 में भाजपा की विदाई तय हैं 2024 में कांग्रेस के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन सरकार बनाने जा रहा है*

विश्वकप को लेकर गलत खबर हो रही वायरल जानें पूरा सच

Image
ऑस्ट्रेलिया से वापस ली जाएगी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी, 3 मैचों से होगा चैंपियन का फैसलागौरतलब है कि 19 नवम्बर, 2023 को ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत को 6 विकेट से हरा कर जीत हासिल की थी और वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। लेकिन, लेख में दावा किया गया है कि ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्डकप अब खतरे में है। लेख में कहा गया है कि पहले से निर्धारित भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली पाँच मैचों की टी20 सीरीज को आगे बढ़ा दिया गया है। इसकी जगह पर दो और मुकाबले वर्ल्डकप विजेता का निर्धारण करने के लिए खेले जाएँगे। BCCI ने इसके लिए पहले ही ICC से बात कर ली थी। BCCI और ICC के बीच हुए समझौते में इस बात का जिक्र था कि यदि भारत नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में फाइनल मुकाबला हारता है तो 2 और मुकाबले मुंबई और कोलकाता में खेले जाएँगे। इसके लिए पिच तैयार करने का काम शुरू हो चुका है। इसके लिए मुंबई की पिच पर केरोसिन डाला जा रहा है। भारत के मेजबान होने के कारण उसे यह छूट मिली है। दावा है कि ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप फाइनल में जीत इस सीरीज में केवल उन्हें 1-0 से बढ़त दिलाने में कामयाब रही है। उनकी ट्रॉफ...

हरदोई के बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव के अराजक तत्वों के आतंक उत्पीड़न के आगे पीड़ित को गांव में रहना हुआ दुश्वार..

Image
पीड़ित न्याय पाने के लिए प्रशासन से लेकर जनसुनवाई के माध्यम से  मुख्यमंत्री से लगा रहा फरियाद ...   बेनीगंज/हरदोई ...कोतवाली बेनीगंज क्षेत्र के एक गांव में कुछ अराजक तत्वों के आतंक उत्पीड़न के आगे गांव में ही पीड़ित परिवार सदमें में है। पूर्व में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर चुपचाप बैठा गया। व्याप्त डरभय के चलते पीड़ित न्याय के लिए दर-दर भटकने के लिए मजबूर। बता दे महेंद्र पुत्र रामेश्वर निवासी नयागांव ने जनसुनवाई के माध्यम से मुख्यमंत्री से फरयाद की है बताया मेरे ही गांव के कपिल पुत्र रामसागर, विपिन,प्रदीप पुत्रगढ़ चंद्रपाल आए दिन मुझे हैरान परेशान करते रहते हैं बीते 1 अक्टूबर रात एक बजे में शौच के लिए घर से बाहर गया था। पहले से घात लगाए बैठे उपरोक्त लोग जान से मारने की नीयत से मुझपर फायर कर दी जो हमारे दाहिने हाथ में जा लगी। जिसकी रिपोर्ट मेरे भाई जय प्रकाश ने कोतवाली में दर्ज कराई थी। मामला ठंडा भी नहीं पाया था तभी उपरोक्त लोगों ने दोबारा दबंगई दिखाते हुए इसी माह पांच नवंबर को दिन में हमारे सामलाती खेत की गाटा संख्या 1820 में खड़े लगभ...

एक हारे सब हार गये

Image
  फोटो by ईनटरनेट मीडिया *किक्रेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला आस्ट्रेलिया ने जीता* *आस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया* *हेड का शानदार शतक* *लाबुशन का अर्धशतक* *5 बार की वर्ल्ड कप विजेता आस्ट्रेलिया ने छ्ठी बार खिताब जीता*

कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में टीम इंडिया की विजय लिए किया यज्ञ

Image
  कल टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाएगा फाइनल मैच को लेकर कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पर शुरू हुआ यज्ञ कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता और पदाअधिकारी मौके पर रहे मौजूद 20 साल बाद इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा वर्ल्ड कप का मैच टीम इण्डिया की जीत के लिए कार्यालय पर की जा रही प्रार्थना....

मध्यप्रदेश में कांग्रेस विधायक ने चप्पल वाले बाबा से लिया आशीर्वाद

Image
  कांग्रेस विधायक ने चप्पल वाले बाबा से लिया आशीर्वाद एक व्यक्ति के मुंह पर, सिर पर चप्पलों की बौछार की जा रही है. एक बुजुर्ग द्वारा लगातार चप्पल मारे जा रहे हैं. वह व्यक्ति विरोध करने की बजाय पैर छू रहे हैं. आप भी सोच रहे होंगे ये क्या हो रहा है? थोड़ा कन्फ़्यूज़ हैं ना?  दरअसल ये आशीर्वाद मिल रहा है. आशीर्वाद चुनाव जीतने के लिए लिया जा रहा है.  MP के रतलाम से कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा ने फकीर से पिटकर आशीर्वाद लिया है.  फ़कीर कमाल रजा ने चप्पलों से मार लगाकर चुनाव जीतने का आशीर्वाद दिया है जिसका वीडियो वायरल भी हुआ है।

राजस्थान में बीजेपी के घोषणापत्र में गैस सिलेंडर के दाम पर यूपी कांग्रेस ने घेरा

Image
उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने जारी किया पोस्टर यूपी में गैस सिलेंडर के बढ़े दाम को लेकर बीजेपी को घेरने की तैयारी की शुरू छत्तीसगढ़ में गैस सिलेंडर ₹500 रूपए में देने का वादा... राजस्थान में 450 रुपए का गैस सिलेंडर देने का वादा... यूपी में कब 2024 में या 2027 में?? कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पोस्टर जारी कर बीजेपी सरकार पर उठाए सवाल... पोस्ट के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी को घेरने की कोशिश...

2024 लोकसभा तैयारी को लेकर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय नेहरू भवन में महत्तवपूर्ण बैठक

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष & पूर्व मंत्री अजय राय के नेतृत्व में हो रही बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व राष्ट्रीय, प्रदेश पदाधिकारी, एवं पूर्व जिला & शहर रहेंगे शामिल, दोपहर 12:00 बजे होगी बैठक* *  *लोकसभा चुनाव के तैयारी पर होगी चर्चा,बैठक में संगठन की मजबूती और बूथ पर पार्टी के एजेंडे को लेकर बनेगी रणनीति*

हरदोई के बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र में घर के सामने अश्लीलता फैला रहे युवक को रोका तो युवक व उसके परिजनों ने पूरे परिवार को जमकर पीटा

Image
घर के सामने अश्लीलता फैला रहे युवक को रोका तो युवक व उसके परिजनों ने पूरे परिवार को जमकर पीटा,पीड़ित परिवार ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार जनपद हरदोई की कोतवाली बेनीगंज क्षेत्र का मामला जनपद हरदोई के कोतवाली बेनीगंज क्षेत्र के गांव जखावां निवासी एक महिला अपने घर में खाना बना रही थी इसी दौरान उसके घर के सामने एक युवक ने अश्लीलता फैलाने का दुस्साहस शुरू कर दिया महिला ने पूरे मामला अपने परिजनों को बताया तो परिजनों ने युवक को उलाहना दिया।जो उसे नागवार गुजरा जिसके बाद उसने अपने परिजनों को बुलाकर महिला व उसके परिवार के लोगों को जमकर पीटा।दबंगों के हमले में घायल हुए एक पक्ष के लोगों ने कोतवाली बेनीगंज पुलिस से गुहार लगाई।जहां पर शिकायती पत्र देने के साथ पीड़ित घायलों ने घटना को लेकर कुछ इस प्रकार सुनाई अपनी पीड़ा जरा सुनिए खुद उन्हीं की जुबानी 👆यहां देंखे पीड़ित परिवार के बयान

कांग्रेस ने अनाथालय पहुंच बच्चों संग मनाई दिवाली

Image
दीप पर्व दीपावली के पावन अवसर पर मानवीय संवेदनाओं के प्रति सम्मान की भावना रखते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व विधायक एवं मंत्री अजय राय के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारीगण एवं जिलों और शहरों के अध्यक्षों ने अपने जनपद के अनाथालयों में जाकर अनाथ बच्चों को मिष्ठान एवं फल वितरित किया एवं उनके साथ दीपावली मनाई। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ. सी पी राय ने बताया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय स्वयं बनारस के काशी अनाथालय एसोसिएशन जाकर वहां रह रहे अनाथ बच्चों के साथ दीपावली मनाई और उनको फल मिष्ठान आदि वितरित किया। उनके साथ वाराणासी शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राघवेंद्र चौबे भी उपस्थित रहे।  डॉ. सीपी राय ने बताया कि लखनऊ में कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में अनाथालय में फल एवं मिष्ठान का वितरण किया गया। इसी के साथ प्रदेश के अन्य जनपदों में भी प्रदेश एवं जिलों के कांग्रेसजनों ने बेसहारा बच्चों के साथ दीपावली मनाई और मिष्ठान एवं फल वितरित किये। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय...