जर्जर मार्ग क्षतिग्रस्त पुलिया का दंश झेल रहे भोले-भाले बच्चें,शिक्षक, अभिभावक सहित राहगीर जनपद हरदोई के विकासखंड कोथावां क्षेत्र का मामला
रिपोर्ट- पीयूष तिवारी शासन-प्रशासन में बैठे जिम्मेदारों के ढुलमुल रवैया के चलते नहीं बन सका जर्जर मार्ग व क्षतिग्रस्त पुलिया जनपद हरदोई के विकासखंड कोथावां क्षेत्र में शिक्षण संस्थानों में आने जाने वाले मार्ग व अन्य व्यवस्थाएं चाक-चौबंद को लेकर सरकार भले ही लाख दावे कर रही हो लेकिन जमीनी तौर पर दावे हवा हवाई साबित हो रहे है। बता दे विकासखंड कोथावां से चंद कदमों को दूरी पर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज जरौवा को जाने वाला मार्ग पर बनी पुलिया दो वर्ष से क्षतिग्रस्त पड़ी है। लेकिन यहां के जिम्मेदारों का इस ओर ध्यान अभी तक नहीं गया। इसका खामियाजा भोले वाले बच्चों, शिक्षकों,गार्जनों व आने जाने वाले राहगीरों को झेलना पड़ रहा है। विद्यालय से आरती रावत,अंशिका सिंह,नैंसी,शालिनी,सतीश,शिवम्,आकांक्षा जैसे दर्जनों बच्चों ने अपनी परेशानी जुबानी से बयां करते हुए बताया क्षतिग्रस्त पड़ी पुलिया के चलते कई बार गिर चुके हैं बरसात का पानी का भराव भी हो जाता है जिससे हम लोगों को यहां से निकलने में बहुत मुश्किल हो जाती है। विद्यालय प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार यादव ने बताया 2 वर्ष से अधिक स...