Posts

Showing posts from December, 2023

साहब पत्नी दिला दीजिए,ठंड में परेशानी होती है,तहरीर लेकर थाने पहुंचा युवक

Image
 अजीबोगरीब:साहब पत्नी दिला दीजिए,ठंड में परेशानी होती है,तहरीर लेकर थाने पहुंचा युवक कासगंज।उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है।यहां युवक तहरीर लेकर थाने पहुंच गया।पुलिसवाले तहरीर पढ़कर हंस पड़े बाद में गंभीर हुए।युवक की पीड़ा को समझते हुए उसके परिजनों को थाने बुलाया और समझाया।इस पर परिजन ने अपनी दलील दी।  मामला जिले के अमांपुर थाना क्षेत्र के बनूपुरा गांव का है। 40 वर्षीय नीरज यादव शनिवार को थाने पहुंचा।नीरज ने पुलिस को एक तहरीर दी।तहरीर पढ़कर पुलिसकर्मी भी सोच में पड़ गए।नीरज ने तहरीर में लिखा कि पत्नी हेतु आवेदन।साहब हमको पत्नी दिला दीजिए। हम रोटी के लिए परेशान हैं। सर्दी का मौसम भी आ गया है। इसके अवाला उसने अपनी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचाने के लिए भी प्रार्थना की।   नीरज ने कहा कि उसके घरवाले और रिश्तेदार उसकी शादी नहीं होने दे रहे हैं। इससे वह परेशान रहता है।पत्नी होगी तो वह हंशी खुशी रह सकेगा।नीरज की तहरीर पढ़कर पुलिसकर्मी भी हैरत में पड़ गए। पुलिस कर्मियों ने नीरज के घरवालों को बुलाया। पूछा कि आप लोग इसकी शादी क्यों नहीं करा रहे हैं।इस पर घरवालों ने कह

ड्यूटी जा रहे बाईक सवार को ई रिक्शा ने मारी टक्कर हुआ बड़ा नुकसान

Image
जनपद हरदोई की कोतवाली संडीला क्षेत्र के कस्बा मोहल्ला मानसनगर निवासी आर के त्रिपाठी दिनाँक 30/12/2023 दिन शनिवार शाम करीब तीन बजे बाईक पर सवार होकर फैक्ट्री एरिया पर अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे। जैसे ही वह वाहन से रेलवे क्रासिंग पर पहुंचे तभी अनियंत्रित तेज़ रफ़्तार ई रिक्शा चालक ने बाईक में जोरदार टक्कर मार दी।इस दुर्घटना में श्री त्रिपाठी के पैर में काफी चोट लगी जिन्हें आसपास के लोगों ने इलाज़ के लिए भेजा। जिस वाहन ने दुर्घटना को अंजाम दिया उस ई रिक्शा की वाहन संख्या 669 बताई गई है।

आसाम में तैनात रेलवे डिवीजन इंजीनियर ने अपने शिक्षकों का किया सम्मान

Image
गुरुजनों का सम्मान करते हुए इस पद पर पहुंचा - भारतभूषण रिपोर्ट - निशांत शुक्ला बिलग्राम/हरदोई भारतभूषण दीक्षित पुत्र श्री महेंद्र दीक्षित निवासी ग्राम सदरियापुर विकासखंड माधौगंज बिलग्राम जनपद हरदोई ने सफलता के शीर्ष स्तर पर पहुंचने के बाद अपने प्राथमिक शिक्षा ग्रहण कराने वाले गुरुजनों का सम्मान किया। भारतभूषण दीक्षित ने बताया कि वह बगैर गुरु के शिक्षा व सम्मान प्राप्त करने की सोच महज़ कोरी कल्पना है।वह वर्तमान में  रेलवे विभाग के मंडल अधिकारी के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।जिन्होंने बिलग्राम कस्बा स्थिति श्रीसीताराम सरस्वती शिशु मंदिर में अपनी प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की थी।जिन्होंने वर्ष 1996  से वर्ष 2006   तक इस विद्यालय में शिक्षा प्राप्त की। जिनकी नियुक्ति वर्ष 2019 बिहार प्रांत के किशनगंज रेलवे मंडल में हुई थी।जो वर्तमान में आसाम प्रांत के तिनसुकिया के मंडल स्टेशन पर सीनियर डिवीज़न इंजीनियर के पद पर तैनात हैं।जो छुट्टी पर आए तो उन्होंने अपने शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यालय में पहुंचने के साथ वहां गुरुजनों को प्रणाम कर उन्हें अंग वस्त्र पहनाकर गुरुदक्षिणा दी।वहीं सफलता के शिखर पर पहु

ग्राम प्रधान ने पिता की प्रथम पुण्य तिथि पर बांटे कंबल

Image
बेनीगंज से रिपोर्ट - विशाल अवस्थी जनपद हरदोई के विकासखंड अहिरोरी की ग्राम पंचायत डही के प्रधान सौरभ प्रताप सिसोदिया उर्फ शानू सिंह ने अपने पिता स्वर्गीय वीरेश कुमार सिसौदियाकी प्रथम पुण्यतिथि पर पैतृक गांव डहीमें गरीबों के बीच कंबल वितरित किया प्रधान ने सर्वप्रथम स्वर्गीय पिता वीरेश कुमार सिसौदियाके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इसके बाद दूर-दराज से मौके पर पहुंचे गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल वितरित किए। इस पुनीत कार्य में परिवार के सभी सदस्यों ने अपनी सहभागिता निभाई। इस दौरान ग्राम पंचायत के गांव अन्य गांव के लोग भी मौजूद रहे इस मौके पर प्रधान सौरभ प्रताप सिसोदिया उर्फ शानू सिंह  ने कहा पिताजी की प्रथम पुण्यतिथि पर गरीबों की मदद कर काफी खुशी का अहसास हो रहा है। वैसे अपने क्षेत्र की जनता को खुश रखना हमारी जिम्मेदारी भी बनती है। आज ही के दिन पिछले वर्ष पिताजी का निधन हो गया था।

हरदोई के नूरपुर गांव में घर के बाहर आग ताप रहे अधेड़ को बाँके से उतारा मौत के घाट गांव में सनसनी

Image
  रिपोर्ट - बिलग्राम से निशांत शुक्ला जनपद हरदोई के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के गांव नूरपुर में बाके से हमला कर अधेड़ दलित की हत्या कर दी गई। इस वारदात से गांव में सनसनी फैल गई।मौके पर पुलिस विभाग के आला अधिकारियों की मौजूदगी में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।वहीं इस दुर्दांत घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई व मृतक के घर में कोहराम मच गया।मौके की नजाकत देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया।वहीं आरोपित मौके से फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे सालिगराम निवासी ग्राम नूरपुर थाना बिलग्राम अपने घर के बाहर आग ताप रहा था। साथ में छोटे-छोटे बच्चे आसपास बैठे हुए थे। तभी गांव का गुड्डू राठौर मौके पर पहुंच गया और जब तक सालिग राम कुछसमझ पाता उसने  फरसे से चेहरे पर हमला बोल दिया जिससे सालिगराम का जबड़ा दो भागों में कट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हत्या करने के बाद गुड्डू राठौर मौके पर से फरार हो गया। हत्या की सूचना पिता जगन्नाथ और भाई बालेंद्र जलेंद्र और रामनरेश को मिली। सभी जब तक घर से पहुँचे तब तक मौत हो चुकी थी। सूचना पुलिस को दी गई मौ

कथा के तीसरे दिन कथा ब्यास ने मुखार विंदु से भक्तो को किया भाव_विभोर....

Image
पीयूष तिवारी की रिपोर्ट कोथावां/हरदोई _विकासखंड कोथावां की ग्राम पंचायत शिवपुरी बालाजी मन्दिर परिसर पर प्रधान अतुल सिंह के तत्वाधान में चलरही श्री मद भागवत कथा एवं श्री राम कथा के तीसरे दिन अध्योया धाम से आये कथाब्यास प्रेम जी महाराज अपने मुखारविंद से कथा परिसर में आए हुए भक्तो को कथा का रसपान कराया। कथा के तीसरे दिन कथा ब्यास ने मनु,सतरूपा द्वारा की गई कठोर तपस्या कर भगवान को प्रसन्न कर वरदान प्राप्त किया। जिसके बारे में बताया। उन्होंने दान, महादानी, दानशीरोमणि का भी जिक्र किया। अपने जीवन को कैसे सफल बनाना है उसके लिए ईश्वर से जुड़ना चाहिए। कथा की समाप्ति पर भगवान का बधाई गीत गाकर भक्तो को भाव विभोर किया। भक्तो ने अमृतमयी कथा का रसपान कर अपने जीवन को सफल बनाया। वहीं पास में बना सुंदर यज्ञशाला मे हो रहे वैदिक मंत्रोचारण के साथ यज्ञ शाला की भक्तो ने परिक्रमा की। इस मौके पर तमाम भक्तगढ़ मौजूद रहे।

फ्लोर मिल की मनमानी के विरोध में भाकियू अवध राजू गुट ने एसडीएम संडीला को सौंपा मांगपत्र

Image
  संडीला से प्रियदर्शी गुप्ता की रिपोर्ट जनपद हरदोई की तहसील संडीला क्षेत्र की ग्राम पंचायत सोम की ग्राम समाज की नवीन परती जमीन गाटा संख्या 103 मि है जो कि सवारियां फ्लोर मील द्वारा अवैध रूप पक्का निर्माण कार्य किया जा रहा है इसी मिल द्वारा सोम गांव की मेन रोड पर पानी बहाकर ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा है।जिनकी समस्याओं को लेकर भाकियू अवध राजू गुट ने मौके की जाँच कर उचित कार्यवाही करने की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी सण्डीला को एक मांग पत्र सौंपा है।

राजेंद्र गौतम सहित भाजपा के कार्यकर्ताओं ने चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर किया गर्मजोशी से स्वागत

Image
प्रदेश की संगठनात्मक बैठक हेतु लखनऊ के दो दिवसीय दौरे पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम रिपोर्ट - अक्षय कुमार लखनऊ - बुधवार को लखनऊ के प्रदेश कार्यालय पर हरियाणा के राज्यसभा सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम ने आगामी लोकसभा चुनाव व प्रदेश की संगठनात्मक बैठक हेतु देश-प्रदेश के पदाधिकारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष, जिला प्रभारी एवं जिला अध्यक्षों की बैठक को संबोधित किया। हरियाणा के राज्यसभा सांसद दुष्यंत कुमार गौतम जो कि लखनऊ में अपने दो दिवसीय दौरे पर आए हैं जिनका स्वागत श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुमार गौतम व ओम प्रकाश बर्रा घुमन प्रधान, अनूप कुमार गौतम समसपुर प्रधान साथ में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, एवं प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह भी मौजूद रहे। इसके बाद भाजपा प्रभारी गौतम ने श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ की बैठक में पहुंचे। आपको बताते चले की दुष्यंत गौतम श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्

Lmp- सर्विलांस और हैदराबाद थाना पुलिस ने अंतर्राजीय 8 लुटेरों को गिरफ्तार किया

Image
  8 लुटेरों में 3 लुटेरे झारखंड एक पश्चिम बंगाल, दो बिहार और दो लखीमपुर सदर कोतवाली के निवासी हैं,  लुटेरों के कब्जे से 67 स्मार्ट मोबाइल फोन, स्कूटी, बाइक, दो तमंचा चार जिंदा कारतूस बरामद किए है। एडिशनल एसपी नेपाल सिंह ने किया खुलासा

सेंट थेरेसा कॉलेज में क्रिसमस-मेले में बाटे गऐ कम्बल

Image
रिपोर्ट - प्रियदर्शी गुप्ता संडीला/हरदोई* संडीला स्थित सेंट थेरेसा कॉलेज में 25 दिसंबर को यीशु मसीह का जन्मोत्सव मनाने के लिए पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी क्रिसमस मेले का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मिश्रिख लोकसभा सीट से पूर्व सांसद तथा वर्तमान में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य डॉ अंजू बाला उपस्थित रहीं।विद्यालय के सदस्यों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का आयोजन किया गया।बच्चों ने आकर्षक स्टॉल लगाए।अतिथि के साथ आए लोगों नें अभिभावकों तथा स्थानीय लोगों ने जमकर स्वाद लिया और बच्चों के व्यावसायिक कौशल की सराहना भी की।विभिन्न प्रकार के झूलों के प्रति बच्चों का उत्साह देखनें कों मिला अतः विद्यालय द्वारा इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, फैशन-शो आदि का भी आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों के साथ-साथ मेले में आए लोगों ने भी प्रतिभाग करते हुए अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन किया और पुरस्कार जीते।रंगोली प्रतियोगिता में गौतमी मौर्या,उर्वी गुप्ता,मेहंदी प्रतियोगिता में वंशिका यादव,नाज़नीन सिद्दीकी और तुलसी सोनी,गायन प्रति

सिकरवार क्षत्रिय समाज ने हरदोई के हरैया में शुरू की थी श्री कन्हैयालाल बाबा मेले की प्रथा आज सर्वसमाज के लोग करते हैं पूजन अर्चन

Image
  जनपद हरदोई के कोथावां के हरैया गांव में श्रीकन्हैयालाल बाबा के मेले में विशेष पूजन का है महत्व सिकरवार क्षत्रिय समाज करता है पूजन की शुरुआत लोगों की हर मनोकामनाएं होती हैं पूर्ण उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई के विकासखंड कोथावां की ग्राम पंचायत हरैया में प्रतिवर्ष भगवान कृष्ण के बाल रूप कन्हैया का पूजन अर्चन के साथ कन्हैया लाल बाबा के नाम से अतिप्राचीन मेले का आयोजन किया जाता है।जिसमें पूरे गांव के लोगो के साथ दूर दराज के लोग बाबा के दरबार मे पहुंचकर पूजन अर्चन करते हैं इस अतिप्राचीन व धार्मिक मेले की शुरुआत इस गांव के सिकरवार क्षत्रियों ने शुरू की थी। 

भाकिमयू दशहरी संघठन 28 दिसंबर को भरावन में 14 बिंदुओं को लेकर करेगा धरना प्रदर्शन - ठाकुर सतेंद्र सिंह

Image
हे किसान तुम्हारी दशा देख सच में हम शर्मिंदा है जज्बा कुछ करने का इस लिए अभी तक जिंदा है भाकिमयू दशहरी संघठन 28 दिसंबर को भरावन में 14 बिंदुओं को लेकर करेगा धरना प्रदर्शन जिन समस्याओं के निस्तारण हेतु दिए गए ज्ञापन पर अब तक किसी सक्षम अधिकारी द्वारा मामले को संज्ञान में नही लिया गया है न ही संगठन को किसी प्रकार की कोई आख्या दी गई जो शिकायते निम्नवत इस प्रकार है। 1 . नगर पंचायत बेनीगंज में पत्रांक संख्या 0095/23 दिनांक 27/03/2023 ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया परंतु कोई संज्ञान नही लिया गया। 2. जिलाधिकारी हरदोई को पत्रांक संख्या 0092/2023 दिनांक 27/03/2023 को जल जीवन मिशन के तहत सड़क किनारे खोदी जा रही नाली से लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। 3. खंड विकास अधिकारी भरावन को पत्रांक संख्या 007/23 दिनांक 04/01/2023 को दिए गए ज्ञापन पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। 4. उपजिलाधिकारी महोदय को पत्रांक संख्या 0013/2023 दिनांक 03/10/2022 को दिए गए ज्ञापन की रिपोर्ट प्राप्त करवाई जाए। 5. मंडलायुक्त लखनऊ 0085/23 दिनांक 05/03/2023 को ज्ञापन दिया गया उसकी रिपोर्ट प्राप्त करवाई जाए। 6. थाना दिवसाधिकारी 007/23 द

समाजसेवी डॉ नृपेंद्र वर्मा ने कबड्डी टूर्नामेंट का फीता काट कर किया शुभारंभ

Image
 हरदोई के विकासखंड कछौना की कलौली में दो दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट का किया गया आयोजन जनपद हरदोई के विकासखंड कछौना की ग्राम सभा कलौली मे सोमवार को युवा कबड्डी प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान सुशीला देवी व विशिष्ट अतिथि के रुप मे कछौना के समाजसेवी डॉक्टर नृपेन्द्र वर्मा ने फीता काट कर शुभारंभ किया। इस टूर्नामेंट में पहले मुकाबले मे कलौली और भहजेटा गांव की टीमें आमने-सामने हुई। इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए,बहुचर्चित समाजसेवी डॉक्टर नृपेन्द्र वर्मा ने कहा कि आज के दौड़ में युवा कबड्डी के खेल से विमुख होते जा रहे हैं। जबकि पूर्वजों के जमाने से गांव देहात में कबड्डी खेले जाने का प्रचलन रहा है। आज के बच्चे खेल से ज्यादा टीवी और इंटरनेट से चिपके रहते हैं। जो शारीरिक और मानसिक विकास करने में सक्षम नहीं है। युवा कबड्डी टूर्नामेंट द्वारा कबड्डी आयोजित किया जाना एक सराहनीय कदम है। सभी खिलाड़ियों परिचय प्राप्त कर नशा मुक्तिजीवन जीने का संकल्प भी करवाया और युवाओं को आगे की शुभकामनाएं दी। आयोजन की जानकारी देते दिवाकर ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 12 टीम भाग ले रही ह

रात में बेकाबू अनियंत्रित डंफर ने तीन दुकानों, विधुत पोल व ट्रांसफार्मर में मारी टक्कर,हुआ लाखों का नुकसान,दहशत में नजर आए लोग

Image
  रिपोर्ट - हरिकृष्ण वीरू बिलग्राम/हरदोई जनपद हरदोई के कोतवाली बिलग्राम क्षेत्र के कन्नौज मार्ग पर रविवार देर रात गुलाबबाड़ी चुंगी पर जनपद कन्नौज मार्ग की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित बेकाबू तेज़ रफ़्तार डंफर ने सड़क किनारे बनी तीन दुकानों,बिजली के तीन पोल व एक ट्रांसफार्मर को निशाना बनाया।इस हादसे में लाखों रुपए का नुकसान पहुंचा बताया गया है।स्थानीय लोगों की मानें तो हादसा इतना भयंकर था कि दुर्घटना कारित करने वाले वाहन की रफ्तार तीन दुकानें भी न रोक सकीं।जिसकी टक्कर से नपाप बिलग्राम द्वारा स्थापित ट्यूबवेल के पक्के कमरे की दीवारों में भी दरारें पड़ गईं।दुर्घटना की आवाज़ इतनी जोरदार थी कि लोग सहम गए व किसी बड़ी अनहोनी की आशंका के चलते अपने घरों से बाहर निकल आए मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर घटना की सूचना पुलिस को दी।हालांकि इस हादसे में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ लेकिन तीनों दुकानों के गरीब मालिकानों को लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान पहुंचा।हादसे के बाद तीन विधुत पोल व एक ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने पर बिजली विभाग ने सुरक्षा के दृष्टिगत सप्लाई काट दी।मौके पर पहुंची

हरदोई के बेनीगंज नगर में नशेड़ियों का आतंक, पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ विवाद

Image
जनपद हरदोई के बेनीगंज नगर में नशेड़ियों का आतंक सातवें आसमान पर, सामान लेने के बाद पैसे न देने के कारण आएदिन होता है बवाल, ऐसा ही कुछ नजारा नगर के बस स्टाप पर देखने को मिला जहां पूड़ी सब्जी की दुकान पर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गौरा निवासी कुछ व्यक्तियों ने पूड़ी खाने के बाद पैसे देने से मना कर दिया जिसके चलते दुकानदार व गौरा निवासी लोगों के बीच कहासुनी होने लगी, जिसके बाद गौरा निवासी व्यक्तियों ने दुकानदार का सारा सामान जमीन पर बिखेर दिया और मामला कोतवाली पहुंच गया।देखिए व्यापार मंडल अध्यक्ष समेत अन्य लोगों ने बेहद चिंता जताई है।

गरीब, नौजवान किसान, महिलाओं के हक की लड़ाई लडेगी सवर्ण चेतना सभा- डॉ0 आदर्श

Image
आज जनपद हरदोई की तहसील संडीला के सवर्ण चेतना सभा के 10 वें स्थापना दिवस के अवसर पर ""विशाल युवा शक्ति जन जागरण संकल्प समागम""संडीला के अतरौली पर स्तिथ अंकुर धर्म काटा के सामने एक कार्यक्रम संपन्न हुआ ! इसके साथ ही 151 सर्व समाज की विभिन्न क्षेत्रों में दक्ष अद्वितीय प्रतिभाओं को "ग्रामीण श्रेष्ठ प्रतिभा सम्मान समारोह के तहत डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम दिव्य दृष्टि सम्मान से सम्मानित भी किया गया! कार्यक्रम का आयोजन सवर्ण चेतना सभा अल्प संख्यक सभा के जिला अध्यक्ष रफीक लंबू ने किया। समागम कार्यक्रम की अध्यक्षता कुंवर वीरेंद्र सिंह राजा मल्लेहरा ने की और उन्होंने नौजवानों मे उत्साह वर्धन करते हुए कहा नौजवान आगे बढे गरीब असहाय लोगो का.सहयोग करे यही लक्ष्य होना चाहिए।           युवा शक्ति जन जागरण संकल्प समागम कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ0आदर्श दीपक मिश्र एडवोकेट प्रदेश अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा संगठन गरीब, नौजवान, किसान, महिलाओं के हक की लड़ाई को लड़ने का काम करेगी।। युवाओं को हमेशा ही अपना लक्ष्य निर्धारित कर उस रास्ते पर चलना चाहिए।। बिना लक्ष्य निर्धारित व्य

चन्द्रभानु गुप्त कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय बक्शी का लखनऊ के तत्वाधान में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर जी की स्मृति में शिक्षा समिति लखनऊ द्वारा पुहूपपुर गांव में कम्बल वितरण किया गया

Image
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर जी की स्मृति में कृषि प्रक्षेत्र पुहूपपुर में कंबल वितरण का आयोजन।  सर्व समाज विकास से देश का विकास संभव: सुधीन्द्र भदौरिया  बक्शी का तालाब, 24 दिसंबर। चन्द्रभानु गुप्त कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय बक्शी का लखनऊ के तत्वाधान में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर जी की स्मृति में शिक्षा समिति लखनऊ द्वारा पुहूपपुर गांव में कम्बल वितरण किया गया। भारत सेवा यात्रा ट्रस्ट, नई दिल्ली के अध्यक्ष सुधीन्द्र भदौरिया ने चंद्रशेखर जी द्वारा बनाई गई ट्रस्ट और उसके उद्देश्यों पर चर्चा की उन्होंने बताया कि ट्रस्ट पूरे भारत में सर्व समाज के लिए कार्य कर रही है । सूर्यकुमार ट्रस्टी भारत यात्रा ट्रस्ट, नई दिल्ली ने ट्रस्ट के पांच सूत्रीय कार्यक्रमों पर चर्चा की उन्होंने बताया कि चंद्रशेखर जी सर्व समाज के नेता थे वह व्यक्तिगत राजनीति पर विश्वास नहीं रखते थे। चन्द्रभानु गुप्त कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रमुख रूप से शिवराजपुर, राजापुर, सुवंशीपुर, महिगवां, हरसखरी, भीकमपुर, रेवामउ, भवानीपुर, भरिगाहना के  निराश्र

भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी के 99वें जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर बक्शी का तालाब बाजार में भव्य कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन

Image
  बक्शी का तालाब, 24 दिसंबर। राजधानी के बक्शी का तालाब स्थित बड़ी बाजार में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी के 99वें जन्म दिवस के अवसर पर प्रथम अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को धूमधाम से किया गया । प्रमुख रूप से अयोध्या के अशोक टाटंबरी, मध्य प्रदेश से अभिराम पाठक एवं रवि चतुर्वेदी बिहार से बंशीधर मिश्र, लखीमपुर से अनिल शुक्ला,  झांसी से अर्जुन सिंह चांद, उन्नाव से अतुल बाजपेई, लखनऊ से संध्या त्रिपाठी तथा ओज के प्रसिद्ध कवि योगेश चौहान ने कविता के माध्यम से अटल जी की यादों को बताया और सुनाया सभी को हंसाया गुदगुदाया। इस अवसर पर सभी कवियों को नगर पंचायत बक्शी का तालाब के पूर्व  अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह गप्पू ने अंग वस्त्र तथा   माला पहनकर सम्मानित किया। केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने बताया कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई एक सच्चे नेता थे जिनकी कमी हम लोगों को सदैव रहेगी यह पहला प्रथम अखिल भारतीय कवि सम्मेलन है अगले वर्ष बड़े धूमधाम के साथ इसे और प्रभावी तरीके से मनाया जाएगा। बक्शी का तालाब के शिक्षाविद् एवं कृषि विशेषज्ञ डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रकार 

आरोपित युवक की मित्र बनी पुलिस नामजद शिकायत होने के बावजूद छोड़ा, युवक ने पीड़ित शिकायतकर्ता महिला को रात में धमकाया बना चर्चा का विषय

Image
  शिकायतकर्ता पीड़िता महिला ने कताईमिल चौकी इंचार्ज पर लगाया प्रताड़ना का आरोप संडीला से रिपोर्ट मुकेश सिंह जनपद हरदोई की कोतवाली संडीला क्षेत्र की कताईमिल चौकी इंचार्ज अजीम खां पर महिला ने आरोपित विपक्षी को छोड़ने के साथ महिला को प्रताड़ित करने के साथ चौकी से भगाने का आरोप लगाया है।महिला ने पूरे मामले को कोतवाली सण्डीला के प्रभारी निरीक्षक के समक्ष उपस्थित होकर बताया है।पीड़िता ने बताया है कि उसकी पुत्री को उसके गांव निवासी एक युवक अपने प्रेम जाल में फंसाकर बहला फुसलाकर अपने साथ पूना ले गया।जिसके बाद पुलिस से हुई शिकायत पर उसे चौकी प्रभारी कताई मिल पकड़ कर लाए।लेकिन देर शाम उसे रिहा कर दिया।जिससे आरोपित युवक के हौसले बढ़ गए जिसने मित्र पुलिस का साथ मिलते ही रात में वही विपक्षीगण उसको जान माल की धमकी देने के साथ सुलह समझौता करने का दबाव बनाने लगे।फिलहाल यह पूरा मामला संडीला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।वहीं पीड़िता महिला डरी सहमी हुई नजर आई जिसने घटना को लेकर अपना बयान स्थानीय पत्रकारों को भी दिया है। ज़रा जानिए क्या था पूरा मामला सण्डीला कोतवाली में थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी मुस्ल

कछौना में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई कड़क महराजा बिजली पासी की जयंती

Image
  रिपोर्ट - अक्षय कुमार बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर लखनऊ स्थित बिजली पासी किले में जयंती मनाने पहुंचे पासी समाज के लोग कछौना /हरदोई - स्थानीय कछौना थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्टेशन चौराहा रोड पर तारा मार्केट में स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर पासी समाज के लोगो ने माल्यार्पण कर महाराजा बिजली पासी की जयंती मनाई। साथ ही थाना कछौना के अंतर्गत आने वाले कई गांव से हजारों की तादात में पासी समाज के लोग इकट्ठा हुए और सादगी के साथ महाराजा बिजली पासी की जयंती मनाई। तत्पश्चात सभी लोग बसों से लखनऊ के आशियाना स्थित महराजा बिजली पासी के किले पर पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संदीप कुमार गौतम, अशर्फी लाल वर्मा व कुकुही ग्राम के प्रधान प्रतिनिधि निर्भय राजवंशी ने की। सर्वप्रथम जयंती समारोह की शुरुआत स्टेशन चौराहा स्थित तारा मार्केट में बाबा साहेब की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर की गई। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि शिरोमणि कड़क महाराजा बिजली पासी महान वीर योद्धा थे उनका जन्म 22 दिसंबर लखनऊ में हुआ था। इनका राजकाल(945-1207) शताब्दी तक माना जाता है। उनका किला आज भी लखनऊ में वर्तमान में

67वं नि:शुल्क नेत्र परिक्षण में सीमा गुप्ता लेखिका एवं कवित्री ने दीप प्रज्वलित कर कैम्प आयोजन किया*

Image
  रिपोर्ट- प्रियदर्शी गुप्ता *संडीला/हरदोई* संडीला क्षेत्र के अंतर्गत नगर में स्थित नगर कल्याण समिति पुस्तकालय व *धर्मशाला* मैं प्रत्येक माह को निशुल्क आंखों की जांच एवं नि:शुल्क ऑपरेशन कैंप का आयोजन किया गया। आयोजक डॉ सत्य प्रकाश गुप्ता ने पूरे परिवार के साथ पूजा अर्चना व हवन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सीमा गुप्ता लेखिका एवं कवित्री ने दीप प्रज्वलित की और 67वं कार्यक्रम का आयोजन शुरू हुआ।इस कैंप में लखनऊ नगर के जाने-माने इंदिरा गांधी आई केयर सेंटर से आए हुए डॉक्टरों द्वारा मरीजों की जांच उपचार बताया गया।इसमें 111 मरीजों को मोतियाबिंद का ऑपरेशन करने के लिए कहा गया तो वहीं कई मरीजों को चश्मा टेस्ट कराने के लिए डॉक्टरों ने सलाह दी।जिसमें काफी मरीजों की निःशुल्क जांच की गई। शिविर में इंदिरा गांधी आई केयर सेंटर लखनऊ से आए डॉक्टरों द्वारा लगातार मरीजों को देखा गया। इस दौरान मरीजों के आंखों की जांच,दवा एवं उचित परामर्श दिया गया।और इस कैंप में पांच क्षय रोगी को समिति द्वारा पोषण किट दी गई।कैंप में उपस्थित डॉक्टरों की टीम में डॉक्टर पंकज कुमार,शालिनी सिंह,पूनम गुप्ता,संदीप यादव,देवेश सिंह ने

लखनऊ तक सरकार हिला देगी यूपी जोड़ो यात्रा - अजय राय

Image
बुधवार सुबह प्रसिद्ध सिद्धपीठ शाकुंभरी मन्दिर पर पूजा अर्चना से शुरू हुई यूपी कांग्रेस की सुनियोजित "यूपी जोड़ो यात्रा" प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय के नेतृत्व में शुरू हुई जो पहले दिन बेहट होते हुए गंगोह नगर पालिका के गणेश शंकर विद्यार्थी चौक पर समाप्त हुई।  नेता विधान मंडल आराधना मिश्रा मोना,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, इमरान मसूद, पूर्व सांसद राजेश मिश्रा डाक्टर, पूर्व CLP प्रदीप माथुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य,राज्यसभा सदस्य इमरान प्रतापगढ़ी, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत्र, संगठन महासचिव अनिल यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष विष्वविजय सिंह, विवेकानंद पाठक, प्रवक्ता अंशू अवस्थी, विदित चौधरी, शाहनवाज आलम, सहित सभी वरिष्ठ नेता हुए शामिल *यूपी जोड़ो यात्रा को मिला अपार जनसमर्थन* कांग्रेस का संदेश लेकर सड़क पर उतरे प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय को यात्रा के पहले दिन अपार जन समर्थन मिला। जगह - जगह पार्टी कार्यकर्त्ता और आम जनता ने घरों से निकल कर फूल मालाओं और पंखुड़ियों से उनका स्वागत किया। गंगोह नगर पालिका से जब

अयोध्या में प्रभु श्री राम मन्दिर की स्थापना हेतु कलश अक्षत लेकर भृमण कर रहे रथ का गौसगंज में हुआ जोरदार स्वागत व पूजा अर्चना

Image
  सैकड़ो वर्षों से चल रहे विवाद को न्यायालय की दृढ़ इच्छा शक्ति से समाधान के बाद अयोध्या में प्रभु श्री राम की स्थापना हेतु पूरे विश्व के जनमानस काफी उत्साह हैं। पूरे विश्व को दर्शन लाभ हेतु कलश अक्षत लेकर रथ भ्रमण कर रहा है। इस रथ का बुधवार को जनपद हरदोई के ग्राम गौसगंज में जोरदार स्वागत कर पूजा अर्चना की गई। पूरा गौसगंज क्षेत्र श्रीराम के जयघोष से गुंजायमान हो गया। जनमानस में भक्ति भावना का संचार दौड़ गया। सबके राम हैं। राम जी का जीवन एक आदर्श रहा। राम नाम सुमिरन से मनुष्य के कष्ट दूर हो जाते हैं। विद्यालय के छात्रों ने हनुमान चालीसा पाठ, राम स्तुति का गायन कर वातावरण भक्तिमय कर दिया। इस अवसर पर क्षेत्रीय भाजपा विधायक रामपाल वर्मा, नगर अध्यक्ष राधा रमण शुक्ला उर्फ पंकज, मंडल अध्यक्ष नवीन पटेल, सामाजिक कार्यकर्ता रवीश कुमार सिंह टिंकू, राष्ट्रीय स्वयं संघ, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय किसान संघ, बजरंग दल, विद्या भारती, भाजपा पदाधिकारी, ग्राम प्रधानगण, क्षेत्र पंचायत सदस्य, सामाजिक संगठन रुद्र प्रताप सिंह, सुशांत सिंह, दिनेश शुक्ला, डॉक्टर प्रत्यूष कुमार, डॉक्टर आनंद कुमार, अध्

चंद्रभानु गुप्त कृषि महाविद्यालय लखनऊ में मिलेट्स उत्पाद बनाने पर दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन

Image
  बक्शी का तालाब  20 दिसंबर।  बक्शी का तालाब स्थित चंद्रभानु गुप्त कृषि महाविद्यालय के प्रांगण में  उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम (राज्य सेक्टर) एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश कृषि विभाग जनपद लखनऊ के   तत्वाधान में  किया गया ।  प्रशिक्षण में मिलेट्स रेसिपी विकास एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन चंद्रभानु गुप्त कृषि महाविद्यालय के प्रांगण में किया गया।  कार्यक्रम की  शुरुआत सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर की गई। चन्द्रभानु गुप्त कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह व सुरेश कुमार राजपूत सलाहकार ने बताया कि  प्रमुख रूप से मिलेट्स रेसिपी बनाने के लिए  चंद्रभानु गुप्त कृषि महाविद्यालय, बक्शी का तालाब इंटर कॉलेज, विकासखंड मलिहाबाद तथा विकासखंड बक्शी का तालाब के महिला स्वयं सहायता समूहों  की टीमों  के द्वारा पांच टीमों  के साथ  बाजरे की खिचड़ी, रागीं हलवा, सावां खीर बनाई गई कृषि विभाग द्वारा बनाई गई। समिति के द्वारा टीमों के द्वारा बनाए गए उत्पाद का आंकलन किया गया। बाजरे की खिचड़ी रेसिपी में प्

हरदोई के बिलग्राम पहुँची बीजेपी की संकल्प यात्रा वीएचपी व बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया भरपूर स्वागत

Image
  बिलग्राम/हरदोई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 15 नवंबर को झारखंड के खूंटी से विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर शुरुआत की गई थी। इस यात्रा का उद्देश्य विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में नागरिकों के बीच जागरूकता पैदा करना और योजनाओं के शत प्रतिशत संतृप्ति के लिए "जनभागीदारी" की भावना में उनकी भागीदारी को सुनिश्चित करना है। यह भारत सरकार की अब तक की सबसे बड़ी आउटरीच पहल है। यह पहल 25 जनवरी, 2024 तक देश भर में 2.60 लाख ग्राम पंचायतों और 4000 से अधिक शहरी स्थानीय निकायों को कवर करेगी।उसी क्रम में जनपद हरदोई के मल्लावां के रास्ते बिलग्राम पहुँची संकल्प यात्रा का बुधवार सुबह करीब 11 बजे चौराहे बस स्टैंड पर बीजेपी व विश्व हिन्दू परिषद सहित कई संघठनों ने पुष्प वर्षा कर भरपूर स्वागत सत्कार किया।स्वागत करने वाले लोगों में प्रमुख रूप से चेयरमैन अनिल राठौर, जिला मंत्री मंगतराम, नीरज गुप्ता, परमाई लाल यादव, मुकेश पाठक,विद्या रतन द्विवेदी,आराध्य मिश्रा,शुभम दीक्षित व अमित बंगाली सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। यहां देंखे पूरी वीडियो रिपोर्ट