Posts

Showing posts from September, 2024

भाकियू अम्बवता ने हरदोई के सण्डीला में किसान महापंचायत कर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

Image
भाकियू अम्बवता ने इंड्रस्टियल एरिया में किसान पंचायत कर एसडीएम सण्डीला को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार सण्डीला को सौंपा  हरदोई रविवार की शाम भाकियू अम्बवता के प्रदेश अध्यक्ष नसीर खान की अध्यक्षता में जनपद हरदोई की तहसील सण्डीला क्षेत्र के मुरार नगर चौराहा के पास छठी माता कुआँ के पास स्थिति प्रांगण पर किसान महापंचायत कर किसानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए एसडीएम सण्डीला को सम्बोधित एक ज्ञापन तहसीलदार सण्डीला को सौंपा जिसमें आवारा गौवंश के रख रखाव के लिए गोशाला को व्यवस्था ग्राम सभा सोम में एक स्थान चिन्हित कर निर्माण कराया जाये ।शुभ मांगलिक कार्यों के लिए सामूहिक आयोजन स्थल ग्राम सभा सोम में निर्माण कर सामूहिक उपयोग हेतु उपलब्ध कराये जाने की आवाज़ उठाई।वर्तमान समय से 10 वर्ष पूर्व गाटा सं० 97 क व 37 ख बाजार के लिए आवंटित है। जिसमें अवैध कब्जों से मुक्त कराकर पुनः बाजार की स्थापना उपरोक्त स्थल पर लगवाने के साथ ही ग्राम सभा सोम में भीमराव अम्बेडकर रोड की स्थित बहुत ही खराब है जिसमें सभी ग्राम वासियों को आवागमन में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग का कार्य पूर्ण कराने क...

मौसम के बदलाव के आधार पर खेती करें किसान: डॉ सत्येंद्र

Image
नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड द्वारा कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन। ‌ बक्शी का तालाब, 29 सितंबर।  नेशनल फ़र्टिलाइजर्स लिमिटेड लखनऊ कार्यालय द्वारा बक्शी का तालाब  राजकीय बीज विक्रय केंद्र पर शनिवार को एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया |  प्रशिक्षण की शुरुआत करते हुए प्रबन्धक क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ  बी. के. मिश्रा द्वारा कंपनी के विभिन्न उत्पादों के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी के देने के साथ ही पीओएस सेल के बारे में जानकारी दी गई। इसके उपरांत चंद्रभानु गुप्त कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय निदेशक प्रो योगेश शर्मा द्वारा मिट्टी में कम हो रहे पोषक तत्वों की कमी पर चिंता जताते हुए बताया कि अब जिंक के साथ में सल्फर की भी कमी मिट्टी में हो रही है उन्होंने बेंटोनाईट सल्फर के प्रयोग से होने वाले लाभों से अवगत कराया। चंद्रभानु गुप्त कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ गजेंद्र सिंह द्वारा  आलू एवं गेहूं की फसल मे संतुलित उर्वरकों के उपयोग के बारे में अवगत कराया उन्होंने बताया कि गेहूं में  4:2:1 एक के अनुपात में नाइट्रोजन फास्फोरस पोटाश की आवश्यकता होत...

स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत नगर पंचायत बख्शी का तालाब के द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

Image
  बक्शी का तालाब (लखनऊ) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ जनपद की नगर पंचायत बख्शी का तालाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाये जा रहे 'स्वच्छता ही सेवा अभियान' के अन्तर्गत फ्रैंडली क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में बक्शी का तालाब  विधानसभा के विधायक योेगेष शुक्ला उपस्थित रहे जिन्होंने  महात्मा गांधी की प्रतिमा पर  पुष्प एवं  माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पष्चात बी0के0टी0 नगर पंचायत अध्यक्ष गनेष रावत  के साथ टास करके किया  प्रतियोगिता की शुरुआत की गई।  प्रतियोगिता में नगर पंचायत बख्शी का तालाब कार्यालय की कर्मचारी, चन्द्रभानु गुप्त कृषि महाविद्यालय बी0के0टी0 सारथी क्लब के छात्र, प्रधान संघ बी0के0टी0 एवं पत्रकार एषोसिएसन बी0के0टी0 के द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें प्रधान संघ की टीम प्रथम विजेता रही तथा कार्यालय नगर पंचायत बी0के0टी0 की टीम उप विजेता रही । बक्शी का तालाब उप जिलाधिकारी सतीष चन्द्र त्रिपाठी  विषिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे जिनके द्वारा खिलाड़ियों का उत्सावर्धन किया उप जिलाधिकारी मह...

अतरौली पुलिस ने वांछित नामजद एक आरोपित को किया गिरफ्तार

Image
  रिपोर्ट - मुकेश सिंह  सण्डीला/हरदोई अतरौली थानाध्यक्ष दिलेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस अधीक्षक हरदोई के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अतरौली पुलिस द्वारा दर्ज अभियोग में नामजद आरोपित राम पुत्र बच्चू निवासी ग्राम भुयइन देवीबाग थाना संडीला, जनपद हरदोई को गिरफ्तार किया गया।घटना के शेष आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है ।थाना अतरौली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 393/24 धारा 115 (2)/351(2)/126(2) /140(3)/319(2) से संबंधित मामले को लेकर दिनांक 19.09.2024 को वादी रामचन्द्र पुत्र चुन्ना निवासी ग्राम मीनापुर थाना अतरौली जनपद हरदोई द्वारा थाना अतरौली पर तहरीर दी गयी कि रवि पुत्र पप्पू सिंह निवासी ग्राम लूमामऊ थाना संडीला, हरदोई ,चन्दन सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम लोहरई थाना संडीला, हरदोई, राम पुत्र बच्चू निवासी ग्राम भुयइन देवीबाग थाना संडीला, हरदोई व राजेन्द्र पुत्र अज्ञात द्वारा वादी को गाडी से अपने साथ ले जाकर गाली-गलौज व मारपीट की गयी। इस संबंध में थाना अतरौली पर मु0अ0सं...

फरियादी महिला के घर एसपी हरदोई के निर्देश पर पुलिस ने किया उजाला कर खाद्यान्न की व्यवस्था कराई

Image
पुलिस अधीक्षक, जनपद हरदोई के निर्देशन में कोतवाली देहात पुलिस द्वारा वृद्ध महिला के घर पर प्रकाश की व्यवस्था व खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के संबंध में देहात कोतवाली पुलिस ने दी जानकारी।आज दिनांक 19.09.2024 को पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान एक वृद्ध महिला (जो सुनने बोलने में असमर्थ है) पुलिस अधीक्षक हरदोई नीरज जादौन के समक्ष उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र दिया कि उनके घर में प्रकाश की कोई व्यवस्था नहीं है जिस कारण उनको काफी समस्या उत्पन्न होती है। पुलिस अधीक्षक, हरदोई द्वारा उक्त प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेकर प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात को उक्त प्रार्थना पत्र को प्राथमिकता देते हुए समस्या के निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए वृद्ध महिला के घर जाकर प्रकाश का प्रबन्ध किया गया व रोजमर्रा हेतु खाद्य सामग्री सप्रेम भेंट की गयी एवं भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर तत्काल स्थानीय पुलिस/डायल-112 को अवगत कराने हेतु बताया गया। https://sharechat.com/post/nlzeNxd?d=n&ui=BaVzn5M पुलिस के इस मानवीय का...

एक बार पुनः देश का तिरंगा फहराएंगे पर्वतारोही अभिनीत - डीएम एमपी सिंह*

Image
रिपोर्ट - मुकेश सिंह  आज जिलाधिकारी कार्यालय पर डीएम एमपी सिंह ने पर्वतारोही अभिनीत मौर्य को तिरंगा देकर एक नए अभियान के लिए शुभकामनाएं दी। पर्वतारोही अभिनीत कल एक नए अभियान के लिए अपने गृह जनपद हरदोई से रवाना होंगे। अभिनीत इस बार माउंट यूनम पर चढ़ाई करके देश की आन बान शान तिरंगा को फहराने के लिए आज जिलाधिकारी से मुलाकात करके, एक नए मिशन के लिए निकले।  https://sharechat.com/post/nrZPbjd?d=n&ui=BaVzn5M माउंट यूनम हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति घाटी में बारालाचा दर्रे के पास लाहौल घाटी की सबसे ऊंची चोटी है। यह चंद्रभागा और मुल्किला रेंज के शानदार दृश्य प्रस्तुत करता है। चढ़ाई करना कठिन हो सकता है लेकिन यह बढ़ने से आसान है। जिसकी ऊंचाई 20300 फीट है । इस अभियान के लिए पर्वतारोही ने बताया कि इस अभियान में लगभग 8 से 10 दिन लगेंगे । इस अभियान की शुरुआत पर्वतारोही मनाली से करेंगे, पहले दो दिन मनाली में पर्वतारोहण अभियान के लिए अभ्यास करेंगे ,उसके बाद केलांग पहुचेंगे, फिर भरतपुर  बेस कैंप पहुंचकर मुख्य अभियान की शुरुआत होगी । डीएम एमपी सिंह ने कहा पर्वतारोही अभिनीत ने देश, प्रद...

सी बी गुप्ता कृषि महाविद्यालय में फ्रेसर एवं विदाई समारोह का आयोजन

Image
     वाणिज्य संकाय से क्षेत्र के छात्रों को हो रहा लाभ : डॉ फिदा हुसैन अंसारी बक्शी का तालाब 18  सितंबर श्रद्धेय बाबू भगवती सिंह  द्वारा स्थापित चंद्रभानु गुप्त कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय बख्शी का तालाब के विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के पुराने छात्र- छात्राओं द्वारा नए प्रवेशित छात्र- छात्राओं का स्वागत किया गया तथा विज्ञान संकाय के अंतिम वर्ष के छात्रों को विदाई दी  गई। इस अवसर पर छात्र -छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें सभी छात्र- छात्राएं झूम उठे छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक, देश भक्ति के गीत, बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ तथा  सामाजिक पहलूओ पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये।  मुख्य अतिथि नगर पंचायत बक्शी का तालाब के चेयरमैन गनेश रावत  विशिष्ट अतिथि अधिशासी अधिकारी श्रीमती संध्या मिश्रा एवं महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ फिदा हुसैन अंसारी, प्राचार्य प्रो गजेंद्र सिंह  ने सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर  कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। मुख्य अतिथि गनेश रावत ने बाबू भगवती सिंह जी के द्वारा किए गए...

बीआरसी सण्डीला पर दिव्यांग बच्चों को उपकरण चिन्हीकरण कैंप कल - डॉ शरद वैश्य अधीक्षक सीएचसी सण्डीला

Image
हरदोई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सण्डीला के अधीक्षक डॉ शरद वैश्य ने बुधवार दिनाँक 18/9/24 को जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी हरदोई के निर्देश पत्र एवं पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन में आम जनमानस के लिए कल दिनांक 19/9/24 दिन गुरुवार को ब्लॉक रिसोर्स सेन्टर (BRC) संडीला प्रांगण में कक्षा 1 से कक्षा 08 तक के दिव्यांग बच्चों को उपकरण हेतु उनके चिन्हांकन एवं मापन/मूल्यांकन हेतु एक शिविर प्रातः 10:00 बजे से लगाया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए अधीक्षक डॉ शरद वैश्य ने बताया कि क्षेत्र के सभी कक्षा 1 से कक्षा 08 तक के दिव्यांग बच्चे उपरोक्त शिविर में पहुंचकर लाभ उठाएं।कल चिन्हांकित किये गए उपकरणों का वितरण आगामी 28 नवंबर 2024 को उपरोक्त स्थान पर ही किया जाएगा। https://sharechat.com/post/nagReJB?d=n&ui=BaVzn5M

नगर को सुंदर बनाना हमारा लक्ष्य: संध्या मिश्रा, अधिशासी अधिकारी

Image
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर पंचायत को साफ सुथरा करने का लिया संकल्प। बक्शी का तालाब 17 सितंबर   स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत नगर पंचायत बक्शी का तालाब के अंतर्गत वार्ड संख्या 17 रूदही मे स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर परिसर में  नगर पंचायत अध्यक्ष गनेश रावत, अधिशासी अधिकारी संध्या मिश्रा  निकाय के ब्रांड एंबेसडर डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह व योगेंद्र शुक्ला स्थानीय सभासद एवं स्वच्छ सारथी क्लब के सदस्यों के साथ संयुक्त रूप से बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें सभी को स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई अधिशासी अधिकारी संध्या मिश्रा जी ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत निकाय के समस्त 19 वार्ड में वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाया जाएगा। बक्शी का तालाब के ब्रांड एंबेसडर डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नगर पंचायत  साफ- सुथरा करने की हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है इस अभियान को और सफल बनाने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहे हैं जगह-जगह पर डस्टबिन लगवाई जा रही हैं साथ में घास की कटाई झाड़ियां की कटाई रोड के किनारे लगी हुई घास की सफाई का कार्य पिछल...

चन्द्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय लखनऊ में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

Image
  बक्शी का तालाब 17 सितंबर श्रद्धेय बाबू भगवती सिंह  द्वारा स्थापित चंद्रभानु गुप्त कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय बख्शी का तालाब के कृषि संकाय के तृतीय  सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं द्वारा नए प्रवेशित छात्र- छात्राओं का स्वागत किया  इस अवसर पर छात्र -छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम किए गए। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो गजेंद्र सिंह ने सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर  कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। महाविद्यालय  के मीडिया प्रभारी डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बीएससी (ऑनर्स) कृषि प्रथम सेमेस्टर के छात्र राजधानी के अलावा अन्य प्रदेशों से शिक्षा ग्रहण करने आते हैं  विद्यालय में शिक्षा के साथ उनके स्किल डेवलपमेंट पर भी कार्य किया जाता है डॉ सिंह ने बताया कि चंद्र भानु गुप्त कृषि विद्यालय के छात्र विदेश में भी कार्य कर रहे हैं विद्यालय 28 वर्ष की उम्र पूरा कर चुका है और आज भी निरंतर कृषि शिक्षा शोध और किसानों के लिए कार्य कर रहा है। महाविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारियों ने सरस्वती जी एवं महाविद्यालय के संस्थापक प्रबंधक बाबू भगवती सिंह जी की प्...

विश्व हिंदू महाशक्ति संघ ने हरदोई के जगदम्बा मिश्रा को प्रदेश अध्यक्ष बनाया

Image
  हरदोई न्यूज़ राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर प्रेमवीर सिंह के आदेशा अनुसार जगदम्बा मिश्रा को विश्व हिंदू महाशक्ति संघ उत्तर प्रदेश इकाई का पुनः प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए गया। प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व मिलने के बाद जगदम्बा मिश्रा ने संगठन के प्रति आभार जताते हुए बताया कि अपनी हिंदू संस्कृति को आगे बढ़ाने मे हरसंभव प्रयास किया जाएगा।उन्होंने कहा कि समाज के साथ मिलकर हिंदू संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ साथ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना उनका लक्ष्य है. ताकि समाज को हिंदू संस्कृति के प्रति संगठित कर सकें। https://sharechat.com/post/nk1daKdp?d=n&ui=BaVzn5M प्रदेशाध्यक्ष जगदम्बा मिश्रा पुत्र सत्यनारायण मिश्रा मूलतः जनपद हरदोई के विकासखंड कछौना की ग्राम पंचायत गौसगंज ग्राम निवासी हैं।जैसे ही यह खबर उनके समर्थकों को प्राप्त हुई लोगों से बधाइयां मिलने का सिलसिला जारी है।

सीएचसी सण्डीला अधीक्षक ने बचाई बच्चे की जान

Image
हरदोई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सण्डीला अधीक्षक डॉ शरद वैश्य ने पुनः एक बार फिर एक बच्चे की जान बचाकर एक परिवार की खुशियां वापस लौटाई हैं। आज दिनांक 13 सितंबर 2024 को प्रातः 9:00 बजे हरदलमऊ , सण्डीला निवासी पप्पू अपने 3 वर्षीय पुत्र कबीर को लेकर इमरजेंसी में आए एवं उनके द्वारा बताया गया कि बच्चे ने बाएं नथुने में खेलते खेलते कोयले का टुकड़ा डाल लिया है और जिसकी वजह से बच्चे को सांस लेने में अत्यंत तकलीफ हो रही है।  इस पर इमरजेंसी चिकित्सा अधिकारी द्वारा अधीक्षक डॉक्टर शरद वैश्य को संपर्क किया गया। निरीक्षण करने पर कोयला काला होने के कारण नाक के अंदर दिखाई नहीं पड़ रहा था की कितनी गहराई में है । https://sharechat.com/post/n36BEbp?d=n&ui=BaVzn5M अधीक्षक डॉक्टर शरद वैश्य बच्चे को ओटी में ले गए एवं सूक्ष्म बेहोशी देकर उसकी नथुने से कोयले का टुकड़ा बाहर निकाला । बच्चा अब स्वस्थ एवं सकुशल है।आपको बता दें इससे पहले भी कई बार बच्चों की जान बचाने के लिए डॉ श्री वैश्य की जमकर प्रसंशा हो चुकी है।बच्चे को शकुशल देख परिजनों ने बताया कि यदि सीएचसी सण्डीला पर डॉ श्री वैश्य तैनात न होते तो उनक...

भाकियू अम्बवता ने प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी सण्डीला को ज्ञापन सौंपा

Image
हरदोई संघठन द्वारा की गई शिकायतों पर कार्यवाई न हुई तो सैकडों किसानों के साथ भाकियू प्रदेश अध्यक्ष लखनऊ नसीर खान ने प्रदेश कार्यकारिणी पदाधिकारियों सहित मार्ग जाम कर एसडीएम सण्डीला को सौंप दिया अल्टीमेटम। गुरुवार दिन भारी बारिश में भीगते हुए भाकियू अम्बवता के लखनऊ प्रदेश अध्यक्ष नसीर खान युवा प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक एमन खान,प्रदेश अध्यक्ष नीलू जिला अध्यक्ष अशोक राठौर,अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मुद्दसिर, प्रदेश सचिव इकबाल,युवा मंडल अध्यक्ष फ़ैज़ सहित प्रदेश कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्यों ने सण्डीला नगर की कस्बा चौकी से इमलियाबाग चौराहा पर चक्का जाम किया।जहां पर पुलिस प्रशासन द्वारा सम्बंधित तहसील अधिकारियों को सूचित करते हुए आम जनता के हितों को देखते हुए प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे नसीर खान से वार्ता की।जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने सेंट थेरेसा मार्ग की ओर रुख किया।जहां बीचोबीच मार्ग पर जाम लगाकर सण्डीला तहसील प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।मौके पर कोतवाल सण्डीला पहुंचे जिन्होंने सूझबूझ का परिचय देते हुए किसानों के आंदोलन को उग्र प्रदर्शन करने से रोकने में सफल हुए।जिन्होंने बिजली विभाग नपाप के ...

अच्छी बारिश से लहलहाने लगी धान की फसल अब आई प्रबंधन की बारी - प्रोफेसर सत्येंद्र सिंह

Image
  करते रहे निगरानी बढ़ सकता है गधी कीट  का खतरा: डॉ सत्येंद्र सिंह   11 सितम्बर  प्रदेश में हुई झमाझम  बारिश होने से धान की फसल की सेहत सुधरने लगी है किसानों के चेहरे में मुस्कान देखने को मिल रही है वहीं पर बहुत सारे किसान अभी धान की पछेती प्रजातियों की रोपाई कर रहे हैं।  फसल को देखकर किसानों के चेहरे पर मुस्कान दिखाई  पड़ रही है।  जनपद में अच्छी बरसात से किसान गांव के चौराहों और बाजारों में चर्चा करने लगे है यदि इसी तरह बारिश होती रही तो धान की फसल अच्छी होगी। ‌ इस समय धान की अगेती फसल ग्रोथ अवस्था में है और यदि अच्छी बरसात होती रही तो उत्पादन बढ़ेगा। =कृषि वैज्ञानिकों ने दी अपनी राय= चन्द्रभानु गुप्त कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के  कृषि कीट विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पिछले हफ्ते धन तेजी से सूख रहा था और धान को अधिक पानी की आवश्यकता थी बरसात अमृत के रूप में हुई है और इस प्रकार की बरसात से धन को सीधे लाभ होता है प्रमुख रूप से आद्रता अधिक बढ़ने पर कीट एवं बीमारियों का भी खतरा बढ़ता है यहां पर किसानों को सतर्क रह...

तोरिया की बुवाई के लिए उचित समय किसान शीघ्र करें बुवाई -प्रोफेसर सतेंद्र सिंह

Image
  तोरिया की खेती के लिए जिप्सम बहुत लाभकारी। लखनऊ, 11 सितंबर।  जहां पर एक तरफ तिलहन के उत्पादन को बढ़ाने की बात आती है तो तोरिया कम समय में फसल अच्छा उत्पादन दे देती है ।  https://sharechat.com/post/ZnNVve9?d=n&ui=BaVzn5M अधिकतर किसान गेहूं की फसल लेने की लिए तोरिया की बुवाई करते हैं तोरिया की बुवाई हर संभव 15 सितंबर तक अवश्य पूर्ण कर लेनी चाहिए जिन किसानों ने अभी तोरिया की बुवाई नहीं की है वह समय मिलते ही बुलाई पूर्ण कर लें जो कृषि विशेषज्ञ डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि किसान टाइप- 36,  टाइप - 9, पी टी -303, पी टी- 30 की बुवाई करना चाहिये क्योंकि यह प्रजातियां 95 से 100 दिन का समय लेती हैं यदि समय से बुवाई नहीं की जाती है तो गेहूं की फसल लेट हो जाती है वहीं पर तोरिया भवानी प्रजाति की बुवाई सितंबर की दूसरे पखवाड़े में अवश्य पूर्ण कर लें । यह पकाने में 80 दिन का समय लेती है और 10 से 15 कुंतल प्रति हेक्टेयर उत्पादन हो जाता है।  https://x.com/SudhirA68631807/status/1833903988137431332?t=llkuQ9HLxnx0GM8rDmF9Dw&s=19 सही उर्वरक प्रबंधन और देखरेख से तोरिय...

शिव राधा कृष्ण जूनियर हाई स्कूल परिसर में निशुल्क नेत्र सिविल का हुआ आयोजन

Image
  बेनीगंज/हरदोई_रविवार को प्रताप नगर चौराहा शिव राधा कृष्ण जूनियर हाई स्कूल परिसर में सीतापुर आंख अस्पताल द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया है। नेत्र शिविर कार्यक्रम अमित शुक्ला उर्फ गुड्डू की देखरेख में संपन्न हुआ। कैंप इंचार्ज रामकिशोर शुक्ला ने बताया है आज निशुल्क नेत्र शिविर में मुख्य चिकित्सक आकांक्षा दास व दिशाश्री के द्वारा शिविर में 102 मरीजो की आंखों की जांच की गई है। जिसमें 25 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया है।जिनका निशुल्क ऑपरेशन सीतापुर आंख अस्पताल में किया जाएगा।  मरीजो को आंखों की रोशनी में कमी आना व कम दिखाई पड़ना,आंखों से आसूं टपकना,आंख का लालपन होना,मोतियाबिंद,लकवा जैसे कई बीमारी के लक्षण होते हैं। ऐसे मरीजों को तत्काल अपनी आंखों की जांच नेत्र शिविर में पहुंचकर करनी चाहिए। ताकि आंखों की रोशनी में कमी ना आए। शिविर में जांच के दौरान चिकित्सकों द्वारा निशुल्क आई ड्रॉप मेडिसिन भी मरीजो को दी गई है। वही त्रिपाठी फील्डिंग स्टेशन प्रताप नगर की ओर से अमित शुक्ला उर्फ गुड्डू अरविंद शुक्ला अन्य समाज सेवियों द्वारा आए हुए चिकित्सकों का फूल मालाओं से ...

एक पेड़ अभिनीत पर्वतारोही के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में

Image
पर्वतारोही अभिनीत मौर्य के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम  राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय कछौना हरदोई में आयोजित किया गया । वृक्षारोपण कार्यक्रम में राष्ट्रीय वृक्ष बरगद को आरएफओ , व अध्यापकों के साथ मिलकर लगाया , व सभी छात्रों ने मिलकर सैकड़ों पेड़ लगाएं ।  https://sharechat.com/post/ZQea6qmZ?d=n&ui=BaVzn5M पर्वतारोही अभिनीत प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी अपने जन्मदिवस के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया ।  वृक्षारोपण होने के बाद पर्वतारोही अभिनीत ने कॉलेज के छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी दी और कहा अधिक अधिक पेड़ लगाएं और लोगों को भी पेड़ लगाएं के लिए जागरूग करें, जिससे पर्यावरण संतुलन बना रहे। पेड़ से हम लोगों को पर्यावरण के साथ- साथ, फल, फूल, छाया, फर्नीचर में लिए अच्छी लकड़ी, पक्षियों के लिए प्राकृतिक आवास के साथ हम सब को शुद्ध आक्सीजन की प्राप्ति होती है । आरएफओ विनय ने कहा कि अभिनीत जैसे लोगों को पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान करके वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करते रहने चाहिए। वृक्षारोपण कार्यक्रम में अतिथि के रूप में वन क्षेत्...

अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही अभिनीत मौर्य एक बार पुनः इतिहास रचने को तैयार

Image
उत्तर प्रदेश के युवा पर्वतारोही अभिनीत मौर्य जनपद, प्रदेश व देश का एक बार पुनः नाम रोशन करने के लिए तैयारी कर रहे हैं आपको बताते चलें कि पर्वतारोही अभिनीत एक नए अभियान की तैयारी कर रहे हैं। पर्वतारोही का अगला लक्ष्य अफ्रीका महाद्वीप की दूसरी सबसे ऊंची चोटी माउंट केन्या है। इसके लिए अभिनीत पूरी तरह शारीरिक और मानसिक रूप से तैयारी पूरी कर चुके हैं। पर्वतारोही अभिनीत ने इसके पहले माउंट एलब्रुस ( यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी) व माउंट किलिमंजारो ( अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी) साथ ही अपने देश की कई चोटियों पर सफलता पूर्वक चढ़ाई करके देश का तिरंगा फहराया। https://sharechat.com/post/ZQ5akdy9?d=n&ui=BaVzn5M अभिनीत अपने इस नए मिशन के लिए प्रतिदिन कढ़ी मेहनत कर रहे हैं इसी के साथ वो रनिंग, साइक्लिंग, व्यायाम आदि अपनी दिनचर्या में शामिल किया है जिससे वो अपने अभियान को सफलतापूर्वक पूरा करके देश का तिरंगा फहरायें। अभिनीत पिछले तीन वर्षों से लगातार पर्वतारोहण क्षेत्र में सक्रिय है और लगातार एक से बड़कर एक चोटी पर चढ़ाई करके देश को गौरवान्वित करने का कार्य किया है । पर्वतारोही अभिनीत ने...