Posts

Showing posts from January, 2024

जर्जर मार्ग क्षतिग्रस्त पुलिया का दंश झेल रहे भोले-भाले बच्चें,शिक्षक, अभिभावक सहित राहगीर जनपद हरदोई के विकासखंड कोथावां क्षेत्र का मामला

Image
रिपोर्ट- पीयूष तिवारी शासन-प्रशासन में बैठे जिम्मेदारों के ढुलमुल रवैया के चलते नहीं बन सका जर्जर मार्ग व क्षतिग्रस्त पुलिया जनपद हरदोई के विकासखंड कोथावां क्षेत्र में शिक्षण संस्थानों में आने जाने वाले मार्ग व अन्य व्यवस्थाएं चाक-चौबंद को लेकर सरकार भले ही लाख दावे कर रही हो लेकिन जमीनी तौर पर दावे हवा हवाई साबित हो रहे है। बता दे विकासखंड कोथावां से चंद कदमों को दूरी पर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज जरौवा को जाने वाला मार्ग पर बनी पुलिया दो वर्ष से क्षतिग्रस्त पड़ी है। लेकिन यहां के जिम्मेदारों का इस ओर ध्यान अभी तक नहीं गया। इसका खामियाजा भोले वाले बच्चों, शिक्षकों,गार्जनों व आने जाने वाले राहगीरों को झेलना पड़ रहा है। विद्यालय से आरती रावत,अंशिका सिंह,नैंसी,शालिनी,सतीश,शिवम्,आकांक्षा जैसे दर्जनों बच्चों ने अपनी परेशानी जुबानी से बयां करते हुए बताया क्षतिग्रस्त पड़ी पुलिया के चलते कई बार गिर चुके हैं बरसात का पानी का भराव भी हो जाता है जिससे हम लोगों को यहां से निकलने में बहुत मुश्किल हो जाती है। विद्यालय प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार यादव ने बताया 2 वर्ष से अधिक स

फरार गैंगस्टर आरोपित को बिलग्राम पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय

Image
  रिपोर्ट - निशांत शुक्ला बिलग्राम जनपद हरदोई के थाना बिलग्राम प्रभारी निरीक्षक नारायण कुमार कुशवाहा ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 730/23 धारा 2/3 यूपी गैंगेस्टर एक्ट से संबंधित 10 हजार रूपये के फरार इनामिया शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जनपद हरदोई मे अपराध नियन्त्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहें विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बिलग्राम के कुशल नेतृत्व मे थाना बिलग्राम पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 730/23 धारा 2/3 यूपी गैंगेस्टर एक्ट से संबंधित 10 हजार रूपये के फरार इनामिया शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिलग्राम श्री कुशवाहा ने बताया है कि आरोपित पर थाना शाहाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0 730/23 धारा 2/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट बनाम अभियुक्त कल्लू उर्फ अहसान पुत्र इरफान नि० मो० खुर्दपुरा कस्बा व थाना बिलग्राम, हरदोई पंजीकृत हुआ था। जिसमें फरार चल रहे अभियुक्त कल्लू उर्फ अहसान की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा 10,000 रु

कार्यकारिणी वर्ष 2024 अधिवक्ता समिति सण्डीला ने शपथग्रहण की

Image
संडीला से रिपोर्ट - मुकेश सिंह बुधवार को तहसील परिसर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मो0नसीम खां व मंत्री शैलेंद्र सिंह सहित समस्त कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियों को बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान सदस्य अजय कुमार शुक्ला ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी।शपथग्रहण करने वाले अधिवक्तागणों में मो0 नसीम खां एडवोकेट अध्यक्ष, कामता प्रसाद सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष,जबकि कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर ठाकुर प्रसाद एडवोकेट,पवन कुमार तिवारी एडवोकेट,बृजेन्द्र वीर विक्रम सिंह एडवोकेट,मंत्री पद शैलेन्द्र कुमार सिंह एडवोकेट कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार अस्थाना एडवोकेट,पुस्तकालयाध्यक्ष बलराम मौर्य एडवोकेट,वहीं सदस्यों में मो० नवाब एडवोकेट,बागीश कुमार द्विवेदी एडवोकेट,उदयवीर सिंह एडवोकेट,राजेन्द्र प्रसाद पटेल एडवोकेट, शशांक कुमार दीक्षित एडवोकेट, एजाज अली एडवोकेट,विशेष कुमार एडवोकेट शामिल रहे। उक्त कार्यक्रम सण्डीला तहसील प्रांगण में अधिवक्ता संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ।जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बार कॉंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य

झरोईया में पीएम के स्वच्छता अभियान की उड़ाई जा रही धज्जियाँ

Image
जिला हरदोई तहसील संडीला ब्लॉक कोथावां की ग्राम पंचायत झरोइया में माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी की स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ते हुए वहां के संबंधित अधिकारी व ग्राम प्रधान कई बार शिकायत करने के बावजूद स्कूल व मकान के समीप गंदगी फैलाई जाती है उस पर भी किसी अधिकारी की नजर नहीं पड़ती अगर इन समस्याओं का जल्दी निस्तारण नहीं कराया गया तो भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी संगठन के पैनल तले अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी।यह जानकारी भाकिमयू संडीला तहसील अध्यक्ष किसान सेवक ठाकुर सत्येंद्र सिंह झरोइया             

सण्डीला में पुलिसकर्मियों ने बुजुर्ग महिला को धमकाया, दुकान का सामान भी गिराया

Image
  मित्र व स्मार्ट पुलिसिंग पर दाग लगा रहे खुद संडीला थाने के पुलिसकर्मी जनपद हरदोई की कोतवाली सण्डीला के कुछ पुलिसकर्मियों ने नगर स्थित किला मार्केट सदर बाजार इमलियाबाग मार्ग पर अपनी कपड़े की दुकान पर बैठी बुजुर्ग महिला को धमकाने के साथ अभ्रदता भी की।बिना किसी वजह के पुलिसकर्मी उसकी दुकान पर आए व उसकी दुकान की हद में ही रखा हुआ सामान हटाने की बात कही उसके बाद अमर्यादित व्यवहार करते हुए समान गिरा दिया। यहां देंखें बुजुर्ग महिला का वीडियो बयान जबकि अन्य दुकानों के लोगों जो वास्तव में अतिक्रमण किए हैं उन्हें कुछ नहीं बोला।इस प्रकरण को लेकर मित्र व स्मार्ट पुलिस पर बदनुमा दाग लगाने वाले पुलिसकर्मियों पर हरदोई जिला प्रशासन द्वारा क्या कार्यवाई होती है यह आगे पता चलेगा।वहीं आसपड़ोस के लोगों ने बताया कि महिला काफी सभ्रांत लोगों में जानी जाती हैं।जिनके साथ इस प्रकार का पुलिसिया बर्ताव बेहद खेदजनक है।वहीं मामले को लेकर कोतवाली संडीला के प्रभारी निरीक्षक ने बताया है कि मामले जानकारी की जा रही है जल्द ही उचित निर्णय लिया जाएगा।

पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेताओं ने बापू को नमन किया

Image
  * *सरकार के इशारे पर प्रशासन ने कांग्रेस नेताओं को प्रभात फेरी निकालने से रोका, कांग्रेस नेताओं ने जताया विरोध, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि भाजपा की तानाशाही से गांधी के विचार रुकने वाले नहीं,* * हजरतगंज स्थित जीपीओ प्रतिमा पर प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे ,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया * राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के विचार अमर हैं, उनके सिद्धांत आज भी युवाओं और भारत सहित पूरे विश्व लिए प्रेरणास्रोत हैं।- अविनाश पांडे, कांग्रेस महासचिव/ प्रभारी उत्तर प्रदेश  * गांधी के सिद्धांत कभी अप्रासंगिक नहीं हो सकते क्योंकि ये प्रकृति के विचार हैं, गांधी के सिद्धांत आज भी पूरे विश्व में प्रासंगिक होने के साथ अपनी पहचान बनाए हुए हैं। GPO पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह,प्रेस उपाध्यक्ष दिनेश सिंह, पूर्व मंत्री नकुल दुबे,प्रदेश कोषाध्यक्ष शिव पांडे, प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी, प्रदेश महासचिव मुकेश सिंह चौहान, सहित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

महाविद्यालय के 151 विद्यार्थियों को वितरित किए स्मार्ट फोन

Image
श्री विश्राम सिंह महाविद्यालय कहली में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय भाजपा विधायक रामपाल वर्मा ने 151 विद्यार्थियों को वितरित किए स्मार्ट फोन जनपद हरदोई के गौसगंज क्षेत्र के कहली में स्थिति श्री विश्राम सिंह महाविद्यालय में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय भाजपा विधायक रामपाल वर्मा ने 151 विद्यार्थियों को स्मार्ट मोबाईल फोन वितरित किए।  *गौसगंज - हरदोई* जनपद हरदोई के गौसगंज क्षेत्र के ग्राम कहली में स्थिति श्री विश्राम सिंह महाविद्यालय में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय भाजपा विधायक रामपाल वर्मा ने 151 विद्यार्थियों को स्मार्ट मोबाईल फोन वितरित किए। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय भाजपा विधायक रामपाल वर्मा ने विद्यार्थियों को स्मार्ट मोबाईल फोन वितरित करते हुए कहा भाजपा सरकार आधुनिक व तकनीकी शिक्षा का बढ़ावा दे रही है।  इन योजनाओं से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को सीधा अवसर मिल रहा है। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक राजेश कुमार सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य , शशि भूषण शुक्ला, सोने लाल पूर्व ग्राम प्रधान निर्मलपुर, राजू गुप्ता ग्राम प्रधान कहली, निरंजन ग्राम प्रधान महमूदपुर धतीगड़ा, दीन दयाल ग्राम प्रधान मेढौवा, अभिभावक ग

दबंगों ने जबरन भूमि कब्जा कर बनाई सात फिट की दीवार पीड़ित न्याय की लगा रहे गुहार

Image
  रिपोर्ट - प्रियदर्शी गुप्ता जनपद हरदोई की तहसील सण्डीला क्षेत्र के ग्राम व पोस्ट लूमामऊ निवासी जमुना व जगदीश की जमीन गाटा संख्या 1596 क/0.1450 हेक्टेयर पर जबरदस्ती दबंग लोगों द्वारा अवैध कब्जा को हटाने के संबंध में उच्चाधिकारियों को शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है।जिसमें पीड़ितों ने बताया है कि उनकी भूमि गाटा संख्या 1596 क/ 0.1450 हेक्टेयर पर जमुना पुत्र नारायण जगदीश पुत्र  सुमेर  के नाम खतौनी है भूमिधर स्थल पर दबंग लोग पुतुलाल, शिवदयाल, श्याम बहादुर, राकेश, पुत्रगढ़ मुरली व खूब लाल, तुलसीराम पुत्रगढ़  मैंकू ने जबरदस्ती  उनकी भूमि पर कब्जा कर 7 फीट की दीवार बना ली है। पीड़ित द्वारा मना किए जाने पर विपक्षीगढ़ एकजुट होकर प्रार्थी को गंदी-गंदी गाली व जान से मारने की धमकी देते हैं एवं कार्यवाही करने से मना करते हैं भविष्य में प्रार्थी या परिवार को कोई जान माल की हानि हुई तो इसकी जिम्मेदारी इन्हीं उपरोक्त सभी लोगों की होगी। क्योंकि वह बहुत गरीब व लाचार है न्याय नहीं मिल रहा है विपक्षी लोगों ने दबंगई व   गुंडे के बल पर जबरदस्ती मकान बना रहे हैं उपरोक्त गाटा संख्या के संबंध में कई बार प्रा

हरदोई की संडीला पुलिस ने 2 महिला टप्पेबाजों को किया गिरफ्तार

Image
   रिपोर्ट - मुकेश सिंह जनपद हरदोई की कोतवाली संडीला के प्रभारी निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस ने आज दिनांक 28.01.24 को मु0अ0सं0 526/23 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित प्रकाश में आयी 02 नफर अभियुक्ताओं में पतरी उर्फ मंजीता पत्नी सुधीर उर्फ बऊरा उम्र करीब 30 वर्ष निवासी धतनखेड़ा थाना बघौली जनपद हरदोई व उसकी साथी पासमा पत्नी आमिर उम्र करीब 31 वर्ष निवासी दुर्जनपुरवा(धतनखेड़ा) थाना बघौली जनपद हरदोई  के पास से 02 जोड़ी पायल सफेद धातु व दो जोड़ी बिछुआ व कुल 525 रुपये बरामद होने पर गिरफ्तार कर न्या0 हरदोई भेजा गया।गिरफ्तार करने वाली टीम में गिरफ्तारी टीम उ0नि0 वीर प्रताप सिंह ,  का0 राहुल कुमार , म0 आ0 रुकमणी तिवारी व म0आ0 दीपिका यादव थाना संडीला जिला हरदोई शामिल रहे।टप्पेबाज महिलाओं की गिरफ्तारी थाना क्षेत्र की नई तहसील के पास नहर पुलिया पर से  समय 11:30 बजे की गई।

बिलग्राम, महफ़िल ए मुशायरा में आधी रात तक जमे रहे श्रोता

Image
रिपोर्ट - कमरुल खान बिलग्राम हरदोई। । गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिलग्राम के मैदान पुरा स्थित बाल कल्याण विद्यालय में एक कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न जनपदों से आए शायरों और कवियों ने अपनी रचनाएं सुना कर श्रोताओं को तारीफ करने के लिए प्रेरित किया।ये महफ़िल ए मुशायरा हुज़ूर बिलग्रामी की सरपरस्ती और जनाब शिव कुमार बिलग्रामी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ मंच के संचालन का काम असगर बिलग्रामी ने बखूबी निभाया महफ़िल में शायरी की शुरुआत नश्तर मल्लावी ने  की उन्होंने इस तरह पढ़ा कि  *हजारों जान दीं सूली चढे हम भी मगर फिर भी* *बताओ तो हमे तुम आजमाओगे भला कब तक* रायबरेली के खलील फरीदी ने अपने अंदाज में पढ़ा कि  *लबो तक मुस्कुराहट आते आते लौट जाती है*  *न हो मां बाप का साया तो बच्चे टूट जाते हैं।* मल्लावां के डॉक्टर रियाज वरहक ने सुनाया  *तअल्लुकात सभी तोड़ दीजिए लेकिन*  *ये याद रखिए फिर राबता हो सकता है*  पवन कश्यप ने कहा कि *एक गीत ऐसा भी लिख दो मायी* *जिसमें हो खुशबू वतन की समाई।* दिल्ली के मशहूर शायर शिवकुमार बिलग्रामी ने कहा कि *बात करने का सलीक़ा मैने पाया जिसमें*  *इक

अयोध्या में 55 ₹ की बिक रही है चाय !!

Image
  अयोध्या में 55 ₹ की बिक रही है चाय !! VC ADA ने जारी किया नोटिस !! Ayodhya...  उपाध्यक्ष, विकास प्राधिकरण अयोध्या, विशाल सिंह  ने अयोध्या शबरी रसोई को  नोटिस जारी कर दिया है. रामभक्तों को बेची जा रही है 55 ₹ में एक चाय, 65 ₹ में दिया जा रहा हैं टोस्ट, दो चाय और दो टोस्ट का बिल 252 रुपए, रामभक्तों से वसूले जा रहे हैं बिल की कॉपी सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद यह कार्यवाही की गयी. अयोध्या धाम के टेढ़ी बाजार चौराहे के पास अरुंधति भवन में खोला गया है.  शबरी रसोई, गुजरात के एक व्यापारी ने अयोध्या धाम में खोला है। अयोध्या विकास प्राधिकरण ने शबरी रसोई को नोटिस देकर 3 दिन में जवाब मांग लिया है. जवाब नही देने पर टेंडर निरस्त कर दिया जायेगा !!

बिहार निवासी व्यक्ति अपने घर जाने को लोगों से लगा रहा गुहार

Image
  *नाम:-अरुण कुमार* *पिता का नाम:- रामा शिसपुरिया* *पता:-बिहार जिला दरभंगा गांव नगद्दी ग्राम* *सूचना*:- यहां व्यक्ति उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के क़स्बा संडीला में लगभग एक महीने से संडीला कस्बा में देखा जा रहा है।इसी के द्वारा बतया गया नाम व पता उप्पर लिखा है।और यहां व्यक्ति आपने घर जाना चाह रहा है।अगर कोई भी व्यक्ति इसको जनता हो वहां इसको इसके घर पहुंचाने में मदद करें। *पत्रकार प्रियदर्शी गुप्ता* *सम्पर्क सूत्र :-9044848451*

सर्वजन हिताय नि:शुल्क शिक्षण संस्थान द्वारा मनाया गया 75 वाँ गणतंत्र दिवस

Image
  रिपोर्ट - प्रियदर्शी गुप्ता *संडीला/हरदोई* सर्वजन हिताय निशुल्क शिक्षण संस्थान ग्राम व पोस्ट लोमामऊ के द्वारा मनाया गया।भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीय पर्व 75 वाँ गणतंत्र दिवस 26 जनवरी देश का 75 वाँ गणतंत्र दिवस बड़ी ही धूमधाम से मना रहे हैं आज हम देश को आजाद करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों संविधान बनाने वाले महापुरुषों को भी नमन कर रहे हैं हमारा देश 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्र हुआ उसके बाद संविधान बनाने का कार्य शुरू हुआ संविधान बनाने में 2 वर्ष 11 मा 18 दिन का समय लगा उसके बाद 26 नवंबर 1949 को हमारा संविधान बनकर तैयार हुआ और 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ है।हम अपने देश का 75वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं आजादी इतनी आसानी से नहीं मिली हम लोगों को इसमें तमाम बहनों के सिंदूर चले गये कई मां की गोद सूनी हो गई आज हमारा यह संविधान सभी धर्म के लिए समान अधिकार समान कर्तव्य देता है। इसी संविधान की ताकत है जिससे हमारा देश निरंतर आगे बढ़ रहा है। हम चांद तक पहुंच गए हैं।या संविधान के ही ताकत है जो आज विश्व प्रसिद्ध अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है।संविधान ही हमें बोलने खाने पीने कपड़ा पहने सभी का

संडीला नगर की सब्जी मंडी में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Image
  *सण्डीला,हरदोई* संडीला नगर के स्थित सब्जी मंडी में ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। भारत ने कहा कि एक स्वतन्त्र गणराज्य बनने और देश में कानून का राज स्थापित करने के लिए 26 नवम्बर 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा इसे अपनाया गया और 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था। इसे लागू करने के लिये 26 जनवरी की तिथि को इसलिए चुना गया था क्योंकि 1930 में इसी दिन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भारत को पूर्ण स्वराज घोषित किया था। साथ ही शब्दो को विराम देते हुए कहा कि आज मैं चाहता हूं कि सभी नागरिक संविधान में वर्णित अधिकार को पढ़े और समझें, संविधान से ही लोकतंत्र जीवंत है।इस अवसर पर मंडी के दुकानदार व आस पास के लोग आदि मौजूद रहे।

महादेव कोचिंग संस्थान में ध्वजारोहण कर मनाया गया गणतंत्र दिवस

Image
  रिपोर्ट - प्रियदर्शी गुप्ता *सण्डीला,हरदोई* 26 जनवरी 2024 में महादेवम् कोचिंग संस्थान में हर्सोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। संस्थान के छात्र बॉबी ने तेरी उंगली पकड़ कर चला गाने पर नृत्य किया तो वही राजवीर ने ओ देश मेरे गीत,प्रवेश ने इस जगत में शौर्य की कविता, अभिषेक ने मेरा मुल्क मेरा मेरा देश गीत,मेरा तन मन धन - जन गण मन गीत अनुज ने,झंडा हमे फहराना-खुशिया हमे लुटाना गीत शालू अस्थाना द्वारा प्रस्तुत किया गया। साथ ही साथ बच्चो द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किये गए। बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ को लेकर हुए कार्यक्रम की अतिथियों ने खूब सराहना की।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अजय चरण सागर, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रबंधक शशिकांत निराला, पत्रकार शशिकांत मौर्या,पत्रकार प्रियदर्शी गुप्ता, फहीम,सीतापुर से आये अतिथि बुनियाद हुसैन,करुनेन्द्र कुमार,अनामिका शुक्ला, अनुरागनी त्रिवेदी,वंश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

कछौना की बेटी का दिल्ली पुलिस में चयन क्षेत्र में हर्ष का माहौल

Image
पूर्णिमा सिंह का दिल्ली पुलिस में हुआ चयन रिपोर्ट - अक्षय कुमार कछौना(हरदोई): विकास खंड कछौना की ग्रामसभा दीन नगर के निवासी ऋषि सिंह की बिटिया पूर्णिमा सिंह का चयन दिल्ली पुलिस में हो गया है। पूर्णिमा सिंह की हाईस्कूल तक की शिक्षा कस्बे में स्थित जनता इंटर कॉलेज में की, उसके बाद स्नातक तक की शिक्षा कामीपुर महाविद्यालय से की। इस सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को देती हैं। महिला सशक्तिकरण में दिल्ली पुलिस सेवा में उत्तीर्ण कर अन्य बेटियों को उदाहरण प्रस्तुत किया है। बिटिया की सफलता से परिजन, गांव के लोग, साथी गणों में काफी खुशी है। बिटिया पूर्णिमा ने बताया कि बेहतर कानून व्यवस्था के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।

अज्ञात लोगों द्वारा साइकिल की दुकान में लगाई गई आग जलकर खाक हुआ सारा समान...

Image
  साइकिल की दुकान में आग लग जाने से सारा सामान जलकर हुआ खाक.. पीड़ित ने जनसुनवाई के माध्यम से मुख्यमंत्री से राहत की लगाई फरियाद... रिपोर्ट -पीयूष तिवारी माधौगंज/हरदोई -मोहम्मद साजिद पुत्र अयूब निवासी मोहल्ला पटेल नगर पश्चिम माधौगंज ने कोतवाली सहित जनसुनवाई के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से राहत की फरियाद लगाई है। पीड़ित ने बताया है  हमारी साइकिल रिपेयरिंग की दुकान नरपति सिंह इंटर कॉलेज के पास माधौगंज बघौली रोड पर स्थित है। 25 जनवरी 2024 शाम को दुकान बंद कर घर चला आया था। रात में अज्ञात लोगों द्वारा दुकान को आग लगाकर जला दिया गया।  दुकान में रखें टायर,ट्यूब,रिम सहित अन्य सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। जले हुए सामान की अनुमानित राशि लगभग दो लाख रुपए थी।साथ ही बीस हजार रूपए नगद रखे हुए थे। पीड़ित का यह भी कहना है की दुकान के पीछे हिस्से के कॉर्नर पर लोहे की चादर को तोड़कर अज्ञात लोगों द्वारा आग लगाई गई है। पुलिस प्रशासन की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।हुए नुकसान को लेकर पीड़ित ने शासन प्रशासन से राहत दिए जाने की मांग की है। उपरोक्त मामले पर क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक रवि शंक

भाजपा के उद्योगपति मित्र की आमदनी1600 करोड़ रुपए प्रतिदिन क्यों -यूपी कांग्रेस

Image
 इंडिया गठबंधन की पहली बैठक में ही यह तय कर दिया गया था कि हमारा उद्देश्य देश के संविधान को और आम आदमी के अधिकारों को बचाना है, क्योंकि इन 9 सालों में भाजपा की जनवीरोधी नीतियों की वजह से बेरोजगारी चरम पर है,मंहगाई दिन पर दिन बढ़ती जा रही है, भाजपा किसानों नौजवानों के लिए काम न करके सिर्फ अपने उद्योगपति मित्र के लिए काम रही है, आज इसी वजह से भाजपा के उद्योगपति मित्र की आमदनी 1600 करोड़ रुपए प्रतिदिन, और आम आदमी की आमदनी सिर्फ 27 रुपए, ऐसे में मुख्य विपक्षी पार्टी होने के नाते लोगों के अधिकारों की रक्षा को कांग्रेस की ज़िम्मेदारी और बढ़ जाती है बढ़ जाती है, गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर कोआर्डिनेशन कमेटी सीट वार चर्चा कर रही है, अभी 11 सीटों की स्थित साफ हुई है आगे अन्य सीटों पर भी तय होते ही आपको सूचित करेंगें। पूरी स्थिति को यूपी कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी का आधिकारिक बयान सुनिए 

नपाप सण्डीला ने सभासद अजय द्विवेदी को बनाया ब्रांड एंबेसडर

Image
  26 जनवरी के शुभ अवसर पर नगर पालिका संडीला द्वारा अजय द्विवेदी सभासद को उनके कर्तव्यनिष्ठा कर्मठता व ईमानदारी को देखते हुए स्वच्छ भारत स्वच्छ संडीला मिशन का 2024 के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है । इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्री रईस अंसारी अधिशासी अधिकारी श्रीमती विजेता गुप्ता जी, जे ई जल सुनील यादव ,सफाई निरीक्षक राज मंगल सिंह, जे ई सिविल गौरव शुक्ला सभासद हसन मक्की ,राम सिंह, बबलू अंसारी, हाफ़िज़ सज्जाद , राहुल  आदि गणमान्य लोग व नगर पालिका स्टाफ उपस्थित रहे।

हरदोई के सण्डीला में युवाओं ने निकाली नगर में पांचवी हिन्द तिरंगा यात्रा

Image
संडीला से मुकेश सिंह की रिपोर्ट जनपद हरदोई के संडीला में हिन्द तिरंगा यात्रा के संयोजक पियूष गुप्ता ने युवाओं के साथ मिलकर निकाली भव्य तिरंगा यात्रा जिसमे मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक आशुतोष , जिला सहकार्यवाह ब्रजमोहन , खंड कार्यवाह अखिलेश , नगर प्रचारक सागर , माननीय सांसद अशोक रावत , ब्लॉक प्रमुख संचित अग्रवाल , संडीला ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमित गुप्ता ,एडवोकेट मानवेन्द्र सिंह मानू ,सहनगर कार्यवाह मनोज व रजत व अभिमन्यु गुप्ता, अर्पित गुप्ता, ऋषभ खन्ना, अमर गुप्ता,रितेश गुप्ता, प्रभात गुप्ता, रोहित सिंह,अमन त्रिपाठी,सुमित, विष्णू,रूद्र,बलराम, श्रीशकांत पाण्डेय पंकज पाल, सूरज, सौरभ , विराट,  अमन बाबू, नरेश  अर्कवंशी,हरिओम तिवारी अमर शर्मा,अन्य सैकड़ो जनमानस यात्रा को सफल बनाने में उपस्थित रहे।

भाकियू इंडिया ने गणतंत्र दिवस मनाया

Image
सण्डीला नगर पालिका में अध्यक्ष रईस अंसारी व ईओ के साथ भारतीय किसान यूनियन इंडिया की महिला जिला अध्यक्ष हरदोई रेखा दीक्षित ने ध्वजारोहण कार्यक्रम में उपस्थित हुईं।  उसके बाद भारतीय किसान यूनियन इंडिया द्वारा तिरंगा रैली निकाली गई।  जिसमें बहुत से किसान भाई व बहने शामिल होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया ।इस यात्रा में जय जवान जय किसान भारतीय किसान यूनियन इंडिया जिंदाबाद के नारे लगे।

मैं देश नही झुकने दूंगा" संकल्प के साथ भारतीय करणी सेना ने मनाया गणतंत्र दिवस, जिलाध्यक्ष रमन सिंह ने ली सलामी

Image
  रिपोर्ट - अक्षय कुमार कछौना /हरदोई : भारतीय करणी सेना द्वारा राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर कछौना स्थित संगठन के कार्यालय में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा के समक्ष 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण, राष्ट्र गान बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ, ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में कछौना के प्रतिष्ठित जय श्री राम इलेक्ट्रॉनिक के संचालक रामेंद्र सिंह एवम भारतीय करणी सेना के जिलाध्यक्ष रमन सिंह ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के उपरांत मुख्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए भारतीय करणी सेना के जिलाध्यक्ष रमन सिंह ने संगठन के पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि सन 1950 में 26 जनवरी को भारतीय संविधान लागू होने के कारण इस दिन गणतंत्र दिवस मनाया जाता है भारतीय संविधान सभा ने तो 26 जनवरी 1949 को ही संविधान को अपना लिया था परंतु सन 1930 में 26 जनवरी को ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भारत को पूर्ण रूप स्वराज घोषित कर दिया था इसलिए 26 जनवरी को ही गणतंत्र दिवस के रूप म

कोतवाली संडीला में ध्वजारोहण कर मनाया गया गणतंत्र दिवस

Image
रिपोर्ट - मुकेश सिंह संडीला /  हरदोई की कोतवाली संडीला परिसर में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर प्रभारी निरीक्षक नित्यानंद सिंह ने ध्वजारोहण कर तिरंगा झंडे को सलामी देते हुए पर्व मनाया। इस अवसर पर उन्होंने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्य पालन करने की शपथ दिलाई।इस कार्यक्रम प्रभारी निरीक्षक नित्यानंद सिंह, बस अड्डा चौकी प्रभारी वीर प्रताप सिंह , कताई मिल चौकी प्रभारी अजीम खान , समस्त उपनिरीक्षक व पुलिस बल मौजूद रहा कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान वितरण कर प्रभारी निरीक्षक ने सभी को शुभकामनाएं दीं।

14 वें "राष्ट्रीय मतदाता दिवस" पर कछौना के गौसगंज में आयोजित हुआ कार्यक्रम

Image
  रिपोर्ट - अक्षय कुमार  कछौना /हरदोई : भारतीय जनता पार्टी व भाजयुमो के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर विकास खंड कछौना के गौसगंज कहली स्थित सुभाष चंद्र बोस पीजी कॉलेज में 14 वें "राष्ट्रीय मतदाता दिवस" का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम के मुख्य अथिति मिश्रिख लोकसभा के सांसद अशोक रावत ने सर्वप्रथम उपस्थित सभी जनों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस और अन्नदान के महापर्व छेरछेरा पुन्नी की बधाई दी। इसके पश्चात उन्होंने अपने उद्बोधन में  भारत के पहले चुनाव (1952) की कहानी साझा की। जिसमें उन्होंने बताया कि आजाद हुए इतने बड़े लोकतांत्रिक देश में सफलतापूर्वक चुनाव का संपादन कैसे होगा इस पर सभी को आशंका थी परंतु सभी आशंकाओं को दरकिनार करते हुए भारत  ने ना केवल सफल चुनाव का आयोजन किया बल्कि कई ऐतिहासिक कदम भी उठाए। उन्होंने आगे बताया कि मार्च 1950 में सुकुमार सेन को देश का पहला मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया । 02 साल बाद 1952 में एक साथ राज्यों के विधानसभा और लोकसभा चुनाव करवाये गए। भारत में यूनिवर्सल एडल्ट फ्रेंचाइजी यानी वयस्क मताधिकार के आधार पर आम चुनाव कराने का फैसला लिया गया और महिलाओं को भी

कॉलेज की छात्राओं ने रंगोली बनाकर राष्ट्रीय मतदाता दिवस को बनाया खास

Image
  संडीला से मुकेश सिंह की रिपोर्ट संडीला / हरदोई  14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर स्थान दिव्यानंद विद्या मंदिर डिग्री कॉलेज में आज मतदाता राष्ट्रीय दिवस पर बच्चों ने रंगोली बनाते हुए गीतगान प्रतियोगिता में भाग लिया उसके बाद मतदाता दिवस के संबंध में रैली निकाली गई निर्वाचन आयुक्त के द्वारा दी गई निर्वाचन संबंधित वीडियो को एलसीडी पर चलाया गया वह जिला अधिकारी हरदोई मंगला प्रसाद सिंह के द्वारा दी गई जागरूकता भरी वीडियो को एलसीडी पर चलकर सभी छात्र-छात्राओं कॉलेज में उपस्थित सभी को वह वीडियो क्लिप दिखाई गई उसके बाद उप जिलाधिकारी संडीला तान्या सिंह के द्वारा सभी को प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी एवं मेडल देकर सभी को सम्मानित किया साथ ही में उपस्थित 80 प्लस वाले मतदाताओं को और दिव्यांग मतदाताओं को साल ओढ़ाकर सम्मानित किया  गया।और 18 से 19 वर्ष आयु वाले मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र दिया।कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले विद्यालयों के दिव्यानंद विद्या मंदिर,आईआर इंटर कॉलेज और भगवान बुद्ध के बच्चों ने अपना हुनर दिखाया।आईआर इंटर कॉलेज के आशीष कुमार सिंह दिव्यानंद विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य डॉक्टर

हरदोई के अटवा ग्राम प्रधान ने दबंगों पर सरकारी भूमि कब्जा करने का लगाया आरोप

Image
  रिपोर्ट - पीयूष तिवारी हरदोई मे अब भी भू माफियाओ का सरकारी जमीनो पर कब्जा, प्रधान परेशान शिकायत करने के वावजूद भी ग्राम प्रधान को नहीं मिल पा रहा न्याय,मामले पर ग्राम प्रधान ने निष्पक्ष जांच कर भू-माफियाओं पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। केंद्र व राज्य मे डबल इंजन की सरकार भले ही यह दावा कर रही हो। कि भू माफिया राज प्रदेश मे अब खत्म हो गया है।लेकिन जनपद हरदोई का एक प्रकरण आने पर पता चलता है।कि अब भी हदोई मे भू-माफिया जिंदा है। जो अपनी तानाशाही रवैये से सरकारी ज़मीन पर कब्जा कर कानून को अंगूठा दिखा रहे है। मामला विकासखंड कोथावां संडीला कोतवाली क्षेत्र के अटवा गांव का है। जहां दूसरे ग्राम सभा छनोइया के मसूढा गांव के अभिलाष सिंह, विनोद सिंह,भूक्के सिंह,संजय सिंह,सुषमा,राहुल सहित दर्जनों लोगों ने ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जा कर फ़सल ऊगा रहे है। सरकार द्वारा आर आर सी सेंटर(कूड़ा घर) बनने का निर्देश आया। ग्राम प्रधान ओम प्रकाश ने ग्राम सभा अटवा के कुरमीनखेड़ा गांव मे पड़ी ग्राम सभा की सरकारी भूमि गाटा संख्या 2306 क और ख पैमाइश हेतु इसकी शिकायत 11 जनवरी 2024 को उपजिलाधिकारी संडीला से की

श्री राम भगवान के अयोध्या मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा में निकाली गई राम शोभा यात्रा सैकड़ों राम भक्त रहे समिलित

Image
  उन्नाव से आशीष मिश्रा की रिपोर्ट हसनगंज के बख्तौरी खेड़ा में 22 जनवरी को भगवान् श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य मे ग्राम बखक्तौरी खेड़ा के डाडे वीर बाबा मन्दिर से  झाकियो के साथ निकाली गई गई श्री राम शोभा यात्रा । यात्रा मे ग्राम पंचायत संदाना के सभी मंदिरों का पूजन किया गया । उसके बाद ग्राम बखक्तौरी खेड़ा मे विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । यात्रा मे पंडित श्री राजेश प्रसाद मिश्रा (रामू गुरु) ने पूजा अर्चना कर यात्रा की शुरुआत की गयी । यात्रा मे उपस्थित पत्रकार आशीष मिश्रा जिला मीडिया प्रभारी विहिप बजरंग दल, पत्रकार सूरज सिंह, अनिल मिश्रा, बबलू सिंह, धर्मेन्द्र पाल, दुष्यंत सिंह तथा समस्त ग्रामवासी व राम भक्त मौजूद रहे।।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा बढ़कर सब त्योहारों से

Image
  *कछौना, हरदोई।* पूरे देश के साथ ही कछौना भी सोमवार को राममय नजर आया। नगर पंचायत द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन में कवियों ने अपनी रचनाओं से प्रभु राम की महिमा का वर्णन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष राधा रमण शुक्ल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन व मां शारदा के चित्र पर माल्यर्पण कर किया गया।        कवि सम्मेलन की शुरुआत बाराबंकी से आये कवि ओम शर्मा ओम की वाणी वन्दना से हुई। पाली से आये युवा कवि पुनीत शुक्ल ने " विश्व गुरु इस भारत से यह सारी दुनियां हारी थी।अपना पन अपनों ने छोड़ा अपनों की गद्दारी थी।" कविता पढ़ तालियां बटोरी।कवयित्री आकांक्षा गुप्ता ने"यदि प्रतीक्षा समर्पण सबरी सा हो तो,वन की कुटिया में भी राम मिल जाएंगे"गीत पढ़ समां बाँधा। लख़नऊ से आये कवि शेखर त्रिपाठी ने "जिन्हे दाम प्यारे उन्हे दाम देदो,मुझे राम प्यारे मुझे राम देदो' गीत पढ़ वाहवाही लूटी।गीतकार ओम शर्मा ओम का " लखन और जानकी के संग अवध में राम आये हैं" गीत सराहा गया।कवयित्री वन्दना विशेष ने "सारी सृष्टि का आधार श्री राम है" गीत पढ़ तालियां बटोरी।उन्नाव से आये