भाकियू अम्बवता ने हरदोई के सण्डीला में किसान महापंचायत कर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
भाकियू अम्बवता ने इंड्रस्टियल एरिया में किसान पंचायत कर एसडीएम सण्डीला को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार सण्डीला को सौंपा हरदोई रविवार की शाम भाकियू अम्बवता के प्रदेश अध्यक्ष नसीर खान की अध्यक्षता में जनपद हरदोई की तहसील सण्डीला क्षेत्र के मुरार नगर चौराहा के पास छठी माता कुआँ के पास स्थिति प्रांगण पर किसान महापंचायत कर किसानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए एसडीएम सण्डीला को सम्बोधित एक ज्ञापन तहसीलदार सण्डीला को सौंपा जिसमें आवारा गौवंश के रख रखाव के लिए गोशाला को व्यवस्था ग्राम सभा सोम में एक स्थान चिन्हित कर निर्माण कराया जाये ।शुभ मांगलिक कार्यों के लिए सामूहिक आयोजन स्थल ग्राम सभा सोम में निर्माण कर सामूहिक उपयोग हेतु उपलब्ध कराये जाने की आवाज़ उठाई।वर्तमान समय से 10 वर्ष पूर्व गाटा सं० 97 क व 37 ख बाजार के लिए आवंटित है। जिसमें अवैध कब्जों से मुक्त कराकर पुनः बाजार की स्थापना उपरोक्त स्थल पर लगवाने के साथ ही ग्राम सभा सोम में भीमराव अम्बेडकर रोड की स्थित बहुत ही खराब है जिसमें सभी ग्राम वासियों को आवागमन में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग का कार्य पूर्ण कराने क...