Posts

Showing posts from February, 2024

ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, मुख्य अतिथि के रूप में डॉ नृपेन्द्र वर्मा रहे मौजूद

Image
बेहंदर में ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गरीब बेरोजगार सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष व समाजसेवी डॉ नृपेन्द्र कुमार वर्मा मौजूद रहे। डॉ नृपेन्द्र वर्मा ने कार्यक्रम में मौजूद लोगो को मतदान अवश्य करें और लोकतंत्र को मजबूत करने का कार्य करें साथ ही खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया और कार्यक्रम में मौजूद खिलाड़ियों से अपील करते हुए कहा की सभी युवा पीढ़ी नशा मुक्त जीवन जिएं नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्प लें जिससे नशा मुक्त भारत बने और हमारा व हमारे परिवार का जीवन सुखमय हो।।

इस बार भी भाजपा सरकार ने नौजवानों को धोखा दिया

Image
पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के परिवारों को मुआवजा दे योगी आदित्यनाथ सरकार - अंशु अवस्थी प्रवक्ता यूपी कांग्रेस हर बार की तरह इस बार भी उत्तर प्रदेश में भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ और मुख्यमंत्री जी मंचों से सिर्फ भाषणों में नकल को रोकने की बात करते रहे, प्रदेश के 50 लाख परिवारों ने अपने पेट काट - काट कर अपने बच्चों को परीक्षा की तैयारी कराई कोचिंग कराई, नौजवान सुबह 4:00 बजे उठकर दौड़ रहे थे कि उनको नौकरी मिलेगी लेकिन भाजपा योगी आदित्यनाथ सरकार ने नौकरी देने के बजाय प्रदेश में नकल माफियाओं का राज को संरक्षण दिया , बढ़ावा दिया,  कांग्रेस पार्टी की मांग है,कि नौजवानों ने और उनके परिवारों ने एक अच्छा खासा पैसा इस भर्ती परीक्षा में लगाया उन्हें उम्मीदें थी , लेकिन सरकार अपने वादे पर खरा नहीं उतर पाई , परीक्षा तक सकुशल नही करा पाई, इसलिए हमारी मांग है कि पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल नौजवानों को और उनके परिवारों को मुआवजा दिया जाय,मुख्यमंत्री जी प्रदेश के नौजवान काफी अक्रोशित और दुखी हैं सरकार अपना बजट बढ़ाती है लेकिन मध्यमवर्गीय परिवारों का बजट बिगाड़ती है, इस भर्ती परीक...

अक्षत पुष्प लेकर निकली यात्रा का जगह जगह हुआ जोरदार स्वागत

Image
  Riport_ पुनीत मिश्रा जनपद हरदोई विकासखंड अहिरोरी के मिनी स्टेडियम से आज सुबह 10 बजे 108 कुंडीय महायज्ञ की अक्षत यात्रा निकली जिसमें हजारों की तादात में श्रद्धालु एवं गणमान्य शामिल हुए। क्षेत्रीय विधायक प्रभास कुमार समाजसेवी राजवर्धन सिंह राजू, धर्मवीर सिंह पन्ने, मनीष द्विवेदी, निर्भय सिंह ने कार्यक्रम की अगुवाई की। यात्रा बांधा पुलिया, काकूमाऊ, शिवलालपुर, शाहाबादपुर, मडिया पुलिया, हूंसेपुर, गोंडाराव, तिलक पुरवा, थोकमाधो, पिपरी, कमोलिया, गदनपुर, होते हुए बघौली, लालपालपुर, खेतुई, हरदोई शहर पहुंची जहां से पुनः काईमऊ पहुंची यात्रा का समापन करते हुए अनमोल कृष्ण शास्त्री ने अभी का अभिवादन कर धन्यवाद दिया। इस बीच जय श्री राम के जयकारों से समूचा क्षेत्र गूंज उठा। भक्तों ने जगह जगह फूल बरसाकर रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया। क्षेत्र से सैकड़ो की तादाद में आए लोगों से अनमोल कृष्ण शास्त्री ने कहा आप सबका स्नेह प्रेम देखकर आने वाली 2 मार्च को विराट कथा और मेले का शुभारंभ हो रहा है। आप ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर कथा का रसपान करें आनंद उठाएं। जिससे जिले का मान और सम्मान बढ़ेगा।

हरदोई के सण्डीला में प्रेमी युगल ने एक ही पेड़ से फांसी लगाकर की आत्महत्या,,

Image
  सण्डीला से मुकेश सिंह की रिपोर्ट जनपद हरदोई की संडीला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा तकिया में लड़के की उम्र करीब 20 वर्ष, व उसकी प्रेमिका(लड़की) की उम्र करीब 18 वर्ष (प्रेमी युगल)ने एक ही पेड़ से फांसी लगाकर की आत्महत्या, एक ही परिवार से ताल्लुक रखते थे प्रेमी युगल,,  काफी समय से दोनों के बीच चल रहा था प्रेम प्रसंग,,  परिजनों के एक ही परिवार होने के नाते शादी के लिए राजी ना होने पर दोनों ने एक ही पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या,, हरदोई के सण्डीला थाना क्षेत्र के एक ही गांव के रहने थे मृतक प्रेमी युगल घटना के बाद से परिजनों में मचा कोहराम,, मौके पर पहुंची सण्डीला पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

निजाम गाज़ी बनाए गए युवा जिला अध्यक्ष

Image
  संडीला/ हरदोई भारतीय किसान यूनियन सावित्री संगठन का हुआ विस्तार आपको बता दें कि भारतीय किसान यूनियन (सावित्री) की राष्ट्रीय अध्यक्ष सावित्री सिंह के आदेशानुसार हरदोई जिला अध्यक्ष व समाजसेवी रफीक लम्बू ने मंगलवार को  इमलियाबाग सेंथरेसा बाईपास जिला कार्यालय पर *निजाम गाज़ी* को युवा जिला अध्यक्ष हरदोई की जिम्मेदारी सौंपी।      बैठक को संबोधित करते हुए रफीक लम्बू जिला अध्यक्ष हरदोई की अध्यक्षता में संगठन का विस्तार किया, हसीब सिद्दीकी को युवा जिला प्रभारी हरदोई नियुक्त किया गया और जय पाल को युवा नगर उपाध्यक्ष संडीला , शबलु सिद्दीकी को युवा जिला उपाध्यक्ष हरदोई, मुन्ना यादव को युवा जिला उपाध्यक्ष हरदोई  मो वसीक युवा जिला उपाध्यक्ष हरदोई निजाम गाज़ी उर्फ निजामू को जिला महामंत्री हरदोई, सुरेश अरखवंशी को युवा जिला सचिव हरदोई, मो फुरकान को नगर प्रभारी संडीला नियुक्त किया गया  एवं कई लोगों को संगठन की सदस्यता दिलाई, नवनियुक्त पदाधिकारियों ने संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया और इसी बीच संगठन के कार्यकर्ता व समाजसेवी पदाधिकारी गणों की मोजुदगी रही। भा० की० यू० ...

समाजसेवी डा.नृपेन्द्र वर्मा ने फीता काट कर कबड्‌डी व दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया

Image
  *हरदोई/माधोगंज* क्षेत्र के कुरसठ कस्बे में कबड्डी व दौड़ का अयोजन जय हिन्द द्वारा कराया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में  समाजसेवी डा.नृपेन्द्र वर्मा ' वर्मा हॉस्पिटल के संचालक व विशिष्ठ अतिथि के रूप में गरीब बेरोजगार सेवा फाउंडेशन की संस्थापक डा.काजल वर्मा जी ने फीता काट कर कबड्‌डी व दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया  जय हिंद संस्था ने बताया यह प्रतियोगिता हर वर्ष आयोजित की जाती है। खेल कूद से जुड़े बच्चों को हम स्पोर्ट्स के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का कार्य करते है। खेल की शुरुआत कलौली टीम व माधौगंज टीम द्वारा खेला जिसमें कलौली ने माधोगंज की टीम को हराकर विजयी घोषित हुई। वही फाइनल मुकाबला बेहंदर टीम व बालाजी क्लब टीम द्वारा खेला गया जिसमें बेहदर द्वारा बालाजी क्लब को हराकर विजयी हुई।  बेहंदर टीम द्वारा फाइनल मुकाबला जितने पर समाजसेवी डा.नृपेन्द्र वर्मा व जय हिन्द द्वारा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर सम्मानित किया गया ।  डा.नृपेन्द्र वर्मा ने बताया की सभी युवाओं ब समाज में हमारी एक ही मुहिम है की नशा मुक्त जीवन जिए व अपने समाज में रह रहे लोगो को नशा न करने के लि...

भाकियू टिकैत जिलाध्यक्ष ने किसानों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी हरदोई को सौंपा मांगपत्र

Image
  रिपोर्ट - निशांत शुक्ला बिलग्राम/हरदोई डीएम हरदोई को बिलग्राम तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में गंगा एक्सप्रेस वे निर्माणाधीन फर्म कर रही कुछ गांवों के किसानों की निजी भूमि पर अवैध कब्जा करने का भाकियू टिकैत के जिलाध्यक्ष राजबहादुर यादव ने आरोप लगा दिया शिकायती पत्र तहसील में आयोजित जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक केशवचन्द गोस्वामी की अध्यक्षता में  सम्पूर्ण समाधान दिवस पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के हरदोई जिलाध्यक्ष राजबहादुर सिंह यादव ने एक मांगपत्र सौंपा जिसमें उन्होंने ग्राम पं० बेरुआ निजामपुर स्थित रजबहा से निकले नाला द्वार किसानों की सिंचाई होती है। गंगा एक्सप्रेस के के निर्माण से किसान खुश है किन्तु सिंचाई के साधन बन्द करके अथवा रास्ता रोकर लिया गया कार्य अटपटा ही नहीं लग रहा है, बल्कि रोजी रोटी में बाधा पैदा कर रहा है। अतः सिंचाई हेतु ताला बुलवाकर तथा रास्ता खुलवाकर हमारी समस्या का समाधान करें।ग्राम पंचायत बेहटी खुर्द कटरा बिल्हौर हाइवे के किनारे बसा है हाइवे से बेहटी खुर्द तक डामरीकृत पक्का मार्ग बना है कुछ वर्षों पूर्व शहीद सत्यम पाठक जो इसी ग...

श्री दोसर वैश्य महासंघठन का हुआ गठन

Image
  संडीला नगर मे दोसर वैश्य समाज के लोगो ने अपने समाज को एकजुट करने के लिए माँ शीतला माता मंदिर में ईश्वर को साक्षी मानकर अपने समाज को जोड़ने व आगे बढ़ाने के लिए शपथ ग्रहण की । नगर संडीला की समिति में पदों पर क्रमशः अध्यक्ष रामजी दोसर , उपाध्यक्ष मोनू गुप्ता , संकल्प गुप्ता , अनुराग गुप्ता , महामंत्री हिमांशु गुप्ता , नीतीश गुप्ता , अंकित गुप्ता , मंत्री शुभम गुप्ता , अंकित गुप्ता , संगठन मंत्री अंकुश गुप्ता , अविनाश गुप्ता , विधिक सलाहकार प्रदीप गुप्ता , श्याम जी गुप्ता कोषाध्यक्ष धीरज गुप्ता , अक्षत गुप्ता , प्रचार मंत्री आकाश गुप्ता , मीडिया प्रभारी रजत गुप्ता , पीयूष गुप्ता , कार्यकारिणी सदस्य सौरभ गुप्ता , रानू गुप्ता , दीपक गुप्ता के रूप में सुनिश्चित हुए। जिसमे अपने समाज के अखिल भारतीय दोसर वैश्य संगठन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता व समाज के वरिष्ठ लोग अनिल गुप्ता ,...

सण्डीला में एक दिवसीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 का आयोजन किया गया

Image
रिपोर्ट - प्रियदर्शी गुप्ता *संडीला/हरदोई* संडीला ब्लॉक के अंतर्गत विकसित भारत के लिए विकसित उत्तर प्रदेश बनाने के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में प्राप्त निवेशों से औद्योगिक विकास की नई इबारत लिखने के लिए लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 का आयोजन किया गया। जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन के लाइव प्रसारण के संडीला में आयोजित विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक अलका सिंह अर्कवंशी ने प्रतिभाग किया।उन्होंने कहा की लाइव उद्बोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में विकास,विश्वास और व्यापार का माहौल बना है।ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रक्षा मन्त्री राजनाथ सिंह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तकरीबन 40 लाख करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया।इस कार्यक्रम में संडीला एस.डी.एम तान्या सिंह,संडीला नगर पालिका ई.ओ विजेता गुप्ता,हर्षवर्धन मिश्रा,रमन जायसवाल,संतोष अस्थाना,एपी.ओ राजू गौतम,अंगूरी शंकर सिन्हा सहित प्रधानगण, सभासद गण बी.डी.सी समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जन मौजूद रहें।

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 परियोजना के शिलान्यास के शुभारंभ का ब्लॉक सभागार में देखा गया सजीव प्रसारण

Image
  *कछौना(हरदोई):*  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी लखनऊ में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 परियोजना का शिलान्यास का शुभारंभ का सजीव प्रसारण ब्लॉक सभागार कछौना में क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा व नगर अध्यक्ष राधा रमण शुक्ला उर्फ पंकज की उपस्थिति में भाजपा पदाधिकारी गण व ग्राम प्रधानगण व क्षेत्र पंचायत सदस्य गणों व प्रबुद्धजन ने देखा। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश में 40 लाख करोड रुपए की निवेश परियोजनाओं का धरातल पर उतरेगी विकास योजनाएं। इन परियोजनाओं की शुरुआत के साथ रोजगार का सृजन संभव हो रहा है। उत्सव उद्योग और सम्मान नए यूपी की पहचान बन रही है। उद्यमी व निवेशकों को अच्छा वातावरण मिल रहा है। निवेशकों के बेहतर कार्य करने से देश की जीडीपी में 9.2% का योगदान,अच्छी फ्रेंडली नीतियां, सिंगल विंडो पोर्टल, निवेश मित्र, सर्वाधिक उपभोक्ताओं वाला प्रदेश उत्तर प्रदेश उद्योग प्रदेश बन रहा है। क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने कहा कि  डबल इंजन सरकार की साफ नियत के चलते निवेशकों का विश्वास बढ़ा है।अपने पड़ोसी औद्योगिक क्षेत्र संडीला में निवेशकों ने बढ़-चढ़कर उद्योग व कंपनियां स्थापित की...

राजस्व टीम द्वारा पैमाइश और सीमांकन के बाद दबंगों ने किया पुनः कब्जाई राजस्व भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिये भटक रहे ग्रामीण

Image
राजस्व टीम द्वारा पैमाइश और सीमांकन के बाद दबंगों ने किया पुनः कब्जाई राजस्व भूमि , को कब्जा मुक्त कराने के लिये भटक रहे ग्रामीण तहसीलदार करवाते भूमि को कब्जा मुक्त,क्षेत्रीय लेखपाल देते अवैध कब्जेदारों को बढ़ावा,शिकायतकर्ता ग्रामीण का आरोप जनपद हरदोई की संडीला तहसील क्षेत्र का मामला Riport _ प्रियदर्शी गुप्ता *संडीला/हरदोई* कढ़िले अर्कवंशी पुत्र स्व० बैजू व तेजपाल मौर्य पुत्र जगजीवन मौर्य निवासी ग्राम बेहसारी परगना व तहसील सण्डीला जिला हरदोई का निवासी ने ग्राम बेहसार परगना व तहसील सण्डीला जिला हरदोई में पंचायत घर एवं विद्यालय की भूमि पर श्रीकृष्ण पुत्र भगौती व राम खेलावन पुत्र अज्ञात व महेन्द्र मौर्य पुत्र राजबहादुर मौर्य निवासीगण ग्राम उपरोक्त पर अपनी गुण्डई के बल पर अवैधरूप से जबरदस्ती पंचायत घर एवं विद्यालय की भूमि पर पुनः निर्माण कार्य करवाने का आरोप लगाया है।शिकायतकर्ता पीड़ित ने दिनांक 23.07.2022 को एक शिकायती प्रार्थना पत्र उपजिलाधिकारी सण्डीला जिला हरदोई को दिया था,जिस पर रा०नि०/लेखपाल/तहसीलदार तत्काल पंचायत घर एवं प्राइमरी पाठशाला की भूमि पर हो रहे अवैधरूप से निर्माण कार्य को हट...

हरदोई के बिलग्राम में मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय चोर को पुलिस ने दबोचा

Image
  थाना बिलग्राम पुलिस, स्वाट व सर्विलांस /एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा 01 शातिर चोर को पुलिस मुठभेड में हुआ गिरफ्तार।घायल बदमाश के कब्जे से एक कार व अवैध शस्त्र बरामद किया गया। दिनांक 17.02.2024 को पुलिस अधीक्षक हरदोई के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के पर्यवेक्षण क्षेत्राधिकारी बिलग्राम के कुशल नेतृत्व में थाना बिलग्राम पुलिस, स्वाट व सर्विलांस / एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा 01 शातिर चोर को पुलिस मुठभेड घायल / गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक कार व अवैध शस्त्र बरामद किया गया।पुलिस द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना बिलग्राम पुलिस,एसओजी/स्वाट व सर्विलांस टीम थाना क्षेत्र में बिलग्राम चौराहे पर वाहन चेकिंग में लगी थी, इसी क्रम में शनिवार दिनांक 17.02.2024 को पुलिस टीम थाना क्षेत्र के बिलग्राम चौराहे पर सघन चेकिंग में मामूर थी तभी कन्नौज तिराहे की तरफ से एक तेज रफ्तार अल्टो कार आती दिखाई दी जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा करने पर कार चालक द्वारा तेजी से आ रही थी जिसे रोकने का इशारा किया गया लेकिन वाहन चालक द्वारा तेज...

अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की हुई मौत

Image
जनपद हरदोई के  बिलग्राम थाना क्षेत्र के माधवगंज मार्ग पर दिनाँक 17/02/2024 को रात्रि ग्यारह बजकर 30 मिनट पर सीएससी बिलग्राम से एक्सीडेंट से एक व्यक्ति की मृत्यु सम्बन्धी जानकारी बिलग्राम कोतवाली पुलिस प्राप्त हुआ जिसके आधार पर कोतवाली से कांस्टेबल नितिन और एस आई धारा सिंह को तत्काल मौके पर भेजकर परिजनों को ढाढस बंधा कर शव का परीक्षण कर के  नियमानुसार पंचायत नामा भरकर पोस्टमॉर्टम हेतु भेजा गया।दुर्घटना से मृतक हितेश मिश्रा पुत्र संजय कुमार निवासी कस्बा हरपालपुर थाना हरपालपुर जनपद हरदोई की मृत्यु कन्नौज माधवगंज मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से आई चोटों के कारण होना बताया गया है यह जानकारी कोतवाली प्रभारी बिलग्राम नारायण सिंह कुशवाहा ने दी है।

जय माँ दुर्गा आदर्श यज्ञसेनी समाज द्वारा दहेज़ रहित विवाह समारोह में मंत्रोच्चार के बीच 15 जोड़ो ने दाम्पत्य जीवन में किया प्रवेश

Image
जय माँ दुर्गा आदर्श यज्ञसेनी समाज ने संडीला में दहेज़ रहित सामूहिक विवाह समारोह किया आयोजित 15 जोड़ो ने दाम्पत्य जीवन में किया प्रवेश। सण्डीला से मुकेश सिंह के साथ प्रियदर्शी गुप्ता की रिपोर्ट *संडीला/हरदोई* संडीला क्षेत्र के अंतर्गत नगर में चल रहे तीन दिवसीय जय मां दुर्गा आदर्श यज्ञसेनी वैश्य समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम स्थल श्रीराम लीला मैदान में दहेज रहित सामूहिक विवाह समारोह में (15) जोड़ों का विवाह कराया गया।जिसमें सरोज काकोरी संग रीतू कानपुर,दीपक संग रचना हरदोई,परमवीर संग कल्पना लखीमपुर,हिमांशु लखनऊ संग ख़ुशी कुंदनगंज,सुभीत मैंगलगंज संग संगीता देवी हरदोई,दुगेश सांडी संग लक्ष्मी लखीमपुर,अंशुल पिहानी संग प्राची फर्रुखाबाद,हिमांशु हरदोई संग जूली सीहोना,गोविन्द ईशानगर संग आरती बहराइच,अनूप बेनीगंज संग श्रेया लखनऊ,सोनू लखनऊ संग शिखा सीतापुर,मिथुन सीतापुर संग सोवाली मैंगलगंज आदि से आए हुऐ लोगों ने अग्नि को साक्षी मानकर हिंदू रीति रिवाज के साथ पुरोहित आचार्य अवधेश मिश्रा द्वारा विवाह संपन्न करवाया गया।वर वधू ने एक दूसरे को वर मालाएं पहना कर अपना जीवन साथी चुना।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में ...

संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर जनपद हरदोई के तहसील संडीला में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन विभिन्न किसान संघठनों ने नायब तहसीलदार को सौंपा

Image
संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी संगठन के पदाधिकारियों द्वारा जनपद हरदोई के तहसील संडीला में राष्ट्रपति महोदया को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार संडीला को सौंप गया।जिसमें भाकिमयू संघठन के तहसील अध्यक्ष ठाकुर सतेन्द्र सिंह तहसील सचिव संडीला उत्तम सिंह यादव तहसील प्रभारी वसीम अंसारी ब्लॉक अध्यक्ष भरावन लाखन सिंह चौहान ब्लॉक महासचिव बेहंदर वारिश अली लल्लन सिंह यादव, रामचेल रामआसरे गौतम,राम दयाल, अजय यादव,कर्नल, रामदेवी, रानी, रामचंद्र, रानी रामलाल आदि बहुत से किसान माताएं और बहनें उपस्थित रहे। वहीं भाकियू इंडिया की महिला जिलाध्यक्ष हरदोई रेखा दीक्षित की मौजूदगी में संघठन के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा।

हरदोई के संडीला के आवासीय विद्यालय में एचसीएल फाउंडेशन ने कम्प्यूटर शिक्षा की जलाई अलख

Image
  संडीला से मुकेश सिंह की रिपोर्ट हरदोई के संडीला में एचसीएल फाउंडेशन ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में छात्राओं को डिजिटल कमन्यूकेशन शिक्षा के प्रति किया जागरूक। ग्रामीण इलाकों में विकासकार्यों के साथ लोगों की जीवनशैली बदलाव व उन्हें मौजूदा परिवेश में ढालने के लिए कार्यरत एचसीएल फाउंडेशन ने जनपद हरदोई की तहसील संडीला में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के छात्राओं के जीवन मे व्यापक बदलाव लाने के साथ उनके रहन सहन को बेहतर बनाने के साथ भविष्य को संवारने के लिए मंगलवार को संस्था के डायरेक्टर व सीईओ ने विद्यालय में डिजिटल कमन्यूकेशन व कम्प्यूटर शिक्षा के बारे में छात्राओं से ज्ञानवर्धक संवाद किया।साथ ही बेहतर भविष्य निर्माण के लिए कम्प्यूटर शिक्षा से जुड़ने की अनिवार्यता बताई जिसे उपस्थित छात्राओं ने बेहद गम्भीरता से सुना।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रभारी वार्डन सुमन कश्यप,निशा,सीमा, साधना,इमरान आकृति व मुजीब सहित समस्त विद्यालय स्टाफ़ मौजूद रहा।

हरदोई के बिलग्राम में मुख्य चौराहे पर जाम से घण्टों कराहते हैं लोग

Image
  रिपोर्ट - निशांत शुक्ला (बिलग्राम) जनपद हरदोई के बिलग्राम में जिम्मेदारों की बेरुखी व लापरवाही के चलते बिलग्राम बस स्टैंड पर रोज लगता जाम एम्बुलेंस में मरीज़ होते हलकान,कभी कभार वाहन चालकों में तू तू मैं मैं के साथ होती है छुटपुट हाथापाई,जाम के झाम से निपटने में छूटते हैं पुलिस के पसीने। जनपद हरदोई के बिलग्राम बस स्टैंड चौराहा पर आए दिन जाम की समस्या नजर आती है. जिसका खामियाजा वाहन चालकों के साथ आम जनता को भुगतना पड़ता है. सोमवार दोपहर बाद जाम की विकट समस्या इतनी बड़ी दिखाई दी जिसमें हरदोई कन्नौज व सांडी बिलग्राम कानपुर रोड पूरी तरह ब्लॉक रहा जिसमें एंबुलेंस समेत कई वाहन घंटो जाम में फंसे रहे. फिलहाल या समस्या किसी एक खास दिन की नहीं है बिलग्राम वासियों समेत एम्बुलेंस वाहन व अन्य जरूरी काम से निकलने वाले लोगो को अपना कीमती समय पैसा बर्बाद करना पड़ता है। क्या बोले सभ्रांत लोग लेकिन हर दिन हो रही यह समस्या के निदान को लेकर स्थानीय सभ्रांत लोगों का कहना है कि कटरा बिल्हौर मार्ग (सांडी - कानपुर) व जनपद हरदोई मार्ग को कम से कम 100 मीटर तक वन वे (एकल मार्ग) व्यवस्था के रूप में करना चाहिए स...

अपराध पर नियंत्रण, अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजना व कानून व्यवस्था बनाए रखना मेरी प्राथमिकता - विजेंद्र सिंह कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सण्डीला

Image
  मुकेश सिंह पत्रकार जनपद हरदोई की कोतवाली सण्डीला के प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र कुमार यादव ने कोतवाली सण्डीला का चार्ज लेते ही पुलिस कर्मियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।  उन्होंने अधीनस्थों को कानून व्यवस्था मजबूत करने व अपराध पर नियंत्रण करने को प्राथमिकता देने के दिशा-निर्देश दिए हैं। कहा कि पुलिस कर्मी दायित्व का निर्वाहन बखूबी करें। उन्होंने मिशन शक्ति योजना महिलाओं को कौशल और आर्थिक सशक्तिकरण के जरिए राष्ट्र-निर्माण में समान भागीदार बनाने पर जोर दिया। इस तरह से 'मिशन शक्ति' योजना महिलाओं और लड़कियों को उनके समग्र विकास पर पुलिस ध्यान केंद्रित करेगी। इसके अलावा इसका उद्देश्य अल्पकालिक और दीर्घकालिक सेवाओं की जानकारी देने के साथ देखभाल और सुरक्षा प्रदान करना है। संडीला कोतवाल ने आज पत्रकारों से प्रेस वार्ता की ओर उन्होंने  अपने इरादे जता दिए। अधीनस्थों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि कार्य में लापरवाही कताई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। अपराध पर नियंत्रण, अपराधि...

हरदोई के सण्डीला ब्लॉक के ग्राम पंचायत एरका के ग्रामीण सरकारी योजनाओं से आज भी कोसों दूर भटक रहे

Image
  ग्रामीणों ने शौचालय,आवास,राशन  जैसी योजनाओं का लाभ न मिलने को लेकर जताई नाराजगी जनपद हरदोई के विकासखंड संडीला की ग्राम पंचायत एरका मजरा तेरवा पहलवान के ग्रामीण सरकारी योजनाओं से आज भी कौशों दूर भटक रहे हैं। डबल इंजन की सरकार के दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं। बता दे ग्राम पंचायत एरका मजरा तेरवा पहलवान के माधुरी,गोमती,परमेश्वर,सुनील, होरी, अंकित,जगनू जैसे दर्जनों ग्रामीणों ने सरकारी योजनाओं का लाभ न मिलने को लेकर अपना दुखड़ा रोया। बताया शौचालय,आवास  जैसी कई महत्वाकांक्षी योजनाएं का लाभ नहीं प्राप्त हुआ है कई बार जिम्मेदारों से कहा लेकिन अनसुनी कर दी। हम लोगों को मजबूरन में कच्चे घरों व पन्नी,त्रिपाल के नीचे जीवन यापन करना पड़ता है। गांव के ही जय जय राम ने नाराजगी जताते हुए बताया शौचालय की पहली किस्त 1 वर्ष पूर्व आई थी। शौचालय पूरा बनवा दिया। उसके बाद दूसरी की आज तक नहीं मिली है जिम्मेदारों से कई बार कहा लेकिन अनसुना कर दिया। गांव में बना पंचायत भवन समय से बंद होने से पहले लग जाता ताला। कुछ ग्रामीणों का कहना है सरकारी राशन में कोटेदार घटटोली करते हैं यूनिट के हिसाब से पूर...

हरदोई के सण्डीला में बेख़ौफ अराजकतत्वों ने मचाया तांडव

Image
हरदोई जनपद की कोतवाली सण्डीला क्षेत्र के नवीन मंडी के समाने एक दर्जन साथियों के साथ हमलावरों ने बीज भण्डार की दुकान में की तोड़फोड़ दुकान संचालक को भी पीटा, दुकान में रखीं नगदी लेकर हुए फरार,बता दें कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-हरदोई नेशनल हाई-वे पर नवीन मंडी के सामने कोतवाली के मितौ निवासी विजय यादव पुत्र ननकू यादव की खाद बीज की दुकान है। विजय यादव रोज की भांति अपनी दुकान पर बैठा था । तभी दोपहर एक दर्जन हमलावर दुकान पर लंडे-हांकी लेकर आये और विजय यादव पर हमला कर दिया, पीड़ित जब-तक कुछ समझ पाता तब तक दुकान में रख्खी कुर्सी,फ्रीज, कांटा व अन्य सामान तोड़ डाला और रैक में रख्खी नगदी लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने 112 पर घटनाक्रम की जानकारी दी है।संडीला से मुकेश सिंह की रिपोर्ट

हरदोई के खझोना में शिकारियों ने जंगली सुवर का किया शिकार

Image
ब्रेकिंग- हरदोई हरदोई जनपद के वन रेंज कछौना क्षेत्र के ग्राम खझोना में शिकारियों ने जंगली सुवर का किया शिकार वन रेंज कछौना क्षेत्र के ग्राम खझोना का है पूरा मामला। रेंजर कछौना विनय कुमार सिंह ने बताया जंगली सुवर के शव को कब्जे में लेकर मौके की जांच पड़ताल कर इसमें जो भी दोषी है उनको चिन्हित कर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के कार्यवाही की जा रही है। इस मौके रेंजर कछौना विनय कुमार सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी कछौना आशीष सिंह, एसडीओ संडीला अर्चना रावत, पशु चिकित्सा अधिकारी गौसगंज अश्वनी सिंह आदि उपस्थित रहे।  रिपोर्ट - पुनीत सिंह पटेल

सण्डीला में आदर्श दहेज़ रहित विवाह समारोह 13 व 14 फ़रवरी को होगा आयोजित

Image
  सण्डीला से मुकेश सिंह की रिपोर्ट जनपद हरदोई के सण्डीला नगर में जय माँ दुर्गा आदर्श दहेज रहित विवाह समारोह के द्वारा दिनांक 13 फरवरी 2024 दिन मंगलवाल एंव 14 फरवरी दिन बुधवार को रामलीला मैदान शीतला माता मन्दिर के पीछे दहेज रहित विवाह का कार्यकम हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी किया जा रहा है। जो कि 16 वर्षों से सामूहिक विवाह का कार्यकम कराया जा रहा है। सामूहिक विवाह का कार्यकम निम्न प्रकार हैं- दिनांक 13.02.2024 दिन मंगलवार वैवाहिक रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ दिनांक 14.02.2024 दिन बुधवार विवाह कार्यकम दिनांक 15.02.2024 दिन ब्रहस्पतिवार विदाई के साथ कार्यक्रम सम्पन्न होगा।यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने दी है।

गंगा एक्सप्रेस वे निर्माणाधीन संस्था के विरुद्ध बिलग्राम में भाकियू के साथ बेहटी खुर्द ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Image
रिपोर्ट - निशांत शुक्ला बिलग्राम जनपद हरदोई की तहसील बिलग्राम क्षेत्र के बेहटी खुर्द निवासी ग्रामीणों व भाकियू अराजनैतिक ने गुरुवार को बिलग्राम तहसील में धरना प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।ग्रामीणों का आरोप है कि वर्तमान समय में गंगाएक्स्प्रेस वे का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जो उनके ग्राम बेहटी खुर्द से निकल रहा है।उनके गांव का मुख्य संपर्क मार्ग कटरा बिल्हौर हाईवे से ग्राम रोशनपुर से पक्का सम्पर्क - मार्ग गांव में गया हुआ है।जिससे वह लोग आवागमन करते हैं।लेकिन उनके गांव के मुख्य मार्ग को निर्माणाधीन गंगाराप्रेस-वे की कार्यदायी संस्था द्वारा बन्द किया जा रहा है।जिससे ग्रामीणों को आने जाने के लिये परेशानी उतपन्न हो गयी है।वहीं 2021 मे भारतीय सेना में शहीद हुये सत्यम पाठक के नाम से मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ द्वारा 'एक सडक उनके नाम से घोषित की गयी । जिसमे उक्त रास्ता बन्द हो जाने पर ग्रामीणों को आने वाले भविष्य में भी कई परेशानियों का सामना करना पड सकता है।इस समस्या को लेकर पूर्व में कई प्रार्थना पत्र दिए गए ।जिस पर कोई सुनवाई नही है।इसी को देखते हुए वह लोग भारतीय क...

हरदोई के प्रतापनगर चौराहे पर प्रताप नगर चौराहे पर नेत्र शिविर कैम्प का आयोजन

Image
  रिपोर्ट- विशाल अवस्थी जनपद हरदोई के बेनीगंज क्षेत्र के प्रतापनगर चौराहे पर सफीपुर विधायक बम्बालाल दिवाकर द्वारा आयोजित नेत्र शिविर में मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए 14 लोग चिन्हित किए गए। इन मरीजों को शंकरा आई हॉस्पिटल चौबेपुर कानपुर  भेजा गया वहीं अन्य मरीजों को जांच के बाद दवा देकर घर भेजा गया।  https://merchant.pickmywork.com/utm/RwkhOQOI3l1Dy8t Fill the link with your details to avail these benefits https://merchant.pickmywork.com/utm/RwkhOQOI3l1Dy8t प्रताप नगर चौराहा बघौली रोड पर विधायक बंबालाल दिवाकर की ओर से आयोजित शिविर में 65 मरीजों का परीक्षण हुआ। इसमें 14 लोगों को आपरेशन के लिए चयनित कर बस से शंकरा आई  अस्पताल कानपुर भेजा गया। वही प्रताप नगर चौराहा के समाजसेवी व पूर्व जिला पंचायत सदस्य भगवान दत्त तिवारी ने कहा कि माननीय विधायक बम्बालाल दिवाकर द्वारा कराया जा ये कार्य बहुत ही प्रशंसनीय है इस दौरान क्षेत्र के निवासी अमन तिवारी,सुरेश गुप्ता, पंकज कुमार एवम नेत्र विशेषज्ञ डॉ. आशीष के साथ शिवानी, खुशी, राममोहन  भी मौजूद रहे।

आज से कांग्रेस के ज्योत से ज्योत जलाते चलो कार्यक्रम की शुरुआत - अंशू अवस्थी, प्रवक्ता कांग्रेस

Image
                          पूरे प्रदेश में सांस्कृतिक/कल्चरल कार्यक्रमों/Activity के माध्यम से श्री राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के उद्देश्य  को बताएंगे कांग्रेस कार्यकर्ता & नेता आज सांय 6.00 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान से ज्योत से ज्योत जलाते चलो कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे कांग्रेस महासचिव/प्रभारी उत्तर प्रदेश अविनाश पांडे एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय राय लखनऊ, 06 फरवरी 2024। प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समर्थन में आज से ज्योत से ज्योत जलाते चलो कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है, आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में समय 6:00 बजे कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय राय कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे, आज हो रही शुरुआत में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में प्रख्यात कविजन सुर संगम के माध्यम से कविता पाठ कर सुर सागर सजाएंगे। अंशू अवस्थी ने बताया कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समर्थन में इससे पहले पूरे प्रदेश में मंडल ,ब्लॉक एव...

जिलाधिकारी के साप्ताहिक बंदी के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे कई हेयर कटिंग दुकान संचालक,जिम्मेदार मौन

  रिपोर्ट - प्रियदर्शी गुप्ता *सण्डीला/हरदोई* संडीला नगर के प्रतिभा गदौरा मार्ग से सटे वार्ड 6 में डॉयमंड हेयर कटिंग के नाई छोटू और वार्ड 1 में सुफियान ने अपनी हेयर कटिंग की दुकान खोल रहे।जबकि जिलाधिकारी द्वारा 13 जनवरी 2024 को शतप्रतिशत बन्दी कराने को लेकर बैठक की गई थी।किन्तु सण्डीला नगर में पिछले मंगलवार को कई नाईयो और बुधवार को कस्बे की मुख्य मार्ग से लेकर सब्जी मंडी में कई दुकानें खुली रही।और सदर बाजार में भी आज के दिन भी जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुये कई नाईयो ने दुकान खोल प्रशासन को चैलेंज किया जा रहा है। जबकि सदर के बाजार में ही चौकी और नगर पालिका दोनो ही है। उसके बाद भी कोई डर नही है। दुकानदारों नें लगा तार दुकाने खोल के यहां दिखया है। की हम अपनी ही मन मानी करेंगे।अब देखना यह कि क्या इन पर कोई ठोस कार्यवाही होगी,या फिर इसके हौसले यूँ ही बुलंद रहेंगे।

सिर्फ संख्या बढ़ाने वाला है यह बजट -अंशु अवस्थी यूपी कांग्रेस

Image
सिर्फ संख्या बढ़ाने वाला है यह बजट , भाजपा के पास प्रदेश के युवाओं और आम आदमी के लिए करने को कोई रोड मैप नहीं, धर्म की आड़ में जनता को छल रही है भाजपा सरकार https://hipi.onelink.me/tMco/6mze1gl1 उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार पूरी तरह दिशाहीन हो चुकी है, आज के बजट से यह तय हो चुका है कि सरकार के पास प्रदेश के विकास के लिए,युवाओं के रोजगार के लिए और किसानों की आय के लिए कोई ठोस रणनीति नही है, केंद्र सरकार की तरह उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने प्रदेश के 22 करोड लोगों को निराश किया है, पिछले बजट को खर्च नहीं कर पाए और इस बार बजट का नंबर बढ़ा दिया, नंबर बढ़ने से विकास नहीं हो जाता,  https://mojapp.in/@94921476241/video/3404751638?referrer=U3PdQwn-1fbsq8H अब प्रदेश की भाजपा सरकार जब हर मोर्चे पर सफल हो चुकी है तो सिर्फ धर्म की आड़ ले रही है जनता लोकसभा चुनाव में इनको जवाब देने जा रही है।

10 हज़ार रुपये के फरार गैंगस्टर को सण्डीला पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
  संडीला से मुकेश सिंह की रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक हरदोई केशवचंद गोस्वामी के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी सण्डीला महोदय के कुशल पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक थाना सण्डीला के नेतृत्व दिनांक 03/02/2024 को थाना सण्डीला पर पंजीकृत अभियोग 513/2023 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित 10,000 रुपये के इनामिया अपराधी विनोद पुत्र रामपाल उम्र करीब 45 वर्ष निवासी वाहिदपुरवा प्रतापनगर चौराहा थाना बेनीगंज जनपद हरदोई को जामू तिराहा से गिरफ्तार कर बाद विधिक कार्यवाही उक्त अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा रिमाण्ड हेतु न्यायालय हरदोई भेजा गया।गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना संडीला,उ0नि0 मुकुल दूबे,हे0का0 कृष्ण कुमार तिवारी,का0 आशीष सिंह थाना सण्डीला जनपद हरदोई शामिल रहे।

न्याय की आस में दर-दर भटक रहा पंचायत भवन का बुजुर्ग चौकीदार हरदोई के बेनीगंज क्षेत्र का मामला

Image
  सरकार भले ही सूबे में कानून का राज व सुशासन की बात कर रही है। लेकिन धरातल पर स्थिति कुछ और ही है। स्थिति यह है कि पहले रात दिन चौकीदारी करो फिर पैसे रूपी न्याय के लिए भटकना पड़ता है।ऐसा ही एक मामला जनपद हरदोई की कोतवाली बेनीगंज क्षेत्र के कोथावां ब्लाक के ग्राम पंचायत काकूपुर से जुड़ा है। जहां 84 वर्षीय बुजुर्ग अपने रुपयों के लिए दर-दर भटक रहा है। जानकारी के मुताबिक काकूपुर ग्राम प्रधान राम प्रताप पुत्र हीरा लाल मौर्य ने बीते 30 माह पूर्व में पंचायत भवन की रखवाली करने गांव के 84 वर्षीय बुजुर्ग राजा राम पुत्र जवाहर लाल को 6 हजार रुपए प्रति माह के हिसाब से स्वयं नियुक्त किया था। जिससे राजा राम के परिवार का भरण पोषण होना था। पैसे मिलने की आस लगाए राजा राम अब तक पंचायत भवन की रखवाली करता रहा। अधिक पैसे होने पर जब उन्होंने पैसे की मांग की तो राम प्रताप ने रूपए देने से इंकार करते हुए कहा कि मैने आपके खाते पर पैसा भेज दिया। जबकि बुजुर्ग चौकीदार के बताए अनुसार राम प्रताप ने उसका फर्जी मनरेगा जाप कार्ड बनवा लिया था। जिसमें कच्छे कार्य का पैसा आर्यावर्त बैंक शाखा कोथावां के खाते पर लगभग 30 ह...

युवती से छेड़छाड़ के मामले में युवक पर कछौना पुलिस ने सुसंगत धाराओं में किया अभियोग पंजीकृत

Image
कछौना /हरदोई : कछौना थाना क्षेत्र के एक ग्राम में रहने वाली अनुसूचित जाति की युवती ने गांव के ही युवक पर रास्ते में पीछा करने तथा शारीरिक हरकते करते हुए छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। संबंधित मामले में कछौना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपित युवक के विरुद्ध एससीएसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है।  पुलिस के अनुसार कछौना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी लड़की 29 जनवरी की सुबह लगभग 7:30 बजे दौड़ के लिए अपने खेत की तरफ जा रही थी। गांव के निवासी बलवीर सिंह के खेत के पास विपक्षी ने युवती को पीछे से पकड़ लिया और जातिसूचक गलियां देते हुए छेड़छाड़ करने लगा। शोर शराबा सुन गांव के अन्य लोग आ गए और युवती को विपक्षी के चंगुल से छुड़ाया। उक्त प्रकरण के संबंध में कछौना पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एससीएसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

मलिहाबाद में नृशंस वारदात मैट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की की गई

Image
ब्रेकिंग मलिहाबाद थाना क्षेत्र के महमूद नगर ढाल में मेट्रो ढाबा संचालक की पत्नी समेत परिवार के दो लोगों को मारी गई गोली।हत्याकांड में तीनों की हुई दर्दनाक मौत

विकासकार्यों को लेकर अतरौली के मीनापुर निवासी ग्रामीणों ने जताई नाराज़गी

Image
जनपद हरदोई की तहसील संडीला के ब्लाक भरावन की ग्राम पंचायत अतरौली के मजरा मीनापुर में भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी संगठन के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और देखा की विकास के नाम पर शून्य काम हुआ है पूरे  ग्राम में नाली निर्माण नहीं है ना ही कोई शुद्ध रास्ता है और तो और माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी का सपना है कि हमारी बहन बेटी खुले में शौच न करें इसके लिए घर-घर शौचालय बनवाए गए परंतु दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि  मीनापुर में एक भी शौचालय का निर्माण नहीं करवाया गया  विकास के नाम पर सदियों पीछे है। https://mojapp.in/@94921476241/video/3401453021?referrer=U370a1c-1fbsq8H अब देखना यह है की ब्लॉक के संबंधित अधिकारी इस गांव का सर्वे करके इन गरीब परिवारों को लाभ पहुंचाते हैं या फिर कागजो पर ही सिमट कर रह जाते हैं। https://hipi.onelink.me/tMco/tqx2ppr1

सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य ने विद्यालय के निर्माणाधीन भवन की गुणवत्ता को लेकर उठाए सवाल हरदोई के कोथावां क्षेत्र का मामला

Image
  रिपोर्ट - पुनीत मिश्रा बेनीगंज/हरदोई_कोथावां ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय उमरारी में बन रहे नवीन विद्यालय भवन में घटिया निर्माण सामग्री लगाने की शिकायत विद्यालय प्रधानाध्यापक ने की है। आरोप है कि पीला ईटों का उपयोग विद्यालय निर्माण में किया जा रहा है। घटिया सामग्री से विद्यालय बनने की सूचना पर स्थानीय अभिभावकों में रोष है। विद्यालय प्रधानाध्यापक राम प्रताप सिंह ने बताया कि शीतकालीन छुट्टियों में विद्यालय बंद रहा इस दौरान निर्माणकर्ता ठेकेदार द्वारा निर्माणाधीन विद्यालय की नीव में पीला ईंट एवं घटिया मसाले का उपयोग बड़े पैमाने पर कर दिया गया। विद्यालय खुलने के पश्चात देखा तो इस बाबत 29 जनवरी को खंड शिक्षा अधिकारी ब्रजेश कुमार त्रिपाठी को लिखित शिकायती पत्र दिया है। वहीं मामले पर लोक निर्माण विभाग जेई शेखर चंद्र जोशी ने कहा विजिट करने के बाद बताऊंगा। एक्सईएन शरद कुमार मिश्रा ने कहा निर्माण कार्य में उपयोग की जा रही ईंट मंगाकर जांच कराई जायेगी अगर ठीक नहीं होगी तो सम्बन्धित पर कार्यवाई की जाएगी। हांलांकि इन्हीं एक्सईएन व जेई की करतूतों का खामियाजा लिए बेनीगंज के प्राथमिक विद्यालय में ब...